लखनऊ,कुल सदस्य संख्या-404
1-भारतीय जनता पार्टी- 302 से बढ़कर- 309
2- समाजवादी पार्टी- 47 से बढ़कर- 50
3- बहुजन समाज पार्टी- यथास्थिति- 18
4- अपना दल-सोनेलाल- 08 से बढ़कर- 09
6- कांग्रेस यथास्थिति- 07
7- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यथास्थिति- 04
8- राष्ट्रीय लोकदल यथास्थिति- 01
9- निर्बल आम दल यथास्थिति- 01
10- निर्दलीय यथास्थिति- 03
11- नामित सदस्य- 01
12- एक रिक्त सीट टूंडला (फीरोजाबाद) पर उप चुनाव घोषित नहीं है। मामला हाईकोर्ट में लंबित।
कम हुआ भाजपा का जनाधार, सपा व कांग्रेस ने बनायी बढ़त
उत्तर प्रदेश की 11 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़े आंकड़े कई दिलचस्प कहानियां बयान करते हैं। इस चुनाव में हर विस सीट पर 2017 के मुकाबले भाजपा का जनाधार कम हुआ और सपा, कांग्रेस के जनाधार में इजाफा हुआ।
गंगोह में चार फीसदी हुआ कम
गंगोह विस सीट हालांकि भाजपा ने जीती मगर 2017 के आम विस चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में यहां उसका वोट प्रतिशत कम हो गया जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 2017 के मुकाबले 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
रामपुर में भाजपा का 20 फीसदी वोट बढ़ा
रामपुर विस सीट पर भाजपा ने जनाधार काफी अच्छे ढंग से मजबूत किया है। यहां 2017 के आम चुनाव में भाजपा को महज 25.84 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इस बार के उपचुनाव में भाजपा ने 44.34 प्रतिशत वोट हासिल किए यानि करीब 20 प्रतिशत वोट भाजपा का रामपुर में बढ़ा।
लखनऊ कैंट में गिरा सपा का वोट बैंक
लखनऊ कैण्ट विस सीट पर 2017 के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा। भाजपा का जनाधार तो जस का तस रहा मगर सपा के वोट बैंक में यहां गिरावट आई। 2017 के आम चुनाव में इस सीट पर 33.04 प्रतिशत हासिल करने वाली सपा इस उपचुनाव में महज 19 फीसद वोट ही हासिल कर पाई। हालांकि सपा रही नम्बर दो पर है।
गोविंद नगर में भाजपा का कम हुआ दस फीसदी वोट
कानपुर नगर की गोविन्दनगर सीट पर 2017 की ही तरह इस उपचुनाव में भी मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही रहा। मगर 2017 के मुकाबले इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत यहां करीब 10 फीसदी बढ़ा। भाजपा के वोट बैंक में 10 फीसद की कमी आई।
मानिकपुर में सात फीसदी वोट हुआ कम
मानिकपुर सीट पर भाजपा के वोट बैंक में 2017 के मुकाबले करीब 7 फीसदी की कमी आयी, हालांकि यहां जीत भाजपा को ही मिली। प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल को 2017 के मुकाबले करीब 10 फीसदी वोट का नुकसान हुआ हालांकि जीत अपना दल को ही मिली है।
जैदपुर में 2017 के सारे चुनावी समीकरण बिगाड़ते इस बार सपा आगे निकल गई। सपा ने यहां अपने जनाधार में काफी सुधार किया। जलालपुर में भी सपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और यह सीट उसने बसपा से छीन ली।
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019
वर्तमान उत्तर प्रदेश की दलगत स्थिति
जेवर एयरपोर्ट: 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण
जेवर एयरपोर्ट के लिए दयानतपुर ग्राम मे 30 हेक्टेयर भूमि प्रशासन ने और की अधिग्रहित
गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए शुक्रवार को ग्राम दयानतपुर मे नवनीत गोयल ओएसडी यमुना प्राधिकरण, दुर्गेश सिंह तहसीलदार जेवर, शयामजीत शाही नायब तहसीलदार जेवर, बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार जेवर, राजेश कुमार नायब तहसीलदार यमुना प्राधिकरण की मौजूदगी मे 30 हेक्टेयर भूमि की (पन्द्रहवीं किस्त) किसानों से अधिग्रहित की गयी, जिसको तत्काल ही यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाकर उसे हस्तांतरित कर दिया। प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन किसानों की जमीन को ही अधिग्रहित किया जा रहा है, जिन किसानों ने अपनी जमीन का प्रतिकर ले लिया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि लेनी है। जिसमे 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से प्रशासन द्वारा आज तक 973 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर यीडा को सौंपी जा चुकी है, जो कि अधिग्रहण होने वाली भूमि का 78.53% हिस्सा है। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अधिग्रहण होने वाली 1239 हेक्टेयर भूमि मे से 80% यानि 992 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा वितरण हो चुका है। जिसके तहत प्रशासन ने आज ग्राम दयानतपुर मे 30 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी हैं। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को ग्राम रन्हेरा मे प्रशासन ने 80 हेक्टेयर और 16 अगस्त को ग्राम पारोही मे 45 हेक्टेयर, 19 अगस्त को ग्राम किशोरपुर मे 78 हेक्टेयर, 21 अगस्त को ग्राम रोही मे 225 हेक्टेयर और बनवारीबांस मे 4.5 हेक्टेयर कुल 229.5 हेक्टेयर, 23 अगस्त को ग्राम दयानतपुर मे 125 हेक्टेयर,2 सितंबर को ग्राम किशोरपुर मे 22.28 हेक्टेयर और रन्हेरा मे 13.64 हेक्टेयर कुल 35.92 हेक्टेयर भूमि, 3 सितंबर को ग्राम पारोही मे 30 हेक्टेयर, 5 सितंबर को ग्राम रोही मे 81.5 हेक्टेयर और ग्राम बनवारीबांस मे 1.5 कुल 83 हेक्टेयर भूमि,6 सितम्बर को ग्राम दयानतपुर मे 38 हेक्टेयर, 24 सितम्बर को ग्राम किशोरपुर मे 31.28 हेक्टेयर और ग्राम रन्हेरा मे 7.72 हेक्टेयर कुल 39 हेक्टेयर, 26 सितंबर को ग्राम रोही मे 41.50 हेक्टेयर और ग्राम पारोही मे 15.46 हेक्टेयर कुल 59.96 हेक्टेयर, 28 सितंबर को ग्राम दयानतपुर मे 82 हेक्टेयर, 21 अक्टूबर को ग्राम किशोरपुर मे 4 हेक्टेयर, 22 अक्टूबर को ग्राम रोही मे 16 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंपी जा चुकी है। अब तक 6 ग्राम दयानतपुर मे 274 हेक्टेयर, ग्राम रोही मे 364 हेक्टेयर, ग्राम पारोही मे 90.46 हेक्टेयर, ग्राम रन्हेरा मे 101.36 हेक्टेयर,ग्राम किशोरपुर मे 135.56 हेक्टेयर, ग्राम बनवारीबांस मे 6 हेक्टेयर कुल 973 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जा चुकी है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
उपजिलाधिकारी की एक बार फिर कार्यवाही
पटाखो के ऊपर उपजिलाधिकारी की रोज़ हो रही कार्यवाही
गाजियाबाद! डीएम अजय शंकर पांडेय के सख्त निर्देश पर लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी और तहसीलदार प्रकाश सिंह के द्वारा अवैध पटाखा व्यापारियों के खिलाफ सघन जांच और कार्रवाई को अंजाम दिया गया! लोनी क्षेत्र स्थित फरूक नगर चौकी इंचार्ज अतुल चौहान व पुलिस फोर्स कार्रवाई के दौरान सात रही। छापेमारी के दौरान घरों के अंदर छिपाकर रखे गए पटाखे पाए गए। पटाखों की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। दिवाली पर बिक्री के लिए रखे गए एक कैन्टर भर के पटाखा बरामद किये गये है! पटाखा माफियाओं और व्यापारियों में हड़कंप मचा है! एसडीम प्रशांत तिवारी की सख्त कार्रवाई के कारण भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हो पाये हैं!
अली खान नहटौरी
ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई सघन जांच
ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन', दुकानों की हुई सघन जांच
गौतम बुध नगर! ग्रेटर नोएडा में SSP वैभव कृष्ण ने 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इसके तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई! इस दौरान CCTV की भी जांच की गई!
ग्रेटर नोएडा त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना या किसी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम ना दे सकें, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इस अभियान के तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई और उन्हें त्योहारों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश भी दिए गए! एसएसपी का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे! ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन'CCTV ठीक करवाने के दिए निर्देशइस अभियान के अंतर्गत सर्राफा दुकानों/प्रतिष्ठानों में और इनके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई! ये अभियान पूरे जनपद में एक साथ चलाया गया और नोएडा क्षेत्र मे 157 और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मे 206 मतलब कुल 363 सर्राफा दुकानों की चेकिंग की गई!
वहां के सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी/डीवीआर चेक किए गए तो कुल 1080 सीसीटीवी और 248 डीवीआर सुचारू रुप से कार्यरत पाये गए, जबकि 38 सीसीटीवी और 18 डीवीआर निष्क्रिय पाये गए! इनमें 20 सीसीटीवी और 8 डीवीआर नोएडा क्षेत्र के तथा 18 सीसीटीवी व 10 डीवीआर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निष्क्रिय थे, जिनको तत्काल ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिये गये! इन सर्राफा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की गई, जिनमें से 393 नोएडा क्षेत्र के तथा 203 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 596 कर्मचारियों के जांच की पर्ची उनके मूल निवास के पतों पर तैयार कर रवाना की जा रही है! इस अभियान के दौरान अवधि में एक अभियुक्त को थाना दादरी पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पंचायत चुनाव में कप-प्लेट ने मारी बाजी
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कप प्लेट, उगता सूरज, कलम दवात, कुल्हाड़ी, केतली, गमला खुशी के मारे झूम रहे हैं। यह बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन इन पंचायत चुनावों में ये सब छाए रहे। क्योंकि, ये ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में बांटे गए थे।
अब चूंकि पंचायत चुनावों में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह नहीं दिए जा सकते हैं इसलिए भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय एक ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े हैं। भले ही चुनाव क्षेत्र अलग-अलग रहा हो। उत्तराखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सबसे ज़्यादा जीत कप-प्लेट चुनाव चिन्ह को मिली तो उगता सूरज दूसरे स्थान पर रहा। ज़िला पंचायतों में 90 से ज़्यादा प्रत्याशी कप-प्लेट चुनाव चिन्ह वाले जीते हैं। तो दूसरे नंबर पर उगता सूरज वाले प्रत्याशी हैं। उत्तराखण्ड प्रदेश में 356 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव हुआ और इनमें सबसे ज़्यादा निर्दलियों को विजयी मिली है। कांग्रेस 88 पर सिमट गई तो बीजेपी 123 पर जाकर थम गई। निर्दलियों ने स्थानीय मुद्दों और ज़मीन पर पकड़ के चलते दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को पीछे धकेल 144 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया। राजनीतिक पर्यवेक्षक यह भी कह रहे हैं कि, प्रदेश में आगे होने वाले चुनावों में ये दोनों चुनाव चिन्ह सबसे ज़्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों की पसंद बनने वाले हैं। क्योंकि, सबसे अच्छी जीत के साथ ये 'लकी' माने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र नही हरियाणा में संभावना तलाशे
मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया! उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उत्साहित न हों! सिर्फ सरकार बनाने की बेचैनी नहीं दिखे! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनानी ही है तो हरियाणा में संभावनाओं की तलाश करें! सोनिया ने इस दौरान नेताओं को शांत रहने और समय के अनुरूप काम करने की सलाह दी!
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी के खाते में 104 सीटें आई हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 पार है! वहीं हरियाणा में पार्टी को 31 सीटें मिली हैं! यहां पर सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत रहेगी!
जिला अधिकारी ने की कार्य समीक्षा बैठक
संभल! जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति,निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई जनपद संभल में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मुख्य रूप से जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं टीकाकरण कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा, आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड एवं अस्पतालों में किये जा रहे इलाज की ब्लॉकवार समीक्षा की गई।
खराब प्रगति वाले ब्लॉकों को चेतावनी दी गई।
इसके अतिरिक्त आरसीएच पोर्टल जिस पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की एंट्री होती है, उसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही हैल्थ डैश बोर्ड रैंकिंग की विस्तृत समीक्षा की गई जो कि राज्य स्तर से जारी की जाती है।
जनपद की रैंकिंग प्रदेश में निचले स्तर पर होने पर सभी चिकित्सा अधीक्षकों को तत्काल सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
उक्त बैठक में बिंदुवार प्रस्तुति जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर द्वारा की गई।
,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडल स्तर पर हुई समीक्षा बाले विन्दुयों पर समीक्षा की गई , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीपावली के त्योहार पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर निवास कर जान मानस को सेवा देने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त चिकित्सा अधीक्षक पीडब्ल्यूडी शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधि जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, डीईआईसी प्रबंधक, हॉस्पिटल मैनेजर, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के मंडल स्तरीय तथा जनपद स्तरीय प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक लेखा प्रबंधक ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आदि ने प्रतिभाग किया।
पंकज राघव
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...