गोल्डी खान
धमतरी। जिले के गंगरेल बांध में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अचानक नाव अस्थिर होकर पलट गई। आपको बता दें नाव में सवार 12 लोंगो के डूबने से दो लोंगो की मौत हो गई और दो लोग घायल है, 1 का पता नही चल रहा है। अन्य लोंगो को हल्की चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गंगरेल डुबान क्षेत्र के ग्राम नया कोलियारी निवासी हरिराम के घर नारायणपुर से एक परिवार के यहां घूमने आये थे। बताया जा रहा उस परिवार के साथ गांव के लोग मिलाकर करीब बारह लोग नाव में बैठ कर बांध की सैर कर रहे थे।
इस बीच बहाव में नाव गहरी जगह में जाकर पलट गई इस भयानक हादसे में 16 वर्षीय कु सुमित्रा पिता नरेश नाग औऱ कु निवेदिका 3 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गई वही दुर्गेश्वरी कांगे औऱ नीराबाई मंडावी घायल हुए है जबकी 5 वर्षीय लक्ष्मी मंडावी लापता हो गई हादसे की खबर के बाद पुलिस गोताखोर मौके में पहुंच गये थे घायलों को धमतरी चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दूसरी तरफ लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि नाव पलटने से हुये गम्भीर हादसे में दो की मौत हुई है घायलों को अस्पताल भेजा गया है लापता की तलाश की जारी है।