नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि “पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शनों ” के जरिये देश के सौहार्द-एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास परास्त होगा। नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कुछ लोग ‘झूठमेव जयते’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकता बिल को केंद्र बिंदु बनाकर ‘पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शन’ हो रहे हैं जबकि नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों-नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि ‘भ्रम-भय के भूत’ से प्रभावित ना हों, और देश के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने में भागीदारी-हिस्सेदारी करें। नकवी ने कहा कि सभी भारतीयों के नागरिक, सामाजिक, धार्मिक, संवैधानिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी भारतीय के अधिकारों पर कोई खतरा न था, न है और न होगा।
मंगलवार, 7 जनवरी 2020
ईरान में भगदड़, 35 लोगों की मौत
ईरान। जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में भगदड़ के कारण कम से कम 35 लोगों की मौत हो जबकि 48 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। खबर के मुताबिक, सुलमानी के शहर करमैन में यह भगदड़ मची जहां सुलेमानी के जनाजे की जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इराक के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए लोकप्रिय सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को आज ही सुपर्द-ए-खाक किया जाना है। कुछ दिन पहले इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी मारे गए थे। इसके बाद से ईरान और अमेरिका में तनाव चरम पर पहुंच गया है। रेवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा के कमांडर के गृह नगर में बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं। कुछ इतनी ही संख्या में तेहरान, कोम, मशहद और अहवाज में भी लोग सड़कों पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग आजादी चौक पर जमा हुए हैं जहां राष्ट्रीय झंडे में लिपटे दो ताबूत रखे हुए हैं। कहा जा रहा है कि एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का है। शीराज से अपने कमांडर को अंतिम विदा देने के लिए करमान आए लोगों में से एक का कहना है, ‘हम पवित्र सुरक्षा के महान कमांडर को श्रद्धांजलि देने आए हैं।
टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लांस में किया बदलाव
नई दिल्ली। हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों और Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करते हुए इनमें बढ़ोतरी की है। इसके बाद जहां यूजर की जेब पर भार बढ़ा है वहीं इनसे मिलने वाले फायदों में भी कमी आई है। 3 दिसंबर को Airtel और Vodafone Idea द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद Reliance Jio ने अपने नए प्लान जारी किए और दावा किया कि उसके प्लान Airtel और से सस्ते हैं। इस सारी कवायद के बीच अब तक Airtel और Vodafone Idea को मात देते आ रहे जियो को Airtel और Vodafone Idea ने इस बार कड़ी टक्कर दे दी है और वो ऐसे की दोनों ही कंपनियों ने नए टैरिफ लॉन्च के बाद दो बड़े फैसले किए हैं! जियो में इस प्लान जैसा कुछ नहीं है वहीं एयरटेल में यह प्लान 28 दिन वैलेडिटी के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर करता है। साथ ही 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन का भी प्लान यूजर को यही सारे फायदे देता है। हालांकि, एयरटेल अपने यूजर को मुफ्त हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसी सुविधाएं दे रहा है। वोडाफोन यूजर्स को भी 28 दिन की वैधता 1 जीबी डेटा रोज देता है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जनवरी 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-152 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 08, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- दसवीं, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-14+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
सोमवार, 6 जनवरी 2020
सीमावर्ती क्षेत्रों में निशुल्क 'चिकित्सा-शिविर'
सुनील शर्मा
महाराजगंज । सौनोली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पंचायत कैथवलिया उर्फ बरगदही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में एसएसबी ने नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का लगाया। जिसमें 302 मरीजों का जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटे वर्ग रही गांव में सशस्त्र सीमा बल ने मानव स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पशु पालकों को जागरूक किया साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारी एवं मानव के ऊपर होने वाली खतरनाक बीमारी के विषय में जानकारी दिया गया एवं जांच करा कर उनको दवा उपलब्ध कराया गया सोमवार को बरगदही गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II के कार्यवाहक कमांडेंट जितलाल ने नि:शुल्क एक दिवसीय मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डॉ सुशांत त्रिपाठी द्वारा एवं डॉ अशोक कुमार चौधरी द्वारा एक दर्जन गांव से आए लगभग 302 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया। जिसमें से मधुमेह, गठिया,वायरल फीवर, खुजली जैसे तमाम बीमारियों का परीक्षण किया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। वही पशु के डॉक्टर सालिनी परिहार, उप कमान्डेंट (चिकित्सा) द्वारा डेढ़ सौ जानवरों का परीक्षण किया जिसमें साररा रोग, खुर पका,छपिया थनैली रोगों जैसे रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे आयरन टोला, पहाडी टोला, खानवा, सेख फैरिंदा सहित एक दर्जन गांव के पशु पालक एवं बीमार लोगों नें पहुच कर अपने पशु एवं अपना जांच करवा कर दवा प्राप्त किया। इस मौके पर रितेश कुमार, उप कमान्डेंट ने एसoएसoबीo की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में मुख्य रुप से ग्राम प्रधान राम रक्षक पाण्डे, निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक संभु नाथ, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, विनोद कुमार, रजनीश तिवारी, कार्तिक टी, बंटी शर्मा, राकेश कुमार मीणा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक दुलामती चौधरी, सहायक शिक्षक-रविन्दर नाथ त्रिपाठी,अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार,अनिता त्रिपाठी के सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
महाशिवपुराण कथा का धर्म लाभ लेते भक्त
बागपत। गांव खट्टा प्रहलादपुर मे हमारे परम आदरणीय जल वाले गुरुजी के सानिध्य में उनके पैतृक गांव ममे शिव मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा का सभी भक्तधर्म लाभ लेते हुए एवं गाजियाबाद से श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत परम आदरणीय गुरुजी महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि रहे। इस धार्मिक अवसर पर आपका अपना स्नेही वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद भाजपा युवा मोर्चा जोगेंद्र बैंसला सिरौली, खली भाई, बलराज बैंसला, सूबेदार चंद्रपाल सिंह बैंसला, रविंदर वर्मा, डगरपुर मनोज गुर्जर डगरपुर सहित सभी सम्मानित भाई उपस्थित रहे ,ओम नमः शिवाय हर हर महादेव।
नए सिरे से होगी कांग्रेश अधिकारी की नियुक्ति
राणा ओबराय
हरियाणा में नए सिरे होगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्तिः कुमारी शैलजा
चण्डीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में नये सिरे से जिलाध्यक्ष की नियुक्तियों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। इसके लिए कांग्रेस ने जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। वहीं बड़े स्तर पर भी कांग्रेस में संगठन की मजबूती के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। कुमारी सैलजा ने बताया कि जिला स्तर पर टीम गठित करने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बार जिलाध्यक्षों के लिए सूची बंद कमरे में नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच होगी। वहीं कार्यकर्ताओं के बीच से ही एक को जिलाध्यक्ष चुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उन्ही कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा जो कर्मठ और लगातार पार्टी के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिला और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की जा रही है। संगठन की मजबूती के लिए लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं को तव्वज्जों दी जाएगी।
सैलजा ने बताया कि तीन लोगों का पैनल बनाया जा रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा होगी। वहीं इसमें सभी की सहमति होनी जरुरी है। इसके लिए पूर्व सीएम हुड्डा समेत बड़े दिग्गज नेताओं की भी सहमति के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया था कि चुनाव लड़ने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। संगठन में पद केवल उन्ही नेताओं को मिलेगा तो संगठन के लिए हमेशा के लिए काम करेंगे।
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...