रविवार, 8 दिसंबर 2019

भारत-चीन में सबसे ज्यादा कैंसर पीड़ित

नई दिल्ली! दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा भारतीय और चीनी जूझ रहे हैं। जर्नल लेंसेट ग्लोबल ने 2018 में कैंसर के मामले और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा जारी किया है। इस वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में कैंसर से दुनिया में सबसे ज्यादा 60 हजार मौतें भारत में हुईं, लेकिन इसके सबसे ज्यादा 1 लाख 60 हजार मामले चीन में सामने आए। दुनियाभर में 2018 में सर्वाइकल कैंसर के कुल 5 लाख 70 हजार मामले सामने आए। इनमें एक तिहाई चीन और भारत से हैं।


रिपोर्ट में 185 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में सर्वाइकल कैंसर के कुल 5,70,000 मामलों में 3,11,000 मरीजों की मौत हुईं। भारत में 2018 में सर्वाइकल कैंसर के 97 हजार मामले सामने आए वहीं चीन में इससे 48,000 मौतें हुईं। रिपोर्ट- के मुताबिक, कैंसर के आंकड़े गांव और शहरी महिलाओं में अलग-अलग हैं। शहरी क्षेत्र के आंकड़ों कमी आई है, वहीं गांव में आंकड़े स्थिर हैं। सर्वाइकल कैंसर खासतौर पर मध्यम उम्र वर्ग की महिलाओं को जकड़ रहा है।कैंसर रोग विशेषज्ञ विनीत दत्ता के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर रोका जा सकता है! अगर इसका समय पर पता लगा लिया जाए, लेकिन ऐसा जांच से ही संभव है। भारत में कैंसर की जांच को लेकर जागरूकता कम होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं।


पत्नी और साली के साथ एक मंडप में शादी

नई दिल्ली। कहते हैं कि कोई भी पत्नी अपने पति को किसी और का होते नहीं देख सकती! लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां उससे विपरीत देखने में आया। यहां एक दूल्हे एक एक ही मंडप में अपनी पत्नी और साली से शादी की। इस शादी के लिए दूल्हे को मंजूरी भी उसकी पत्नी ने ही दी। यह अनोखी शादी हर जगह चर्चा में बनी हुई है।


भिंड! मामला प्रदेश के भिंड जिले का है, यहां के मेहगांव जनपद के गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता के पति दिलीप ने एक ही मंडप के नीचे अपनी पत्नी विनीता और साली रचना से शादी की है। दिलीप और विनीता की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इस अनोखी के दौरान जयमाला के स्टेज पर भी दो दुल्हनें थीं। दिलीप ने अपनी पत्नी विनीता के साथ ही रचना को भी गले में माला पहनाकर पत्नी रूप में स्वीकार किया। दूल्हे का कहना है कि पहली पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती। उसके बच्चे छोटे- छोटे हैं, इसलिए उनकी देखभाल के लिए दूसरी शादी का कदम उठाया। वहीं, दिलीप ने बताया कि वह काफी समय से अपनी साली रचना को पसंद भी करता था, इसलिए जब दूसरी शादी की बात चली तो उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई और उसकी रजामंदी के बाद ही यह हुई।


भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला

तिरुवंतपुरम! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।


ओपनर! रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। इन दोनों ही बल्लेबाजों से इस टी-20 मैच में धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।


नंबर 3! नंबर तीन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले टी-20 मैच में 18।4 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जो इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत है। विराट कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। नंबर 4! नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है।


नबर 5! और विकेटकीपर: पिछले मैच में ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद अब टीम मैनेजमेंट के पास संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है। तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है। नंबर 6! और ऑलराउंडर: नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरेंगे। मुंबई के 26 साल के शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। नंबर 7! रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मिलेगा। चहल और कुलदीप की जोड़ी कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकती है। वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर नाकाम रहे। अब देखना यह है कि गेंदबाजी आक्रमण यथावत रहता है या कुलदीप यादव को उतारा जाता है।


तेज गेंदबाज! तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है। शमी और भुवनेश्वर के आने से भारतीय गेंदबाजी मजबूत हुई है। कोहली की अगुवाई में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावी रहे दीपक चाहर ने 54 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला। टी-20 टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार को विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए।


प्लेइंग इलेवन
भारत! रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत / संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।


टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका

तिरुवनंतपुरुम। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 इंटरनैशनल तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जब युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरेंगे तो उनका इंतजार एक रेकॉर्ड कर रहा होगा। वह अगर इस मैच में एक विकेट ले लेते हैं! तो भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 


हैदराबाद टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे थे। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की था।
चहल के नाम अब 35 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम भी 52 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 46 मैच खेले हैं। 42 मैचों में 51 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।


अगर टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 106 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम 98 और शाकिब अल हसन 92 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को लाख

नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड में रविवार सुबह भीषण आग लग गई! जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हुई है! पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है! सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1लाख रुपये का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार। घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।


आग की इस भीषण घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ दम घुटने से भी मारे गए हैं! डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए लाया गया था! बाद में वे मृत पाए गए. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है! डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बचाने की कोशिश जारी है! घायलों में कई 50 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं! लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में भी कुछ लोगों को दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है!


पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है! घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन दिल्ली का सबसे बड़ा ऑपरेशन है! क्योंकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंच पाई है! अभी तक 56 लोगों को निकाला जा चुका है! आग का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है! दो घरों की सीढ़ी एक थी! इसलिए अफरा-तफरी में लोग सुरक्षित नहीं निकल पाए और आग में फंस गए. कई अस्पतालों के डॉक्टर एक साथ काम कर रहे हैं! और इलाज कर रहे हैं!


अब 'प्याज की तस्करी' का खेल चालू

गोरखपुर! प्याज की कीमतों में तेजी देखकर केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इस बीच चकमा देकर प्याज की तस्करी भी चालू हो गई है। शनिवार को नेपाल बॉर्डर पर आलू के नाम भेजी जा रही दो करोड़ की प्याज के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया। महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो करोड़ के इस प्याज को जब्त किया है।
लखनऊ से आई टीम की इस कार्रवाई से सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ प्याज कारोबारियों में अफरातफरी मची है। पकड़े गए कारोबारी का नाम सनी कुमार मधेशिया है। बरसात ज्यादा होने के कारण प्याज की फसल ज्यादा होने से बाजार में आई तेजी का फायदा उठाते हुए कारोबारी तस्करी और जमाखोरी करने का खेल खेलने लगे हैं। मामला तब खुला जब डीआरआई को इस बारे में किसी ने सूचना दी।
लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम
प्याज की जमाखोरी करके ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ट्रकों की गोपनीय जांच पड़ताल में आलू के नाम पर प्याज भेजने का खेल पता चला। शनिवार को कारोबारियों ने आलू के नाम पर दो करोड़ के प्याज को पास करा दिया। ट्रक के नेपाल जाने से पहले लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम ने इसको पकड़ लिया। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया प्याज की तस्करी में जुड़े अन्य कारोबारियों की तलाश जारी है।


लोनी में भाजपा के जिला अध्यक्ष का स्वागत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! भारतीय जनता पार्टी के जिला गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं कुशल रणनीतिकार दिनेश सिंघल का लोनी स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित चौधरी बल्लम डेयरी पर जोरदार स्वागत किया।


इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी व्यापार मंडल अध्यक्ष आदरणीय रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सुदेश भारद्वाज, पूर्व मंडल महामंत्री रजनीश बंसल, पूर्व सभासद चौधरी सतवीर, ललित बैंसला, मंडल उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा, अली अंसारी, सानू वर्मा, अरविंद गुप्ता राजवीर प्रजापति, विनय गुज्जर, अजय गर्ग , कैलाश गर्ग, अनिल पंडित, सभासद पंडित रोहित भारद्वाज, अश्वनी, राशिद अली, शकील, दिनेश डेढ़ा व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। महादेव से कामना है कि आपका कार्यकाल स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...