गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

अलगाववाद की दीवार को गिरा दिया: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ भी दिलाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 से अलगाववाद की दीवार खड़ी की गई, हमने इसे गिरा दिया। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले मोदी ने गांधीनगर में मां हीरा बा से मिले। मोदी सरकार ने पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की घोषणा की थी।


मोदी ने यह भी कहा, ''जिस तरह किसी तीर्थस्थल आकर अनुभूति मिलती है, वैसे ही मुझे केवड़िया आकर मिलती है। देश के अलग-अलग हिस्सों से मिले लोहे और मिट्टी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। इसलिए यह प्रतिमा विविधता में एकता का जीता-जागता संदेश है। आज से ठीक एक साल पहले प्रतिमा को देश को समर्पित किया गया था। यह प्रतिमा भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को आकर्षित कर रही है। सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर देश गौरव का अनुभव कर रहा है।''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''देश के अलग-अलग हिस्सों में स्त्री-पुरुष ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। पूरी दुनिया में अलग-अलग देश, अलग-अलग पंथ, विचारधाराएं, रंगरूप में लोग जुड़ते गए, कारवां बनता चला गया। भारत की पहचान विविधता में एकता है। यह हमारा गर्व, गौरव, गरिमा है। हमारे यहां विविधता को सेलिब्रेट किया जाता है। हमें विविधता में विरोधाभास नहीं सामर्थ्य दिखता है। यह हमें जीने का जज्बा देता है। जब हम देश की सैकड़ों बोलियों पर गर्व करते हैं तो भाव का बंधन बन जाता है। जब भिन्न-भिन्न खान-पान को विशेषता समझते हैं तो अपनेपन की मिठास आ जाती है। अलग-अलग त्योहारों में शामिल होते हैं तो नई महक आने लगती है, भारतीयता का भाव चारों दिशाओं में फैलता है।''


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आधिकारिक तौर पर दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए। इसी साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। यह बिल 30 अक्टूबर रात 12 बजे से लागू हो गया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा या विधान परिषद के केंद्र शासित प्रदेश बना। जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में 2 जिले होंगे। अब केंद्र के 106 कानून भी इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गए, जबकि राज्य के पुराने 153 कानून खत्म हो गए।


पब्जी के स्थान पर चल रहा था हुक्का बार

गाजियाबाद (यूए)। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आरडीसी में छापामारी कर हुक्का बार पकड़ा है। हालांकि, हुक्का बार संचालक व मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। मौके से हुक्का, विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू व अन्य सामान बरामद होने के बाद पुलिस ने बार मालिक व संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार देररात सूचना मिली कि आरडीसी तक सी-ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में पब्जी नाम से हुक्का बार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी कर हुक्का बार में छापामारी कर दी। पुलिस देख बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। आरडीसी चौकी प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि हुक्का बार मालिक आशीष त्यागी व संचालक प्रमोद शटर गिराकर भागने में कामयाब हो गए। बार में मिला सामान जब्त कर आशीष व प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


एकनाथ शिंदे चुने गए विधायक दल के नेता

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच शिवसेना विधायक दल की बैठक हुई। इसमें एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे पहले भाजपा विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना था।


महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा इस बार शिवसेना को डिप्टी सीएम और 13 मंत्री पद देने के लिए तैयार है, लेकिन गृह, राजस्व, वित्त और नगरीय विकास जैसे विभाग शिवसेना को देने के लिए तैयार नहीं है। शिवसेना की नजर इन विभागों पर टिकी है। पिछली सरकार में शिवसेना को 6 कैबिनेट और 7 राज्यमंत्री पद दिए गए थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन गृह मंत्री पद देने को तैयार नहीं है।


शिवसेना विधायकों की बैठक से पहले सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ''गठबंधन आज भी है। यह मैं आज भी मानता हूं। लेकिन हमें इसके राजधर्म का पालन करना चाहिए। सत्ता की स्थापना के लिए 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था। मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों का भी सामान रूप से बंटवारा होना चाहिए। यदि भाजपा के पास बहुमत है, तो उसे सत्ता का दावा करना चाहिए।''


राउत ने आगे कहा, ''अगर भाजपा के बड़े नेता कह रहे हैं कि हमारे पास विकल्प खुले हैं तो शिवसेना भी कोई बच्चा पार्टी नहीं है। हम 50 साल से भी पुरानी पार्टी हैं। विकल्प सभी के सामने खुले हैं।'' भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार द्वारा शिवसेना के लिए 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर राउत ने कहा- वे यह अपने बारे में कह रहे हैं।


भाजपा की ओर से शिवसेना के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाने के दावे के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा की तरफ से अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। बुधवार को मातोश्री में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उद्धव ने कहा कि जो संभव होगा, वह सब करूंगा। संभवतः उद्धव का इशारा राज्य में भाजपा के बिना सरकार बनाने के विकल्पों की ओर था। उद्धव शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद नहीं देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज नजर आए।


एकता-अखंडता से राष्ट्र निर्माण में योगदान

पंकज राघव संवाददाता 


संभल। देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय- एडीएम लव कुश कुमार त्रिपाठी


अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती पर उनकी स्मृति में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी द्वारा मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, आमजनमानस को शपथ भी दिलाई गई। एडीएम ने कहा कि देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय रहा है, हमें दैनिक जीवन मे उनके आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए। इसी उपरांत कलेक्टर सभागार बहजोई में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन दिवस पर शपथ दिलाई।
इस दौरान सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, डीडीओ परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों, पटलों के कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र, छात्राएं, आमजनमानस आदि मौजूद रहे।


नशे के आदी लापता युवक का शव बरामद

पंकज राघव संवाददाता


नशे के आदी युवक का शव बरामद ।


संभल। नशे के आदी लापता युवक का शव जंगल से बरामद हुआ। युवक नशे की हालत में बुधवार घर से बाइक लेकर गया था। युवक के परिजनों ने काफी तलाश किया था। युवक का शव बृहस्पतिवार को बाइक के नीचे दबा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने व्यक्त की हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।



रजपुरा थाना के गाँव करकौरा निवासी दरयाव सिंह का बटा सुनील शराब का आदी थाा। एक दिन पूर्व युवक शराब पीने के लिए घर से बाइक लेकर निकल गया । जब देर रात्रि तक युवक घर वापस नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और युवक की काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नही चल सका । आज जब राहगीरों द्वारा जंगल में शव पड़ होने की सूचना युवक के परिजनों को मिली तो मौके पर जाकर देखा तो जंगल से बरामद शव उनके बटे का निकलाा। जिससे परिवार में कोहराम मच गया । जंगल में शव बाइक के नीचे से मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने निकाला और पीएम को भेजा दिया । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है ।


उत्तराखंड में अनियंत्रित डेंगू का कहर

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें मिलकर भी नहीं कर पा रही डेंगू पर नियंत्रण


रुद्रपुर। तराई में डेंगू बुखार लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग संक्रामक रोग की रोकथाम में असफल साबित हुआ है। वहीं जिले में बुधवार तक 900 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक करीब 1671 मरीजों का एलाइजा टेस्ट भी कराया जा चुका है। साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती सात नए मरीजों में भी डेंगू के लक्षण मिले हैं।


बता दें कि, जिला मुख्यालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें मिलकर भी डेंगू पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में बुधवार को सात नए मरीज भर्ती कराए गए। सभी मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने पर एलाइजा टेस्ट किया जा रहा है। डेंगू वार्ड में भर्ती बहेड़ी, यूपी निवासी नीलम शर्मा ने बताया कि, उसे एक सप्ताह से तेज बुखार था।


जांच में डेंगू के लक्षण मिले हैं। वहीं, दरिया नगर निवासी सलोनी, रम्पुरा निवासी लज्जावती, पहाड़गंज निवासी लतीफ, शिवनगर निवासी सुदेवी, ट्रांजिट कैंप निवासी जयंती ढाली और प्रतापपुर निवासी चंद्रभान ने बताया कि, उन्हें भी कुछ दिनों से बुखार की शिकायत है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप, खेड़ा व रम्पुरा में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है।


सीपीयू कर्मी भी डेंगू की चपेट में….पाठकों को बता दें कि, रुद्रपुर में तैनात सीपीयू के दो दरोगा भी डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं। दोनों का शहर के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, सीपीयू के दरोगा प्रकाश चंद्र और सतपाल पटवाल को डेंगू की शिकायत थी। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पूर्व रुद्रपुर कोतवाली के एक दरोगा समेत 16 पुलिस कर्मी भी डेंगू की चपेट में आए थे।


वहीं समाजसेवी सुशील गाबा समेत शहर के कई लोगों ने बुधवार को डेंगू के खिलाफ फॉगिग अभियान जारी रखा। उन्होंने खेड़ा वार्ड, गुलमोहर कॉलोनी, वसुंधरा फेस 1 और 2 में डोर टू डोर फॉगिग कराया। वहां पंजाबी महासभा कोषाध्यक्ष पंकज कालड़ा, अशोक श्रीवास्तव, जहागीर कुरैशी, अमित गंभीर, बंटी, धनंजय सिंह, गौरव गांधी, सोनू गगनेजा, अनिल कालड़ा आदि थे।


पहाड़ों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि, डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर निगम धरातल पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग डेंगू को लेकर नगर निगम पर गलत आरोप लगा रहे हैं। मेयर ने यह भी कहा कि, फॉगिग के लिए आठ नई मशीनें खरीदी गई हैं। सीएसआर से भी टीवीएस श्रीचक्रा कंपनी से पांच मशीनें नगर निगम को दी हैं। इसके साथ ही 15 पिट्ठू मशीनें वार्डों में छिड़काव के लिए लगाई गई हैं। वहीं तीन हजार लीटर के टैंक के साथ एक मशीन भी कीटनाशक छिड़काव कर रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...