गुरुग्राम। हरियाणा में चुनाव का माहौल है और इस माहौल के बीच नेता वोटर्स को लुभाने के लिए हर मुमकिन तरीका अपना रहे हैं। कोई घर-घर घूम रहा है, कोई यात्रा कर रहा है तो कोई वादे कर वोटर्स को लुभा रहा है। मगर गुरुग्राम में इस माहौल से हटकर एक अलग ही माहौल तैयार होने लगा है। इस माहौल को कहते हैं ठुमका लगाओ और वोट पाओ।
गुरुग्राम के बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव की जनसभा का प्रोग्राम था। जहां पर भीड़ को जुटाए रखने के लिए मतदाताओं के सामने डांस करवाया गया। वो भी उन गानों पर जिसे सभ्य समाज में कोई सुनना भी नहीं चाहता। वही चुनाव आयोग ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।