बुधवार, 6 नवंबर 2019

बदलते मौसम में सर्दी जुखाम से बचाव

मौसम बदलने रहा है, अल सुबह और रात के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास यह संदेश देने लगा है कि रजाईवाले दिन जल्दी आने वाले हैं। इस बदलते मौसम में घूमने-फिरने का जितना मजा होता है, उतना ही डर रहता है सर्दी जुकाम का। अगर आप इस बदलते मौसम और आनेवाली सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचे रहना चाहते हैं तो ऑरेंज पील टी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। यहां जानें, घर पर आप किस तरह तैयार कर सकते हैं संतरे के छिलकों की चाय…
-ऑरेंज पील टी बनाने के लिए आपको सबसे पहले मु_ी भर संतरे के छिलकों की जरूरत होगी। इसके लिए आप ताजे संतरों को छीलकर उनका छिलका निकाल सकते हैं।


-अब करीब एक लीटर पानी को एक पैन भरकर गर्म होने के लिए मध्यम आंच पर गैस पर रख दें। जब पानी अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसमें छीले गए संतरे के छिलकों को डाल दें। स्वाद और सेहत में बढ़ोतरी करने के लिए अब आप इस गर्म पानी में एक छोटा टुकड़ा दालचीनी डालें। एक बार अच्छी तरह उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और इस तैयार गर्मागर्म मिश्रण को करीब 15 मिनट तक ढककर रख दें। करीब 15 मिनट बाद इस तैयार टी में स्वाद के अनुसार शहद मिलाएं और पूरे परिवार को सर्व करें।


दीपिका ने रणबीर को बैडमिंटन में हराया

मुंबई! दीपिका पादुकोण कई बार बता चुकी हैं कि कैसे वह बैडमिंटन कोर्ट में रणवीर सिंह को मात दे देती हैं। हाल ही में रणवीर ने एक लाइव चैट विडियो में बताया कि सुबह-सुबह वह दीपिका से बैडमिंटन में हार गए हैं। उनके इस अंदाज पर फैन्स का दिल आ गया।
रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग शुरू करेंगे। इस विडियो में उन्होंने बताया कि वह तख्त में अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं। रणवीर ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत अच्छी हुई। सुबह ही वह अपनी पत्नी से बैडमिंटन में हार गए। इसके बाद वह कहते हैं कि उन्होंने आज अच्छा वर्कआउट भी किया है। बता दें कि रणवीर सिंह बीते कई दिनों से अपनी फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बेस्ड है। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, कपिल देव की पत्नी का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।


वॉचमैन ने जहर देकर 10 की जान ली

गोदावरी ! चौकीदारी का काम करने वाले 38 साल के एक शख्स ने पोटेशि‍यम साइनाइड जहर देकर दस लोगों को मौत के घाट उतार द‍िया! सीर‍ियल क‍िलर की तरह बर्ताव करने वाले इस शात‍िर शख्स ने इस काम को स‍िर्फ दो सालों में अंजाम द‍िया! रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी ज‍िले की है! वेस्ट गोदावरी पुल‍िस ने मंगलवार को एक वाचमैन को ग‍िरफ्तार क‍िया ज‍िसने पोटैश‍ियम साइनाइड जहर देकर 10 लोगों की हत्या की! वॉचमैन का नाम वेलांकी स‍िम्हाद्री उर्फ श‍िवा है! साथ में उसके 60 साल के साथी शेख अमीनुल्ला बाबू उर्फ शंकर को भी ग‍िरफ्तार क‍िया गया जो वेलांकी को साइनाइड की सप्लाई करता था!


पुल‍िस के अनुसार, श‍िवा 'राइज पुलिंग स‍िक्के' का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था! वह इस स‍िक्के को खरीदने के ल‍िए स‍िक्योर‍िटी मनी की मांग करता! फ‍िर अपने श‍िकार को एकांत में ले जाकर प्रसाद में म‍िलाकर साइनाइड ख‍िला देता ज‍िससे श‍िकार की तुरंत मौत हो जाती थी! उसके बाद श‍िकार के पास से सोना, चांदी और नकदी लेकर श‍िवा फरार हो जाता था! श‍िवा ने इस तरीके से मर्डर क‍िए क‍ि पुल‍िस को कभी शक ही नहीं हुआ! यहां तक क‍ि मरने वालों के र‍िश्तेदार भी कोई शक नहीं कर पाते थे क्योंक‍ि शरीर पर क‍िसी तरह की खरोंच या घाव के न‍िशान नहीं होते थे! इस वजह से श‍िवा पुल‍िस की नजर से बचता रहा!


चौंका देने वाले इस सीर‍ियल मर्डर केस का तब खुलासा हुआ जब 49 साल के कात‍ि नागार्जु की संद‍िग्ध पर‍िस्थ‍ितियों में मौत हुई! वह अपने घर से दो लाख कैश और सोने की ज्वैलरी लेकर न‍िकले थे! कात‍ि की मौत की जांच के दौरान और सीसीटीवी वेर‍िफ‍िकेशन के बाद पता चला क‍ि वहां श‍िवा घूम रहा था! जब पुल‍िस ने श‍िवा से पूछताछ की तो उसने माना क‍ि लोगों को साइनाइड जहर देकर 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है! इनसे म‍िले कैश और सोने का इस्तेमाल श‍िवा ने महंगे खर्च और अय्याशी के ल‍िए क‍िया!


विभाग सूर्य के प्रकाश से कर रहा मुकाबला

राजू सिंह


कौशांबी। जिस विद्युत बिल के उपयोग के लिए भारी भरकम बिल देने वाला विद्युत विभाग या स्थानीय निकाय द्वारा सरकार को क्षति पहुंचा रही है। जबकि यही लोग से किसान और दबे कुचले लोगो को भारी भरकम बिल देने की शिकायत आम है। और अब सराय अकिल क्षेत्र के कटरा चौराहा से दिन में विद्युत हाई लाईट चालू रखने की खबर आ रही है। इसी मद में अंधा हो चुका उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग पूरी दुनिया को ऊंजाला देने वाले सूर्य को दिन में रोशनी देने की हिमाकत कर रहा है। अब इससे जनता को कितना फायदा मिलता है यह तो विद्युत विभाग या फिर जनता जानती है लेकिन इतना तय है कि बेवजह बिजली फूंकने पर बिल जरूर बढ़ेगा। गौरतलब है कि सराय अकिल क्षेत्र के कटरा चौराहा में हाई लाइट लगवाई गई है। जिससे रात के अंधेरे में राहगीरों को रौशनी मिल सके। लेकिन जब दिन में सूर्य रौशनी बिखेर रहा हो तो ऐसे में हाई लाइट जलाने का औचित्य क्या है। वैसे भी बिजली की मार झेल रहे प्रदेश में किसानो से बिजली बिल की उगाही जमकर की जाती है लेकिन सरकार से मुफ्त में मिल रही बिजली का ऐसा दुरूपयोग सहज ही देखा जा सकता है।
कौन है जिम्मेदार
चौराहो में लगी हाई लाइट को दिन जलते देखना आमबात है।  लाइट की देखरेख स्थानीय निकाय करती है।  सराय अकिल क्षेत्र  कटरा चौराहा की हाई लाइट  जिम्मेदारी किस निकाय को सौंपी गई है। इस संबंध  जानकारी नहीं मिल सकी है। लिहाजा जेई शंकरलाल से फोन पर बात करने से पता चला कि इस प्रकार की बिजली व्यवस्था स्थानीय निकाय को दिया जाता है। जिसका विद्युत बिल नही लगता। लेकिन इस प्रकार विद्युत का दुरुपयोग सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाती है।


अयोध्या में कार्तिक मेला और आतंकी खतरा

राम नगरी में कार्तिक मेले को लेकर चहल पहल के बीच आतंकी खतरे ने सुरक्षा तंत्र की उड़ाई नींद


सौरभ दूबे 


अयोध्या! राम नगरी अयोध्या में कार्तिक मेले को लेकर चहल-पहल के बीच आतंकी खतरे ने सुरक्षातंत्र की उड़ाई नीद। 
बता दें कि भारत में नेपाल के  रास्ते संदिग्धों की घुसपैठ के मिले  इनपुट के बाद अयोध्या में निगरानी बढ़ा दी गई है।
अयोध्या में चिह्नित स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एटीएस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। आतंकी इनपुट की सूचना मिलने के बाद एटीएस के उच्च अधिकारियों के लगातर संपर्क में हैं अयोध्या पुलिस।
आतंक से निपटने के लिये
ड्रोन कैमरे के साथ सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिये लगाए गए हैं। जिले में लगभग 18 हजार स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर पहले ही लिखवाए जा चुके हैं। पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर आम लोगों से सूचना संकलन कर रही है। अयोध्या में 80 से अधिक स्थानों पर मोर्चा लेने के लिए सैंडबैग बनाए गए हैं। आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष स्कीम के तहत पुलिस कार्य कर रही है।
अयोध्या विवाद में फैसला आने वाला है। इसको लेकर अयोध्या में पहले से ही सरगर्मी बढी हुई है। बड़ी संख्या में फोर्स अयोध्या पहुंच चुकी है और भी फोर्स के आने की संभावना है। मंगलवार से 14कोसी परिक्रमा के साथ कार्तिक मेले का उल्लास भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सुरक्षा तंत्र बेहद सतर्क है। राज्य के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है। नेपाल के रास्ते भारत में सात आतंकियों के घुसने का इनपुट जारी हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 7 में से 5 आतंकी अयोध्या ,फैजाबाद,गोरखपुर में छिप सकते हैं। सात में से पाँच आतंकियों की पहचान मौहम्मद याकूब,अबू हमजा,मोहम्मद शाहबाज,मोहम्मद क्वामी चौधरी और निसार अहमद के रुप में की गई है।
बता दें कि  रामनगरी पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रही है। 5 जुलाई 2005 को अधिगृहीत परिसर पर आतंकी हमला हो चुका है। इससे पहले अयोध्या में कई बार आतंकी साजिश हो चुकी है बेनकाब।
बता दें कि एडीजी ने कहा पुराने इनपुट पर हैं हम सतर्क।एडीजी और गोरखपुर के नोडल अधिकारी डीके ठाकुर ने 7आतंकियो की घुसने की खबरों पर बोले कि यह इनपुट दो महीने पुरानी सूचना पर आधारित है।अभी कोई ताजा इनपुट नहीं मिला है।उन्होने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर मामले से निपटने में सक्षम है।


रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडों में चुनाव

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में तीनो विकासखंडो के मुख्यालय में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। जिले के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के 9 पदों में 8 पर निर्दलीयों का कब्जा रहा।


बता दे कि, रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंड जखोली, उखीमठ, अगस्तमुनि में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें विजयी हुए प्रत्याशियों के नाम निम्न है:-


विजया देवी प्रमुख- 7 वोट से विजयी,सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 6 वोटों से विजयी,शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख- 2 वोटों से विजयी,नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 12 वोटो से विजयी,कवीन्द्र कनिष्ठ प्रमुख- 12 वोटों से विजयी!


उखीमठ विकासखंड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती हैं। जखोली विकासखंड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल 16 वोटों से विजयी होकर प्रमुख बने। बाकी दोनो पद पर पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं।


उपजाऊ भूमि में किया जा रहा है अवैध खनन

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरो पर


किसानों की उपजाऊ भूमि से किया जा रहा अवैध खनन


राजकुमार


कौशाम्बी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ हो चुके भूमाफिया नियम-कानून की धज्जिया उड़ाते हुए किसानों की उपजाऊ भूमि में किया जा रहा अवैध खनन जारी। भूमाफिया के द्वारा ग्राम जनका के सिंवार में प्रतिबंधित जेसीबी रातो-दिन गरज रही है और अवैध खनन जोरो-शोरो से किया जा रहा है।जहाँ पर किसानों की उपजाऊ खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालकर नजदीक स्थित व दूर-दराज स्थित भट्ठा संचालकों को धलाड्डे से सप्लाई कर लाखो रुपय आसानी से कमाने में सफल हो रहे हैं भूमाफिया। और साथ मे अवैध खनन से किसानों के खेतों की उपजाऊ मिट्टी की उर्वरता धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही रही है जिससे क्षेत्रीय किसानों में खलबली मची हुई है।क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से 80 प्रतिशत से अधिक किसान के उपजाऊ खेतो की मिट्टी पर भूमाफियाओं का कब्जा हो चुका है और खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालने से खेत की उर्वरता समाप्त होती जा रही है जिससे खेतों में तरह-तरह की तरकीब आजमाने के बावजूद अच्छी फसलों का उत्पादन नही कर पा रहे  हैं किसान और किसानों के सर के ऊपर  संकट के बादल मंडरा रहे हैं हालांकि अभी से सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा किसानों के हित के लिए सतर्कता नही बरती गई तो भविष्य में किसान जो दूसरों की भूख मिटाने में सहायक होते हैं वह खुद अपना परिवार चलाने में अक्षम हो जाएंगे।


विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...