गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

ड्रोन ने उड़ाये प्रशासन के 'तोते'

इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बुधवार को ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। दूरदर्शन के टॉवर के संपर्क में आने के कारण उसकी फ्रिक्वेंसी रुक गई और बैटरी में विस्फोट हो गया। ड्रोन में लगे कैमरे और बैटरी देख पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने आतंकी घटना समझ आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस), साइबर, क्राइम ब्रांच व बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को जांच में लगा दिया। चार घंटे बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी थाने पहुंचे और वास्तविकता बताई। घटना श्यामचरण शुक्ल नगर स्थित कब्रिस्तान की है। सुबह करीब 10.30 बजे बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। तभी एक ड्रोन उड़ता हुआ आया और बिजली के खंभे से टकराकर देवराम एकले के घर की छत पर गिर गया। आठ साल का तन्मय दौड़ता हुआ दादा राजेश वानखेड़े के पास पहुंचा और घटना बताई।
राजेश ने दोस्त राजेश बादशाह को बुलाया और कंट्रोल रूम कॉल किया। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई। रहवासियों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ड्रोन में लगा कैमरा, बैटरी, वायरिंग और उसकी तकनीकी देख अफसरों ने उसे डीआरपी में भेज दिया और जांच शुरू कर दी। करीब एक घंटा चली जांच के बाद एसपी ने कहा कि यह किसी छात्र द्वारा बनाया गया 'प्रोजेक्ट' लग रहा है। उसमें लगे कैमरे में ऑपरेटर की फोटो मिल गई है। अलग-अलग टीमें गठित कर ऑपरेटर की तलाश की जा रही है।
सिमी की साजिश समझ बैठी खुफिया एजेंसी:-
अफसरों ने कैमरे में देखा टूलेन-16 लिखा हुआ था। उन्हें लगा जहां ड्रोन मिला वहां आजाद नगर जैसा संवेदनशील क्षेत्र सटा हुआ है। सिमी की साजिश समझ टीमें आजाद नगर रवाना कर दीं। फुटेज से खुलासा हुआ कि दो लोग एक कार में ड्रोन लेकर आए थे। टीम फुटेज लेकर नेहरू स्टेडियम पहुंच गई। टीआई ने दो गेट से प्रवेश रोक दिया और उस स्थान पर छानबीन शुरू की जहां से ड्रोन ऑपरेट किया गया था। करीब तीन बजे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी थाने पहुंचे और कहा यह ड्रोन उनका है। उन्होंने एमनेक्स इन्फोटेक्नॉलोजी कंपनी को जीआईएस सर्वे का ठेका दिया था। ऑपरेटर रवि और अंगद नेहरू स्टेडियम से ड्रोन द्वारा सर्वे कर रहे थे। अचानक वह दूरदर्शन के टॉवर के संपर्क में आ गया और उसकी फ्रिक्वेंसी रुक गई। रिसिवर फेल हो गया और ड्रोन भटक गया। उसकी बैटरी फट गई और वह गिर पड़ा। घटना के बाद अफसर पीटीसी व रेसीडेंसी इलाके में ड्रोन ढूंढते रहे।
ऐसा है ड्रोन
5 फीट लंबाई है
5 लाख है कीमत
चिंगारी निकली और खंभे से टकराकर गिर पड़ा:-
प्रत्यक्षदर्शी तन्मय के मुताबिक मैं पतंग उड़ा रहा था। तभी ड्रोन उड़ता हुआ आया और उसमें से चिंगारी निकली। उसके एंटिना में ब्लास्ट हो गया। वह बिजली के खंबे से टकराकर एक घर की छत पर गिर गया। उसकी पंखुड़ी थर्माकोल की बनी हुई थी। उसमें लगी बैटरियां फट चुकी थीं।
अगस्त में ही ले ली थी अनुमति:-
इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर डीआर लोधी ने बताया कि एक कंपनी को शहर का जीआई सर्वे का काम सौंपा है। उसी कंपनी ने बुधवार सुबह ड्रोन उड़ाया था। कंपनी प्रतिनिधियों ने हमें सूचना दी तो पुलिस को बताया गया कि यह ड्रोन स्मार्ट सिटी कंपनी के काम में इस्तेमाल किया जा रहा था। स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ अदिति गर्ग ने बताया कि कंपनी ने ड्रोन उड़ाने की अनुमति अगस्त में ही पुलिस से ले ली थी।


दुनिया की सबसे खूबसूरत 'लड़की'

एंटरटेनमेंट डेस्क। यूं तो खूबसूरती का कोई सटीक पैमाना नहीं होता, हर व्यक्ति के लिए यह अलग-अलग हो सकता है, लेकिन फिर भी विज्ञान ने इसका पैमाना तय किया है और इसके मुताबिक एक लड़की है जो दुनिया में सबसे खूबसूरत हैं। इस लड़की का नाम बेला हदीद है।'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' के अनुसार धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है, जो इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है। गोल्डन रेशियो के मुताबिक बेली का चेहरा 94.35 प्रतिशत सही है।आज हम आपको बेला हदीद की उन तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं जिसकी बहुत चर्चा होती है। इसमें कोई शक नहीं कि बेला बला की खूबसूरत हैं और उनकी फोटोज देखने के बाद उनसे नजर ही नहीं हटती है।इंटरनेट पर आजकल बेला की फोटोज छाई हुई हैं। हर वेबसाइट पर इनकी खूबसूरती के चर्चे हैं। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक लोग इनकी फोटोज शेयर कर रहे हैं।बेला 23 साल की हैं और दुनियाभर में उन्होंने अपनी फैन्स फॉलोइंग बनाई है। इंस्टाग्राम पर बेला को 26.03 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।



आवास के लिए दर-दर भटकती महिला

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली। महराजगंज तहसील क्षेत्र के पूरे कछवाह मजरे नेरथुवा गांव में विगत 15 दिन पूर्व हुई रुक रुक कर भारी बारिश में कच्चा मकान गिर जाने से एक वृद्ध महिला आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है जबकि, कच्चा मकान गिरने की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल झब्बू राम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी तहसील के अधिकारियों को सौंप दी है। लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को आवास नहीं मिला। जिसके चलते पीड़ित महिला को आवास की दरकार है।
आपको बता दें कि, तहसील क्षेत्र के पूरे कछवाह मजरे नेरथुवा गांव निवासिनी अनुसुइया देवी पत्नी स्वर्गीय कन्हैया बक्स सिंह उम्र 65 वर्ष अपने पैत्रक गांव में कच्चे मकान में विगत कई वर्षों से रह रही थी। लेकिन इंद्र देवता के कहर से लगभग 15 दिन हुई रुक-रुक कर बारिश में अनुसुइया देवी का कच्चा मकान गिरकर खंडहर में तब्दील हो गया और अनसुइया देवी आवास विहीन हो गई। मकान गिरने की सूचना तत्काल प्रधान पति उमेश प्रताप सिंह ने तहसील प्रशासन को दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसील प्रशासन ने हल्का लेखपाल झब्बू राम को मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही थी। उच्चाधिकारियों की बात को संज्ञान में लेते हुए हल्का लेखपाल छपु राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन व खंड विकास अधिकारी को सौंप दी।


मोदी पर उछाला कागज और पूछा

नई दिल्ली। पीएम मोदी इन दिनों हरियाणा में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी हरियाणा में चुनावी रैली में बोल रहे थे तभी अचानक से एक व्यक्ति ने पीएम मोदी की तरफ कुछ कागज फेंका और नारा लगाते हुए पूछा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। इसके बाद रैली में करीब पांच मिनट काफी हलचल हो गई और वहां पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने इस व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया।रैली में सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को मीडिया ब्लॉक में घुसने नहीं दिया और वहां से उसे ले गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग वहां पर खड़े रहे हैं और जानने की कोशिशों में लगे रहे कि आखिर पूरा मामला क्या है।


बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपना भाषण दे रहे थे तभी इस व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा, 'कहां है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ? उधर पकड़े गए व्यक्ति का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है।


उधर इस व्यक्ति ने जो पत्र पीएम मोदी की तरफ फेंका था उसमें उसने लिखा है कि यमुनानगर में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा के साथ 26 अगस्त को उसके शिक्षक ने कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किया। इसके बाद पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इतना ही नहीं कार्रवाई करने के बजाय छात्रा के माता-पिता पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है।


शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी जब्त

लखनऊ। पुलिस सिर्फ चालान काटने का लक्ष्य न बनाए। सबसे ज्यादा घातक शराब पीकर गाड़ी चलाना है। यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाए तो उसके लाइसेंस के साथ वाहन भी जब्त कर लें। पुलिस का लक्ष्य होना चाहिए कि वाहन चालकों को जागरूक करें, जिससे प्रदेश में सड़क हादसों में हो रही मौतों को कम किया जा सके। ये मौतें तक कम होंगी जब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या शून्य पर पहुंच जाय। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कही। वह सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर अपने सरकारी आवास पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाई।


उन्होंने कहा आमजन को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह किसी एक विभाग के कार्यक्रम द्वारा चलाने से सफल नहीं हो सकता है। इसमें इससे जुड़े सभी विभागों का समन्वय होना चाहिए। इसके साथ ही आमजन की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें।


मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से यातायात के नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया जाएगा तो इससे बच्चे खुद जागरूक हो जाएंगे। इससे यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन और पुलिस स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठी कर बच्चों और अभिभावकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। स्वास्थ्य विभाग भी अपना दायित्व निभाए। किसी दुर्घटना के बाद रिस्पांस टाइम काफी कम हो, इससे हम जनहानि कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन विस्तार से होना चाहिए, जिससे हर घर तक जागरूकता का दीप जल सके और जन हानियों में कमी आये। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रति वर्ष ड्राइविंग लाइसेंस रिनीवल होना चाहिए। हम एक तरफ जागरूकता कार्यक्रम करें, वहीं जो लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्ती भी दिखाएं।


40 लाख की अवैध शराब बरामद

श्रवण मिश्रा
थाना मिलएरिया और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी, एक व्यक्ति गिरफ्तार



रायबरेली। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14-10-2019 को समय करीब 20:45 बजे थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग आईटीआई रेलवे क्रॉसिंग के पास से ट्रक नंबर HR 55 E 3824 को रोककर तलाशी ली गयी तो ट्रक के अंदर धान की भूसी में छिपाकर रखे हुए 1160 पेटी अवैध शराब 180ml की 55680 बोतलों में कुल मात्रा लगभग 10,022 लीटर (बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये) बरामद हुये।
 
इस मामले में थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली पर मु.अ.सं.511/19 धारा-60/61 आबकारी अधिनियम तथा धारा-420/467/468/470/471 भादवि वादी करुणेश कुमार पांडेय उ.नि. एसटीएफ बनाम 1- सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी ग्राम लखन-मजरा रोहतक हरियाणा 2-वेदपाल सिंह पुत्र धान सिंह निवासी कलवान फसीदों जिंद हरियाणा पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी ग्राम लखन-मजरा रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त ट्रक व अवैध शराब को सीज कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:- सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी लखन मजरा रोहतक हरियाणा। बरामदगी:-1160 पेटी अवैध शराब मय ट्रक नंबर HR 55 E 3824. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- SHO राजकुमार पांडेय थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 अनिल कुमार थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 शादाब सिद्दीकी थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 सूरज कुमार थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, उ.नि. करुणेश कुमार पांडेय एसटीएफ लखनऊ, का0 कुलदीप एसटीएफ लखनऊ, का0 मुकेश प्रजापति एसटीएफ लखनऊ, का0 राजेश पाल एसटीएफ लखनऊ, का0 दिलीप यादव एसटीएफ लखनऊ, चालक त्रिदेव मिश्र एसटीएफ लखनऊ।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह रहे मौजूद।


जूतों की नोक से मारने वाला गिरफ्तार

बेंगलुरु। बेंलगुरू की एक निजी फर्म के मालिक को अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वायरल हो रहे वीडियो में फर्म का मालिक सलीम खान अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। सलीम खान अपने नुकीले जूते से उसे बार-बार गार्ड के चेहरे पर मार रहा है। वहीं फर्श पर पड़ा हुआ गार्ड अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रहा है।


वीडियो में सलीम खान गार्ड को मारते हुए कहता है, 'तुम्हे यह करने के लिए किसने कहा था?' इसके जवाब में मार खाता हुआ गार्ड सिसकते हुए कहता है, 'नहीं, सर. मैं जिंदगी में फिर कभी नहीं करुंगा।


इसके बाद सलीम खान गार्ड को उठाता है और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। गार्ड चीखता हुआ नीचे गिर जाता है। इसी दौरान एक दूसरा व्यक्ति जो वीडियो में दिखाई नहीं देता सलीम खान को शांत रहने के लिए कहता है। एक दूसरे वीडियो में सलीम खान दूसरे गार्ड की गर्दन और चेहरे को दबाते हुए दिखाई देता। मार खाता हुआ गार्ड कहता है, 'मेरे को इतना मालूम नहीं है। सलीम खान गार्ड को मारने के लिए जैसे ही अपना पैर उठाता डर से कांपता हुआ गार्ड कहता है, 'मुझे मारो, लेकिन मैं कुछ नहीं जानता सर।


बता दें, सलीम खान की फर्म 'बैंगलोर सुरक्षा बल' शहर के HSR इलाके में स्थित है। गार्ड और सलीम खान सभी असम से हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया और सलीम खान को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उन गार्डों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो मारपीट के बाद लापता हो गए थे। जांच के बारे में बताते हुए पुलिस उपायुक्त ईशा पंत ने कहा, 'इस वीडियो के आधार पर हमने बेंगलुरु के HSR पुलिस स्टेशन में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मारपीट के कारण का अभी पता नहीं चला है।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...