अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई, फागिंग कराने के साथ ही साफ-सफाई, फागिंग कराने की फोटो भेजने के दिये निर्देश
व्यापारियों से सम्बन्धित प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें-अपर जिलाधिकारी(नगर) प्रयागराज
प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी नगर श्री अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ व्यापार बन्धु के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी ने व्यापार बन्धुओं के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से आवेदनकर्ता के मामलों के निस्तारण की जानकारी ली और इसकी प्रगति को भी जाना। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द व्यापारी बन्धुओं के मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा गत बैठक में यह शिकायत की गयी थी कि मुट्ठीगंज स्थित मंडी बैठक शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया था, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने मामले में कार्यवाही सुनिश्चित कर जमीन उपलब्ध कराकर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिये। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर की पार्किंग में बालू, गिट्टी व पुरानी गाड़ियां अवैध रूप से खड़े रहने की शिकायत करने और उन्हें हटाकर वहां पर पार्किंग के लिए स्थान का प्रयोग करने की मांग की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने तत्काल वहां से अवैध रूप से रखे गये बालू, गिट्टी व पुरानी गाड़ियो को वहां से हटाने के निर्देश दिये। व्यापारी बंधुओं द्वारा बाजारों में विद्युत के पोल व तार के पुराने व जर्जर हो जाने के कारण बदलवायें जाने का आग्रह किया गया, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने तत्काल जर्जर बिजली के तारो व विद्युत पोलों को बदले जाने का आश्वासन दिया। व्यापारी बंधुओं द्वारा सीवर चोक होने की शिकायत करने पर मौके पर जाकर मुआयना करने के अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश दिये साथ ही अगली बैठक से पहले इस पर काम शुरू करने को कहा। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मासिक जी0एस0टी0 रिर्टन जीएसटीआर-3बी जमा होने के बावजूद विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी करने की शिकायत की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने इस सम्बन्ध में सावधानी पूर्वक नोटिस जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कि यदि आपने नोटिस का जवाब भेज दिया है तो नोटिस स्वतः ही निरस्त मानी जायेगी।
बैठक में व्यापारी बंधुओं द्वारा खुल्दाबाद सब्जी मण्डी में गंदगी की शिकायत की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल खुल्दाबाद सब्जी में साफ-सफाई कराने के साथ ही वहां पर फागिंग कराने के निर्देश दिये साथ ही साफ-सफाई, फागिंग का फोटो भी भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने निश्चित समयान्तराल में लगातार फागिंग का कार्य कराते रहने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। अपर जिलाधिकारी नगर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को गम्भीरता के साथ लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी