लखनऊ! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक कमलेश तिवारी के परिजनों को ₹15 लाख की आर्थिक सहायता दी! हिंदूवादी विचारधारा के प्रखर नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या से पूरे देश में रोष व्याप्त है! सत्ताधारी भाजपा पार्टी भी कहीं ना कहीं घटना से आहत है! जिसका स्पष्ट चेहरा सभी को दिखाई दे रहा है! जिसके चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना के रूप में आर्थिक सहायता दी गई है! हालांकि राज्य सरकार इस मामले पर चुप नहीं बैठ सकती है! राज्य सरकार के लिए यह एक चुनौती है! जहां केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं घट रही है! ऐसी स्थिति में हिंदू विचारधारा से प्रेरित व्यक्तियों का सुरक्षित रहना संदेह प्रद हो गया है! हालांकि मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने का निर्देश जारी कर दिया है! मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश जारी होने के बाद,जल्द ही पीड़ित परिवार को यह सहायता मुहैया करा दी जाएगी!
स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवास चिन्हित कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी