गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

भाजपा के सब मंत्री हारे, टूटा घमंड

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर के अलावा प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार के पांच मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (वित्त मंत्री), ओपी धनखड़ (कृषि मंत्री), रामबिलास शर्मा (शिक्षा मंत्री), कृष्ण लाल पंवार (परिवहन मंत्री), कृष्ण कुमार बेदी (समाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री), मनीष ग्रोवर (सहकारिता राज्य मंत्री) हार गए हैं।
इस तरह से देखें तो प्रदेश बीजेपी के 8 बड़े नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दे दिया है। बबिता फोगाट, सोनाली फोगाट ओर योगेश्वर दत्त हार रहे है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, जेजेपी के साथ मिलकर बना सकते है सरकार।
हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। 


आपकों बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर यानी सोमवार को वोट डाले गए थे। जिसमें कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 वोटर थे। लेकिन मतदान में महज 68.30 फीसदी वोटर्स ने ही हिस्सा लिया। यानी करीब 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार 728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


विकासखंड भोजपुर की वार्षिक बैठक

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। विकासखंड भोजपुर में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष माननीय प्रमुख कृष्ण चौधरी के सानिध्य में हुआ। जिसमें मंच का संचालन एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया तथा सदन में कई बीड़ी सदस्यों ने अपने विचार रखे। जिसमें प्रमुख रूप से आशीष चौधरी सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 47 ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के बारे में तथा ग्रामीण आवास योजना के बारे में अपने ग्राम की समस्याओं को रखते हुए। उनके निदान हेतु सुझाव माननीय प्रमुख कृष्ण चौधरी को दिए। जिसमें उन्होंने ग्रामीण आवास योजना के मानकों में आमजन हेतु अपना सुझाव दिया तथा वृद्ध पेंशन हेतु ग्रामीण अंचल में जाकर कैंप लगाने की बात रखी। मौके पर समस्त बीडीसी गण एवं ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।


ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी युवक को टक्कर


हैदर अली संवाददाता


गाजियाबाद। गाजियाबाद क्षेत्र में रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन सड़क पर घटने वाली घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के इंडियन एयरफोर्स चौकी पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक को कुचला। जिसमें युवक की हालत नाजुक देखते हुए नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। दूसरी ओर मौके पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के परिवार का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर ने बिना लाइसेंस के और शराब पीकर इस दुर्घटना को अंजाम दिया है।


छापेमारी में मिलावटी मावा बरामद

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,मोदीनगर l दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मुरादनगर मोदीनगर के गांवों में एसडीएम सौम्या पांडे के नेतृत्व में खाद विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी मावा ज़ब्त किया हैlप्राप्त जानकारी के अनुसार एडीएम सौम्या पांडे के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मोदीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक डेयरी संचालक के घर में छापा माराl जहां से टीम ने 2 कुंतल मिलावटी मावा जब्त करने का दावा किया हैl इसके अलावा मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव नेकपुर में भी एक मकान पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 200 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया हैl प्रशासन की इस कार्रवाई से मिलावटी मावा बेचने वालों में हड़कंप मच गयाl इस दौरान खाद विभाग की टीम ने सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैंl इस दौरान एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडे ,सीओ सदर अंशु जैन, मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह वह खाद्य विभाग की टीम मौजूद रहीl


गैंगस्टर किस जेल में शादी के आदेश

पटियाला। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से एक ऐसे आदेश जारी किए गए हैं, जो शायद आपने कभी सुने नहीं होंगे। हाईकोर्ट की ओर से नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर की शादी जेल अंदर बने गुरुद्वारा साहिब में कराने के आदेश दिए गए हैं जिसके लिए जेल प्रशासन की ओर से प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं।
दरअसल मनदीप सिंह नाम का गैंगस्टर डबल मर्डर केस में नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। गैंगस्टर की ओर से अपनी शादी कराने के लिए हाईकोर्ट में एक महीने की छुट्टी के लिए अर्जी दी गई थी। अदालत से छुट्टी तो मंजूर नहीं हुई, पर जेल अंदर ही शादी के सारे प्रबंध पूरे करने के  आदेश दे दिए गए। 
गैंगस्टर की ओर से शादी के लिए साल 2016 में भी छुट्टी की मांग की गई थी। पुलिस की रिपोर्ट पर छुट्टी नामंजूर हो गई थी। अब एक महीने पहले फिर से मनदीप की ओर से दी गई छुट्टी संबंधी अर्जी पर यह फैसला दिया गया है। हाईकोर्ट की ओर से नाभा जेल प्रशासन से इस शादी के लिए प्रबंध करने के लिए पूछा गया था।
इस पर जेल प्रशासन की ओर से अपनी रिपोर्ट में जेल के अंदर सारे प्रबंध करने का भरोसा दिया गया था। गैंगस्टर मनदीप सिंह के परिवार के सदस्यों की ओर से हाईकोर्ट को अपील की गई थी कि शादी एक शगुन वाला दिन होता है, जो जेल अंदर सही नहीं लगता है। इस पर जेल के बाहर शादी करने की अनुमति दी जाए। साथ ही परिवार ने सुरक्षा व सारा खर्च उठाने की भी अपील की।
जेल प्रशासन की ओर से जेल में गुरुद्वारा साहिब सुशोभित होने का हवाला देकर अंदर ही शादी कराने की अपील की। इसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। जेल के अंदर बने गुरुद्वारा साहिब में शादी के लिए मनदीप सिंह को छह घंटे बाहर आने की इजाजत होगी। शादी किस दिन होगी, यह तय नहीं हुआ है।
नाभा जेल के सुपरिंटेंडेंट रमनदीप सिंह भंगू ने कहा कि हाईकोर्ट ने जेल के अंदर शादी कराने संबंधी पूछा था, जिस पर सारे प्रबंध पूरे करने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी संबंधी कोई तारीख तय नहीं हुई, लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से सारे प्रबंध किए जा रहे हैं।
10 वर्षों से जेल में बंद है गैंगस्टर:-
हाईकोर्ट की ओर से जिस कैदी की शादी का प्रबंध नाभा जेल में करने के आदेश दिए गए हैं, वह मोगा जिले से संबंधित एक सरपंच व उसके गनमैन के डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह पिछले 10 वर्षों से जेल में बंद है।
हाईकोर्ट की ओर से दिए इस फैसले को कैदियों के सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है। समाज सेवकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति शादी के बंधन में बंध जाता है, तो उसके अंदर सुधार की इच्छा और बढ़ जाती है।


मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में स्टूडेंट इवेंट कराया गया। जिसकी अध्यक्षता बाबा सूरजमल ने की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेम पाल सिंह हरबीर मलिक देवेंद्र सिंह सरोहा एडवोकेट मनीष जैन कुलदीप मलिक रहे कार्यक्रम का संचालन बाबू राम सिंह  ने किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी मैडल, चेक धनराशि देकर सम्मानित किया गया।वहीं अधिकतर मेधावी छात्र छात्राओं को हर पढ़ाई एवं स्कूल ड्रेस के लिए महीने धन राशि देने का प्रस्ताव किया गया । इस दौरान वंश तोमर अमर पवार तनु शर्मा अरुण कुमार आदित्य आसिफ अली वासिफ को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का  आयोजन रजत पंवार, योगेंद्र सिंह मास्टर धर्मेंद्र मास्टर पप्पू, कृष्ण पाल, जयपाल सिंह, सोरम प्रधान,धर्मेंद्र सिंह,सतबीर मूंछ आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


दिल्ली में 1000 करोड़ का कर चोरी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने दिल्ली के एक व्यापारिक समूह पर छापा मारा। इस दौरान करीब 1,000 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि करोड़ों रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में हवाला लेन-देन की आशंका के चलते आयकर विभाग ने इस समूह पर नजर बनाए रखी थी। ताजा टैक्स चोरी हेलिकॉप्टर घोटाले से संबद्ध हो सकती है।


सीबीडीटी ने कहा- जिस व्यापारिक समूह पर छापे मारे गए, वह कई ई-गवर्नेंस प्रोजेक्टों से जुड़ा है और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है। विभाग ने कहा, “समूह पर छापे और जब्ती की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर कर चोरी, हवाला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।” सीबीडीटी ने इस व्यापारिक समूह के नाम का खुलासा नहीं किया है।


जांच एजेंसी के मुताबिक, इस समूह ने बेहिसाब रकम के लेन-देन के लिए दिल्ली और कोलकाता की शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया। विभाग ने कहा कि इस मामले में पहले उर्वरक खरीदी करने वाली कई संस्थाओं पर छानबीन की गई थी। दुबई का ऑपरेटर राजीव सक्सेना शेल कंपनियों के जरिए कमीशन के तौर पर बहुत बड़ी रकम इकठ्ठा कर रहा था। सक्सेना वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में भी आरोपी है।


सक्सेना को 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में दुबई से भारत लाया गया था। विभाग को सक्सेना द्वारा बड़ी राशि की कर चोरी किए जाने की आशंका है। प्राथमिक स्तर की जांच के मुताबिक, हवाला कारोबार और अवैध तरीकों से धन लाने में चोरी किए गए टैक्स की राशि 1,000 करोड़ रु. से ज्यादा हो सकती है।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...