शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

शादी के लिए कराई पति की हत्या 3 गिरफ्तार

शादी करने के लिए कराई पति की हत्या तीन गिरफ्तार


सहारनपुर।र्जलंँ थाना थानाभवन पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव देवेन्द्र के सरसों के खेत में पड़ा हुआ है । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव के सबंध में आस पास के क्षेत्र से जानकारी किये जाने पर मृतक की पहचान संजीव पुत्र विशन सिंह निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई । मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक संजीव की गला घोंटकर हत्या किया जाना आया । दिनांक 28.01.2020 को मृतक संजीव के साले संजय कुमार पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसके जीजा संजीव, जो दिनांक 26.01.2020 को देवेन्द्र के खेत में गन्ने के छोल के लिए गया था, का दिनांक 27.01.2020 को देवेन्द्र के सरसों के खेत में शव पड़ा मिला । जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गयी । वादी संजय कुमार उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । 
घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पंचायतनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया । घटना स्थल का मौका मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना का अनावरण किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना भवन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । प्रभारी निरीक्षक थानाभवन ने टीम के साथ सतत प्रयास करते हुए हत्या के सबंध में महत्वपूर्ण एवं जानकारियां एकत्रित करते हुए सुराग जुटाये ।
 थानाभवन पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए  इस घटना को अंजाम देने एवं घटना के षडयंत्र में शामिल 03 अभियुक्त 1. सोनू पुत्र वालेन्द्र निवासी ग्राम बझेड़ी थाना झिंझाना शामली, 2. मुकेश पुत्र विशन निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली, 3. रानी पत्नी संजीव निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त की है । 
घटना के सबंध में पूछताछ किए जाने पर मृतक की पत्नी रानी द्वारा बताया गया कि उसके मृतक संजीव की मौसी के लड़के सोनू से करीब एक डेढ वर्ष से प्रेम सबंध थे और गाँव नोजल के ही मुकेश से भी पूर्व में प्रेम सबंध रहे थे । रानी, सोनू से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी । जिनकी जानकारी उसके पति संजीव को हो गई थी संजीव, उसके और सोनू के सबंधों में रोडा बन रहा था और आये दिन विरोध करता था जिस पर संजीव को रास्ते से हटाने के लिए मारने के अलावा रानी पर अन्य कोई विकल्प नही था । अपने सबंधों का वास्ता देकर उसने सोनू और पूर्व प्रेमी मुकेश को विश्वास में लेकर अपने पति संजीव की हत्या की साजिश रची । दिनांक 26.01.2020 को उसके पति संजीव के देवेन्द्र के खेत में काम करने जाने पर उसने सोनू और मुकेश को सूचना देकर खेत पर भेज दिया । दोनो ने संजीव के साथ शराब का सेवन किया । शराब के नशे में होने पर दोनो ने संजीव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को देवेन्द्र के सरसों के खेत में छिपा दिया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाकर कैन्तुरा थाना थानाभवन जनपद शामली  ।
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
3. उ0नि0 श्री रविन्द्र सैनी थाना थानाभवन जनपद शामली ।
4. उ0नि0 श्री कमल किशोर थाना थानाभवन जनपद शामली ।
5. का0 सौरभ थाना थानाभवन जनपद शामली ।
6. का0 मौनू देशवाल थाना थानाभवन जनपद शामली ।
7. म0का0 रिंकी थाना थानाभवन जनपद शामली ।


नौकरी के प्रमोशन के लिए कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली ।सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर उच्चतम न्यायालय ने एक बड़ा फैसला दिया है। उच्चतम न्यायालय का यह फैसला उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्णय को पलटते हुए आया है जिसमें राज्य सरकार को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए यह निर्देश दिए गए थे कि वह यह पता लगाये कि क्या अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों का सरकारी सेवाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं?


उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकारें बाध्य नहीं है और ना ही प्रमोशन में आरक्षण पाना किसी का मौलिक अधिकार है। इतना ही नहीं उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा है कि कोर्ट राज्य सरकारों को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।


मध्यप्रदेश में भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसके चलते 4 साल से पदोन्नति अटकी हुई है। हालांकि कमलनाथ सरकार ने यह वादा किया है कि वह इस मसले का हल निकालने के लिए तेजी से काम कर रही है और कोई बीच का ऐसा रास्ता निकाला जा रहा है जिससे कोर्ट का फैसला आने तक सशर्त पदोन्नति जैसी कोई व्यवस्था की जा सके।


अमेरिका ने अल कायदा के आतंकी को मारा

वाशिंंगटन। अमेरिका ने यमन में आतंकी संगठन अल-कायदा इन अरब पेनिसुला के नेता कासिम अल-रेमी को मार गिराया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ये कार्रवाई की गई। कासिम अल-रेमी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ का इनाम रखा था। साथ ही इस अमेरिकी हमले में अल-कायदा नेेता हैं।


वोटिंग के दौरान अधिकारी की मौत ने चौंकाया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच पोलिंग अफसर की दर्दनाक मौत का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई। घटना बाबरपुर प्राइमरी स्कूल की है। चुनाव अधिकारी का नाम उधम सिंह (50) था। उधम सिंह पोलिंग बूथ में मौजूद थे कि उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत से उनके साथी सन्न हैं। फिलहाल बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है। बताते चलें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कई इलाकों में evm खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू होने में देरी भी हुई। चुनाव आयोग इन इलाकों में वोटिंग का समय बढ़ाएगा। राजधानी में फिलहाल वोटिंग का रिकॉर्ड धीमा है। सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।


अरबपति अंबानी ने कहा कंगाल हूं मैं

लंदन। कभी अरबपतियों की लिस्ट में रहने वाले अनिल अंबानी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। आज वह कंगाल हो गए हैं। उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत से कहा कि उनकी नेटवर्थ जीरो है और वह दिवालिया हो चुके हैं। चीन के बैंकों के 68 करोड़ डॉलर (4,760 करोड़ रुपये) के कर्ज के मामले की सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकील ने कहा कि एक समय था जब वह बेहद अमीर कारोबारी थे, लेकिन भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में मची उथल-पुथल के बाद सब बर्बाद हो गया और वह अब अमीर नहीं रहे। तीनों बैंकों ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स को 925.20 मिलियन डॉलर (करीब 6,475 करोड़ रुपये) का लोन दिया था। उस समय अनिल अंबानी ने कहा था कि वह इस लोन की पर्सनल गारंटी देते हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई।


कारों की लाइन, प्राइवेट जेट भी : अदालत में बैंकों के वकीलों ने कहा कि अंबानी के पास 11 या उससे ज्यादा लग्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और दक्षिण मुंबई में एक विशिष्ट सीविंड पेंटहाउस है। जज डेविड वाक्समैन ने सवाल किया, ‘श्री अंबानी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से दिवालिया हो चुके हैं। क्या उन्होंने भारत में दिवालिया आवेदन किया है।Ó अंबानी के वकीलों की टीम में शामिल देश के प्रमुख अधिवक्ता हरीश साल्वे ने इसका जवाब ‘नहींÓ में दिया। इसके बाद अदालत में भारत की इनसॉल्वेंसी व बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) पर उल्लेख हुआ। वकील ने कहा, ‘कुल मिलाकर हालात ऐसे हैं कि अंबानी 70 करोड़ डॉलर अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं।


संकट में मदद नहीं करेगा परिवार : बैंकों के वकीलों ने कई ऐसे उदाहरण दिए जब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें संकट से बाहर निकलने में मदद की। वहीं, बचाव पक्ष के वकीलों से यह स्थापित करने करने की कोशिश की कि अंबानी के पास अपनी मां कोकिला, पत्नी टीना अंबानी और बेटों अनमोल और अंशुल की संपत्तियों और शेयरों तक कोई पहुंच नहीं है। इस पर वकीलों ने कहा कि क्या हम गंभीरता से यह मान सकते हैं कि संकट के समय उनकी मां, पत्नी और पुत्र उनकी मदद नहीं करेंगे। भाई मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर : बैंकों के वकीलों ने अदालत को यह भी बताया कि अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और वह फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 55 से 57 अरब डॉलर के करीब है।


निवेश वैल्यू ऐसे हुई खत्म : अंबानी के वकील रॉबर्ट होवे ने कहा, अंबानी के निवेश की वैल्यू 2012 के बाद खत्म हो गई थी। भारत सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम देने की पॉलिसी में बदलाव का भारतीय टेलिकॉम सेक्टर पर गहरा असर पड़ा था। साल 2012 में अंबानी के निवेश की कीमत 7 अरब डॉलर से अधिक थी, लेकिन अब वह 8.9 करोड़ डॉलर (623 करोड़ रुपये) रह गई है और अगर एक बार जब उनकी देनदारी पर विचार किया जाता है तो उनकी कुल संपत्ति जीरो हो जाती है। साधारण सी बात है, वह एक अमीर कारोबारी थे, लेकिन अब नहीं हैं।


93 हजार करोड़ का कर्ज


अनिल अंबानी रिलायंस कम्युनिकेशन्स के चेयरमैन हैं और उनका ग्रुप पिछले कुछ समय से कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। ग्रुप पर कर्ज का बहुत बड़ा बोझ है, जिसकी वजह से वह परेशानी में हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तक ग्रुप पर 13.2 अरब डॉलर (करीब 93 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज है।


…तब बड़े भाई मुकेश ने की मदद


एरिक्शन के साथ भी इसी तरह का विवाद सामने आया था। रिलायंस कम्युनिकेशन्स को एरिक्शन को 550 करोड़ रुपये चुकाने थे। सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद अनिल अंबानी कर्ज चुकाने के लिए तैयार हुए और इसमें मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की।


मायरा मिश्रा ने शेयर की टॉपलेस फोटो

मुंबई। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और उनकी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा अपने रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार मायरा अपनी एक फोटो को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं। दरअसल, मायरा ने रोज डे के मौके पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर फैंस को रोज डे विश किया है। उनकी यह टॉपलेस फोटो चर्चा में बनी हुई है। फोटो देख फैंस हैरान भी हैं।


मायरा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीठ दिखाते हुए एक टॉपलेस फोटो शेयर की है। फोटो में मायरा ब्लू डेनिम पहनकर अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ ही फैंस को रोज डे विश किया है। उनकी इस फोटो पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।


प्रपोज डे यानी के इजहार का दिन

मुम्बई। वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे 8 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स अपनी फीलिंग्स अपने पार्टनर से शेयर करते हैं। वैसे तो प्यार के इजहार का कोई दिन नहीं होता। क्योंकि वह दिन अपने आप में खास होता है, जब आप प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन फिर भी ​यह दिन उन कपल्स को एक मौका देता है, जो अपने प्यार का इजहार करने से कतराते हैं। ताकि वे अपने पार्टनर को दिल की बात बता सकें। सिर्फ नए कपल्स ही नहीं. पुराने कपल्स भी इस दिन अपने प्यार का इजहार कर, इसे और गहरा बनाते हैं। अगर आप भी इस वेलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर, इस दिन को खास बना सकते हैं।


फ्लैश मोब प्रपोजल: किसी को प्रपोज करने का यह एक बेस्ट तरीका है। इस प्रपोजल के दौरान आप अचानक से किसी पब्लिक प्लेस पर अपने पार्टनर के लिए एक मूवमेंट क्रिएट कर सकते हैं। पार्टनर के लिए एक गाना, खूबसूरत जगह और फैमिली के मेम्बर्स अगर शामिल हो सकते हैं तो शामिल करें। इस तरह का प्रपोजल आपके पार्टनर को पसंद आएगा। आप चाहे तो आप पार्टनर के लिए एक डांस तैयार कर सकते हैं। उनकी पुरानी फोटोज, कुछ पुरानी मेमोरी अपने प्रपोजल में शामिल कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें इस तरह के प्रपोजल में फोटोग्राफर को बुलाना न भूलें। क्योंकि फोटोग्राफर आपके इस मूवमेंट को कैप्चर कर लेगा।


बीच प्रपोजल: अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां आसपास समुद्र है तो आप समुद्र के पास भी अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए आप सन सेट या सन राइज के समय अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांधकर समुद्र किनारे ले जाएं। रेत पर अपना प्रपोजल लिखें और पार्टनर की आंखें खोल दें। यह तरीका आपके पार्टनर को भी पसंद आएगा।


केंडल लाइट प्रपोजल: आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर भी ले जा सकते हैं। यह हमेशा से ही एक सदाबाहर और एक रोमांटिक तरीका रहा है। ध्यान रखें इस प्रपोजल के लिए एक ऐसे रेस्त्रां का चयन करें, जहां की लाइट डिम हो, थोड़ा रोमांटिक माहौल हो। साथ ही कुछ रोमांटिक गाने प्ले हो सकें।


जहां आप पहली बार मिले थे: कुछ अलग करने के लिए आप अपने पार्टनर को उस जगह पर लें जाएं। जहां आप पहली बार मिले थे। उस जगह से जुड़ी मेमोरी तैयार करें और अपने पार्टनर को प्रपोज करें। यह तरीका बहुत ही अनोखा और रोमांटिक है।


फोटो बूथ प्रपोजल: अगर किसी भी तरह से आपको एक फोटो बूथ मिल जाता है, तो आप फोटोज के माध्यम से अपने पार्टनर को प्रपोज करें।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...