मंगलवार, 19 नवंबर 2019

'मैडोना' ने खुद बताया पेशाब पीने का फायदा

न्यूयॉर्क। सिंगर मैडोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर आइस बाथ लेते और उसके बाद एक कप यूरिन पीते दिख रही हैं। मैडोना ने 17 नवंबर, रविवार को इस वीडियो को पोस्ट किया। मैडोना फिलहाल म्यूजिकल ईवेंट के लिए 'मैडम एक्स टूर' पर हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा। क्या हम आइस बाथ चैलेंज शुरू कर सकते हैं? 41 डिग्री, चोट का सबसे अच्छा इलाज।” वीडियों में उन्हें परफॉर्मर अहलमलिक विलियम्स के साथ होटल के बाथरूम में देखा जा सकता है।


वीडियो में आइस बाथ टब से निकलने के बाद पहले वह अपने मोजे निकालती हैं और इसके बाद एक सफेद कप में एक पीले रंग का द्रव्य पदार्थ को पीते नजर आती हैं, जो उनकी इस ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है। वो कहती हैं, “बर्फीले पानी से निकलने के बाद यूरिन पीना वाकई बेहद अच्छा है।” सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब मैडोना ने एक मेडिकल ट्रीटमेंट के तौर पर यूरिन का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी पैरों में घाव से ठीक करने के लिए यूरिन का इस्तेमाल कर चुकी हैं।


अमेठी में इंदिरा गांधी प्राइज मनी 'मैराथन'

अमेठी। 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन को अमेठी के राहुल कुमार पॉल ने जीत लिया है। उन्‍होंने मैराथन को 2:28:36 में मैराथन जीती। यानी दो घंटा, 28 मिनट और 36 सेकेंड में पूरी की। वहीं गाजीपुर के हरेंद्र चौहान दूसरे स्‍थान पर और आर्मी पुणे के हेतराम को तीसरा स्‍थान मिला है। सीएमपी डिग्री कॉलेज यानी मैराथन समाप्‍त होने के करीब दो किमी पहले तक आर्मी पुणे के हेतराम सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे पर अमेठी के राहुल कुमार पाल और तीसरे पर गाजीपुर के हरेंद्र चौहान थे। हालांकि इसके बाद अमेठी के राहुल कुमार पॉल हनुमान मंदिर तक आगे हो चुके थे। और उनके पीछे गाजीपुर के हरेंद्र और सबसे पीछे सेना पुणे के हेतराम तीसरे स्‍थान पर पहुंच चुके थे।


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जन्मतिथि पर आज यानी मंगलवार को 35वीं मैराथन शुरू हुई। सुबह साढ़े छह बजे प्रदेश सरकार के खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। 222 पुरुष और 41 महिला धावक निर्धारित रूट पर दौड़ रहे हैं। इस बार इंदिरा मैराथन की थीम 'रन फॉर ग्रीन प्रयाग' है।


एनजीटी के नियमों के विरुद्ध दो गिरफ्तार

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


गौतमबुध नगर। एनजीटी के नियमों का  उल्लंघन  करने पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा आज हरौला सेक्टर 4 नोएडा मे एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर खुले में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रय होता पाए जाने पर थाना सेक्टर 20 नोएडा में एफ आई आर दर्ज कराते हुए असलम व राजाराम को गिरफ्तार किया गया।


उन्होंने बताया कि चलाए गए अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी गण, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में एनजीटी  के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


जनता के प्रति समर्पित कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारी शक्ति में आ गए। क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिसके लिए स्थानीय प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयां भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है। जिस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें तो क्षेत्र की जनता को कुछ तो राहत अवश्य मिल सकेगी। जिसके अंतर्गत लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा हाजीपुर गांव में तार जलाने वाले माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी एवं एसएसपी के दिशा-निर्देशन में उप-जिलाधिकारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार, ईओ नगर पालिका और प्रदूषण विभाग के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दर्जनों गोदामों को सील किया गया एवं तांबा-एलुमिनियम का काफी मात्रा में तार जप्त किया गया। इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन और अधिक पुलिस बल आने से कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। गौरतलब है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में रात्रि में तार जलाने की शिकायतें पब्लिक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।


2.5 करोड़ की लॉटरी से बढ़ाएंगे डेयरी उत्पादन

लुधियाना। दिपावली बंपर का पहला ईनाम दो करोड पचास लाख लुधियाना के मेहरबान गांव में लगा है। यहां रहने वाले अमनदीप जो डेयरी फार्मिंग का काम करते हैं ने बताया कि सात वर्ष से दिपावली बंपर पर किस्मत अजमा रहे हैं। इस बार वाहेगुरू ने सुन ली। पूछने पर जवाब मिला कि लाटरी में निकले पैसे से डेयरी कारोबार को ही बढायेंगे। अभी फिलहाल गांव में पचास गज के मकान में ही रह कर गुजारा चल रहा है। 


7 साल से डाल रहे थे महा लक्ष्मी दीपावली बंपर।


अमनदीप सिंह बताया की पिछले 7साल से दीपावली बंपर डालते आ रहे है। इस साल वाहेगुरु ने मेहर की हमारी 2.5 करोड़ की लॉटरी निकाल गई। अमनदीप अपने बेटे के साथ मार्किट में दीपावली की खरीदारी करने अपने बेटे के साथ गए थे। वहां से पंजाब स्टेट लॉटरी की वी टिकट खरीदी थी। इन पैसे से डायरी फार्म बड़ा करेगे।और वह अपने मौजूदा निवास में ही रहेंगे।


घायल बंदरों को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की सड़क पर घायल पड़े बंदर की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल रायसीना रोड पर प्रेस क्लब ऑफ  इंडिया के पास सोमवार को घायल बंदर तड़प रहा था। एक जर्नलिस्ट ने इसकी फोटो क्लिक कर ट्वीट कर दिया। जर्नलिस्ट ने मेनका गांधी को टैग करते हुए बंदर के लिए मदद की गुहार लगाई। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर मेनका गांधी सक्रिय हो गईं। उन्होंने बंदर की मदद के लिए कार भेज दी। बता दें कि मेनका गांधी एनिमल राइट्स से जुड़ी हैं और जानवरों से प्यार के लिए जानी जाती हैं। मेनका गांधी के इस काम के लिए उनकी तारीफ हो रही हैं। लोग उन्हें सुषमा स्वराज का अवतार बता रहे हैं।


अकाली दल नेता की 15 गोली मार की हत्या

गुरदासपुर। पंजाब में एक सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है। बटाला के नजदीकी गांव ढिलवां में पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह की हत्या कर दी गई है। सैर के दौरान सोमवार देर शाम को गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें पहले गोली मारी और बाद में तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि राजनीतिक रंजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ  हत्या का केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मृतक के परिजन और अकाली दल के नेता सुच्चा सिंह लंगाह का आरोप है कि हमलावरों ने दलबीर सिंह पर सैर के दौरान पहले पीठ पर तेज धार हथियारों से हमला किया और बाद में 15 से 16 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।  सिविल अस्पताल बटाला में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी बलजीत सिंह का कहना था के दलबीर सिंह की उसके गांव के ही कुछ लोगों ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है उनको पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...