गुरुवार, 23 जनवरी 2020

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किया पैदल मार्च

बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किया गया पैदल गस्त!


 


श्रवण चौहान, रामकुमार वर्मा


बाराबंकी! अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों के द्वारा पैदल मार्च किया गया! इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ वाहन चेकिंग भी की गई, तो वही सड़क के किनारे लगी दुकानों को छोड़कर दुकान लगाने के निर्देश दिए गए! प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी के कोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कोठी थाना से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोठी तक पैदल मार्च किया! इस दौरान कई जगहों पर लोगों से उनका परिचय पत्र देखा इसी दौरान सतरिख थाना प्रभारी ध्रुव कुमार असंदरा थाना प्रभारी अमर सिंह मोहम्मद खाला थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा समेत ज़ैदपुर थाना  पुलिस  ने भी पैदल मार्च किया । आपको बताते चलें कि यह पैदल मार्च बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशानुसार किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पैदल मार्च करने से क्षेत्र की जनता को कानून पर भरोसा होने के साथ-साथ अपराधियों में भी डर का माहौल देखने को मिला करता है। जिससे अपराधिक घटनाओं में गिरावट देखने को मिला करती है इसलिए पैदल मार्च थाना क्षेत्रों में जरूरी होती है पैदल मार्च के दौरान कोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार कॉन्स्टेबल नरेंद्र , दरोगा जितेंद्र बहादुर , नरसिंह , रचीका , अमित , मोहित , प्रमोद, प्रियांशु , अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


पुलिस: डायल 100 ने बचाई युवक की जान

डायल-100 वाहन की मदद से पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान


 मोनू नामदेव


शिवपुरी! डायल-100 कंट्रोल रूम भोपाल को सूचना मिली कि शिवपुरी जिले की करौंदी कॉलोनी में एक युवक फांसी लगाने की धमकी दे रहा है और उसने गेट बंद कर रखे हैं! सूचना पर से पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी सूचना दी गयी, जिस पर से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा मौके पर एफ.आर. व्ही.-6, डायल-100 को मौके पर रवाना किया गया डायल-100 पुलिस टीम आरक्षक संतोष यादव एवं पायलट गोलू करारे द्वारा मौके पर पहुंचकर पाया कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर कुंडी लगाकर फांसी पर लटक रहा था, तत्काल पुलिस टीम द्वारा डायल-100 वाहन में उपलब्ध टूल्स की मदद से गेट की कुंडी तोड़कर फांसी पर लटके व्यक्ति को तत्काल उतारा और जिला चिकित्सालय में समय पर भर्ती कराया। पुलिस द्वारा समय पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति की जान बचाई।


'बोस की जयंती' पर भव्य कार्यक्रम आयोजन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! साहिबाबाद स्थित राजेंद्र नगर के मोती महल होटल में विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के स्थापना दिवस के अवसर पर 'नेता जी' सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मी शंकर राजभर ने की व मंच संचालन संगठन के संस्थापक ज्योतिष आकाश भारद्वाज जी ने की! जिसमे मुख्य अतिथि प.सचिन शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)का आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प.सचिन शर्मा ने कहा की सर्व प्रथम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के चरणों मे नमन करता हूँ उन्होंने उस समय की विषम परिस्थितियों में देश आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन कर अग्रेजी हुकूमत को लौहे के चने चबाने का कार्य किया ओर देश मे क्रांतिकारियों के हौसले को नया आयाम स्थापित किया! इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम के आयोजक विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था का मुख्य उद्देश्य अपराध मुक्त समाज की स्थापना एवं अपराध को समूल नष्ट करने हेतु प्रशासन की मदद करने के साथ साथ क्रांतिकारियों के भारत का निर्माण करना है,उन्होंने कहा की भविष्य में अलग अलग क्षेत्रों में संस्था का गठन कर आम जनमानस में जागृति लाने का कार्य *करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सिंगल प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी अनिल राणा राकेश ठाकुर का फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक चौधरी केके शर्मा जसवीर डावास रजनीश भाटी दीपेंद्र कुमार सुषमा गंगवार पूजा तिवारी सपना चौधरी!


शाहीन बाग बना रायबरेली, 24 घंटे प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रायबरेली बना शाहीन बाग, 24 घण्टे से प्रदर्शन


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग की आग अब रायबरेली जनपद में भी पहुंच गई है । बीते 24 घंटे से कहारों का अड्डा के टाउन हाल में महिलाओं ने अपना प्रदर्शन जारी कर रखा है। इस दौरान महिलाओं ने बिल का पुरजोर विरोध किया और कहा कि जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती है उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा । इस दौरान महिलाओं ने यह भी कहा कि पुलिस ने रात में अपनी बर्बरता भी दिखाई । साथ ही साथ एक दर्जन महिलाओं को धरना स्थल से अलग ले जाकर बैठा दिया गया है और उनसे मिलने किसी को नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं ने उस सवाल पर भी करारा प्रहार किया जो प्रदर्शन कर रही महिलाओं से पूछा जा रहा है कि उन्हें इस कानून के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वह घरों में भले ही रहती हैं पर अनपढ़ नहीं है। प्रदर्शन में महिलाएं बच्चों को भी गोद में लिए बैठी दिखाई दी और कहा कि इन बच्चों का भविष्य बनाने के लिए ही उन्हें घरों से बाहर आना पड़ा है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि देश की आजादी में सभी लोगों ने अपना खून बहाया था और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई के सिद्धांत पर आज हिंदुस्तान की संस्कृति पूरे विश्व में जानी पहचानी जाती है। जिसे मिटाने का प्रयास इस बिल के द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने साफ कहा कि अगर इस बिल से किसी को कोई नुकसान नहीं है तो क्यों नहीं सरकार जनता के सामने जाकर उन्हें इस बिल के बारे में समझा रही है । महिलाओं ने यह भी कहा कि इस बिल के तहत आप मुस्लिम समुदाय को छोड़कर बाकी अन्य जातियों को तो वापस नागरिकता देने की बात कह रहे हैं । परंतु मुस्लिम समुदाय जो इस बिल के तहत रजिस्टर नहीं हो पाएगा वह किस देश में जाएगा । उसके लिए उन्होंने क्या प्रावधान का रखा है। इसके बारे में भी बताएंगे। कहने को तो रायबरेली जनपद जल्द किसी जाति धर्म के मामले में अपनी दखलंदाजी नहीं दर्ज कराता है। लोग कहते भी हैं कि राष्ट्रवादी मुद्दों में रायबरेली जनपद के लोग उन्हीं बातों का समर्थन करते हैं जिससे पूरा देश खुशहाल नजर आता हो। परंतु सालों बाद ऐसा देखने को मिला है कि रायबरेली की जनता ने सड़कों पर उतर कर खुद मोर्चा संभाला हो और उसकी भागीदारी महिलाएं आगे बढ़ कर कर रही हो । इस दौरान तमाम ऐसी महिलाएं भी मिली जो पहली बार किसी धरना प्रदर्शन में अपनी भागीदारी तय कर रही थी । उनका साफ कहना था कि हम लोगों ने सरकार की हर बात का समर्थन किया क्योंकि वह देश हित में था । लेकिन यह बिल देश को तोड़ने वाला है जिसका हम भरपूर विरोध करेंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह देश किसी के बाप की बपौती नहीं है जो हम लोगों से काग जात मांगेगा। बल्कि हम लोगों के पुरखों ने इस देश को बनाने में अपना खून पसीना बहाया है। इसलिए हम सब हिंदुस्तानी हैं, और हिंदुस्तान ही हमारा देश है।


डीएम ने गणतंत्र-दिवस की तैयारी की कंप्लीट

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली । जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने दिये है। राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस का सकुशल मनाने के लिए अधिकारी व जनपदवासी अभी से सभी तैयारियां पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियो तथा को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस व गंगा यात्रा को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे से सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जाये। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में ग्राम प्रधान भी कार्यक्रमों का आयोजन करें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जनपद में साफ सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक मुंशीगंज के निकट सई नदी पर दीपदान व सरकारी भवनों एवं स्वतंत्रा संग्राम से जुड़े एतिहासिक भवनों एवं मूर्तियों को प्रकाशमान किया जाये।


हिमाचल के मुक्केबाजों ने जीता गोल्ड, सिल्वर

नेरवा। गोवाहाटी में खेली गई खेलो इंडिया यूथ गेम में हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाजों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता के अंडर-17 कैटागिरी में स्नेहा कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं, 66 किलो भार वर्ग में चौपाल से संबंध रखने वाले नवराज चौहान ने रजत पदक पदक हासिल किया। अंडर-21 एज ग्रुप में अभिनव चौहान ने 91 प्लस वेट कैटेगरी में कांस्य पदक हिमाचल प्रदेश के लिए हासिल किया है। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा चंद्रेश्वर शर्मा, मानसी ठाकुर, केकी दत्ता, मीना ठाकुर, ज़िला शारीरिक शिक्षा सह अधिकारी सोहन सिंह कल्याण ने विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं तथा आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में यह बच्चे भारत की तरफ से खेले और भारत के लिए पदक लाएं। मान सिंह ठाकुर का कहना है कि आने वाली खेल नीति में हिमाचल सरकार के द्वारा भी तबदीली लाई जाए तथा राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को पदक के हिसाब से कैश प्राइज से सम्मानित किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और बच्चे तरक्की करें उन्नति करें।


10 ग्राम सोना ₹16 बढ़कर, 39,929 पर पहुंचा

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 16 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 1,707 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत बढ़कर 1,577 डॉलर प्रति औंस पर रहा।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...