शनिवार, 28 दिसंबर 2019

शीतलहर लहर के कारण हुई कड़ाके की ठंड

बिलासपुर। शीतल लहर के कारण तीन- चार दिनों से हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बिलासपुर जिला शिक्षाधिकारी ने 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए है।वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश बिलासपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।बच्चों की परेशानियों को देखते हुए स्कूलों का संचालन सुबह दस बजे से करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो की जिले  के कई निजी स्कूलों का संचालन सामान्य दिनों में सुबह सात- आठ बजे से हो रहा था।ठंड बढ़ने के बाद से छोटे- छोटे बच्चों के लिए सुबह स्कूल जाना मुश्किल हो रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।


सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट फीस का खर्च सरकार उठाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद से 50 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों को रुपे डेबिट कार्ड और UPI QR के जरिए पेमेंट की सुविधा देना होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि इसके लिए ये कंपनियां एमडीआर फीस नहीं वसूलेंगी। 
क्या होता है MDR डेबिट कार्ड पर MDR वो चार्ज होता है जो मर्चेंट अपने सर्विस प्रोवाइडर को देता है। यह PoS टर्मिनल पर हर बार कार्ड स्वाइप करने के​ लिए चार्ज किया जाता है। यह ऑनलाइन और QR कोड के जरिए लेनदेन के लिए चार्ज किया जाता है। मर्चेन्ट द्वारा दिया जाने वाला यह चार्ज तीन स्टेकहोल्डर में बांटा जाता है। इसमें लेनदेन की सुविधा ​देने वाला बैंक, PoS इंस्टॉल करने वाला वेंडर और कार्ड नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर शामिल है। क्रेडिट पर स्वाइप के दौरान लगने वाला यह चार्ज 2 फीसदी तक हो सकता है। बजट 2019 में वित्त मंत्री ने किया था ये ऐलान बता दें कि जुलाई 2019 में पेश किए गए अपने पहले बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि 50 करोड़ रुपये व उससे अधिक टर्नओवर वाले बिजनेस को डिजिटल पेमेंट के दौरान अपने चार्ज को कम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस खर्च का वहन आरबीआई को उठाना चाहिए। 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन तथा उनके कारोबार की वृद्धि की समीक्षा करने के लिये इन बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आज बैठक कीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बैंक के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI सीधी कार्रवाई नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रॉड के मामले में बैंक ही CBI को केस देंगे। बैंक की मंजूरी के बगैर कोई भी केस CBI को नहीं दिया जाएगा।


प्रियंका गाधीं वाड्रा, स्थापना दिवस मे स्थापना पढी

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ दौरे पर स्थापना दिवस समारोह में संविधान की स्थापना पढ़ी और कांर्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। कांग्रेस का आज 135वां स्थापना दिवस है। राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका गांधी रणनीतिक और कार्ययोजना कमेटी के साथ बैठक कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान पर हमला करने वालो ंका विरोध करेंगे। प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां सरकार से डर रही हैं, वह कुछ नहीं कह रही हैं। कांग्रेस को संघर्ष की चुनौती स्वीकार है। दमनकारी विचारधारा से टक्कर है। कार्यकर्ताओं के दिल में भय और हिंसा नहीं। उन्होंने कोई बलिदान नहीं दिया। प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभक्ति के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। सीएए और एनआरसी से डराया जा रहा है। लड़कियों में आज डर का माहौल है। आज देश में संकट में हैं। सरकार आज छात्रों की आवाज को दबा रही है। डराने वाला मुंह बंद करने की कोशिश करता है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे दिन में अहिंसा और करुणा हैं। कायर की पहचान हिंसा है। झूठ से देश ऊब चुका है। कायरता को देश पहचान रहा है। आवाज उठाने पर बच्चों को मार रहे हैं। पहले देश में एनआरसी की बात फैलाई, अब कह रहे हैं कि एनआरसी की चर्चा नहीं। 
इससे पहले प्रियंका गांधी एनआरसी और नागरिकता कानून पर संघर्ष की अगली रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार शाम सात बजे लखनऊ पहुंचीं थीं।  एयरपोर्ट से सीधे गोखले मार्ग स्थित आवास पर पहुंची। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा कुछ प्रमुख नेताओं से मिलीं।


उर्दू शायरी पर लिखी किताब का विमोचन

कवि ससम्मेलन व उर्दू शायरी पर लिखी किताब का विमोचन आज


प्रयागराज। पूर्व स्टैण्डिल कॉउन्सिल इलाहाबाद हाईकोर्ट डॉ लियाक़त अली सिद्दीक़ी द्बारा लिखी गई "बीसवीं सदी की उर्दू एहतेजाजी शायरी" नामक किताब का विमोचन व प्रख्यात शायरों का कवि सम्मेलन तथा विभीन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह दिनांक २९ दिसम्बर रविवार को साँय ५:३०बजे करैली के सिटी गेस्ट हाउस में होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता आसिफ उसमानी व जज़्बी फाखरी करेंगे।कार्यक्रम का संचालन निज़ाम हसनपुरी व मनोज (घायल गाज़ीपुरी) संयुक्त रुप से करेंगे।कवि सम्मेलन व शायराना महफिल में शायर असलम इलाहाबादी,अख्तर अज़ीज़,डॉ राजकुमार श्रीवास्तव,परवेज़ अख्तर अन्सारी,कुशवाहा ग़ाज़ीपुरी,फरमूद,रुस्तम,अब्दुल वदूद बनारसी,सागर फूलपुरी,आमिर शहज़ाद,लोकेश शुक्ल आदि अपनी कविता और नग़मों से महफिल को गुलज़ार करेंगे।कार्यक्रम आयोजक शेख तौक़ीर अहमद "नजमी" अध्यक्ष (इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग एण्ड वोमेन फिटनेस स्पोर्ट) के मुताबिक़ विभिन्न क्षेत्रों व समाजिक कार्यों में अपने क़लम, हुनर और अपने अविष्कार से देश प्रदेश का नाम रौशन करने वालों को सम्मानित भी किया जायगा।


बृजेश केसरवानी


गांधीधाम में प्रजापति समाज का मिलन समारोह

गांधीधाम में प्रजापति समाज का वार्षिकोत्सव व स्नेह मिलन समारोह संपन्न


गांधीधाम।अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज व संलग्न उत्तर भारतीय प्रजापति समाज के वार्षिक स्नेह मिलन और सरस्वती सम्मान कार्यक्रम में देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए अतिथि गण जिसमें अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव रमेश प्रजापति एवं उनका शिष्टमंडल से उत्तरशक्ति हिंदी दैनिक के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति, विजय बहादुर प्रजापति, संजय कुमार प्रजापति, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, महेंद्र , राजेश व महेंद्र प्रजापति मुख्य रूप से अतिथि विशेष जिन्होंने अपना कीमती समय देकर उत्तर भारतीय प्रजापति समाज गांधीधाम की शोभा बढ़ाई। हरिशंकर प्रजापति अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
 समाज के अन्य सहयोगियों में संयोजक श्याम बिहारी प्रजापति, उत्तर भारतीय प्रजापति समाज का विशेष आभार प्रकट किया। इसके साथ अतिथि के रूप में अपना दल के वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के अतिथि गण मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने प्रजापति समाज के संगठन पर अपना अपना विचार व्यक्त किया और प्रजापति समाज को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांधीधाम के होनहार बच्चे जो खेल मनोरंजन व शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें ट्रोफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के  गुजरात राज्य के -प्रदेश अध्यक्ष -अनिल प्रजापति  प्रदेश उपाध्यक्ष -आर पी प्रजापति प्रदेश सचिव हरिशंकर प्रजापति
प्रदेश उपसचिव 
प्रदेश कोषाध्यक्ष रामशंकर प्रजापति
प्रदेश उप कोषाध्यक्ष जीतू प्रजापति व कल्याण प्रजापति,  सुनील,  उदयवीर,  हरिशंकर, हेमंत, धर्मेंद्र, विजय, रोहित, सुनील, बंटी, मनीष, दिनेश पंडित सहित तमाम प्रजापति समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गोरखपुर में सीएम योजनाओं के प्रति गंभीर

गोरखपुर। इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया : बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 .73 करोड़ राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण
संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य।


इसके अलावा इन कार्यक्रमों का लोकार्पण किये*
राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पीपीगंज से मखनहा मछरिहा घाट सरहरी होते हुए महाराजगंज चौराहे तक निर्माण कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज परिसर के मुख्य विद्यालय के भवन के निर्माण छात्रावास स्टॉप आवास विज्ञान भवन समेत अन्य समस्त मरम्मत कार्य बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण कार्य नवीन साकेत राजकीय मुक बधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुन इसके अलावा तमाम बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ किये।


गोरखपुर ।इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया : बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 .73 करोड़ राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण
संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य।


*इसके अलावा इन कार्यक्रमों का लोकार्पण किये*
राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पीपीगंज से मखनहा मछरिहा घाट सरहरी होते हुए महाराजगंज चौराहे तक निर्माण कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज परिसर के मुख्य विद्यालय के भवन के निर्माण छात्रावास स्टॉप आवास विज्ञान भवन समेत अन्य समस्त मरम्मत कार्य बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण कार्य नवीन साकेत राजकीय मुक बधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुन इसके अलावा तमाम बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ किये।


डॉ अशद निज़ामी


मोदी-योगी विकास कार्य को कर रहे पूर्ण

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मिलकर जिले के विकास कार्य को पूरा करा रहे है।


सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंची मेनका गांधी और प्रदेश के विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने आज इसौली विधानसभा के सरकौड़ा गांव के लोगों को एक विद्युत उपकेंद्र की सौगात दी है। 


दोनो ने ऊंचगांव में राजेश कुमार दूबे के संयोजन मे उनके पिता स्व. देवराज दूबे की छठीं पुण्य तिथि के अवसर पर 1000 निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरण किये। 


इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि इस विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के 35 गांवो में विद्युत आपूर्ति में फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जर्जर तारों और गांव के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि जिले में एक नये 132 के. वी .विद्युत केन्द्र की स्थापना की मांग विद्युत राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल से की है।   


उन्होंने मार्च तक उनकी मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा क्षेत्रवासियों को जल्द ही नया पुलिस थाना बंधुआ कला व धनपतगंज के रूप में मिलेगा। 


उन्होंने कहा गन्ना किसानों के हित में सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का कार्य कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश सरकार की 137 योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार जनहित का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विद्युत आपूर्ति में चमत्कारिक सुधार हुआ है। 


आज गांव में 18 घंटे तहसील में 20-23 घंटे तो जिला मुख्यालयों पर 23- 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति हो रही है भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में 613 विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने व 446 नए विद्युत उप केंद्रों की स्थापना करने का कार्य किया है।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...