मंगलवार, 13 अगस्त 2019

कावड़ियों के साथ संघर्ष, एक की मौत

शव यात्रा में शामिल लोगों ने डीजे बजाने का किया था विरोध: पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त, त्यागी बाबा अनशन पर बैठे।


लखनऊ। सीतापुर  जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में गोला गोकरननाथ से जल चढ़ाकर घर वापस लौट रहे कांवड़ियों पर ग्राम पंचायत मितौरा में कुछ अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया, मारपीट में एक कांवड़िये को काफी चोट आई जिसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ  ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उसकी मृत्यु होने की खबर यहां पहुंचने के बाद लोगों में भारी रोष फैल गया है। इसको लेकर तथा कल कांवड़ियों पर हुए हमले के विरोध में त्यागी बाबा रामपुर मथुरा में मुरलीधर मंदिर के पास अनशन पर बैठ गए हैं, बाबा के साथ ही अनेक ग्रामीण भी  उनके समर्थन में व सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बताते चलें कि कल जब भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर कांवड़िये डीजे बजाते हुए लौट रहे थे तभी दूसरे समुदाय के एक युवक की शव यात्रा उधर से गुजरी, उन लोगों ने डीजे बंद करने को कहा जिस पर कांवड़ियों ने डीजे बंद भी कर दिया जब आगे जाकर कांवड़िये फिर से डीजे बजाने लगे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने कांवड़ियों पर हमला बोल दिया इसके बाद दोनों ओर से हुए पथराव व मारपीट में कई लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां से आज सुबह उसकी मौत होने की खबर यहां पहुंचते ही लोगों में भारी रोष फैल गया तथा मुरलीधर मंदिर के महंत त्यागी बाबा अनशन पर बैठ गए। क्षेत्र में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके पर एसपी व अन्य अधिकारी त्यागी बाबा को अनशन समाप्त करने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं।कल हुए बवाल में कांवड़ियों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया तथा थाने की जीप क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने दोनों ओर के दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।


बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अश्वनी उपाध्याय


बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत


गाजियाबाद। वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास कंट्री होटल के सामने तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक बहुत लापरवाही से बस चला रहा था। युवक को टक्कर मारने से पहले उसी बस से कई लोग बचे। बस ने बाइक में इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक सवार युवक काफी ऊंचाई तक उछल कर नीचे गिरा। टक्कर मारने के बाद बस चालक बीच सड़क में बस रोक कर पैदल भागने लगा। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया। बाइक सवार मृत युवक गोविंदपुरम का रहने वाला था।


हिंसक आरोपियों को मिली जमानत

बुलंदशहर। जीतू फौज़ी समेत सात आरोपियों को मिली जमानत।बवाल और हत्या के आरोप में पहले ही हो चुकी थी सातों आरोपियों की जमानत। धारा 24 ए का संज्ञान लेने के बाद रुक गई थी सात आरोपियों की रिहाई।अब देशद्रोह की धारा में मिली सात आरोपियों को जमानत। तीन दिसम्बर को स्याना के चिंगरावठी में हुई थी जबरस्त हिंसा। हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या। गौकशी के बाद भड़की हिंसा में 22 नामजद और 50-60 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ़ दर्ज किया गया था मामला। 42 आरोपी जेल में हैं बन्द। जीतू फौज़ी समेत 07 आरोपियों को मिली जमानत। अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि जीतू फौज़ी समेत हिंसा के सात आरोपियों को कोर्ट ने जमानत से दी है। हालांकि सभी सातों आरोपी 15 अगस्त के बाद ही जेल से बाहर निकल पाएंगे।


चारा लेने गए युवक को सांप ने डसा,मौत

बुलंदशहर। अहार क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की सर्प के डंसने से मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव जटपुरा निवासी हरिकिशन पुत्र वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि मेरा भाई मुकेश कुमार सुबह करीब  07 बजे खेत से हरा चारा लेने गया था। काफी देर तक चारा लेकर घर पर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। उसे ढूंढने के लिए खेत पर पहुंचे तो वहां मेरा करीब पच्चीस वर्षीय भाई अचेत अवस्था में पड़ा था और एक चारे की गड्डी से लिपटा हुआ था। आनन-फानन में उसे लेकर चिकित्सक के यहां गए, वहां इलाज से फायदा नहीं हुआ तो दूसरे गांव गये। डाक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद कोई उसे फायदा नहीं होने पर तीसरे गांव जा रहे थे तो उसने रास्ते में दम तोड दिया। उसे लेकर घर आ गए। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और एक छोटा बच्चा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।


दो नाबालिक स्कूली छात्राओं से गैंगरेप

अंबिकापुर । दो स्कूली छात्राओं से सामूहिक बलात्कार के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में एक नबालिग भी है। घटना में शामिल कुल 4 आरोपी थे, जिसमें दो नाबालिग थे। इसमें से पुलिस ने 2 को जेल जबकि 2 को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।


अंबिकापुर के भट्ठापारा निवासी 14 वर्षीय व 13 वर्षीय 2 छात्राएं 9 अगस्त की शाम परिजनों को बिना बताएं कहीं चली गई थीं। इनमें से एक ९वीं जबकि दूसरी 7वीं में पढ़ती है। शाम को जब उनके परिजन काम से लौटे तो दोनों अपने-अपने घर से गायब थीं। इसकी सूचना उन्होंने उसी शाम मणिपुर चौकी में दर्ज कराई।पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने 11 अगस्त को दोनों को सांड़बार बैरियर इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की लेकिन वे कुछ बता नहीं पा रही थी। इस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया।


सीडब्ल्यूसी ने सोमवार को दोनों छात्राओं से पूछताछ की। इसमें छात्राओं ने बताया कि 4 लोगों ने अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उनसे बलात्कार किया है। छात्राओं ने आरोपियों के नाम भी बताए। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के लक्ष्मीपुर निवासी 18 वर्षीय शुभम साहू पिता धनंजय साहू व एक अन्य नाबालिग को सोमवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि 2 आरोपी फरार थे।युवक व नाबालिग गिरफ्तार।पुलिस ने मंगलवार को मणिपुर क्षेत्र के अंश अग्रवाल उर्फ कल्लू व एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अंश को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।


हत्यारे बाउंसरो को किया गिरफ्तार

नोएडा ओखला एमसीडी टोल पर ड्राइवर की हत्या करने वाले सात बाउंसर नोएडा पुलिस ने किये गिरफ्तार 


 गौतमबुध नगर। नोएडा 10-अगस्त -2019 को केन्टर चालक की 14600 रू0 की टोल की अवैध पर्ची न कटवाने व इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी। म्रत्युपरांत शव को गायब करने के उद्देश्य से शव को यूपी के नोएडा में फेंक दिया। इस केस का थाना सैक्टर 39 पुलिस ने खुलासा करते हुये सात अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया है।वैसे यह घटना दिल्ली के कालिंदीकुंज की है।


घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मृतक केन्टर चालक विमल कुमार तिवारी 9-अगस्त को केन्टर यूपी 16 एटी 8647 बिजली के पैनल लोड करवाकर सैक्टर 59 नोएडा से घिटोरनी दिल्ली के लिये निकला तो टोल से आगे निकल गया। टोल पर मौजूद टोल कर्मचारीगणो द्वारा अपनी गाडी से पीछा कर पकड लिया और केन्टर चालक से 10 गुना जुर्माने के रूप मे 14600 रू0 की अवैध पर्ची कटवाने का दबाब बनाया। जिसका मृतक विमल कुमार तिवारी द्वारा विरोध किया गया।अभियुक्तगणो ने उसका केन्टर व कागजात टोल पर खडा कराकर उसके साथ मारपीट कर मरणासन्न अवस्था मे थाना सैक्टर 39 नोएडा क्षेत्र में फेक दिया गया था। जिसको मौके पर आये मृतक के भाई तथा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल नोएडा ले जाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के सम्बंध मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पर मृतक के भाई रामश्रृगार तिवारी केस पंजीकृत कराया था। पुलिस ने मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए दो दिन में घटना का वर्क आउट कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए। पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि अवैध पर्ची ये लोग अपने टोल मैनेजर के कहने पर काटते है। उक्त टोल को महाराष्ट्र की एम.ई.पी. ( महाराष्ट्र एन्ट्री प्वाइन्ट) द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिस पर अब सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये है।


एससी:विवादित स्थल पर मंदिर था ?

 अयोध्या विवाद: क्या विवादित स्थल पर मंदिर था


नई दिल्ली । अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांचवें दिन की सुनवाई के दौरान मंगलवार को इस मुद्दे पर बहस शुरू हुयी कि क्या इस विवादित स्थल पर पहले कोई मंदिर था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष रामलला विराजमान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी एस वैद्यनाथन ने मस्जिद के निर्माण होने से पहले इस विवादित स्थल पर कोई मंदिर होने संबंधी सवाल पर बहस शुरू की।


उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तीन न्यायाधीशों की पीठ अपने फैसले में कहा है कि विवादित स्थल पर मंदिर था। वैद्यनाथन ने कहा कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस यू खान ने अपने फैसले में कहा था कि मंदिर के अवशेषों पर मस्जिद का निर्माण किया गया।उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई कर रही संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। इससे पहले, राम लला विराजमान की ओर से ही वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरन ने पीठ से कहा कि उसे अपने समक्ष आये सभी मामलों में पूर्ण न्याय करना चाहिए।


दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे

दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे  सरस्वती उपाध्याय  दूध और मखाना दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं। जब इन्हें एक साथ उबालकर पिया जाएं, त...