कांकेर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित सामूहिक विवाह में 350 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपत्तियो को अपना आशीर्वाद देंगी। वे हेलीकाप्टर से प्रात: 11.15 बजे कांकेर पहुचेंगी तथा सामूहिक विवाह में शामिल होंने के पश्चात दोपहर 01 बजे कांकेर से दंतेवाडा के लिए प्रस्थान करेंगी।
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020
मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनो का संचालन
मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन अब कोर्ट पर हुआ निर्भर
डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता/राजू सिंह
पलिया कलां ( खीरी)मैलानी। नानपारा रूट पर ट्रेनें कब चलेगी मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट जब निर्देश देगा तभी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे विभाग की लाइन है उस पर इंजन निकलता है वह न ट्रायल है और न वह ट्रेन चलने की संभावना।भ्रामक व गलत समाचारों पर जनता भ्रमित न हो इस संबंध में कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई है। जानकारी के अनुसार जनहित याचिका सबसे पहले याचिका संख्या 3555 / 2020 श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री बद्री विशाल गुप्ता व अन्य ने दायर की थी । याचिका संख्या 3624/2020 श्यामा प्रसन्न सेन, याचिका संख्या 4285/2020 राजीव कुमार गुप्ता ,याचिका संख्या 4365/2020 सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की हैं। ककोर्ट में कौन पहले गया, यह तो याचिका नंबर से ही पता लगता है ।यह तीन और रिट याचिकाएं जो बाद में दायर की गई थीं। उन सभी को याचिका 3555 में ही जोड़ दिया गया है। न्यायालय इस पर विचार कर रहा है कोर्ट जब आदेश देगा तभी ट्रेन चलेगी। जबकि अभी तक रेलवे विभाग के जीएम व डीआरएम ने काउंटर एफिडेविट ही नहीं दाखिल किया है।
ट्रेन इंजन के ट्रायल को कौन रोक रहा है यह सवाल भी बना अहम
सुत्रों के अनुसार एक इंजन नानपारा से मैलानी के लिए चलना है और दूसरा इंजन मैलानी से नानपारा चलना है दो इंजन एक समय पर दोनो तरफ़ से चल कर लाइन को चेक करना था।इस रूट के बीच के सभी स्टेशन पर कंट्रोल रूम का मैसेज भेज गया गया है।आख़िर इसे क्या कहा जाएगा।लेकिन पर्दे के पीछे से राजनीतिक लोग उस इंजन पर एक नेता बैठ कर आते हैं, तब उनके भक्त उन्हें माला पहनाते लेकिन तिकुनिया के ही राजीव गुप्ता ने इस कंट्रोल रूम के मैसेज को सब के सामने सार्वजनिक कर दिया।अब नेता का सपना अधूरा रह गया। जनता को कैसे बताएगे कि यह नेता ट्रायल करवा रहे थे खेल राजीव गुप्ता ने बिगाड़ दिया है ।गौरतलब है कि प्रगतिशील सपा के प्रदेश महासचिव और ट्रेन चलाने के लिए 4285/2020 जनहित याचिका दाखिल करने वाले राजीव गुप्ता नेबताया की उनके पास कंट्रोल रूम से जो मैसेज पास हुआ उस का सबूत भी है।
हाईकोर्ट के रेलवे के वकील ने जो आदेश अभी तक हुए है उन सभी पर अपनी ओपिनियन भेजी है कि कोर्ट ट्रेन चलाना चाहता है इस पर भी इंजन का ट्रायल हो सकता है
अभी हाईकोर्ट में रेल के किसी भी अधिकारी का एफ़िडेवित दाखिल नही हुआ है कि उन्हो ने ट्रेन किस आदेश के तहत बंद की है मौजूदा समय में ट्रेन यातायात पूरी तरफ़ से बंद है और जनता त्रस्त है ।लेकिन चिंतन की बात है कि जनप्रतिनिधि पहले बोले ट्रेन बंद नही होगी, बाक़ायदा उन्होने अपनी आइडी पर भी लिखा कि ट्रेन नही बंद होगी उसी दिन बंद होने का आदेश आ गया।
फिर वही जनसेवक बोले ट्रेन के बदले ट्रेन बस चलेगी।उसके बाद वही जनसेवक बोले कि बड़ी रेल लाइन होगी। वही जनसेवक बोले कि हाईकोर्ट के आदेश पर बंद हुई है ट्रेन। जवकि हाईकोर्ट कह रहा है की मेरा आदेश दिखाओ कि कव बंद का आदेश दियाहै।अब फिर वही जनसेवक बोले की हम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका की है ट्रेन चलाओ।ट्रेन संचालन को लेकर बयानबाजी करके अपनी रोटियां सेंकने वाले नेताओं की बातों को अलग कर दिया जाए तो यह लगभग साफ हो गया है कि रेलवे ने मनमानी करके ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया है।इससे तराई के लाखो लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।अब क्या समझा जाए आख़िर जनता के जनसेवक जनता के साथ नही है ट्रेन के मामले पर !जनता इन सब मामलों पर परेशान और हैरान है उसे अब हाईकोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार है।
अवैध शराब के साथ, अभियुक्त गिरफ्तार
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
155 पेटी शराब के साथ है एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा होली को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब की चेकिंग जोरों पर है। प्रभारी निरीक्षक सिंभावली सुनील कुमार सिंह व श्रीमती सीमा कुमारी आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जिसमें ब्रहमपाल सिंह, देवेंद्र वन व प्रशान्त कुमार, आशीष कुमार वैट मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम ने सख्ती से जांच करते हुए एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 23 टी 7724 को रुकने का इशारा किया जो हरियाणा से अमरोहा की तरफ जा रही थी गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुई मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर मौके से जंगल में फरार हो गया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाकर वह अपने अन्य साथी गण विरेंद्र धाकड़ पुत्र इंदर सिंह धाकड़ निवासी रजवाड़ा रोड धाकड़ नगर इंदौर जिला करौली राजस्थान व संदीप के साथ प्रेम सैनी पुत्र रामलाल यशपाल पुत्र रामलाल चंदन पुत्र रामलाल शमशान के पीछे कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा के लिए काम करता हूं इस संबंध में थाना हज पर पहले भी अनेकों मुकदमे दर्ज है पुलिस टीम ने जब तक आने पर छापा मारा तो वहां से ने एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 9202 अमरोहा में एक गाड़ी हुंडई वरना यूपी 23 एसी 4337 अमरोहा में एक गाड़ी अरटिका नंबर यूपी 21एसी 0382 अमरोहा में थाना अमरोहा में भारी मात्रा में अवैध शराब गैंग से बरामद की।
बाईट-_ अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा
विदआउट परमीशन अवैध प्लाटिंग का धंधा
अतुल त्यागी जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह रिपोर्टर
एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन चल रहा है अवैध पलाटिंग का गोरखधंधा
हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सैलरी घपले पर एफआईआर, होगी जांच
चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी बिल घपले पर एफ आई आर दर्ज : मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी
अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एकाउंट्स विभाग केकर्मचारियों की मिली भगत से पिछले तीन साल से जाली बिल बनाकर लाखों रुपए की रकम निकलवा आपस में बंदरबांट करने के मामले सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सैकड़ों पुलिसकर्मियों के अकाउंट में सालों से अवैध तौर पर पैसे ट्रांसफर होने के मामले में प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे । उसी के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471 और प्रिवेंटिव ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर की है। इस पूरे मामले की जांच एसपी हेड क्वार्टर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी।
पिछले दिनों वित्त सचिव अजॉय कुमार सिन्हा और डीजीपी संजय बैनीवाल को किसी ने लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें पुलिस अकाउंट्स के एसओ अकाउंट्स सहित कई लोगों का जिक्र किया गया। शिकायत में लिखा कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए आदि बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा। सिलसिला तीन साल से चल रहा था। जिस पर वित्त सचिव ने जांच के लिए पुलिस के लेखाधिकारी सुधीर पराशर को जांच सौंपी जांच में स्पष्ट हुआ कि करीब 40 पुलिसवालों के अकाउंट्स में ज्यादा पैसा जाता रहा। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पुलिसकर्मियों के नाम से एलटीए बिल आदि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए गए। इसके बाद यह बिल ट्रेजरी विभाग से पास करवाए गए। इसके बाद जब पैसा डालना था तो अकाउंट डिपार्टमेंट ने उन पुलिसकर्मियों की जगह अपने चहेते पुलिसकर्मियों के अकाउंट में डाल दिए। अब मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी करेगी।
प्रशासन की पीजी की नई पॉलिसी को मंजूरी
5 और पी जी सील : प्रशासक ने पी जी की नई पालिसी को दी मंजूरी
अमित शर्मा
चंडीगढ। पीजी पर कार्यवाही करते हुए आज 5 पी जी औऱ सील कर दिए । दूसरी और प्रशासक ने चंडीगढ़ के लिए पी जी के लिए नई पालिसी को मंजूरी दे दी ।
प्रशासन ने आज मकान न 3839, सेक्टर 32,
1266, सेक्टर 34,2558, सेक्टर 37,
1231, सेक्टर 21, और 206,सेक्टर 20 में चल रहे पी जी सील कर दिए ।
इसी बीच आज प्रशासक ने पी जी की नई नीति को मंजूरी दे दी । इस नीति को और मजबूती देने के लिए पुरानी शर्तो के साथ आग के बचाव की व्यवस्था के साथ हर साल पी जी लाइसेंस की रिन्यूअल और पीजी के मालिक से इंडेमनिटी प्रमाणपत्र लेना होगा । प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रशासन की पी जी बंद करने की कोई मंशा नही है लेकिन इनको नियमित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को पी जी को नियमित करवाने के लिए आवेदन के लिए ज़िलाधीश कार्यालय खुला रहेगा । उन्होंने बताया जल्द ही ऑन लाइन एप्लीकेशन व्यवस्था शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि अग्नि बचाव लगाने के लिए 1 माह की छूट दी है । यह काम एक माह तक पूरा करना होगा । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के विभिन्न भवनों को छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है । इसी तरह कॉलेजो को बच्चों के रहने की व्यवस्था करने को कहा है । इंजीनियरिंग विभाग को 6 हजार बच्चों के लिए सेक्टर 42,46,50 एवं पैक में होस्टल बनाने के आदेश दिए है । उन्होंने बताया सभी आवेदन अगले दो दिनों में क्लियर कर दिए जाएंगे ।उन्होंने स्पष्ठ किया कि 7.5 मरला से कम में खुले पी जी सील रहेंगे ।
एएसआई का सिर चीर के निकली गोली
एएसआई की एके- 47 से चली गोली सिर के पार, छत चीर कर निकली, मौके पर ही मौत
चंडीगढ़। पार्क में शुक्रवार की सुबह पीसीआर में तैनात एएसआई की एके-47 से चली गोली से उसकी मौत हो गई। एएसआई की ठोड़ी के नीचे से गोली सिर को चीरते हुए छत पारकर निकल गई। गोली गलती से चली या एएसआई ने खुद चलाई, इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान बैंक कालोनी निवासी एएसआई परमवीर सैनी के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की।
घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 11 के करीब की है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक पार्क में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और मोहल्ले के लोग डरते-डरते पार्क पहुंचे। पार्क में सैर करने वालों के लिए बनाए विश्राम स्थल पर एएसआई की खून से सनी लाश पड़ी थी। पास में ही उसकी एके-47 राइफल गिरी पड़ी थी। एएसआई के साथ पंजाब होमगार्ड जवान केवल कृष्ण भी था। सहकर्मी और लोगों ने थाना नंबर दो की पुलिस को इस बारे सूचित किया। गोली कैसे चली और किसने चलाई, इसके बारे कोई नहीं बता पाया।
सूचना पाकर मौके पर एसपी (हेडक्वार्टर) पीएस विर्क, एसएचओ दविंद्र प्रकाश समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा उसके साथ ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवान के बयान भी दर्ज किए। होमगार्ड केवल कृष्ण का कहना है कि वह गश्त पर था।
एएसआई परमवीर सैनी और उसने चाय पी और पार्क में आ गए। थोड़ी देर बाद वह उठकर टहलने निकला तो उसी समय फायर की आवाज आई। उसने लौट कर देखा तो एएसआई खून से लथपथ पड़ा था। होमगार्ड जवान ने बताया कि एएसआई ने उससे कोई ऐसी बात नहीं की, जिससे कि वह परेशान लगा हो।
परमवीर सैनी ने आत्महत्या की है या फिर धोखे से गोली चली, यह अभी तक नहीं बताया जा सकता। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।- एसपी, हेडक्वार्टर, पीएस विर्क।
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...