ज़ीशान अहमद
वाराणसी। मध्यप्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश के बैराजों से लगातार तेज़ी से छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा अत्याधिक उफ़ान पर गयी है। धर्म की नगरी कहे जाने वाले काशी में गंगा के साथ-साथ उसकी सहायक नदी वरुणा नदी भीबहुत तेज़ी से उफान पर है। काशी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज आधा मीटर नीचे ही बचा है। गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार तेज़ी से बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खतरे के चिन्ह के पास आने गंगा का जलस्तर ऊपर आने के बाद गंगा और वरुणा का पानी रिहायशी इलाकों में उसने लगा है इसको देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। प्रशासन की तरफ से एक टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है और उसके साथ ही अन्य विभागों के हेल्पलाईन नंबर भी जारी किए हैं।
सोमवार, 16 सितंबर 2019
गंगा खतरे के निशान से ऊपर बही
एनआईए के तीन अधिकारी निलंबित
टेरर फंडिंग केस: रिश्वत के दोषी पाए गए एनआईए के 3 अधिकारी, गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड
नई दिल्ली। टेरर फंडिंग में रिश्वत लेने के मामले में एनआईए के तीन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। तीनों ही अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एसपी विशाल गर्ग, निशांत सिंह और मिथिलेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले मामला सामने आने के बाद एनआईए ने तीनों अधिकारियों का तबादला कर दिया था।
इस पूरे मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी की कमेटी ने की थी। सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई गृह मंत्रालय ने की है। रिश्वत के मामले सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं एनआईए के पटना ब्रांच में तैनात डीएसपी के खिलाफ भी रिश्वत की शिकायत आई है, जिसमें गृह मंत्रालय ने गहन जांच के लिए एनआईए डीजी को लेटर लिखा है।
सूत्र बताते हैं कि एनआईए के डीएसपी पर पटना के एक वकील ने विधायक अनंत सिंह के AK-47 मिलने के मामले में रफा-दफा करवाने के एवज में रिश्वत का मामला आया है। गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एनआईए डीजी को इस मामले में सघन जांच के लिए कहा है।
एनआईए के 3 अधिकारियों पर पिछले महीने आतंकी फंडिंग मामले में रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। खास बात ये है कि रिश्वत मांगने वाले तीन अधिकारियों में एक एनआईए के एसपी विशाल गर्ग का नाम भी शामिल था। साथ ही इनमें से एक अधिकारी समझौता ब्लास्ट केस की जांच में भी शामिल रहा है।
एनआईए के अधिकारिक प्रवक्ता आलोक मित्तल ने उस समय ये कहा था कि तीनों अधिकारियों को एनआईए से बाहर भेजा गया है और मामले की जांच डीआईजी लेबल के अधिकारी से कराई जा रही है। डीआईजी स्तर की अधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
भारत-थाईलैंड के बीच संयुक्त-अभ्यास
उमरोई। भारतीय सेना और रॉयल थाइलैंड आर्मी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास, 'मैत्री' का आज विदेशी प्रशिक्षण नोड (एफटीएन), उमरोई, मेघालय में शुभारंभ हुआ। इस अभ्यास का उद्देश्य जंगली इलाकों और शहरी परिदृश्य, दोनों में आतंक विरोधी अभियान में सैनिकों को संयुक्त प्रशिक्षण देना है। सैन्य अभ्यास मैत्री – 2019 भारत और थाईलैंड के बीच 2006 से चल रहे लंबे द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनज़र आयोजित किया जा रहा है।
14 दिनों का यह सैन्य अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत किया जा रहा है। दोनों देशों के सैनिक दस्ते आकस्मिक रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के उद्देश्य से व्याख्यान, अभ्यास, प्रदर्शन और हथियार-कौशल के रूप में आतंकवाद से निपटने के लिए अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करेंगे।इस अभ्यास का समापन 48 घंटे के संयुक्त अभ्यास के साथ होगा, जिसमें आतंकवाद रोधी अभियान का संचालन करते समय सैनिकों के संयुक्त कौशल की योजना और निष्पादन का प्रदर्शन किया जायेगा।
आवारा सांडों की एसडीएम से शिकायत
गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील पर शहजादपुर गांव के लोगों ने डी.पी सिंह मोदीनगर एसडीएम का घेराव किया ।ओर गांव के लोगों सांडो को लेकर अपनी समस्या रखी ओर फिर दिव्यांग उमेश की आर्थिक सहायता की मांग भी की लेकिन डी.पी सिंह एसडीएम ने गांव के लोगों को समझा बुझाकर ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव को आश्वासन दिया हैं।की वह दो दिन बाद नगरनिगम की टीम द्वारा उन सांडो को पकड़वा देगें।लेकिन आर्थिक सहायता के बारे में कुछ नहीं कहा ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव ने कहा वह डी.एम सहाब से गुजारिश करेंगे की दिव्यांग उमेश के परिवार वालों की सहायता भी की जायें क्योंकि उमेश की पत्नी भी दिव्यांग हैं।ओर दो छोटी छोटी बेटियाँ भी हैं। केवल उमेश ही कामने वाला बंदा हैं।घर में लेकिन अब वह रीड् की हड्डी टुटने के कारण इस काबिल नहीं रहा वह कुछ अपने परिवार के लिए कर सके।ओर अभी वैसे भी जी.टी.बी दिल्ली अस्पताल में उमेश जिंदगी ओर मौत से लड़ रहा हैं ।
अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने गंग नहर के पास से चेकिंग के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से फोर्ड फिगो कार तीन पेटी हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।थाना प्रभारी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए।बताया की पुलिस को सूचना मिली कि गाजियाबाद से एक कार अवैध शराब लेकर मेरठ की ओर जा रही हैं।पुलिस ने गंग नहर पर चेकिंग के दौरान शराब लेकर जा रही कार को पकड़ थाने ले आए। तलाशी के दौरान अवैध शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया की शराब तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम राजीव पुत्र करण सिंह निवासी निठारी नई दिल्ली , प्रमोद कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद निवासी निठारी , कमल पुत्र बनवारी लाल निवासी निठारी, हेमंत कुमार पुत्र जयकिशन निवासी निठारी दिल्ली के बताए हैं l पुलिस ने उनके पास से शराब की 3 पेटी शराब बरामद की हैं। शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक उपदेश यादव , हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।
कांग्रेस पार्टी के चंदे में हुआ इजाफा
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार झेलने के सदमे से उबरने में लगी कांग्रेस पार्टी के चंदे में गत वर्ष के मुकाबले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, चुनावी वर्ष (2018-19) में कांग्रेस को गत वर्ष (2017-18) के मुकाबले अधिक अनुदान (चंदा) प्राप्त हुआ है. 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस के चुनावी चंदे में 5 गुणा की वृद्धि देखने को मिली है।
2017-18 के 26 करोड़ के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस को 146 करोड़ रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस ने 57 पन्नों की अनुदान रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकाबले कांग्रेस अभी भी बहुत पीछे है। भाजपा ने अब तक 2018-19 की रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं सौंपी है, किन्तु 2017-18 भाजपा को 1027 करोड रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे। कांग्रेस को पार्टी नेताओं ने भी अनुदान दिया है, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, सुष्मिता देव, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा से लेकर कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
सोनिया, राहुल, दिग्विजय सिंह ने 54 हज़ार, सिब्बल ने एक लाख, सुष्मिता देव ने दो लाख रुपये का चंदा दिया है। कांग्रेस के 146 करोड़ के कुल अनुदान में सबसे ज्यादा 55 करोड़ रुपये दि प्रगोग्रेसिव इलेक्ट्रोल ट्रस्ट ने दिए है।
चिदंबरम ने 56 इंच सीने वाला तंज कसा
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोमवार को 74 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने पिता के नाम एक पत्र ट्वीट किया। इसमें कार्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 56 इंच के सीने वाला तंज भी कसा। साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया।
कार्ति ने पत्र में लिखा, ''आप (पी. चिदंबरम) आज 74 साल के हो गए हैं। आपको कोई 56 इंच नहीं रोक सकता। आपकी गैरमौजूदगी में जन्मदिन अधूरा है। हमें आपकी कमी महसूस होती है। हमारी इच्छा है कि आप घर लौटें और हम सबके साथ केक काटें। मैं जानता हूं कि आपका जोश और उत्साह बाकी सबसे ज्यादा है।''अर्थव्यवस्था पर चिदंबरम का कहना है कि अगस्त में एक्सपोर्ट ग्रोथ -6.05% रही। सालाना 20% एक्सपोर्ट ग्रोथ के बिना किसी भी देश ने 8% जीडीपी ग्रोथ हासिल नहीं की है। भगवान इस देश का भला करें। चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया।
कार्ति ने चंद्रयान-2 के बारे में लिखा, ''हमने चंद्रयान-2 की लैंडिंग को गर्व के साथ लाइव देखा। वहां काफी कुछ ड्रामा हुआ, लेकिन लैंडर से कनेक्शन टूटने के दौरान नहीं बल्कि उसके बाद। कन्याकुमारी के निवासी और हमारे साथी इसरो चीफ डॉ. सिवन उस समय काफी परेशान लग रहे थे। तभी मोदी ने अपनी बाहें फैलाते हुए उन्हें गले लगा लिया। मैं मोदी की इस भावना का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके भक्त कहते हैं कि भारत के स्पेस प्रोग्राम को इसरो ने नहीं, बल्कि हजारों साल पहले प्लास्टिक सर्जरी और एवियशन से बनाया गया था।''
आर्थिक मंदी को लेकर कार्ति ने मोदी पर टिप्पणी की
कार्ति ने आर्थिक मंदी और कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर टिप्पणी की। उन्होंने पीयूष गोयल के अल्बर्ट आइंस्टीन वाले बयान पर भी चुटकी ली। 5% जीडीपी ग्रोथ को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनआरसी) की आलोचना की। इसके अलावा कार्ति ने हांगकांग में तीन महीने तक युवाओं के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद चीनी सरकार के झुकने और राफेल नडाल के यूएस ओपन जीतने का भी जिक्र किया।
21 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे चिदंबरम
विशेष अदालत ने चिदंबरम को 5 सितंबर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने पर सीबीआई ने उन्हें 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिन तक पूछताछ की थी। मामले में अगली सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में 19 सितंबर और दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को होगी।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...