बस्ती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 29 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार
बस्ती। इसके अन्तर्गत विधान सभा कप्तानगंज में धधरिया दीप नारायण यादव के घर से पगारे ग्राम तक पिच निर्माण का कार्य 1.20 किमी0 स्वीकृत लागत धनराशि 64.05 लाख, विधान सभा महादेवा में मित्तनजोत गुनाजोत मार्ग से बजरमटिया मार्ग ल0 0.40 किमी0 स्वीकृत लागत 23.83 लाख, हर्रैया विधान सभा रजवापुर पुल से (बंधा मार्ग) टूटी भीटी के किमी0 02 से भगवानपुर इण्टर कालेज से रानीगाॅव (शिव मंदिर) होते हुए बेवहना गाॅव तक मार्ग का निर्माण ल0 2.50 किमी0 लागत 166.92, हर्रैया श्री रामजानकी मार्ग सूदीपुर से रामनगर मार्ग किमी0 01 से संसारपुर होते हुए बबुरीबाबु सम्पर्क मार्ग ल0 3.00 किमी0 लागत 215.14 लाख, हर्रैया लकड़मण्डी मखौणा मार्ग के अरजानीपुर से ठाकुरपुरवा मार्ग ल0 01 किमी0 लागत 56.96 लाख, हर्रैया विक्रमजोत के प्राईमरी जैतापुर से खिदरीपुर सम्पर्क मार्ग ल0 1.85 किमी0 लागत 125.2 लाख।
महादेवा विधान सभा क्षेत्र एलडी मार्ग से अमिलहा से सरैया तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.20 किमी0, लागत 71.29 लाख, हर्रैया विधान सभा, बभनगाॅवा पिच मार्ग से गुण्डाकुवर तक मार्ग ल0 1.50 किमी0, लागत 100.43 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 03 से रानीपुर छत्त मार्ग ल0 1.30 किमी0, लागत 70.97 लाख, मडरिया छपिया मार्ग से धोबही होते हुए परसपुर गाॅव तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.90 किमी0, लागत 138.66 लाख, महोदवा विधान सभा क्षेत्र खरका से बखरिया सम्पर्क मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 231.12 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र, एनएच 28 से पिपरहवाॅ होते हुए निहालपुरवा मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 114.72 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र बनटिकरा से पेलनी हरिजन टोला मार्ग का निर्माण ल0 1.50 किमी0, लागत 101.95 लाख, जोगिया से बहादुपुर होते हुए भरटेला सम्पर्क मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 162.18 लाख, महादेवा विधान सभा क्षेत्र एकडंगी लमुनही घर्मपुरवाॅ पक्कापुल से महडवापुरवा मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 223.23 लाख।
बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती के राजकीय पालिटेक्निक में छबिलाहाखोर में 60 सीटेड महिला छात्रावास का निर्माण लागत 182.32 लाख, हर्रैया विधान सभा जनपद बस्ती के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र रमनातौकी विकास खण्ड दुबौलिया का निर्माण लागत 120.00 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती के राजकीय इण्टर कालेज बस्ती में चहार दिवारी का निर्माण कार्य लागत 162.72 लाख, बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती में आश्रय गृह निर्माण लागत 195.45 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र सामु0स्वा0के0 सल्टौआ का निर्माण लागत 492.22 लाख।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-
कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र बभनान से गौर टिनिच बाया वाल्टरगंज भिटिया चैराहा मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 25.00 किमी0 लागत 4994.51 लाख, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती में हर्रैया के अन्तर्गत मनोरमा नदी पर निर्मित सिन्दुरिया पुल के पास सिन्दुरिया रोड़ पर लिदिहवा नाले पर आरसीसी लधु सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ल0 2.00 किमी0 लागत 296.94 लाख, हर्रैया सिकन्दरपुर मसकिनवा अ0जि0मा0 के किमी0 3,4,5,6,9,10 एवं 14 में विशेष मरम्मत का कार्य किमी0 3 व 14 के 2000 मीटर में सीसी व शेष किमी0 में पीसी का कार्य ल0 8.00 किमी0 लागत 253.43 लाख, हर्रैया एनएच 28 से तेनुआ सम्पर्क मार्ग पर रामरतन के घर से अटवा सरहद तक मार्ग ल0 0.40 किमी0 लागत 25.65 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी मार्ग से विशेषरगंज से दावरपारा ग्राम से रसिक मोहन तिवारी के घर होते हुए निदूरी स्कूल तक मार्ग ल0 4.50 किमी0 लागत 254.27 लाख, हर्रैया विनोद के घर से शिव मन्दिर मनोरमा तक मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 48.85 लाख, महुघाट पिच रोड़ से शैलेन्द्र सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 48.94 लाख, महुघाट अमारी एनएच 28 से अमारी मार्ग पर लोनियापार से पूरे लखयी बंधा तक पिच रोड़ मार्ग ल0 1.35 किमी0 लागत 70.63 लाख, महुघाट विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग पूरेअजबी से नरायनपुर होते हुए अटवा उपाध्याय गाॅव तक पिच रोड़ का निर्माण ल0 3.50 किमी0 लागत 192.61 लाख।
हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जगदीशपुर से मुडलिया तक सम्पर्क मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 112.69 लाख, जगदीशपुर से महुघाट बंधा मार्ग ल0 5.65 किमी0 लागत 333.65 लाख, हर्रैया अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेबा कुवर (छोटापुरवा) तक पिच रोड़ का निर्माण ल0 0.70 किमी0 लागत 46.57 लाख, हर्रैया काली बगिया से त्रिलोकपुर बाजार तक मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 58.19 लाख, हर्रैया राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य ल0 0.95 किमी0 लागत 130.52 लाख, हर्रैया शिवाकान्त के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य ल0 0.95 किमी0 लागत 47.22 लाख, हर्रैया हियारूपुर बैदोलिया सम्पर्क मार्ग से नटौवा संजय तिवारी के खेल से होते हुए सरसण्डा ए0एन0एम0 सेण्टर तक (लालापुरवा) ल0 1.60 किमी लागत 96.92 लाख, हर्रैया टूटीभारी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 1 से कुचन पुरवी से कलन्दरा धुसैनिया उदयपुर होते हुए अमोलीपुर होतु हुए पावड तक नवनिर्माण कार्य ल0 3.50 किमी0 लागत 210.92 लाख, हर्रैया पूरेनाथ पैकवलिया मार्ग के किमी0 4 से हेमधर गाॅव तक मार्ग ल0 0.50 किमी0 लागत 24.07 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी अकला बी0डी0 वंधा मार्ग के किमी0 5 से पूरे आसरे गाॅव गुण्डाकुंवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरे महा सम्सपर्क मार्ग का निर्माण कार्य ल0 2.20 किमी0 लागत 125.51 लाख, हर्रैया संसारीपुर गोकुलपुर मार्ग से राम सुतारी पार्वती देवी मेमोरियल इण्टर काॅलेज जोगापुर तक पिच मार्ग निर्माण कार्य ल0 1.00 किमी0 लागत 63.36 लाख,
बस्ती सदर विधान सभा राष्ट्रीय मार्ग-28 से पाॅलीटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चैराहे तक चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 2.40 किमी0 लागत 492.55 लाख, बस्ती सदर जनपद बस्ती के एन0एच. कम्पाउण्ड में मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र लो0नि0वि0 बस्ती हेेतु कार्यालय के निर्माण का कार्य, लागत 111.2 लाख, हर्रैया चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल राम रेखा का पर्यटन विकास कार्य लागत 90.24 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के प्रा0 स्वा0 कें0 हटवा बाजार एट बिजलपुर का निर्माण कार्य लागत 138.31 लाख, हर्रैया जनपद बस्ती के विकास खण्ड परसरामपुर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेंण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रूधौली में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रामनगर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, हर्रैया पशु चिकित्सालय विकास खण्ड परसरामपुर लागत 40.28 लाख, बस्ती सदर ग्राम कोईलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास लागत 100.2 लाख।