गुरुवार, 30 जनवरी 2020

यूपी में 12 बच्चों के अपहरण का मामला

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कथरिया निवासी सुभाष बाथम की बेटी गौरी (5) का आज जन्म दिन है। सुभाष ने मोहल्ले के करीब 12 बच्चों को अपने घर बुलाया था। जन्मदिन मनाने के बाद उसने बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ने आई तो नतीजा भुगतोगे। इससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।


सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुुभाष को बाहर निकलने के लिए कहा तो वह तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और पुलिस को ललकारते हुए फायरिंग करने लगा। उसने चार-पांच फायर करने के बाद एक हथगोला फेंक दिया। इससे वहां दहशत फैल गई। हथगोले से निकली गिट्टी कोतवाल राकेश कुमार के हाथ में लगी। इससे वह चुटहिल हो गए। पुलिस मकान की छत पर पहुंच गई है। सुभाष को निकालने का प्रयास कर रही है। सुभाष पर गांव के मेघनाथ की 2001 में हत्या करने का आरोप है। इस मामले में वह जमानत पर चल रहा है। करीब चार माह पूर्व स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी। तभी से वह मोहल्ले के लोगों से रंजिश मानता है। उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।


 


धूमधाम से मनाया गया 'बसंत-पंचमी'

गोल्डन फ्लावर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का त्योहार


डीपी मिश्रा/अमनदीप सिंह



पलियाकलां-खीरी। नगर के गोल्डन फ्लावर स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चों ने पूरी लगन एवं परिश्रम के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कक्षा Pnc से कक्षा 5 तक के बच्चे पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय में आए और कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने हाथों में पीले रंग का रिबन बांध कर व मां सरस्वती के जन्म उत्सव में शामिल हुए , इसी क्रम में विद्यालय में एक विशेष कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक जसमेल सिंह मागट , उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह मागट, विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी, उप प्रधानाचार्य संजीव कुशवाहा, अनुशासन अधीक्षक श्री श्याम महेंद्रु सहित विद्यालय परिवार के सभी समस्त अध्यापक- अध्यापिका ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पारुल गुप्ता ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित करके तथा आरती पूजन पुष्प समर्पित करके किया गया ।दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी द्वारा किया गया ।बच्चों के द्वारा मधुर संगीत गायन किया गया वहीं माही, हरकीरत तथा शिवांग पांडे के द्वारा बसंत पंचमी पर हिंदी व अंग्रेजी में भाषण किए गए ।मां सरस्वती के सम्मान में मधुरता कविता पढ़कर सुनाई तथा इसी श्रेणी में अध्यापिका नीलम मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के प्रगतउत्सव पर भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ब्रह्मा जी के मानस पुत्री के रूप में आज ही प्रकट हुई थी और उन्होंने संपूर्ण संसार को ध्वनि प्रदान की ।
जीव मात्र के लिए ही नहीं बसंत पंचमी का यह त्यौहार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए इसका विशेष महत्व है।पठन-पाठन में मां सरस्वती की उपयोगता बताते हुए उन्होंने वाणी को विराम दिया।कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने पतंग बनाई और अपने हर्ष एवं उन्नति को दर्शाया ।
कार्यक्रम का समापन बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।


न्यायालय परिसर में युवा अधिवक्ता का शव

वाराणसी। न्‍यायालय परिसर के भवन में एक युवा अधिवक्‍ता का शव मिलने से गुुरुवार को सनसनी फैल गई। दरअसल नवनिर्मित न्यायालय परिसर के भवन से कूदकर युवा अधिवक्ता ने किन्‍हीं कारणों से अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही  एसएसपी और एसपी सिटी ने हादसे की जानकारी लेने के साथ ही मृतक की शिनाख्‍त शुरू की। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित कर पुलिस आवश्‍यक कार्रवाई में जुट गई। आधार कार्ड से हुई पहचान के अनुसार मृतक का नाम प्रशांत कुमार सिंह पुत्र चंद्रभाल सिंह, निवासी सिकरौल, भाेजूबीर है। सुबह ही न्‍यायालय परिसर में युवा अधिवक्‍ता द्वारा आत्‍महत्‍या किए जाने को लेकर काफी देर तक गहमागहमी बनी रही।  वहीं परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मां सरस्वती की 'पूजा-अर्चना' की गई

कुशीनगर। कुशीनगर के नेबुआ रायगंज स्थित लघुमाध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक मनोज पाण्डेय ने माँ सरस्वती का पूजा अर्चन किया गया। बता दें कि बर्षो पूर्व इस बिद्यालय को अपनी जमीन दे कर मनोज पाण्डेय की माता स्वर्गीय कमलावती देवी ने इसका उदघाटन किया था। और बेटेे ने आज उसी प्रांगण में मां सरस्वती का पूजन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षक अमला गोड़, प्रधानाचार्य कपिलदेव कुशवाहा, बृजेश मिश्रा उर्फ़ बबलू, भोला यादव आदि उपस्थित रहे।


शहर का गोपनीय सर्वेक्षण कर गई टीम

शहर का गोपनीय सर्वेक्षण कर चली गई दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम, अधिकारियों को भी नहीं लगने दी भनक


अंबिकापुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम द्वारा इस बार काफी गोपनीय तरीके से शहर का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया, इसकी भनक भी अधिकारियों को नहीं हुई। केंद्रीय टीम ने सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के बाद इसकी जानकारी निगम आयुक्त को मोबाइल पर दी। आने वाले दिन में अब पता चलेगा कि अंबिकापुर को स्वच्छता रैंकिंग में कौन सा स्थान मिलता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए केन्द्र सरकार की नगरीय निकाय मंत्रालय की टीम ने जनवरी के प्रथम सप्ताह से सर्वे कार्य पूरे देश में शुरू कर दिया था। अंबिकापुर नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 25 जनवरी को शहर में केन्द्र सरकार की 20 सदस्यीय टीम शहर में पहुंची और काफी गोपनीय तरीके से सर्वे कार्य शुरू किया। पहली बार टीम के सदस्यों ने सर्वे की जानकारी तक निगम के अधिकारियों को नहीं होने दी। बाजार, सामुदायिक शौचालय, एसआरएलएम सेंटर में टीम के सदस्यों ने पहुंचकर वहां के लोगों से ऑनलाइन फीडबैक लिया और दिल्ली में बैठी टीम को यहां से इसकी जानकारी देते रहे। मिल रहे लोकेशन पर फीडबैक लेने पहुंच रही थी टीम 
टीम के सभी सदस्यों को अंबिकापुर पहुंचने से पूर्व कहां जाना है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दिल्ली की टीम द्वारा ऑनलाइन शहर के विभिन्न जगहों का लोकेशन लेकर उन्हें फीडबैक लेने को कहा जा रहा था। सडक़ से गुजर रहे नागरिकों से स्वच्छता के संबंध ली गई जानकारी ऑनलाइन दिल्ली में बैठी टीम द्वारा ली जा रही थी। शौचालय में पहुंचे यूजर्स बनकर
सामुदायिक शौचालय में टीम के सदस्य यूजर्स बनकर पहुंचे। इस दौरान वहां बैठे कर्मचारियों से भी उन्होंने कोई सवाल नहीं किया। सीधे शौचालय की फोटो लेकर उसे ऑनलाइन भेज दिया। भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ ही स्लम एरिया में भी सदस्यों ने पहुंचकर लोगों से बातचीत की। तीन टीम बनाकर किया सर्वे
टीम में 20 सदस्य शामिल थे। इस दौरान सदस्यों ने तीन अलग-अलग टीम बनाकर सर्वे कार्य शुरू किया। २५ जनवरी से शुरू हुआ सर्वे 27 जनवरी तक चली। इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट, स्वच्छता अभियान और अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान रखा। टीम ने 27 जनवरी के बाद निगम आयुक्त हरेश मंडावी को मोबाइल के माध्यम से यह सूचना दी कि शहर का सर्वेक्षण पूर्ण हो गया है। उन्होंने दस्तावेज की जांच हेतु पहले कहा, फिर मेल के माध्यम से दस्तावेज मंगाने की बात कही। इस बार भी मिलेगी अच्छी रैंकिंग
सदस्यीय टीम ने जो फीडबैक दिया है, उससे वे काफी संतुष्ट हैं। उम्मीद है कि इस बार भी शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिलेगी।


हरेश मंडावी


धर्म के आधार पर 'बांटने वाला कानून'

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देश को धर्म के आधार पर बांटने वाला है और उनकी पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रसपा प्रमुख ने अपने 65वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। नौजवानों की उपेक्षा हो रही है और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं उठानी चाहिए जिससे पार्टी जनता से सही मायनों में जुड़ सके। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संबंध में उन्होंने कहा कि वह लोगों को बांटने वाले ऐसे किसी भी कानून के साथ नहीं हैं। यह एक कठिन समय है। संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। हाल ही में देश ने सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये के विरुद्ध एक बड़ा प्रतिरोध देखा है। सड़क से लेकर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर से हिंसा और मारपीट की दुखद खबरें आ रहीं हैं। देश में एक भय का माहौल बनाया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे समाज के निम्न वर्ग के बीच जाकर फल एवं जरूरी चीजें वितरित करें, जिससे जनमानस में यह संदेश जाये कि इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। लखनऊ में प्रसपा प्रमुख ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही परिवर्तन चौक स्थित शनि मंदिर पर पूजा अर्चना की, इसी क्रम में दादा मिया की मजार पर जाकर चादरपोशी भी की। इसके उपरांत शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।


योगी ने संगम घाट पर गंगा में लगाई डुबकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज पहुंचे। योगी ने संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य लोग भी मौजूद रहे।इससे पहले बुधवार रात को प्रयागराज में ही सीएम योगी ने संगम तट पर आरती की। आरती के बाद सीएम योगी ने ट्वीट भी किया। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रयागराज की पावन धरती पर संगम तट पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होने से मन को अनिर्वचनीय एवं दिव्य अनुभूति हुई। मां गंगा से प्रार्थना है, कि वे सभी को अपने वात्सल्य एवं आशीर्वाद से सिंचित कर समृद्धि प्रदान करें। जय गंगा मइया।’ आज लाखों श्रद्धालु घाट पर स्नान करेंगे।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...