गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अंतिम तिथि तक अपना आवेदन सिर्फ आनलाइन मोड में भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 'आफिशियल वेबसाइट' के जरिए, आखिरी तारीख तक आनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


दूसरी पत्नी ने कराई 'बच्चन' की हत्या

लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। मामले में रणजीत की दूसरी पत्नी के साथ उसके प्रेमी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी भी फरार है।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव का देवेंद्र से प्रेम प्रसंग था। स्मृति अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन रणजीत तलाक देने को राजी नहीं था। ऐसे में छुटकारा पाने के लिए हत्या का रास्ता अपनाया गया।


पुलिस के बताए घटनाक्रम के अनुसार, हत्या के लिए शूटर जितेंद्र को तैयार किया गया। देंवेंद्र के साथी संजीत गौतम ने घटना के दिन शूटर को कार से भाजपा मुख्यालय के पास छोड़ा था। जहां से जितेंद्र रणजीत का पीछा करते हुए ग्लोब पार्क तक पहुंचा और सुनसान देखकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में सबूत इकट्ठा होने के बाद पुलिस ने स्मृति को लखनऊ स्थित उसके आवास से, देवेंद्र को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बॉर्डर से और संजीत गौतम को मोहनलालगंज के जबरौली से गिरफ्तार किया गया है। शूटर जितेंद्र अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसे भी जल्द पकड़ लिए जाने की उम्मीद जताई है।


"हिंदुस्तान" को 'अकेला' ही काफी हूं

  नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बौखलाए और तिलमिलाए पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह 'हाथ में बंदूक' लेकर कहता नजर आ रहा है कि वो बॉर्डर पर जा रहा है, हिंदुस्तान के लिए वो अकेला ही काफी है। सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी का जमकर मजाक उड़ रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए 'एयर स्ट्राइक' और फिर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की महज दो दिन में ही रिहाई से पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानी नागरिक ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान कमजोर नहीं है।


18 घरो के नलो से निकलने लगी शराब

त्रिसूर। केरल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी। ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, कि पानी के टैंक में किसी ने शराब मिला दी है। इस खबर को सुनकर लोग हैरान रह गए।पड़ोसियों ने एक-दूसरे के घर की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल से शराब निकल रही है। इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है। बच्चा चोरी की अफवाह ने भीड़ ने ली थी जान, 3 गिरफ्तार, 45 लोग बने आरोपी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आबकारी टीम ने 4500 लीटर जब्त की गई शराब को एक गड्ढे में फेंक दिया था।उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये शराब बहकर पास के कुएं में चली जाएगी जो सोलमन एवेन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। वहां रहने वाले जोशी मालियेकल नाम के शख्स ने सबसे पहले देखा था। उन्होंने देखा कि नल से भूरे रंग का पानी आ रहा है। उनको लगा कि पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी होगी। लेकिन पीने पर पता चला कि पानी के अंदर शराब मिलाई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव। जोशी ने चालकुडी नगर निगम से संपर्क किया और उनको पूरी बात बताई। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल स्वच्छ पानी की व्यवस्था की और वादा किया कि वो तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएंगे जब तक कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। वार्ड कॉन्सलर वीजे जोजी ने कहा, ”ये परिवार कई सालों से दूषित पानी पी रहे थे।


पाक के खिलाफ सड़क पर उतरे अफगानी

नई दिल्ली। काबूल में स्थित पाक के खिलाफ बुधवार को अफगानिस्तानियों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। दरअसल, अफगानिस्तानियों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाकिस्तान के लगातार अफगान और जम्मू-कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में 'डाउन विद पाकिस्तान' और 'पाकिस्तान इज एनिमी' के प्लाकार्ड पकड़े हुए थे।प्रदर्शनकारी ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह पश्तून तहाफुज आंदोलन के मुखिया मंजूर पश्तीन को रिहा कर दे। यह पाकिस्तान में जातीय पश्तून लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जाना वाला आंदोलन है। 27 साल के कार्यकर्ता पश्तीन को पिछले महीने पेशावर में नौ समर्थकों के साथ गिरफ्तार करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस विरोध प्रदर्शन ने पाकिस्तान दूतावास की भारत के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर पानी फेर दिया। दरअसल, पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को कथित तौर पर कश्मीर सॉलिडेरिटी डे मनाता है। पाकिस्तान 1990 से लगातर इस दिन को मना रहा है।


वायरस अटैकः 563 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। जानलेवा कोरोना वायरस के चलते चीन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।


नग्न अवस्था में नाले में मिली नवजात

नैनीताल। उत्तराखंड में कभी कूड़े में तो कभी नाले में नवजातों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक नवजात बच्ची नग्नावस्था में नाले में पड़ी हुई मिली। कड़ाके की ठंड में बच्ची को बिना कपड़ाें के देख राहगीरों का भी दिल पसीज गया। लोगों ने बच्ची को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने बच्ची को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को अभी वैंटीलेटर पर रखा गया है। ठंड में बिना कपड़ाें के रहने से उसे काफी परेशानी हुई है। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। बच्ची प्रीमैच्योर है। बच्ची ठंड में अकड़ी हुई थी। ठंड में होने के कारण इसको हाइपोथर्मिया भी शिकायत थी। अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जांचों के बाद ही सही स्थिति पता लगेगी। रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर मिली थी बच्ची: गणतंत्र दिवस की रात रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन में एक व्यक्ति नवजात बच्ची को एक यात्री की गोद में डालकर भाग गया था। यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रोकने के बाद मासूम को आरपीएफ चौकी में सौंपा। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने सामान्य कोच के गेट पर खड़े यात्री को उसका बच्चा पकड़ने को कहा ताकि वह ट्रेन में चढ़ सके, लेकिन जैसे ही गेट पर खड़े यात्री ने उसकी मदद के लिए बच्ची को गोद में पकड़ा, वैसे वह भाग गया। समाजसेवी बत्रा ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा था कि बच्ची को एनआईसीयू में नि:शुल्क रखा जाएगा। समाजसेवी बत्रा और सुशील गाबा ने कहा कि बच्ची रात के अंधेरे में मिली, इसलिए इसका नाम उजाला रखा।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...