सुलतानपुर! संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में खरीद-फरोख्त होती रही। उन्होंने दोनों पदों का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराए जाने के सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया। वे रविवार को जयसिंहपुर के महमूदपुर में पत्रकारों से बात कर रही थीं।सवालों के जवाब में कहा कि सीधे जनता से चुनाव होने पर जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों की जनता के प्रति जवाबदेही होगी। कहा कि तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठी युवती के साथ पुलिस की अभद्रता के मामले को वह दिल्ली पहुंचकर जानकारी लेंगी।
उन्होंने लोगों को चीनी मिल के जीर्णोद्घार व विस्तारीकरण की मंजूरी प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की जानकारी दी। कहा कि इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। किसानों की ओर से मिल बंद होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने सुबह जिम्मेदारों से बात की।
कहा कि पांच दिसंबर से मिल चालू हो जाएगी। सांसद सुबह जयसिंहपुर के इमिलिया सिकरा में संजय सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में निराश्रितों को कंबल वितरित किया। महमूदपुर प्राइमरी पाठशाला में सांसद ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किया। सांसद ने विकास भवन में सीड बॉल विपणन केंद्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित प्रेरणा जलपान केंद्र का उद्घाटन किया