बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

हिरण सींगो के साथ महिला गिरफ्तार

प्रयागराज/इलाहाबाद। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इलाहाबाद जंक्शन से हिरण की सींगों के साथ महिला तस्कर को पकड़ा है। महिला के पास हिरण के सींगों के 93 टुकड़े थे। उसे जब्त कर लिया गया और महिला के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।


जीआरपी व आरपीएफ की चेकिंग में पकड़ी गई महिला:-इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। त्योहार के मद्देनजर जीआरपी इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के निर्देशन में टीम प्लेटफार्म एक पर मजार के पास पहुंची। वहां एक महिला काले रंग का झोला और एक सफेद बोरी में कुछ सामान लेकर बैठी थी। सिपाहियों को देखकर वह हड़बड़ा गई। सिपाहियों को शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। उसके झोले और बोरी की जांच गई। तब झोले में 66 और बोरे में 27 टुकड़े हिरण की सींग के मिले। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कमला देवी पत्नी लालजी कोल (35) निवासी मडइया, वाल्मीकि नगर, थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट बताया।


चित्रकूट के जंगलों से लेकर आई थी हिरण की सींग:-महिला ने बताया कि वह इसे चित्रकूट के जंगलों से लेकर आई है। यहां पर दूसरा व्यक्ति इसे लेने के लिए आने वाला था। हालांकि उससे पहले ही वह पकड़ी गई। महिला उस व्यक्ति का नाम नहीं बता सकी। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह महिला करियर का काम करती है। अब इसके खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।


किस काम की है हिरण की सींग:-हिरण की सींग से शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं। इसके अलावा कई अन्य दवाएं इससे बनती हैं। कुछ लोग इसे अपने घरों में सजावट के लिए रखते हैं। बाजार मेें यह महंगे दामों पर बिकती है। बृजेश केसरवानी


'गायो' पर सरकार धन खर्च करती है?

लगभग 3 से 4 दिन से बीमार पड़ी गौ माता को देखने वाला कोई नहीं, एक समाज सेविका ने डॉक्टरों को बुलाकर कराया इलाज


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद ,लोनी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को धक्का देती हुई स्थिति वार्ड नंबर 9 लक्ष्मी गार्डन मे देखने को मिली। लगभग 3 से 4 दिन से एक गौ माता बीमार पड़ी दिखाई दे रही थी। हालांकि इसके लिए किसी ने कुछ भी नहीं किया। एक समाज सेविका भावना बिष्ट को जैसे ही पता चला। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज करवाया तथा उसकी देखरेख की।


लक्ष्मी गार्डन वार्ड नंबर 9 मे कई दिनों से बीमार पड़ी है गौ माता, तड़प रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही समाज सेविका भावना बिष्ट को चली तो उन्होंने देखा कि गौ माता कराह रही थी। तभी उन्होंने डॉक्टरों को सूचना देकर बुलवाया और उसका इलाज कराया। हालांकि इसकी जिम्मेवारी सरकार द्वारा चलाई जा रही आवरा पशुओं को गोशाला में रखने की है। और इसकी देखरेख के लिए प्रशासन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने नजरअंदाज करते हुए बीमार गौ माता को देखने के लिए कोई नहीं आया। ना ही उसे किसी गौशाला में ले जाकर रखा गया। ना ही उसका इलाज कराया गया, ना ही उसके खाने की व्यवस्था की गई। हालांकि अभी भी वह उसी ही जगह पड़ी हुई है और डॉक्टर इलाज करके आए तो आज पता चला कि कुछ आराम है। लेकिन उसका रहने का ठिकाना आज भी वही है। जहां वह बीमार पड़ी हुई थी ।अभी तक किसी भी ने इसकी सुध नहीं ली है कि उसको किसी गौशाला में ले जाएं,और उसका सही तरह से इलाज कराएं। खाने-पीने का भी ध्यान रखें। जबकि प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि आवारा पशुओं को गौशाला में रखा जाए और उनका खाने-पीने का इंतजाम चिकित्सा सुविधा भी वही दी जाए। हालांकि वैसे तो घरों में लोग गायों को पाल लेते हैं और जब तक वह दूध देती है तब तक उसे घर में रखते हैं। उसके बाद उसे बिचारी को घर से बाहर निकाल देते हैं ऐसे ही लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।


कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें बीएसपी मूवमेंट को चुनौतियां, लेकिन वह आगे बड़ते रहे। उन्होंने कांशीराम को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ उनके सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया।उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि 'बामसेफ, डीएस4 व बीएसपी मूवमेंट के जन्मदाता व संस्थापक कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर बीएसपी द्वारा देश व विशेषकर यूपी में अनेकों कार्यक्रमों के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था 'वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।' उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केंद्र में और लखनऊ में बीएसपी सरकार द्वारा वीआइपी रोड में स्थापित भव्य मान्यवर श्री कांशीरामजी स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक कांशीराम को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प। बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि 'बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेंट को समर्पित कांशीराम जानते थे कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से बीएसपी मूवमेंट को चुनौतियां देती रहेंगी, जिसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढ़ना है। इसका बेहतरीन उदाहरण यूपी है।'


आज कांशीराम की 13वीं पुण्यतिथि:-पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को राजनीति में एक अहम स्थान दिलाने वाले कांशीराम डॉ. भीमराव आंबेडकर के बाद दलितों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। बुधवार को उनकी 13वीं पुण्यतिथि है। 9 नवंबर, 2006 को उनका निधन हुआ था। पंजाब प्रांत के एक दलित परिवार कांशीराम का जन्म 15 मार्च, 1934 में हुआ था। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर दलितों के उत्थान का फैसला किया था। 1981 में उन्होंने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति या डीएस4 की स्थापना की। उन्होंने 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की।


सरकार ने किसानों की पांच मांगे मानी

नई दिल्ली। एनएच-24 पर चल रहे धरना प्रदर्शन को किसानों ने खत्म कर दिया है। कृषि मंत्रालय के अधिकरियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना खत्म किया है। 11 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने गया था। मोदी सरकार ने किसानों की 5 मांगों को मान लिया है। सरकार के मुताबिक अब किसान बीमा योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जाएगा। प्रदूषित नदियों की सफ़ाई के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स बनाई जाएगी। 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। किसानों पर धरना प्रदर्शन के कारण लगे मुकदमों को जल्द ख़त्म कराया जाएगा। 
इसके अलावा किसानों को गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलवाने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बनाया जाएगा। सुबह से दिल्ली बार्डर पर किसानों ने एनएच-24 बंद कर दिया था। प्रशासन ने उन्हें दिल्ली आने से रोक दिया था। गौरतलब है कि भारतीय किसान संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच किया था। यह यात्रा नोएडा से शनिवार को सुबह आठ बजे से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी। भारतीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सोम के मुताबिक किसानों की अधिकार पदयात्रा की शुरुआत 11 सितंबर को सहारनपुर से हुई थी।


'सूअर' ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के गांव जुड़ा मजरे कोटवा मदनिया निवासी श्यामलाल पुत्र मैकू के घर में एक सूअर ने भगवान गणेश के स्वरूप एक बच्चे को जन्म दिया है। लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। लोग इसे भगवान गणेश का अवतार मान रहे हैं और पूरे विधि विधान से धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक श्यामलाल पुत्र मैकू के घर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और भारी संख्या में पुरुष महिलाएं धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर रही हैं।


देश का पहला सरकारी महिला जिम

देश का पहला सरकारी महिला जिम पुरकाजी में तैयार एक छोटी सी झलक


बनने से पहले ही हाउसफुल हो चुका है बुकिंग के लिए सिफारिशें जारी, जल्द होगा उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी सबसे अलग और बेहतरीन करने के लिए पहचान बना चुके हैं उन्होंने सबसे अलग हटकर हिंदुस्तान का पहला सरकारी महिला जिम पुरकाजी बनाने का निर्णय लिया तो सबने उनकी मज़ाक सी उड़ाई लेकिन जब उन्होंने बेहतरीन जिम तैयार करा दिया और उसमे इम्पोर्टेड समान आकर लगना शुरू हुआ तो देखने वालों की भीड़ लगी रहती है महिलाओं में जबरदस्त खुशी की लहर है चारो तरफ ओर रास्तों पर कैमरो से लैस महिला जिम बनाया गया है हालाकि अभी फोटो लेने पर पाबंदी है लेकिन लोगो की उत्सुकता को देखते हुए बड़ी मुश्किल से एक झलक जनता तक जारी की जा रही है देश का पहला महिला जिम उदघाटन के लिए तैयार है जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गर्व का विषय है ज़हीर फ़ारुकी चेयरमैन के ऐतिहासिक कामो में एक ओर बड़ा काम जुड़ने जा रहा है। सबके लिए बनेगी मिसाल।


दरोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप

गाजियाबाद,मोदीनगर। दबिश देने के नाम पर निवाड़ी थाने में तैनात एक दरोगा पर शराब पीकर घर में घूसकर दलित महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीडि़त परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा निवाड़ी निवासी राजपाल खट़ीक ने बताया कि मेरे पुत्र मनोज का उसकी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है। पिछले दिनों महिला ने मनोज के खिलाफ धमकी देने की निवाडी थाने में एनसीआर दर्ज कराई थी। मनोज ने गाजियाबाद कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी। अदालत ने थाना निवाड़ी से मनोज के खिलाफ अन्य कोई मुकदमा होने की जानकारी दी। निवाडी पुलिस ने अन्य कोई मुकदमा दर्ज न होने का हलकनामा कोर्ट में दिया। इसके बाद अदालत ने निवाड़ी पुलिस को मनोज के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया। आरोप है कि 5 अक्तूबर की रात ग्यारह बजे के आसपास निवाड़ी थाने में तैनात दरोगा राजपाल खट़ीक के मकान पर पहुंचे और गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि दरोगा ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। पीडि़त ने मुख्यमंत्री पोर्टल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दरोगा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़त परिवार ने चेतावनी दी हैं। कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार धरने पर बैठ जाएगा। दरोगा ने आरोपों को गलत बताया है। सीओ मोदीनगर केपी मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...