गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न मंदिर और शिवालों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह दही हांडी,रैली और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पूरा देश कृष्णमय हो गया है। कृष्ण एक ऐसा आदर्श, एक ऐसा चरित्र है। जिसका वर्णन करना अत्यंत दुर्लभ है। उनके द्वारा किए गए मानव कर्म, मानव जाति के लिए सदैव आदर्श के रूप में प्रतिस्थापित रहेंगे।
बलराम नगर स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आयोजक एवं प्रबधंक ओमपाल सिंह राठी ने बताया कि हम निरंतर इस प्रकार के शुभ अवसरो पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कृष्ण के रूप में आराधना अंतल ने पूरी तरह निष्ठा के साथ कृष्ण के चरित्र का अभिनय किया है। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।