गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

देखिए विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही


मोहित श्रीवास्तव
गाजियाबाद,लोनी। बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। शांति नगर कॉलोनी स्‍थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज की दीवारों से लगाकर जमीन पर ही ट्रांसफार्मर रख दिया गया है। ट्रांसफार्मर सेे आसपास के घरों में विद्युत कीी आपूर्ति की जा रही है। और तो ट्रांसफार्मर के बगल में नाली का पानी बहता हैै। स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया है कि कई बार करंट भी आ जाता है। कई बार तो ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है। जमीन पर रखा ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहा है। जिससे विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को हमेसा डर भी बना रहता है कि कही बच्चों के या अन्य लोगो के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाये। कई बार कम्प्लेन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्या विद्युत विभाग इस कदर लापरवाह हो सकता है?


कुंभ के विकास का वास्तविक दर्शन

प्रयागराज। लगातार हो रही बारिश से नगर-निगम प्रशासन एवं मेयर साहेब की लापरवाही सामने आ गई है।
निरंजन डॉट का पुल एवं कई इलाके मे बरसात का पानी भरा, आवागमन में हुई परेशानी।


46000 करोड़ का बजट से महाकुंभ और स्मार्ट सिटी के नाम पर और भी बजट किए गये। ठेकेदार और अधिकारियों ने खूब मलाई खाई है। जिसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता को इस कदर परेशान किया गया कि विकास के नाम पर उसके मकानों में तोड़फोड़ कराई गयी। जनता के व्यापार के साथ भी उठा-पटक की गई । जनता बेहाल और परेशान रही।
योगी सरकार ने 4000 करोड़ रुपए अपने प्रचार में खर्च कर विकास कार्य को गिना दिया। लेकिन जमीनी स्तर पर इनका विकास सिर्फ कुंभ तक ही दिखा। कुंभ के बाद इनका विकास चरमरा गया हैं ।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


शासन-प्रशासन नहीं सुन रहा फरियाद

प्रयागराज रामबाग कॉलोनी के घरों में घुसा पानी और आला अधिकारियों को फोन कर कर के हारे कॉलोनी के लोग



प्रयागराज। रेलवे कॉलोनी स्‍थित रामबाग 50 घरों के निवासी पिछले 2 दिन से घरों में कैद हैं। बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। वहां के निवासियों ने प्रयागराज के आला अधिकारियों से गुहार लगाई। नगर-निगम कहता है कि रेलवे की कॉलोनी है और रेलवे कहता है कि यह कार्य नगर-निगम का है। दो पाटों के बीच में पीस रहे हैं रामबाग रेलवे कॉलोनी के निवासी। घरों में, किचन में, लेट्रिन-बाथरूम हर जगह पानी  घुसा हुआ है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। उनका कहना है आखिर में हम फरियाद लगाएं तो किससे लगाएं। आला अधिकारियों को हम फरियाद लगा चुके हैं क्या यही है योगी और मोदी का विकास?
एफटीपी घरों में पानी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


रेणुकूट चेयरमैन को मारी गोली, मौत

रेणुकूट सोनभद्र चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी 


सोनभद्र। रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चक्का जाम किया। बताते चलें कि रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को कल रात 10:00 बजे के लगभग अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देखे जाने पर चिकित्सालय ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में लगभग रात्रि 2:27 पर मृत घोषित किया। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर चेयरमैन को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है ।इससे पहले चोपन के चेयरमैन इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी अपराध पूर्ण रूप से पकड़े भी नहीं गए कि अब रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने आक्रोशित मुद्रा में दिख रही हैं। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


नमो सेना इंडिया का स्वच्छता अभियान

नमो  सेना इंडिया ने चलाया स्वच्छता अभियान


मोहित श्रीवास्तवगा


गाजियाबाद, लोनी। संपूर्ण देश में 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती उपलक्ष्‍य में स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नमो सेना इंडिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा संगम विहार कॉलोनी में सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए संस्था के पदाधिकारी ने बताया संस्था राष्ट्र हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र बसोया एडवोकेट, जिला संगठन सचिव सचिन कुमार, जिला सचिव पिंटू नंबरदार, जिला संगठन मंत्री सुम्मी वसोया, जिला महासचिव महिपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत आदि के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी, जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक


विशाखापत्तनम। भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है। उन्होंने भारतीय पारी के 116वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की।


200 रन तक पहुंचने के सफर में मयंक ने 22 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। मयंक अग्रवाल का यह पांचवां टेस्ट है, लेकिन दिलचस्प बात है कि भारतीय जमीन पर वह अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जबकि दो मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले हैं।मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे एशियाई ओपनर हैं। हालांकि ये और बात है कि ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी भारतीय हैं। मयंक से पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।मयंक अग्रवाल के नाम दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक दर्ज है। उन्होंने नवंबर 2017 में कर्नाटक के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए 220 रन बनाए। और अब फिर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ दिया है।


जहां तक भारतीय जमीन पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में किसी भारतीय की सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड की बात है तो ये कारनामा चेन्नई में साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर ने किया था। उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे। विनोद कांबली ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ साल 1992 में 224 रन बनाए थे। वहीं दिलीप सरदेसाई ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1964 में नाबाद 200 रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।


सोसाइटी के नाम करोडो की ठगी

कानपुर। गैब ग्राम विकास क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से फर्जी शाखा खोलकर निवेश के नाम पर करीब तीन सौ लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत सीबीआई तथा पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखने पर कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नौ आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय के मुताबिक बारासिरोह, कल्याणपुर निवासी अनिल कुमार त्यागी का आरोप है कि शास्त्री नगर मार्केट में सोसाइटी के नाम से एक शाखा खोली गई थी। वर्ष 2016-2017 के बीच शहर के 200-300 लोगों को फंसाकर यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये ठग लिए।जब निवेशकों ने पैसे मांगे तो सोसाइटी के लोगों ने इंकार कर दिया। और कुछ दिन बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। अनिल का आरोप है कि तब वह नौबस्ता थाने से लेकर आलाधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इंस्पेक्टर का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई होगी।


इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस के मुताबिक सोसाइटी के सचिव व चीफ मैनेजर ब्लॉक किदवई नगर निवासी गिरीश शर्मा, जीएम अनुराग शर्मा, मैनेजर मृदुल शर्मा व राघव शुक्ला, ममता शर्मा, स्वाती शर्मा, वर्षा शर्मा और जी ब्लॉक किदवई नगर के अमित यादव तथा रामपट्टी गांव के कुलदीप यादव उर्फ अनमोल यादव( शाखा प्रंधक) पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।


कई प्रदेशों में दर्ज हो चुके हैं मामले
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोसाइटी के नाम पर पिछले पांच-छह वर्षों में देश के कई राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की ठगी की गई है। दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इनमें से कई मामलों की जानकारी वादी के जरिए जुटाई है।


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...