सोमवार, 16 दिसंबर 2019

पश्चिम बंगाल में नहीं होगा नया कानून लागू

नई दिल्ली। प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं अपने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को कभी अनुमति नहीं दूंगी। यदि आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच आरोप लगाया कि कुछ लोग भाजपा से पैसे लेकर आगजनी और तोड़फोड़ के कृत्यों को अंजाम देते हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि सिर्फ कुछ ट्रेनों में आग लगाई गई और केन्द्र ने बंगाल के अधिकतर हिस्सों में रेल सेवाएं रोक दी।


रैली को संबोधित करने से पहले तृणमूल सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि असंवैधानिक नागरिक संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर कोलकाता में बड़ी रैली की जाएगी।  बता दें कि प.बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने खासकर सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।


चार महीने में बन जाएगा भव्य 'मंदिर'

रांची! भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण का समय भी बता दिया! अमित शाह ने कहा कि 4 महीने के अंदर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है! राम मंदिर की दशकों पुरानी मांग का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर कोई राम मंदिर निर्माण चाहता था, लेकिन कांग्रेस और उसके वकील कोर्ट में इसके सामने रोड़ा अटकाते रहते थे! शाह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ प्रभु राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है!'


उन्होंने आगे कहा कि ये भूमि वीरों की भूमि है और सबसे पहले अंग्रेजों को देश छोड़ने की किसी ने चेतावनी दी तो इसी भूमि ने दी थी! उन्होंने कहा कि संथाल हूल की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते यहां के आदिवासियों ने बलिदान दिया और अंग्रजों के दांत खट्टे करने का काम किया! साथ ही उन्होंने मीर जाफर के कृत्यों को उजागर करते हुए कहा कि उसके जैसा कोई प्रतिनिधि चुनकर न आ जाए!


23 बागियों को कांग्रेस ने बाहर किया

नई दिल्ली! नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 23 बागियों को कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इनमें दो पार्षद व एक पूर्व पार्षद व एक पूर्व एल्डरमेन भी शामिल हैं। बागियों को अब छह साल तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया गया है ।


जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है उनमें -पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा, धनवन्तीन निषाद, आशीष चन्द्राकर, सतीश देवांगन, अहमद हसन, उषा ठाकुर, संतोष राखोण्डे, बी अनिल राव, सबाना रानी, बबीता यादव, विजय लक्ष्मी, दिलीप मिश्रा, लीला कुलेश्वर साहू, पूर्व एल्डरमेन बसंत खिलाड़ी, रेखा तिवारी, रासबिहारी बारी, हमेश्वरी निषाद, हेमन्त कुमार वर्मा, हरेन्द्र नेगी, पार्षद भास्कर कुंडले, भीमा चौहान, पार्षद विभा नायक, चन्द्रशेखर साहू का नाम शामिल है।


एक्ट्रेस वीणा का किया पीछा, रोकी कार

 मुंबई! बॉलीवुड स्टार्स के क्रेजी फैन के बारे में अकसर ही देखने-सुनने को मिल जाता है! कई बार ऐसा भी होता है कि ये क्रेजी फैंस, स्टार्स के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं! ऐसा ही कुछ हाल ही में एक जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हुआ इस एक्ट्रेस की कार का पीछा कुछ बाइक सवाल लड़के करने लगे वहीं इन लोगों ने इस कदर पीछा किया कि एक्ट्रेस को कार रोकनी पड़ गई! ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं! वाणी ने इसी साल मई महीने में भी ऐसा ही कुछ झेला था उन्होंने पीछा करने वाले एक फैन के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी! वहीं हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में वाणी ने कुछ ऐसा किया कि उनके फैंस हैरान रह गए!


दरअसल, वाणी कपूर का एक वीडियो मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है! इस वीडियो में वाणी कपूर सज-धज कर शायद किसी ईवेंट के लिए निकल रही थीं इसी दौरान वाणी की कार का पीछा कुछ बाइक सवार लड़के करने लगे! हालांकि एक्ट्रेस ने बड़ी सहजता से गाड़ी रोककर इन लड़कों के साथ सेल्फी ली इस दौरान अचानक एक लड़के ने वाणी की गाड़ी के अंदर हाथ बढ़ा दिया, वाणी वीडियो में पहले थोड़ा डरती हैं! और फिर हाथ मिला लेती हैं! वहीं सभी लड़कों ने एक-एक करके वाणी के साथ फोटो ली!


इस वीडियो पर वाणी की सहजता की तारीफ हो रही है! तो के कुछ लोग इन क्रेजी फैंस पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं! एक यूजर ने कमेंट करते हुए वाणी का चेताया कि 'ऐसा करना काफी रिस्की हो सकता है! खासकर एक फीमेल एक्टर के लिए'वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'कैसे लोग हैं! जो भिखारियों के तरह पीछे लग जाते हैं!


बता दें कि वाणी के साथ ऐसी घटना पहले भी हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल मई महीने में वाणी की कार का एक बाइक सवार ने काफी देर तक पीछा किया था! इस शख्स के पीछा करने पर किसी तरह वाणी के ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ाकर फैन से निजात पाई लेकिन ये शख्स रोड पर खड़ा होकर कार के वापस आने का इंतजार भी करता रहा इस मामले में डरी-सहमी वाणी तुरंत पुलिस के पास पहुंची थीं उन्होंने इस क्रेजी फैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी!


459 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्चे का ब्योरा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों में राज्य में चुनाव खर्च प्रस्तुत नहीं करने वाले 459 अभ्यर्थियों को नोटिस दिया गया है। सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले में 109 अभ्यर्थियों को नोटिस प्रदान किये गये हैं । रायपुर जिले में 91 अभ्यर्थियों को नोटिस दिया गया हैं । राज्य केे बलरामपुर, सरगुजा, सुकमा , महासमुन्द और बेमेतरा ऐसे जिले हैं जहा के सभी अभ्यर्थियों ने अपना व्यय लेखा व्यय संपरीक्षकों को प्रस्तुत कर दिया है ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि राज्य के 151 नगर निकायों के 2840 वार्डो एवं 2 नगरीय निकायों के 3 वार्डो में उप निर्वाचन संपन्न किये जा रहे हैं । महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने एवं पहली बार पार्षद पद के लिए व्यय सीमा का निर्धारण किये जाने से यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस कार्य के लिए पहली बार व्यय संपरीक्षकों की व्यवस्था की गयी हैं जो इस चुनौतीपूर्ण कार्य को काफी मुस्तैदी से कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि राज्य के 151 नगर निकायों के 2840 वार्डो में 10 हजार 162 उम्मीदवाद चुनाव मैदान में है और इनमें से 9 हजार 694 उम्मीदवारों ने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया हैं । शेष 459 उम्मीदवारों को नोटिस दिया गया हैं। उन्होंने बताया हैं कि राज्य के बिलासपुर जिले में 109, मुंगेली में 6, जांजगीर चांपा में 34, कोरबा में एक , रायगढ़ में 4, सूरजपूर में 12, कोरिया में 9, जशपुर में 12, बलौदाबाजार में 20, गरियाबंद में 9, धमतरी में 31, दुर्ग में 3, बालौद में 12, राजनांदगांव में 28, कबीरधाम में 32, कोण्डागांव में 22, बस्तर में 3, कांकेर में 3, दंतेवाड़ा में 16 और बीजापुर में 2 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस दिया गया हैं।


सीएम खट्टर ने तहसील पर मारा छापा

राणा ओबराय

मुख्यमंत्री खट्टर चले गृहमंत्री अनिल विज की राह पर, करनाल तहसील पर मारा छापा, तहसीलदार सहित कई सस्पेंड
करनाल! अनिल विज की राह पर एक्शन मोड़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर,मनोहर लाल खट्टर अचानक पहुँचे करनाल जिला सचिवालय के तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण करने, मौके पर 4 अधिकारी किए सस्पेंड तहसील में भ्रष्टाचार ओर रजिस्ट्रियों में गडबडी के चलते तहसीलदार नायाब तहसीलदार पटवारी और एक रजिस्ट्रेशन क्लर्क को किया सस्पेंड, मुख्यमंत्री ने मौके पर कई खामियां पाई सचिवालय के कर्मचारियों में हडकंम्प मच गया है।


सार्वजनिक सुविधा किओस्क का उद्घाटन

नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली! द्वारका सेक्टर 14, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजन से पहले, दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने द्वारका के सेक्टर -10 मार्केट में "सार्वजनिक सुविधा कियोस्क" का उद्घाटन किया। और चार सोसाइटी में शामिल हैं।  द्वारका सब-सिटी में "बेस्ट सिक्योर सोसाइटी" से सम्मानित किया गया।
 
इस कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, के साथ, वरिष्ट पुलिस अधिकारी एस नित्यानंदम,स्पेशल आयुक्त P&L आर एस  कृष्णिया, स्पेशल आयुक्त, L&O (दक्षिण), सतीश गोलछा, स्पेशल आयुक्त, L&O (उत्तर) और शालिनी सिंह,जॉइंट आयुक्त, वेस्टर्न रेंज ने 15 दिसंबर,19 को द्वारका सब-सिटी के निवासियों के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, द्वारका का दौरा किया और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सेक्टर- में बेस्ट सिक्योर सोसाइटी और डीडीए पॉकेट को सम्मानित किया। सुविधा कियॉस्क खोलने का उद्देश्य द्वारका के निवासियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना, जैसे शिकायत दर्ज करना, ई-एफआईआर दर्ज करना, किरायेदार सत्यापन प्रपत्र जमा करना इत्यादि। "कियोस्क" मुख्य सर्वर से जुड़ा है।  दिल्ली पुलिस की और से हर समय तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाएगा। दिल्ली आयुक्त द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक बहु-उपयोगिता संचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई गई। वाहन को आगे और पीछे सीसीटीवी, आईपी कैमरों के साथ फिट किया गया है, दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों जैसे हिम्मत प्लस, शाक्ति, नुक्कड़ नाटक आदि का डिजिटल प्रदर्शन। वाहन में पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम, एक फोल्डेबल स्टेज, प्लेट्स का उपयोग किया जा सकता है। भीड़ की निगरानी और नियंत्रण करने के लिए, जबकि स्थापित आईपी कैमरे लाइव, घटित घटनाओं को टेलीकास्ट, रिकॉर्ड करेंगे।


इसके बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने "नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी" का दौरा किया जहां द्वारका में "सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा" पर बातचीत हुई, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए, द्वारका के लोगों और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के बीच हुई।  बातचीत का मुख्य विषय द्वारका में महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा को मजबूत करना था। द्वारका जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए, सभी समितियों और डीडीए पॉकेट की एक सुरक्षा ऑडिट व्यापक रूप से स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बनाई गई थी। मीडिया, गैर सरकारी संगठन और बुद्धिजीवियों ने द्वारका में अध्यक्षता में किया था।
पी. के.भारद्वाज, (सेवानिवृत्त आईपीएस)द्वारका सब-सिटी में 402 सोसाइटी, और 52 डीडीए पॉकेट शामिल हैं, जिनमें से कुल 271 सोसाइटी, डीडीए पॉकेट्स ने इस प्रयास में भाग लिया।  स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी सोसाइटियों, डीडीए पॉकेट को शॉर्टलिस्ट किया और दौरा किया और अपेक्षित मापदंडों का मूल्यांकन करने के बाद, बेस्ट सिक्योर सोसाइटी, डीडीए पॉकेट की सफलतापूर्वक पहचान की और आयुक्त, दिल्ली द्वारा समान रूप से सम्मानित किया गया। द्वारिका अपार्टमेंट, सेक्टर -4, द्वारका ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभूति सोसायटी का पुरस्कार प्राप्त किया है, बेवर्ली पार्क अपार्टमेंट, सेक्टर -22 प्रथम रनर अप रहा, जबकि मानसरोवर अपार्टमेंट, सेक्टर -5, द्वारका ने द्वितीय रनर अप का पुरस्कार हासिल किया।  डीडीए पॉकेट्स के बीच, गंगोत्री अपार्टमेंट, सेक्टर -12 ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभूति डीडीए पॉकेट का पुरस्कार हासिल किया, जबकि संस्कृती अपार्टमेंट प्रथम रनर अप रहा। ये सभी पहल द्वारका के निवासियों की सुरक्षा को मजबूत करने और पुलिस और जनता के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए की गई हैं।
 
द्वारका जिला जनता की सुरक्षा के लिए और इस प्रयास में कई कदम उठाने के लिए दृढ़ है;  नेबरहुड वॉच स्कीम को उप-शहर के चार सोसाइटीयो में प्रख्यापित किया गया है,जिसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन  दिल्ली आयुक्त द्वारा किया गया है। द्वारका जिले ने इमारतों के और यहां रहने वाले निवासियों के लिए डोर टू डोर सत्यापन, नेविगेट लेआउट भी बनाया है।  द्वारका जिले के 09 पुलिस स्टेशनों में 104 बीटों में से 74 में सत्यापन किया गया है और डेटा को डिजिटल रूप से प्राप्त किया गया है। एक डिजिटल सत्यापन ऐप "PARAKH" को प्रभावी और सुचारू सत्यापन के लिए विकसित किया गया है।


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...