गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

तीन सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार

भोपाल! मध्य प्रदेश के सतना में कथित तौर पर एक पुजारी ने दोष मुक्त कराने के नाम पर एक ही परिवार के तीन सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बना लिया! परिजनों के मुताबिक पुजारी ने पूजा और सर्प दोष की मुक्ति के बहाने तीनों बहनों को अकेले कमरे में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया! परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है!


दरअसल सतना जिले के मैहर गांव में एक परिवार ने अपनी बेटियों की शादी और काल सर्प दोष मुक्त करने के लिए पूजा रखवाई थी! उसी इलाके के पुजारी नारायण स्वरूप जब पूजा कराने के लिए घर पहुंचे तो तीनों बेटियों की सुख शांति के लिए होने वाली पूजा के लिए एक कमरे को चुन लिया!इसके बाद पुजारी ने विशेष पूजा और अनहोनी का डर दिखाकर परिजनों को घर से दूर भेज दिया और एक-एक कर तीन सगी बहनों को कमरे के अंदर बुलाया! पीड़ित लड़कियों के मुताबिक कमरे के अंदर पुजारी ने कपड़े उतरवाकर बारी-बारी से तीन बहनों के साथ बलात्कार किया! जब पुजारी अपनी हवस को अंजाम देकर वापस लौट गया तो पीड़ित लड़कियों ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी! बेटियों की बात सुनकर हैरान पिता उन्हें लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया! पुलिस ने इस मामले में तीनों बहनों का मेडिकल और बयान दर्ज कराकर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 5/6, 7/8 और आईपीसी की धारा 376(2)(4), 376(ग) के तहत मामला दर्ज किया है!


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु' निर्भय-पुत्र'


लोहा भट्टी में कूदकर मैनेजर ने दी जान

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित सिंघल स्टील प्लांट में देर शाम फैक्ट्री के प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोहा गलाने वाली भट्टी में कूदकर अपनी जान दे दी। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो आनन-फानन में भट्टी को बंद किया, लेकिन तब तक प्रोजेक्ट मैनेजर जलकर खाक हो चुका था।


जिस भट्टी में प्रोजेक्ट मैनेजर ने सुसाईड किया उसका टेंपरेचर 1600 डिग्री सेल्सियस था और उसमें फैक्ट्री का लोहा गलाया जाता था। ऐसे में चंद सेकंड में ही मृतक का शरीर पूरी तरह गल गया और उसकी राख तक नहीं मिली। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक देवेन्द्र कुमार जमशेदपुर का रहने वाला है। वह प्लांट में पिछले 12 साल से प्रोजेक्ट मैनेजर था और फैक्ट्री के कैंपस में ही स्टाफ क्वार्टर में रहता था।


घटना के दिन भी दो बार वह साइट विजिट कर चुका था। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त दो मजदूर वहां मौजूद थे। ऐसे में पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। हालांकि परिजनों ने इस घटना में संदेह जताते हुए जांच की मांग की है।


असर दिखाएगी ठंड,मौसम का बदला मिजाज

शिमला। ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। सूबे के शिमला, कुल्लू, मनाली समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने सूबे में गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सूबे में 16 दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा। जानकारी के अनुसार, शिमला में गुरुवार सुबह तड़के से ही बारिश हो रही है। इसके अलावा, कुफरी, नारकंडा और अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल्पा में साढ़े तीन सेंटीमीटर और के लॉन्ग में ढाई सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
मंडी जिला सहित सुंदरनगर में मौसम ने करवट बदली है। यहां हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के चलते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नागरिकों और पर्यटकों से अधिक उंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। साथ ही आपदा से निपटने के लिए जिला प्रसाशन ने दूरभाष नम्बर जारी किए हैं। आपातकाल में 01905-226201, 202, 203, 204 और टोल फ्री-1077 नंबर पर पर सूचना दी जा सकती है। सूबे के जिला किन्नौर में गुरुवार सुबह बर्फबारी हो रही है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए और जरूरी काम ना हो तो लोग घरों से ना निकले। लाहौल स्पीति में भी हिमपात हो रहा है।
कुल्लू में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपता हुआ है। वहीं, मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। कुल्लू और आनी को जोड़ने वाले हाईवे 305 जलोड़ी जोत पर हिमपात की वजह से बंद हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांच जिलों में 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति में 12 और 13 दिसंबर, जबकि मंडी, शिमला और किन्नौर में 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे और तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक का बुलेटिन जारी किया है। हिमाचल के शिमला में गुरुवार सुबह 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 2.8 और अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मंडी के सुंदरनगर में 7.5 और 19.5 डिग्री, भुंतर 4.4 और 18.8, कल्पा में माइनस 0.9 और 10.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.6 और 14.4 डिग्री, ऊना में 11 और 22.3 डिग्री, लाहौल के केलॉन्ग में -3.4 डिग्री और 4.2, मनाली में 1.8 और 12.2 डिग्री, चंबा में 6.8 और 16.8 और शिमला के कुफरी में माइनस 1.2 और अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।


बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी सार्वजनिक

रायपुर! अगले साल होने वाली 10-12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी समय सारिणी के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। 10वीं 12वीं की पहली परीक्षा हिंदी व पहली भाषा की होगी। वहीं 10वीं विज्ञान की परीक्षा 7 मार्च और गणित की परीक्षा 12 मार्च होगी। वहीं 12वीं की गणित 13 मार्च को होगी। समय सारिणी के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी, उसी तरह 10वीं की परीक्षा 26 मार्च को खत्म हो जायेगी।


योध्या मामले पर पुनर्विचार याचिका खारिज

अयोध्या! अयोध्या मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच का फैसला आ गया है! इस मामले में सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी गई है! बंद चैंबर में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने 18 अर्जियों पर सुनवाई की और सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं!


साथ ही याचिकाओं की मेरिट पर भी विचार किया गया. इससे पहले निर्मोही अखाड़े ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया! निर्मोही अखाड़े ने अपनी याचिका में कहा कि फैसले के एक महीने बाद भी राम मंदिर ट्रस्ट में उनकी भूमिका तय नहीं हुई है! कोर्ट इस मामलें में स्पष्ट आदेश दे!


62 नव दंपतियों ने किया साथ निभाने का वादा

रामपुरा! जालौन शादी एक ऐसा बंधन हैं! जो जीवन की नाव को पार लगाता हैं! परिवार बढ़ाने और अपनी विरासत को मजबूत करने वाला यह पाक बंधन सात जन्मों का माना जाता हैं! जालौन देवी के प्रसिद्ध स्थान में हुए सामूहिक विवाह सम्मलेन में 62 नवदंपत्तियों ने साथ-जीने और मरने की कसम खायी! वैसे हर रोज सामूहिक विवाह सम्मलेन होते हैं! लेकिन यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कुछ ज्यादा ही ख़ास रहा!
केशव सिंह पूर्व विधायक के द्वारा जालौन देवी के प्रसिद्ध स्थान पर में सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया! इस विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि केशव सिंह पूर्व विधायक ने नव दम्पति को अपना नवजीवन शुरू करने के लिये आशीर्वाद दिया! इस विवाह सम्मलेन में 62 नवदम्पतियो को हिन्दू – रीति रिवाज से शादी के पवित्र बंधन में बंध गये , जिन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत करने और साथ जीने मरने की कसम खायी! इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी नवदंपत्तियों को उनके नए गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरुप दिया गया लेकिन 29000 रुपए वधु पक्ष एवं 49000 रुपए वर पक्ष के द्वारा लिए गए! जिसमें कमेटी के द्वारा पलंग मोटरसाइकिल टीवी अलमारी कूलर बेड बक्स आदि रोजमर्रा की चीजें उपहार स्वरूप दी गई!
नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए ने कहा कि गरीबी एक हमारे देश की एक विकराल समस्या है! गरीब परिवार अपनी बेटियों के हाथ पीले भी नही कर पाते है! कई गरीब परिवार मोटा कर्ज लेकर उनकी शादी करते है, लेकिन ऐसे सामूहिक विवाह के आयोजनों से गरीबी-अमीरी का अन्तर दूर होता है! फिजूल ख़र्जी पर रोक लग सकती है!
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित होने चाहिये! कार्यक्रम संयोजक राम जी सोनी कार्यक्रम के सह संयोजक मंगल सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू दीक्षित अमित नीखरा केशव सिंह पूर्व विधायक आशीष चतुर्वेदी श्रीकांत राजकुमार प्रशांत अनिल चतुर्वेदी पुजारी आदि व्यक्तियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में योगदान दिया!


मुलायम को अवार्ड, सपा ने की खुशी जाहिर

सपा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने पर सपाईयों ने जताया हर्ष 
मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग
प्रयागराजl समाजवादीपार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर स्थानीय सपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है l बलसन चौराहे पर स्थित पार्क में सपा नेताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर मिठाई खिलाते हुए उन्हे बधाई दी l सपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और खुशी जाहिर किया l
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी चिन्तक श्री अवधेश यादव 'आनंद 'ने श्री मुलायम सिंह यादव को समाजवाद का लेनिन बताते हुए कहा कि गरीब, किसान के बेटे श्री मुलायम सिंह यादव ने डॉ राममनोहर लोहिया जी की प्रेरणा और आत्मबल के साथ समाजवाद को पूरे देश में फैलाया l समाजवादीपार्टी की स्थापना कर  नेताजी गरीबों, कमजोर वर्ग लोंगो, किसानों, नौजवानों, अल्‍पसंख्यकों सहित आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं !सपा नेता दान बहादुर मधुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद सिर्फ मा. मुलायम सिंह यादव जी को ही लोग सम्मान में” नेताजी” के नाम से संबोधित करते हैं l वर्तमान में पूरे देश में समाजवाद के एकलौते शीर्ष नेता हैं l 
      संतलाल वर्मा एडवोकेट, सपा नेता ननकऊ यादव, दिनेश यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के चलते ही उन्हे धरती पुत्र कहा जाता है l इस अवसर पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से मा. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई l इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्व श्री अवधेश यादव, सुश्री नेहा यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संतलाल वर्मा, ननकऊ यादव, दिनेश यादव,  जिया कौनेंन रिजवी, विवेक सिंह बंटी, अरविंद सरोज, धर्मेंद्र यादव, आशुतोष उर्फ गुड्डू, कल्लू यादव, लालू, जय सिंह, अभिनव, सुरेंद्र यादव, विनोद गौड़, अब्बास नकवी, आदि नेतागण मौजूद रहे l 
बृजेश केसरवानी


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...