मंबई। पहले पति से हुए बेटे को कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं करने वाली बॉलीवुड कालाकार को उसी के बेटे ने अब कटघरे में खड़ा कर दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट से बेटे ने गुहार लगाई है कि उसकी मां उसे कानूनी तौर पर बेटा माने और इतने सालों तक उसने जितनी भी मुश्किलें और मानसिक तकलीफें झेली हैं उसके लिए 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दें। जस्टिस अमजद सैयद और जस्टिस अनुजा प्रभू देसाई की बेंच इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी। बताया जाता है कि मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले 40 साल के श्रीकांत सबनीस पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर मेकअप मैन काम कर रहे हैं। श्रीकांत सबनीस के पिता दीपक सबनीस ने 4 अप्रैल 1949 में उषा पंडित से शादी की थी। याचिका में कहा गया कि महिला बेहद महत्वाकांक्षी थी और फिल्म उद्योग में काम करने के लिए मुंबई आना चाहती थी। सितंबर 1981 में उसने बच्चे को साथ लिया और मुंबई के लिए रवाना हो गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि मुंबई पहुंचने के बाद, महिला ने बच्चे को एक ट्रेन में छोड़ दिया और वहां से चली गई। श्रीकांत ने बताया कि 26 फरवरी 1979 को उनका जन्म हुआ और उसके ढाई साल बाद 24 सितंबर 1981 को उनकी मां उन्हें डेक्कन एक्सप्रेस में छोड़कर चली गईं और फिर उदय म्हसकर से शादी कर ली। कुछ सालों के बाद श्रीकांत को पुलिस ने उनकी दादी के पास पहुंचा दिया। श्रीकांत की आगे की देखरेख उनकी दादी ने ही की। दादी के गुजर जाने के बाद उनकी मौसी ने ही उन्हें बड़ा किया. 36 साल बाद श्रीकांत ने अपनी मां को सोशल नेटवर्किंग साइट से ढूंढ निकाला। श्रीकांत ने डोबिवली में रहने वाली अपनी मां से मुलाकात भी की। श्रीकांत ने बताया कि उनकी मां अब उषा पंडित से आरती म्हस्कर बन चुकी थीं। श्रीकांत ने बताया कि मुलाकात के दौरान उनकी मां ने उनसे कटने की कोशिश की। इसके बाद श्रीकांत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
रविवार, 12 जनवरी 2020
हज़ के लिए 402 यात्रियों का किया चयन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज-2020 के लिये प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्राह का आयोजन आज 12 जनवरी 2020 को नया विश्राम भवन सिविल लाईन रायपुर में आयोजित किया गया। हज गाईड लाईन्स 2020 के नियमानुसार राज्य को प्राप्त कुल 469 हज सीट में से 63 रिजर्व केटेगरी की तथा चार महिला विथ आउट मेहरम केटेगरी के आवेदकों की सीटें घटाकर 402 हज सीटों के लिए कुर्राह किया गया। शेष 439 सभी हज आवेदकों को कुर्राह के माध्मय से ही प्रतिक्षा सूची में रखा गया। सभी जिलों में चयनित आवेदकों की सूची प्रेषित की गयी है। कुर्राह का रिजल्ट हज कमेटी पर उपलब्ध है। कुर्राह की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर एक के बाद एक कव्हर नम्बर स्क्रीन पर प्रदर्शित कर चयनित आवेदकों के कव्हर नम्बर्स की घोषणा की गई।
वकीलों को लेकर बनाया गया नया नियम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश में अल्पसंख्यकों का बुरा हाल है। अब पाकिस्तान में वकीलों को लेकर एक नया नियम बनाया गया है जो चर्चा में है। पाकिस्तानी के मुल्तान शहर के जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने एक प्रस्ताव वहां होने वाले बार काउंसिल के चुनावों से ठीक पहले पारित किया है। इसके मुताबिक बार का चुनाव लड़ने वाले वकीलों को भी इस्लाम में अपनी आस्था साबित करने के लिए बकायदा हलफनामा पेश करना होगा। अगर किसी गैर मुसलमान वकील ने ऐसा नहीं किया तो उसे बार काउंसिल का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा।इसके साथ ही मुल्तान की बार ने कई पदों पर गैर मुस्लिम वकीलों खासकर हिंदुओं को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के आरोप हमेशा लगते हैं जिसके चलते उसकी विश्व बिरादरी में अक्सर निंदा की गई है।
100 की बजाय निकलने लगे 500 के नोट
नई दिल्ली। अगर बैंक के एटीएम से आप 100 रुपए निकालने के लिए अमाउंट भरे और आपके हाथों में 500 रुपए का नोट पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा। दरअसल कर्नाटक में कैनरा बैंक के एटीएम से ऐसा सच में हो गया। जहां 100 रुपए के नोट के बदले 500 रुपए के नोट निकल रहे हैं। पहले लोगों हैरान हुए और उन्हें लगा कि गलती से उन्होंने ही गलत अमाउंट एटीएम मशीन में डाला होगा, लेकिन ये बार-बार होने के बाद लोगों की होड़ लग गई एटीएम से कैश निकालने की। लोगों ने कुछ ही घंटों में 1.70 लाख रुपए उस एटीएम से निकाल लिए। एटीएम से 100 के बजाए निकले 500 के नोट कर्नाटक के कोडाणु में बुधवार को केनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकलने लगे। इस दौरान लोगों के हैरानी होने लगी, लेकिन जैसे ही उन्हें बैंक की गलती समझ आई वहां लोगों की लंबी लाइन लग गया और उस एटीएम से कुल 1.70 लाख रुपए निकाले गए। ATM मशीन में पैसे डालनी वाली एजेंसी से हुई गलती बैंक का कहना है कि एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से ये हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी ने 100 रुपए की नोट वाले ट्रे में 500 रुपए के नोट भर दिए। इस गलती की वदह से कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से 1.70 लाख रुपए लोगों ने निकाल लिए। बैंक को किसी शख्स ने फोन करके सूचना दी। खबर मिलते ही बैंक ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी,जिसके बाद उस एटीएम को बंद कर दिया गया। बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे।
चीफ मार्शल ने स्टेशनों का दौरा किया
नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने 08 और 09 जनवरी को नौसेना के पूर्वी कमान स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल महत्वपूर्ण वायुसैनिक ठिकानों और इन स्थानों पर तैनात वायुसेना की कॉम्बैट इकाइयां भी देखने गए। इन वायुसैनिक अड्डों पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा के अलावा वायुसेना प्रमुख ने यहां के कंमांडरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी एयर वारियर्स, एनसी (ई), डीएससी कर्मियों और असैन्य कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने और उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
एके 47, गोला और बारूद हुआ बरामद
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों के पास से एके 47, गोला और बारूद बरामद हुआ है। यह मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा में हैं। जवानों को देखते ही करने लगे फायरिंग घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जवानों को पता चला था कि इस एरिया में आतंकी छुपे हुए है। जिसके बाद जवान सर्च अभियान चला रहे थे। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवावी कार्रवाई में जवानों ने तीनों को मार गिराया।
करोड़ों शरणार्थियों को मिलेगा लाभ
रुद्रपुर। देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने से पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लेने वाले करोड़ों शरणार्थियों को लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने जिला मुख्यालय पर पार्टी द्वारा आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार प्रकट किये हैं। महानगर के बीचोंबीच स्थित अम्बेडकर पार्क में भट्ट के पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में देश के सामने कई दशकों से मुंहबायें खड़ी विभिन्न समस्याओं को धीरे-धीरे दूर करने का काम किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को दूरगामी प्रभाव वाला बताते हुए उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर देश के एक वर्ग विशेष को भड़काने का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दू, सिख समेत अल्पसंख्यकों की संख्या में भारी गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जहां समस्याओं को टालने का काम किया तो वहीं मोदी सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में ही अनेक साहसिक फैसले लेकर जता दिया कि भाजपा वोटबैंक की राजनीति के बजाय देशहित को सर्वोपरि रखती है। सांसद भट्ट ने राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 के मुद्दों पर भी मोदी सरकार को ऐतिहासिक फैसला लेने वाला बताया।
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...