लखनऊ । मायावती ने अपनी पार्टी के संगठन में अचानक कई बदलाव कर दिए हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है और वहीं लोकसभा में पार्टी के नेता दानिश अली को हटा कर उनके स्थान पर श्याम सिंह यादव को नियुक्त किया है। रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उप नेता बनाया गया है जबकि गिरीश चन्द्र जाटव पार्टी के ''मुख्य सचेतक'' बने रहेंगे। बसपा के इस फेरबदल में एक चौंकाने वाला फैसला किया गया है। दानिश अली जो अब तक लोकसभा में पार्टी के नेता थे उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। यही नहीं उन्हें कोई भी नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2019 में जनता दल (एस) के महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए थे। पार्टी के इस कदम के बाद दानिश अली के भविष्य को लेकर कई तरह के अटकलें लगने लगी हैं। कहा जा रहा है कि मायावती ने अपने इस कदम से दानिश अली को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। हालांकि मायावती ने ऐसा क्यों किया, इस पर कोई कुछ भी खुलकर नहीं कह पा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का बसपा ने समर्थन किया था। पर दानिश अली पार्टी से अलग राय रख रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा में वोटिंग के दौरान दानिश अली ने वॉकआउट किया था। पार्टी को यह बात नागवार गुजरी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक के एक मात्र बसपा विधायक को दानिश अली साथ नहीं रख पाए और बहुमत परिक्षण के दौरान वह अनुपस्थित रहा जिससे भाजपा को मदद मिली। दानिश अली कर्नाटक की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं।
रविवार, 11 अगस्त 2019
गृह मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण किया
दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित बेलगावी व महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर का हवाई सर्वेक्षण किया।
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को 17 जिलों में 80 तालुकों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया। बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं। यह आदेश बड़ी संख्या में जान-माल के नुकसान, मवेशियों के मारे जाने और फसलों के नुकसान का आकलन करने के बाद जारी किया गया। बेलगावी, बागलकोट, रायचुर, कलबुर्गी, यादगिर, विजयपुरा, गडग, हावेरी, धारवाड़, शिवमोगा, चिकमंगलुर, कोडागु, दक्षिण कन्नड़ उडुपी, उत्तर कन्नड़ और मैसुरु राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।महाराष्ट्र में अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बारिश की वजह से राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। कोल्हापुर, सतारा, और अकोला में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। कोल्हापुर में पंचगंगा नदी में आए उफान के बाद हालात बेकाबू हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे हैं। वहीं राहत और बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, नौसेना, कोस्टगार्ड समेत नागरिक प्रशासन बाढ़पीड़ितों की मदद में जुटा है। नौसेना की 14 टीमें कोल्हापुर के शिरोली गांव में आज सुबह से राहत और बचाव का काम कर रही है।
सेरेना-राफेल का टेनिस मे धमाल जारी
मॉन्ट्रियल। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने यहां जारी रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका की विलियम्स ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एक सेट से पिछडऩे के बाद दमदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की मारी बाउजोकोवा को 1-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। विलियम्स ने अपने करियर में पांचवीं बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता फाइनल में अब बिआन्का एंड्रेस्कू से भिड़ेगी।
विलियम्स केवल एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हैं। उन्हें 2000 में मार्टिना हिंगिस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में नडाल ने 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई। नडाल के प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल में नाम वापस ले लिया और स्पेनिश खिलाड़ी को वॉकओवर मिला। फाइनल में नडाल का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में केरन खाचानोवा को 6-1, 7-6 (6) से मात दी।
विराट कोहली ने जडा शानदार शतक
गुयाना । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 37.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए हैं श्रेयस अय्यर (42 रन) और विराट कोहली (100 रन) क्रीज पर हैं।विराट कोहली का 42वां वनडे शतकटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ दिया।विराट कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 42वां शतक ठोक दिया।यह मौजूदा वनडे सीरीज में कोहली का पहला शतक है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अपना शतक 112 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।
बोली और भाषाओं को सुरक्षित करें सरकार
नई दिल्ली। आदिवासी समाज के भाषाएं-बोलियां पिछले कई वर्षों में कई कारणों से विलुप्त हो गई और कुछ इसकी कगार में है। इनके लुप्त होने से समाज की अमूल्य ज्ञान, परम्पराएं, संस्कृति भी समाप्त हो जाती है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी बोलियों-भाषाओं को संरक्षित करें। यह बात छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ल्ड इंडिजनस पीपुल्स (विश्व आदिवासी दिवस) की रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।उन्होंने आदिवासी समाज की कुछ बोलियों और भाषाओं के संरक्षण पर जोर दिया।
उइके ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी है, वह मेरा ही नहीं पूरे जनजातीय समाज का सम्मान है, इनके लिए मैं उन्हें पूरे समाज की तरफ से धन्यवाद देती हूं।
राज्यपाल ने कहा कि भाषा सभ्यता और संस्कृति की पोषक होती है. भाषा उस समाज की सभ्यता और संस्कृति का परिचय देती है। इस समय पूरे विश्व में लोक भाषा और लोक बोलियों पर संकट गहराया है। यह स्थिति हमारे देश की जनजातियों की बोलियों और भाषाओं में इसका प्रभाव अधिक है। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा की मौत सिर्फ एक भाषा की ही मृत्यु नहीं होती, बल्कि उसके साथ की ही उस भाषा का ज्ञान-भंडार, इतिहास, संस्कृति समाप्त हो जाती है. खासतौर पर आदिवासी समाज में अनेक संस्कृति और परम्पराओं के साथ जड़ी-बूटियों की और उनके औषधीय उपयोग की जानकारी होती है। भाषा के विलुप्त होने से यह भी गुम हो जाती है। हर भाषा में पर्यावरण से जुड़ा एक ज्ञान जुड़ा होता है। जब एक भाषा चली जाती है तो उसे बोलने वाले पूरे समूह का ज्ञान लुप्त हो जाता है।
13 तारीख को उंबा जाएगी प्रियंका
नई दिल्ली(यूए)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को एक बार फिर से सोनभद्र के उम्भा गांव जाएंगी। यूपी के सोनभद्र में स्थित उम्भा गांव में जमीन विवाद में इस गांव में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। प्रियंका इस नरसंहार में मारे गए आदिवासी परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका के साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी शामिल रहेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10-10 लाख रुपए की मदद मुहैया कराई थी। प्रियंका गांधी इन आदिवासियों को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर भी बैठी थीं। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में मारे गए पीडि़तों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए थे। बता दें कि सोनभद्र जिले के उंभा गांव में 17 जुलाई को एक जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने लोगों के एक समूह पर गोलियों की बौछार कर दी थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 जुलाई को पीडि़तों से मुलाकात के बाद हर परिवार को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। उन्हें प्रशासन ने पीडि़त परिवारों से मिलने के लिए जाने से रोक दिया गया था और मिर्जापुर में एक गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया था।
पेट से निकली 452 लोहे की वस्तुएं
अहमदाबाद। गुजरात के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब मानसिक रोगी एक युवक की जांच की गई तो उसके पेट में कई वस्तुएं नजर आई और जब ऑपरेशन किया गया तो पेट के अंदर 452 वस्तुएं निकली, जिसमें लोहे की कील, नट, बोल्ट, नेलकटर यहां तक कि बिजली के प्लग भी थे।यह सामग्री युवक पिछले एक साल से निगल रहा था। अहमदाबाद के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्षीय इस युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने दूरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस हुआ है।डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पेट का एक्स-रे करने का भी निर्णय लिया गया है। जब एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर आश्चर्य चकित हो गए। युवक के पेट में लोहे की एक-दो नहीं बल्कि कई वस्तुएं नजर आई। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित 452 वस्तुएं निकालीं है।
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...