खार्तूम! सूडान में हुए एक बम धमाके में 18 भारतीयों के मारे जाने की खबर है! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है! विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे अभी सलूमी स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली है! इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं! इस धामाके में कुल 23 लोगों की मौत हुई है, वहीं 130 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं! हादसे की वजह एक एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट है! भारतीय मिशन ने इस बात की जानकारी दी है!
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
भाकियू के राष्ट्रीय 'अध्यक्ष' टिकैत बीमार पड़े
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बीमार पड़ गए हैं। उन्हें स्वजनों ने बुधवार की सुबह मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिस कारण उसमें पस पड़ गई। पैर में दर्द बना कारण
पैर में अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें उपचार दिलाया गया, लेकिन हालत सही नहीं होने के चलते उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पैर की चोट के साथ शुगर (डायबिटीज) की बीमारी है। चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखकर उपचार कराने की सलाह दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीमार पड़ने के कारण भाकियू कार्यकर्ता और समर्थक दुआएं कर रहे हैं। वहीं मेरठ में डॉक्टरों ने उनका उपचार भी शुरू कर दिया है।
श्रीराम उपाध्याय निर्भय पुत्र
प्रदेश में नगर निकाय-चुनाव बहिष्कार
एक ओर आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण-मरम्मत का कार्य लटका,तो दूसरी ओर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान
कमल महंत
कोरबा(पाली)! आगामी 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है। जिसके लिए कांग्रेस-भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने के बाद हर वार्ड में चुनावी हलचल आरंभ हो चुका है! और प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं को रिझाने अलादिन के चिराग की तरह जी हुजूरी आका को चरितार्थ करने में जुट गए है।लेकिन पाली से होकर गुजरी मुख्यमार्ग की जर्जर स्थिति से विगत 04 माह से जूझती नगर की आधी आबादी से ज्यादा जनता सड़क निर्माण-मरम्मत कार्य को लेकर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है।
ज्ञात हो कि बीते भारी बारिश के कारण जिले के मुख्यमार्गों सहित नदी-नालों पर निर्मित पुल-पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य कराकर आवागमन बहाल किया गया था।सड़क दुर्दशा की सबसे अधिक त्रासदी पाली नगरीय क्षेत्र में देखने को मिली।जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग डूमरकछार से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर पाली तक की सड़क बेहद खराब हो चुकी है।जिसके कारण जर्जर मार्ग की वजह से धूल प्रदुषण बढ़ गया है और दोपहिया-चारपहिया वाहनों की आवाजाही से दिनभर धूल का गुबार छाया रहने से दुर्घटना का भय बना रहता है।कई वाहन सवार तो उड़ते धूल के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो चुके है।वर्तमान में जिस तरह की स्थिति सामने आ रही है उसमें सड़क की समस्या अहम् है।वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के अस्तित्व में आए पाली नगर से होकर गुजरी मुख्यमार्ग की ऐसी दुर्दशा पहले कभी नही देखने को मिली जितनी कि वर्तमान समय में है। जिले के पाँच नगरीय निकायों में पाली नगर पंचायत सबसे कम मतदाता संख्या वाला निकाय है।जहाँ 15 वार्डों में कुल मतदाता संख्या 4031 है। जिसमे महिला मतदाता की संख्या 2019 तथा पुरुष मतदाता 2012 है।सड़क निर्माण,मरम्मत कार्य कराए जाने की लड़ाई को लेकर नगर के व्यापारी एवं आम नागरिकगण जिस प्रकार सड़क पर उतरे है। उक्त बहिष्कार आंदोलन असरकार रहता है! या नही यह मुख्य विषय है।क्योंकि पाली नगर के लिए डूमरकछार से मुनगाडीह तक सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु शासन से लगभग 07 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर भी खुल चुका है।लेकिन ऐन नगरीय निकाय चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क का कार्य लटक गया है! ऐसी जानकारी सामने आयी है। दूसरी और नगर के व्यपारियों सहित आम जनता रोड नही तो वोट नही के अलाप पर स्थानीय चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है। अब देखना यह है कि उत्पन्न इस समस्या का निराकरण किस प्रकार होती है!
राष्ट्रपति को पत्र,'जल्लाद' बनना चाहता हूं
हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
निर्भया कांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए उठाई मांग
हिमाचल का युवक बनना चाहता है तिहाड़ जेल में जल्लाद, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
नई दिल्ली-शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रवि कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में अस्थायी जल्लाद के रूप में नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता रवि कुमार ने लिखा है, मुझे जल्लाद नियुक्त करें ताकि निर्भया कांड के दोषियों को जल्द ही फांसी दी जा सके और उसकी आत्मा को शांति मिल सके। रवि कुमार ने चिट्ठी में लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि तिहाड़ जेल फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं है, जिसके चलते निर्भया केस के दोषियों को फांसी नहीं दी जा रही है। इस घटना को पूरे सात साल गुजर गए हैं। निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फांसी की सजा सुनाई है। एक तरफ पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है, दूसरी तरफ, देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जल्लाद नहीं है। रवि कुमार ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उन्हें तिहाड़ जेल में स्थाई जल्लाद की नियुक्ति दी जाए, ताकि इंसाफ के लिए तरस रही निर्भया की आत्मा को शांति मिल सके!
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'
सौरभ वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया
नई दिल्ली। सैयद मोदी इंटरनैशनल में उपविजेता रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ की नवीनतम रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 29वां स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश के 26 साल के सौरभ ने 2012 में विश्व रैंकिंग में 30वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने इस साल हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब के अलावा मई में स्लोवेनिया इंटरनैशनल सीरीज जीती थी।
तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन ने रविवार को पहली बार लखनऊ में सुपर 300 टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें चीनी ताइपे के वैंग जू वेई से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत हालांकि वह सात स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत एकमात्र देश है, जिसके छह खिलाड़ी शीर्ष 30 में शामिल हैं।
चीन के पांच खिलाड़ी शीर्ष 30 में हैं। युवा महिला खिलाड़ी अस्मिता चालिहा भी 18 स्थान के फायदे से महिला एकल में शीर्ष 100 में पहुंच गई हैं। गुवाहाटी की 20 साल की इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते सैयद मोदी इंटरनैशनल के रूप में पहली बार सुपर 300 टूर्नमेंट में खेलते हुए प्री च्ॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
शीर्ष महिला एकल खिलाडिय़ों पीवी सिंधू (छह) और साइना नेहवाल (10) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। किदांबी श्रीकांत और बीसाई प्रणीत भी पुरुष एकल रैंकिंग में क्रमश: 12वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मोंटी देसाई कोच नियुक्त
हैदराबाद। वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पूर्व बुधवार को मोंटी देसाई को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। देसाई को दो साल का अनुबंध दिया गया है! और वह शुक्रवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। देसाई ने 12 साल के करियर के दौरान अफगानिस्तान, नेपाल, कनाडा, भारत की क्षेत्रीय टीमों और आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लॉयंस के साथ कोच की भूमिका निभाई है। इससे पहले वह यूएई की टीम के बल्लेबाजी कोच थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, 'हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार 6 दिसंबर को भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच से पूर्व देसाई वेस्ट इंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे।भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलेगी। वेस्ट इंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, 'मैंने इससे पहले भी मोंटी के साथ काम किया है! और वह शानदार कोच हैं। उन्होंने साबित किया है कि उनमें क्षमता है कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा में सुधार कर सकें और मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। देसाई ने कहा, 'मैं मुख्य कोच फिल सिमंस और क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स और अपने कप्तानों के साथ काम करने को बेताब हूं जिससे कि हमारी टीम की सफलता में हरसंभव योगदान दे सकूं।
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के लिए बड़ा सूखा
मेलबर्न। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में पारी के अंतर से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के दो नए तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया गए लेकिन अजहर अली की टीम के लिए यह भी अच्छा नहीं रहा। कोच मिसबाह उल हक के लिए 16 वर्षीय नसीम शाह और 19 वर्षीय मोहम्मद मूसा का सिलेक्शन करना साहस की जरूरत को दिखाता है! जिस टीम की वर्ल्ड रैंकिंग हाल के वर्षों में लगातार गिरी है।
टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन 13 विकेट के लिए दो पारियों में करीब 1,200 लुटा दिए। नसीम और मूसा ने एक विकेट लिया, लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपने 4 में से हर विकेट के लिए 100 रन लुटाए। टीम के सबसे अनुभवी तेज मोहम्मद अब्बास को ऐडिलेड ओवल को वापस बुलाया गया! लेकिन उनकी पेस में धार नहीं दिखी। गेंदबाजों में केवल केवल शाहीन अफरीदी ही पाकिस्तान की प्रतिष्ठा के अनुरूप गेंदबाजी करते दिखे। 19 साल के इस पेसर ने 5 विकेट लिए। हांलांकि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पाकिस्तान अपनी हार के सिलसिले को रोकने में कम ही नजर आता है, लेकिन अजहर नई और युवा प्रतिभाओं के साथ भविष्य में अच्छा कर सकते हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम ने खुद को साबित किया और दुनिया के शीर्ष टी20 बल्लेबाजों के रूप में ऑस्ट्रेलिया आने के बाद एक टेस्ट परफॉर्मर के रूप में प्रदर्शन करते दिखे। 25 वर्षीय बाबर ने ब्रिसबेन में 104 और ऐडिलेड में 97 रन बनाए। इससे श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...