शनिवार, 24 अगस्त 2019

'कृष्ण' लीला की झांकिया रही मन-मोहक

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न मंदिर और शिवालों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह दही हांडी,रैली और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पूरा देश कृष्णमय हो गया है। कृष्ण एक ऐसा आदर्श, एक ऐसा चरित्र है। जिसका वर्णन करना अत्यंत दुर्लभ है। उनके द्वारा किए गए मानव कर्म, मानव जाति के लिए सदैव आदर्श के रूप में प्रतिस्थापित रहेंगे।


बलराम नगर स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आयोजक एवं प्रबधंक ओमपाल सिंह राठी ने बताया कि हम निरंतर इस प्रकार के शुभ अवसरो पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कृष्ण के रूप में आराधना अंतल ने पूरी तरह निष्ठा के साथ कृष्ण के चरित्र का अभिनय किया है। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


राष्ट्रपति ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा पार्टी को आज एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। जिसकी भरपाई किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती है। इससे एक तरफ सरकार में खिन्‍नता है। वहीं भाजपा पार्टी अरुण जेटली का शोक मना रही है। भाजपा पार्टी के लिए अरुण जेटली का संघर्ष अभूतपूर्व,अतुल्य रहा है। अरुण जेटली के संघर्ष और प्रयास भाजपा पार्टी को हमेशा सबल देते रहेंगे।


बिजली-विभाग के कर्मचारी हुए बेलगाम

सचिन विशौरिया


गाजियाबाद-लोनी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों पर अत्याचार हो रहा हैं । टेंडर कर प्राइवेट लड़के जेई के नाम पर कनेक्शन काट रहे हैं । मौके पर जेई मौजूद नहीं,अभी हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिसमें उन्होंने बताया कि 25 तारीख को ₹5000 से ऊपर बकाया बिजली के कनेक्शनों को काट दिया जाएगा। लेकिन लोनी के मेन बाजार में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग की गुंडागर्दी पूरी तरह से देखने को मिली है। जहां मकान मालिक द्वारा बिजली के बिल को अब से 4 दिन पहले जमा कर दिया गया था। लेकिन पुरानी लिस्ट लेकर प्राइवेट लड़कों ने तार काट दिया। घर का कनेक्शन जानबूझकर त्यौहार के दिन काट दिया है। बिजली विभाग कर रहा लोगों को परेशान। शासन और प्रशासन का किसी प्रकार का कोई है नहीं रह गया है। किस प्रकार टेंडर प्रक्रिया से दोबारा प्राइवेट लड़के अवैध उगाही में जुट गए हैं। अवर अभियंता से शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई। ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी पीड़ित परिवार को परेशान करने पर आमादा है।


चौदह सौ परिवारों में दौड़ी भय की लहर

सचिन विशोरिया


14 सौ परिवारों की जिंदगी दांव पर उसकी जिम्मेदारी किसकी?


गाजियाबाद। लोनी-गाजियाबाद रोड स्‍थित ऑक्सी होम सिटी में बिल्डिंग में हो रहे पानी रिसाव के कारण लेंटर का एक बड़ा टुकड़ा गल कर गिरा कार के ऊपर। मौके पर कोई हताहत होने की सूचना नहीं हैं । स्थानीय शासन-प्रशासन को ध्यान  देने की आवश्यकता है कि किस प्रकार ऐसी बिल्डिंगों को विभागों से एनओसी मिल जाती है। मानको के पूरी तरह विरुद्ध तैयार किया गये है।अगर इस बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या लोनी के जनप्रतिनिधि या अधिकारी इसकी जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है। शासनिक व प्रशासनिक स्तर पर मामले को संज्ञान मे लें। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो।
 ऑक्सी होम्स के स्टाफ ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई मौजूद होता तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  ऑक्सी होम्स में लोगों ने बताया कि अभी बिल्डर द्वारा उन्हें पजेशन दिए हुए मात्र 1 साल हुआ है। 1 साल के अंदर ही अगर ऐसा हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर की बनती है। क्योंकि हाल ही में बिल्डर की लापरवाही के कारण लोनी के भारत सिटी में भी तीन बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जल रिसाव इसी तरीके से बिल्डिंग में होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ऑक्सी होम्स में भी बड़ा हादसा होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर लोनी के अधिकारियों साथ जनप्रतिनिधियों की होगी। क्योंकि लोनी की जिम्मेवारी जनता ने जनप्रतिनिधियों के कंधों पर दी हुई है।स्थानीय व्यवस्था से मेरा आग्रह है कि किसी भी बड़े हादसे को होने से पहले मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई कराई जाए। वरना तीन बच्चों की मौत की तरह यहां भी हमें एक बड़ी खबर मिल सकती हैै। कुछ दिन पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा शाहबेरी मे भी बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो चुका है। कहीं लोनी भी ऐसे ही हादसे को दावत ना दे रहे हो बड़े-बड़े बिल्डर! क्योंकि बिल्डिंग में कई जगह लेंटर में दरार देखी गई है! वह कई जगह का लेंटर का मसाला भी छूटा हुआ है! जिसके ऊपर के सरिया साफ गले हुए देखे जा सकते हैं! वहां के निवासियों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह हादसा हुआ है!


शोक-सम्मान: मोदी ने परिजनों से की बात

नई दिल्ली। अबू धाबीः पीएम मोदी यूएइ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जाएद' से नवाजे गए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान ने किया सम्मानित। दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात हुई। क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी को युएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया।


मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई से फोनकर दिवंगत अरुण जेटली के परिवार वालों से बात की। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात की और संवेदना जाहिर की है। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द ना करें। पीएम ने ट्वीट कर अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा:सार्वजनिक क्षेत्र में हिस्सेदारी

लखनऊ। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति; उत्‍तर प्रदेश के समन्वयक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एसएलबीसी के तत्वाधान में परामर्शक प्रक्रिया का संयोजन किया। इस संयोजन का उद्देश्य आंतरिक प्रदर्शन की समीक्षा करना, राष्ट्रीय एजेंडा की अनुरूपता पर जोर देना और वृहत अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देना रहा।


ये राज्य-स्तरीय विचार गोष्ठियां, पहले चरण में 17 और 18 अगस्त को आयोजित दो-दिवसीय परामर्शक इंट्रा - बैंक कार्यशालाओं के बाद आयोजित दूसरे चरण की विचार-गोष्ठी का हिस्सा थीं। उक्त गोष्ठियों में क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया। इन गोष्ठियों व कार्यशालाओं में क्रियान्वित किये जाने लायक और नये-नये अनेक समाधान उभरकर सामने आये कि किस तरह से सामान्यतः पीएसबी अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।


जिन सुझावों और विचारों पर क्षेत्रीय स्तर पर चर्चा की गयी, उन पर आगे 22 अगस्त और 23 अगस्त को आयोजित राज्य-स्तरीय विचार-गोष्ठियों में विचार-विमर्श हुआ। उक्त गोष्ठी में श्री पीएस जयकुमार प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीए बैंक ऑफ बड़ौदाए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एव भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन;आदि योजनाओं से संबंध स्थापित करने बढ़ावा देने के विषय पर जोर दिया।


प्रतिनिधिमंडल:एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका


श्रीनगर। आठ दलों के 11 नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। खबर हैं कि एयरपोर्ट पर उनके रोके जाने से हंगामा शुरू हो गया है। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकले दिया जा रहा है। राहुल समेत अन्य नेता विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे।


ये नेता गए हैँ राहुल के साथ
राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल और आनंद शर्मा सहित कुल 10 नेता श्रीनगर जा रहे हैं । इन नेताओं का दोपहर के समय श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक अगर श्रीनगर में दाखिल होने की इजाजत मिली तो राहुल समेत सभी नेता वहां हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं एवं निवासियों से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे l


किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी गई।


अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से सरकार ने अबतक किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व मुख्यमंत्रियों, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को नजरबंद किया हुआ है, जबकि कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को दो बार राज्य में प्रवेश करने से रोका गया है। उन्हें एक बार श्रीनगर में और दूसरी बार जम्मू में रोका गया।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...