शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

212 लोगों की मौत, 1711 लोग पीडित

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 212 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7711 लोग पीड़ित हैं। विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी। नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।


एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को 38 मौत दर्ज किए गए और 1737 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें से 131 मरीजों की अवस्था गंभीर थी और अन्य 21 लोगों का उपचार किया गया। समाचार एजेंसी आईएएनएस (News agency IANS) के मुताबिक, अब तक 12,167 संदिग्ध मामलों की जानकारी मिली, जिनके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते थे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं और करीब 82000 लोग जो मरीजों के संपर्क में हैं उन्हें भी चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।


प्रांत के हेल्थ कमिशन के मुताबिक है कि इनमें से ज्यादातर मौत के मामले हुबेई प्रांत के हैं, जहां से इसकी शुरुआत हुई। हुबेई में बुधवार को 1032 मामलों की और 37 मौत की पुष्टि की गई। वुहान शहर में बुधवार को 356 नए मामलों के साथ ही वायरस से होने वाली 25 मौतों की पुष्टि की गई। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीते गुरुवार से लोगों को शहर के बाहर जाने और शहर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शहर में 90 लाख लोग रहते हैं। हालांकि, चीन के बाहर इस वायरस से किसी के मरने की जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच जापानी सरकारी चार्टड उड़ान के जरिए गुरुवार को वुहान से 210 जापानी नागरिकों को टोक्यो लाया गया। यह ऑपरेशन उनके सैकड़ों नागरिकों को वहां से निकालने की योजना का हिस्सा है।


एक हजार रुपये में बनाए आयुष्मान कार्ड

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जहां देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में गरीबों को इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई हुई है। वहीं इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है। वही जनपद शामली में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां पर एक हज़ार रुपये में एक आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा था। वही फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीएमओ संजय भटनागर ने ग्रामीणों से कार्ड की जानकारी ली। वही जानकारी में आया कि ग्रामीणों को जो आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जा रहे थे वह सब कार्ड फर्जी है। वही ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही अभी यह सामने नही आया है कि दोनों युवक किस आईडी ओर पासवर्ड से यह फर्जी काम कर रहे थे। वही फर्जी कार्ड बनाने वाले दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दरअसल आपको बता दे कि जनपद शामली में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर थाना बाबरी क्षेत्र के गांव आदमपुर में दो युवकों द्वारा ग्रामीणों के फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे थे। वही दोनों युवक 1 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड बना कर दे रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिछले 1 सप्ताह से गांव आदमपुर में ग्रामीणों के फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बना रहे थे। वही ग्राम आदमपुर के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया था कि गांव आदमपुर में फर्जी आयुष्मान भारत योजना के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 लिए जा रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर को मौके पर भेजा था। वही पुलिस के साथ गांव आदमपुर में पहुंचे सीएमओ द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में सामने आया कि गांव में दो युवको द्वारा पिछले 1 सप्ताह से आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जा रहे थे। जिसके एवज में प्रति व्यक्ति 1000 लिए जा रहे थे। वहीं ग्रामीणो ने दोनो युवको के फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए है। जिसके आधार पर सीएमओ ने दोनों युवकों के खिलाफ थाना बाबरी में मामला दर्ज कराया है। वही दोनो युवक किस आईडी ओर पासवर्ड से यह फर्जी कार्ड बना रहे थे उसकी जाँच की जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों से प्राप्त हुए फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड के डाटा को सीएमओ द्वारा निरस्तीकरण के लिए लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। वहीं दोनो युवको के खिलाफ आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दोनो युवकों के खिलाफ थाना बाबरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस भी फरार दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है। फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने के मामले में आयुष्मान जिला कॉर्डिनेटर का कहना है कि जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव आदमपुर में फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सूचना मिली थी। जिसमे दो युवकों द्वारा एक हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाकर दिए जा रहे थे। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी खुद मौके पर पहुंचे थे। वहीं ग्रामीणों के पास से जो आयुष्मान भारत योजना कार्ड प्राप्त हुए हैं उन सभी की जांच की गई है। जांच उपरांत पता चला कि आयुष्मान भारत योजना के जो कार्ड गांव में दो युवकों द्वारा बनाये गए है वह सब फर्जी कार्ड है। जिनमे लिखा हुआ पता भी फर्जी है। फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ थाना बाबरी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जो फर्जी आयुष्मान भारत योजना कार्ड ग्रामीणों से प्राप्त हुए हैं उन सभी का डाटा लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। जिनको निरस्तीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। वही फर्जी आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने वाले युवको की पुलिस तलाश कर रही है।


जंजीरों में बंधा-जकड़ा मिला, बुजुर्ग

कब से है बंधक पता नहीं, प्रशासन पहुंचा तो खुला राज, जंजीरों में बंधा बुजुर्ग, देखें तस्वीरें


अमित शर्मा


रूपनगर। एक घर में बैंक को कब्जा दिलाने पूरा प्रशासनिक अमला गया। लेकिन वहां जो देखा वो मानवता को शर्मसार करने वाला था और हैरान करने वाला भी। यहां प्रशासन को जंजीरों में जकड़ा एक बुजुर्ग मिला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। आइए जानें पूरा मामला आखिर है क्या...
 हमला पंजाब के रोपड़ जिले के गांव बड़ी हवेली का है। जंजीरों में जकड़े बुजुर्ग को अधिकारियों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज जारी है। घर के मालिक मनिंदर सिंह पुत्र तरनजीत सिंह निवासी मकान नंबर 4475 गांव बड़ी हवेली ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से लोन लिया हुआ था। 
इस लोन की राशि आठ लाख रुपये अदा न करने पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने घर का कब्जा बैंक को दिलवाने के लिए रोपड़ प्रशासन को आदेश दिया। इस आदेश पर ही तहसीलदार कुलदीप सिंह और पुलिस संबंधित बैंक को कब्जा दिलवाने के लिए गांव बड़ी हवेली पहुंची थी। अधिकारियों को घर में कोई भी नहीं दिखा जिस पर घर को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई। 
इस दौरान घर के एक कोने में एक बुजुर्ग व्यक्ति जंजीर से बंधा दिखा। अधिकारियों ने उससे उसकी पहचान व उसकी हालत के बारे में पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद तहसीलदार ने सिविल सर्जन को सूचित कर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से इसी हालत में बांधा हुआ लग रहा है। बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां मानसिक रोगियों वाले वार्ड में उनका इलाज जारी है। 


सिविल सर्जन एचएन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने बुजुर्ग का इलाज करने की हिदायत दी है। संबंधित डॉक्टर को इलाज करने और काउंसिलिंग करने के लिए कहा गया है। तहसीलदार कुलदीप सिंह ने कहा कि घर को सील कर बैंक को इस घर का कब्जा दिलवा दिया गया है और घर में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की हालत संबंधी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई है।


सावधानः तीन प्रमुख मार्गोँ पर कटेंगे चालान

सावधान कल से मध्य मार्ग समेत तीन प्रमुख मार्गों पर कटेंगे चालान, कृपया अपनी लेन में ही चलें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। शनिवार से चालान शुरू करने जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है। कि दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर कई जगह लेन की मार्किंग तक नहीं है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है। कि ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे काटेगी। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि एक फरवरी से चालान काटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नियमों की अवहेलना करने पर ट्रैफिक पुलिस पहली बार 500 रुपये का चालान काटेगी जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस इन तीनों उल्लंघन को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर चुकी है। चंडीगढ़ में यह पहला मौका है जब ट्रैफिक पुलिस इस आफेंस के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान काटेगी। ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के मुताबिक, अब आप अपने वाहनों को दक्षिण मार्ग, उद्योग पथ और मध्य मार्ग पर लाइट प्वाइंट व चौक के पास स्लिप रोड पर रास्ता रोकना, लेन बदलना और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर किसी को पिक एंड ड्रॉप करते हैं तो आपका चालान कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक वॉयलेशन इन्फार्मेशन स्लिप (टीवीआईएस) और मैनुअल चालान होंगे।
सड़क हादसों के साथ जाम का झाम होगा कम
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन नियमों को लागू करने का मकसद यह है कि शहर में जाम की स्थिति को कम करना और सड़क हादसों पर रोक लगाना है। पहले लोग अपने वाहनों को कहीं भी रोककर सवारियां उतारते और बैठाते थे। साथ ही राह चलते भी लोग सड़क के किनारेे वाहनों को रोककर मोबाइल पर बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बाद देखा गया कि वहां पर जाम की स्थिति होती है साथ ही सड़क हादसे की संभावना बढ़ जाती है। अगर इन तीनों जगहों पर चालान की वजह से कुछ फर्क पड़ता है तो इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
इस तरह बच सकते हैं चालान से
1. मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर बार-बार लेन न बदलें
2. सड़क किनारे वाहन रोककर मोबाइल पर बात करने से बचें
3. दाएं मुड़ने के लिए दाएं और बाएं मुड़ने के लिए बाएं की लेन में चलें
4. लाइट प्वाइंट या चौक पर बाएं तरफ की स्लिप रोड वाहन खड़ा करने से बचें
5. तीनों मुख्य सड़कों सड़कों पर पिक एंड ड्रॉप करने से बचें
इनका करे इस्तेमाल
1. पिक एंड ड्रॉप के लिए सर्विस लेन का इस्तेमाल करें
2. अगर आपको मोबाइल पर बात करना है तो सर्विस रोड पर जाएं
3. चौक और लाइट प्वाइंट पर वाहन रोकते समय अपने लेन मार्किंग के अंदर ही रहें
कोट
एक फरवरी से मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर लेन बदलने, पिक एंड ड्रॉप और स्लिप रोड को जाम करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे।
-चरणजीत सिंह, डीएसपी ट्रैफिक।


'मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना' से मिली राहत

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण शान योजना से किसानों को मिली राहत 
सोलर फेंसिंग से फसलों को बचाने में मिल रही मदद 


अमित शर्मा


कुल्लू। हि•प्र सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के तहत  पार्वती घाटी की जलुग्रां,चोंग, शाट, मनिकर्ण, कसोल में कार्यक्रम किए गए।अभियान के तहत प्रदेश सरकार की दो वर्षों की। उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया।  विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा आज पुन्थल, जरी व ब्राधा पंचायतों में प्रस्तुत कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मानचंद,ख़ूबराम,संजय,कमला, प्रिया, चंपा कुमारी गोपाल,बलबीर,ने समूह गीत,'सबका साथ, सबका विकास', और कुल्लवी नाटी'दुई साला न प्रगति हुई अपार' के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,'टाउणे मामा री फांडा' के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पार्वती घाटी की पंचायतों के लिए इस बार जनमंच शाट में रखा गया है। जिसमे हिमाचल सरकार के मंत्री के साथ साथ पूरा जिला प्रशासन होगा, जो लोगों की विभिन्न समस्याओं का निदान करेगा, कलाकारों ने लोगों को इस जनमंच से अधिक से अधिक फायदा उठाने का आग्रह किया। किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से फायदा मिलना शुरू हो गया है, सरकार के सकारात्मक प्रयासों के चलते बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं, किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है, इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।  मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे, उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है,सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है, इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है, तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है।इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना, जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।


राष्ट्र-स्तरीय सम्मेलन तिरुवंतपुरम मे आयोजित

पांच दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था का समापन 


कुल्लू। दिवसीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन जो केरल के तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया था उसमें जिला कुल्लू से गये 8 प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेकर बापिस पहुंचे। सम्मेलन में स्काउटिंग के प्रचार प्रसार पर चर्चा के साथ साथ इससे और कारगर एवम फलदाई बनाने के लिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों से व्यग्तिगत व सामूहिक विचार भी मांगे गए । केरल हमारा शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार होने के साथ साथ स्वास्थ्य व शिक्षा गुणवत्ता में प्रथम राज्य है। इसलिए वहां की शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्काउटिंग के क्षेत्र का अध्यन करने का भी ये एक अनुकूल मौका था । इसमे प्रदेश भर के स्काउटिंग के समस्त पदाधिकारी पांच दिन से सम्मेलन के आयोजन को फलीभूत बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए थे । सम्मेलन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों से इसे अपने अपने विद्यालयों में वास्तविक रूप में अमलीजामा पहनाने का आवाहन किया है।
उपस्थित 111 सदस्यों के दल ने ना केवल वहां की कार्यप्रणाली का अद्यन किया वल्कि साथ ही साथ वहां के पर्यटक स्थलों का भी भृमण किया। सम्मेलन में हिमाचल व केरल की संस्कृति का भी अवलोकन किया गया जिससे सास्कृतिक गतिविधियों को समझने में भी बल मिलेगा । सम्मेलन का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने किया जबकि समापन्न समारोह के मुख्यातिथि जीवन बाबू,   राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक सामान्य शिक्षा केरल राज्य  ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस प्रयास की ना केवल सराहना की वल्कि इसको भविष्य में स्काउटिंग के लिए एक मील का पत्थर साबित होने की शुरुआत कही।
उपस्थित सभी सदस्यों ने राज्य मुख्य आयुक्त का इस तरह के पहले आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपने इस आयोजन को किया है उसमें समस्त सदस्य दिन रात एक करने को तत्पर रहेंगे।


सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य मुख्य आयुक्त एवम निदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (गाइड्स), डॉक्टर अंजू शर्मा, राज्य आयुक्त (रोवर्स) डॉक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त (रेंजर) डॉक्टर सविता सिंह, सह राज्य आयुक्त (स्काउट्स) ललित कुमार शर्मा, सह राज्य आयुक्त सुधा शर्मा (गाइड्स), सह राज्य आयुक्त (रोवर) डॉक्टर सतीश कुमार बंसल, श्री विनोद कुमार शर्मा, राज्य कोषाध्ययक्ष,
राज्य सचिव डॉक्टर राज कुमार, सह राज्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी सूद, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, सुरेंदर गोस्वामी, सरोज शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त श्री पंकज गुप्ता, सह राज्य संगठन आयुक्त ज्योति चरण , राज्य मुख्यालय से रोहित ठाकुर, किरण ठाकुर, स्पृहा कंवर मौजूद थे। ये जानकारी सामूहिक रूप में जिला कुल्लू से गये जिला संगठन आयुक्त मनोहर लाल ठाकुर , चन्द्र कांता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांति देवी ने दी।


5 साल की बच्ची की रेप के बाद, 'हत्या'

 5 साल की बच्ची की रेप के बाद की थी हत्या, अब कोर्ट ने दिया भयानक दंड


चंडीगढ़। चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को तीन धाराओं के तहत सजा सुनाई है|कोर्ट ने POCSO एक्ट के सेक्शन 6 के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना, IPC की धारा 376A के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना और IPC की धारा 302 के तहत उम्रकैद(ताउम्र नहीं है स्टेट पॉलिसी के अनुसार) व 30 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है|कुलमिला के कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा और कुल पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।तीनों सजाएं एक साथ चलेंगी|पंचकूला कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज ही अपना फैसला सुनाया है|वारदात के 8 महीने बाद आरोपी को सजा मिली है| 5 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्ममता से की थी उसकी हत्या…… आरोपी लखपत ने 13 मई 2019 को पंचकूला के सेक्टर-14 में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था|पंचकूला सेक्टर-14 पंचकूला स्थित लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के सामने पड़ने वाली झुग्गियों में रहने वाली पांच साल की बच्ची को आरोपी लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के साथ लगते जंगलों में ले गया था और वहीँ जाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी|आरोपी ने पत्थर से कुचलकर बच्ची की हत्या की थी|पुलिस ने बताया कि आरोपी लखपत मासूम बच्ची के पिता के साथ काम करता था।इसलिए बच्ची उसे पहचानती थी…आरोपी ने इस डर से उसकी रेप के बाद हत्या कर दी| करीब डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने बच्ची के शव को देखा और परिवार व पुलिस को सूचित किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था|आज कोर्ट में पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल, पंचकूला की एसीपी नूपुर बिशनोई, और इस केस की आईओ रीटा वालिया, बलजिंदर कौर भी कोर्ट पहुची।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...