सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

कैंसर पीड़ितों के लिए आईसीयू की सुविधा

रायपुर। कैंसर पीडि़त बच्चों व 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के सर्जरी, पीडियाट्रिक व कैंसर विभाग के संयुक्त प्रयास से पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की विशेष ओ. पी. डी. शुरू होने जा रही है। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी से सर्जरी विभाग की ओपीडी क्रमांक 67 में सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 तक पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की ओपीडी लगेगी जहां पर विशेषज्ञ कैंसर पीडि़त बच्चों व किशोरों को देखेंगे तथा जिनको सर्जरी की आवश्यकता होगी उनके आगे के उपचार की दिशा-निर्देश तय करेंगे। मरीज को भर्ती करने के लिये पीडियाट्रिक वार्ड तथा आईसीयू की सुविधा है। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि बच्चों व किशोरों में होने वाले कैंसर बड़ो की तुलना में अलग होते हैं। इसमें सबसे आम ल्यूकेमिया, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा, नेफ्रोब्लास्टोमा, रेटिनोब्लास्टोमा, रैब्डोमायोसारकोमा, बोन कैंसर, विल्म्स ट्यूमर इत्यादि है। बच्चों व किशोरों के कैंसर का इलाज संभव है, बशर्तें इसकी समय रहते पहचान हो जाये। बड़ों व बच्चों के कैंसर में काफी अंतर है।बच्चों में कैंसर होने का कारण कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन होना है। कुछ बच्चों में यह बदलाव जन्म के पूर्व ही हो जाता है और कुछ बच्चों में जन्म लेने के बाद होता है। बच्चों व किशोरों के शरीर में कैंसर के इलाज जैसे कीमोथेरेपी के बाद काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं और ठीक होने की संभावना भी अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है। कैंसर पीडि़त बच्चों में कैंसर की पहचान करके यदि कैंसर ऑपरेटिव है तो उसे ऑपरेशन के जरिये, रेडियोथेरेपी की आवश्यकता है तो रेडियोथेरेपी के जरिये या फिर कीमोथेरेपी के जरिये इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ये प्रयास किये जा रहे हैं। विदित हो कि डॉ. शिप्रा शर्मा ने पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी के लिए दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी व पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले के मार्गदर्शन में तथा कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप चंद्राकर के सहयोग शुरू किये जा रहे इस ओपीडी में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. नीतिन शर्मा सर्जरी ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे।


विद्यार्थी और नागरिकों का प्रतिरोध क्यों ?

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करते हुए कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कांग्रेस ने ट्वीट किया, “हमारी राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा जो कर रही है वह घिनौना है।” कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसा रही है। कांग्रेस ने कहा, “हमारे विद्यार्थी और हमारे नागरिक खतरे में हैं, क्योंकि भाजपा युवाओं को हथियार उठाने और विरोधियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने के लिए उकसा रही है।” कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया, “आप दिल्ली की हिफाजत क्यों नहीं कर पाए?” कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गोलीबारी का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया और भाजपा नेताओं को फर्जी हिंदू बताते हुए उन पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गोलियों के जरिए लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी लोगों को उकसाने का आरोप लगाया। ठाकुर ने हाल में एक रैली में गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी। गौरतलब है कि, जामिया में रविवार रात फिर से गोलीबारी की घटना घटी। इसके पहले 30 जनवरी को जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे मार्च पर एक युवक ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। लेकिन गोलीबारी की घटना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर सवाल खड़े किए हैं।


चीनःवायरस से 17205 लोग संक्रमित

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली। रविवार को हुई मौतों में 56 मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं, जो इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र है। आयोग ने कहा कि रविवार को 5,173 नए संदिग्ध मामले सामने आए। इसने कहा कि 2,296 मरीजों की स्थिति गंभीर है और 21,558 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 475 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। आयोग ने कहा कि 189,583 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है उनमें से 10,055 को रविवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई, जबकि 152,700 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। फिलीपींस ने भी रविवार को देश में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत होने के पहले मामले की पुष्टि की। चीन के बाहर कोरोनावायरस से मौत होने का यह पहला मामला है। पीड़ित वुहान शहर का एक 44 वर्षीय चीनी पुरुष है, जो 21 जनवरी को हांगकांग के रास्ते फिलीपींस पहुंचा था।


तबादलों में अनदेखी का 'मुद्दा भ्रष्टाचार'

राणा ओबरायँ


क्या एचसीएस तबादलो में वरिष्ठता की अनदेखी का मुद्दा है भ्रष्टाचार! सीएमओ में कौन है इसका जिम्मेदार?

चण्डीगढ़। हरियाणा में एचसीएस अधिकारियों की तबादला नीति को देखकर जनता में कई तरह के सवाल उठने लगे गए हैं!ईमानदार कहलाने वाली खट्टर सरकार इस समय जनता के सवालों के घेरे में है! पिछले दिनों 2016 बेच के एचसीएस अधिकारियों को जिले में एडीसी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर बिठा दिया। जबकि उनसे 16 वर्ष सीनियर को जिले में सिटी मजिस्ट्रेट लगा दिया गया। ऐसी तबादला लिस्ट जारी होने पर वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी परेशान और हैरान हैं! मिली जानकारी के अनुसार जबसे एडीसी को आरटीए का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है तब से ही जूनियर बेच के एचसीएस जुगाड़ बाजी करके एडीसी की पोस्ट पर जाने की इच्छा रखते हैं! सुना जाता है कि आरटीए में काफी मिलाई चाटने को मिल जाती है। जारी एचसीएस की लिस्ट के पीछे मानो भ्रष्टाचार की बू आ रही है! मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसे कौन से अधिकारी है जिन्होंने वरिष्ठता सूची में अनदेखी की है और खट्टर सरकार को सवालों के कटखडे में लाकर खड़ा कर दिया है? यदि यह रूटीन तबादला वर्क है तो तब भी ऐसा जनता की निगाहों में उचित नही है। मुख्यमंत्री खट्टर को ऐसी गलती करने वाले अधिकारी पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए तांकि अधिकारियों औऱ जनता में सरकार की छवि पर आंच न आ सके। राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज की खबरों पर यदि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने पहले से ही संज्ञान ले लिया होता तो हरियाणा में भाजपा की 40 सीट नही बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनती!


वायरस से पीड़ित 48 घंटे में ठीक !

बैंकॉक। कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कि दुनिया के बड़े और ताकतवर देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा खोजें, थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है। थाईलैंड की सरकार का दावा है कि यह दवा कारगर भी है। इसे देने के बाद एक मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो गया।


बाहरी मुद्दों पर बवाल न करे सांसद

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कोदिकुन्निल सुरेश और सांसद गौरव गोगोई ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। ये नेता चाहते हैं कि लोकसभा के अंदर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की जाए। इससे पहले शुक्रवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे उस दौरान विपक्षी पार्टियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हंगामा किया था। ऐसे में सोमवार को सदन के दोनों सत्रों में हंगामे की उम्मीद है।


मंदिर से 'अष्टधातु की प्राचीन' मूर्ति चोरी

सौरभ त्यागी


सिरसा कलार ,जालौन। प्राचीन मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्राचीन बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां मय जेवरात चोरी कर ली है ।
सिरसा कलार थाना अंतर्गत ग्राम कोंढा किर्राही में राम जानकी का बहुत प्राचीन मंदिर है।मंदिर के विरासतन महंत सुवेश चंद अवस्थी पुत्र राम कृष्ण अवस्थी निवासी कोंढा किर्राई हैं लेकिन पैरालाइसिस बीमारी के कारण वह अपने ननिहाल रामपुरा थानान्तर्गत ग्राम जगम्मनपुर में अपने पुत्रों व परिजनों के पास रहते हैं। मंदिर की व्यवस्था स्थानीय बाबूराम देखते हैं । आज बीती रात पुजारी बाबूराम अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गए तो इन्होंने रखवाली के लिए गांव के ही एक विकलांग व्यक्ति सर्वेश कुमार अवस्थी को मंदिर में रहने को कहा। रात में जब सर्वेश मंदिर में सो रहा था उसी समय अज्ञात चोरों ने पिछला दरवाजा तोड़कर मंदिर की पूजित राम, जानकी, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली। मूर्तियों पर लगभग 1 किलो चांदी के मुकुट भी थे। मंदिर के महंत सुवेश चंद्र अवस्थी के छोटे भाई दिनेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि गांव का यह मंदिर बहुत प्राचीन है। इसमें रखी अष्टधातु की मूर्तियां लगभग 700-800 वर्ष पुरानी है जिनकी ऊंचाई 30 इंच व 24 इंच है। बाजार में इनकी लगभग कीमत एक करोड़ उससे अधिक होगी। लेकिन अभी तक थाने में लिखित कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला थाना सिरसा कलार के ग्राम कोड़ा किरार्ही का हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...