प्रयागराज! माघ मेला 2019 - 20 के सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर, डंडी बाड़ा प्रबंध समिति के सदस्यों और डंडी साधु संतों ने माघ मेला क्षेत्र स्थित दन्दी बाड़ा नगर में भूमि पूजन कर माँ गंगा से आशीष मांगा । इस दौरान श्री ब्रह्म आश्रम महाराज शंकराचार्य महेश आश्रम , श्री शंकर आश्रम सहित कई गणमान्य डंडी संत मौजूद रहे, वही भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रिपोर्ट:- बृजेश केसरवानी
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
माघ मेले के लिए किया 'भूमि-पूजन'
'20 बैलो' सहित, एक तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज! उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश के लिए कितनी चिंतित और कितनी सतर्क है? यह बात गौ तस्करी कि आए दिन होने वाली घटनाएं स्पष्ट करती है! इस बात की पुष्टि करती है कि प्रदेश में गोवंश की तस्करी और हत्या जारी है! तस्कर किए गए,गोवंश की ज्यादातर हत्या कर दी जाती है! हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शंकरगढ़ पुलिस ने छेतानी महराज पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान एक 10 चक्का ट्रक पर लदे 20 बैलों को बरामद कर, मौके से मोहम्मद सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी
गुब्बारा मांगने पर 'मासूम' की जान ली
चार साल की मासूम बच्ची ने की गुब्बारे की मांग पिता को गुजरा नागवार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,
कलियुगी पिता ने घटना को दिया अंजाम,
खुद को भी चाकू मारकर किया घायल,
प्रयागराज! कोतवाली थाना क्षेत्र के खुल्दाबाद इलाके में कलयुगी पिता ने 4 साल की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया! परिजनों के मुताबिक मासूम बच्ची ने अपने पिता से गुब्बारे की मांग की थी! महज ₹2 के गुब्बारे के खातिर पिता को बच्चे की मांग इतनी नागवार गुजरी की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया!
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज
जीआरपी ने तीन चोर पकड़े, बरामदगी
प्रमोद गर्ग
गाजियाबाद! थाना जीआरपी गाजियाबाद द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में 35 अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,03 अदद टेबलेट,08 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, 07 अदद डोंगल भिन्न भिन्न कम्पनी ,07 अदद हार्डडिस्क तथा 02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी बरामद ।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ग़ाज़ियाबाद श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आरपीएफ नई दिल्ली तथा एसआई श्री सरवेज खान मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 35 अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी व 03 अदद टेबलेट 08 अदद मोबाइल तथा 07 अदद डोंगल व 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी तथा 07 हार्ड डिस्क लेपटॉप से अलग की गई चोरी के बरामद हुए है। महेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ भूरा पुत्र किशनलाल निवासी लाल क्वार्टर चौक बिहारीपुरा थाना विजयनगर। हेमराज उर्फ दीपक पुत्र लायक सिंह निवासी डी0-16 रानी गार्डन शास्त्री नगर थाना गीता कालोनी,हिमांशु रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 2417 किनारी बाजार थाना दरियागंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 16 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 दिसंबर को सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए जारी किया है। मंगलवार को भी सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए हुए थे। तापमान में दो से तीन डिप्लोमा की कमी दर्ज की गई है।
बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने किया दनकौर के चीती में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने दनकौर के चीती मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिलाधिकारी ने विधालय के बच्चों और अध्यापकों से बात कर उनसे उनकी जरूरतों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। अध्यापक और बच्चों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं और जरूरतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए, आवासीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
'विश्व ब्राह्मण संघ' का प्रवक्ता नियुक्त
बीके शर्मा हनुमान विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद! विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने बी के शर्मा हनुमान इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित के सी पांडे द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में घोषणा कर, मनोनयन पत्र सौंपा गया! इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा ने बताया कि बी के शर्मा हनुमान का व्यक्तित्व कर्तृत्व कर्मठता सत्य तप सरलता सहजता त्याग नीतिवान संत हृदय भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए, विश्व ब्राह्मण संघ का प्रवक्ता पद का दायित्व दिया गया है! प्रभु श्री भगवान परशुराम के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वह इस दायित्व को समस्त कार्य क्षेत्रों में सफलताओं को प्राप्त करेंगे मैं साधुवाद देता हूं जगत नियंता परमात्मा हर क्षण मंगल कल्याण करें वह उत्तम लाभ को प्राप्त करते हुए सतत ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ सिद्ध हो! समाज सेवा राष्ट्र सेवा व विश्व सेवा सदा सर्वदा हमेशा की तरह करते रहे! विश्व ब्राह्मण संघ विराट विराट ेश्वर त्रिलोकीनाथ जगत नियंता परमात्मा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! इस अवसर पर पंडित मांगेराम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ परिवार पूरे विश्व में 'सबका साथ सबका विश्वास सबका संस्कार' को समर्पित करते हुए कार्य कर रहा है! ब्राह्मण गो, गंगा,भारत की संस्कृति व संस्कृत की रक्षा के लिए संकल्पित विश्व के कल्याण की कामना करता है! इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष केसी पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश स्वामी राष्ट्रीय सचिव शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे!
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...