बुधवार, 7 अगस्त 2019

कश्मीर मे स्‍थिति सामान्य,100 गिरफ्‍तार

कश्मीर में स्थिति सामान्य, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान के इशारे पर शरारती तत्व कानून-व्यवस्था हाथ में लेने के लिए लोगों को गुमराह कर सकते हैं।इसे देखते हुए राज्य में सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है और वे सभी उपाय कर रहे हैं जिनसे शांति व्यवस्था को कोई खतरा पैदा न हो। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को राजनीतिक नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। 


इस बीच, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की है। राज्यपाल ने कहा है कि राज्य की स्थिति संतोषजनक है और बाजारों में लोगों को जरूरत की चीजें खरीदतें देखा जा सकता है। राज्य में अस्पतालों की आपात सेवाएं चल रही हैं। लोगों को बिजली एवं पानी की आपूर्ति जारी है।बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार की ओर से खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के कदम के बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि कुछ एक जगहों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को छोड़कर राज्य के तीनों हिस्सों में स्थिति 'सामान्य' बनी हुई है।जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में कुछ दुकानें खुलीं और पाबंदियों के बावजूद सड़क पर लोगों की आवाजाही ने जोर पकड़ी। अधिकारी ने बताया कि 'स्थिति अब संतोषजनक है।' अधिकारी ने कहा कि 'पत्थरबाजी की बहुत कम घटनाएं' हुई हैं और सड़कों पर लोगों को दोपहिए वाहन और कार का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों को दुकानें खोलते, टहलते और वाहन चलाते हुए देखा जा सकता है।


चार क्विंटल गांजे के साथ एक गिरफ्तार

जगदलपुर । मामला थाना गोरेला क्षेत्र का है ,जिसमें गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक एक्स यू वी नई गाड़ी, जिसमें नीली बत्ती लगी है अवैध गांजा भर कर बहुत तेजी से पेंड्रा तरफ से मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। गौरेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और प्राप्त निर्देश पर तत्काल ही नाकेबंदी कर दी । पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपी ज्योति पुर चौक से भगा। जिससे मध्य प्रदेश पुलिस को जो सीमावर्ती क्षेत्र के थाना हैं पुलिस को अलर्ट कर नाकाबन्दी करने के लिए निर्देश दिया गया। गौरेला पुलिस आरोपी वाहन का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश के सीमा तक पीछा करती गई।जिससे आरोपी जैतहरी के पूर्व ग्राम खैरझिटी के ग्रामीण रास्ते से भागने के फिराक में पकड़ा गया ।आरोपी के पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि यह 4 क्विटल गांजा उड़ीसा से पिकअप के द्वारा जगदलपुर लाया गया था। जगदलपुर से एक्सयूवी महिंद्रा की नई वाहन में और नीली बत्ती लगाकर रायपुर, बिलासपुर होते हुए इलाहाबाद उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे। गौरेला पुलिस की दूसरी बड़ी अंतर राज्य तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई है । गांजा की तस्करी मार्केट में कीमत करीब 16 लाख की बताई जा रही है । पकड़े गए आरोपी का नाम शेषमणि पटेल पिता फुलवारी पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी व सुंदर मजली थाना मेजा जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का है। गौरेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


आत्मघाती हमले में 14 मरे,145 घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान के एक आत्मघाती हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 145 घायल हो गए। काबुल में आज तालिबान ने कार बम विस्फोट किया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसमान में धुएं की चादर फैल गई और घटनास्थल से दूर स्थित दुकानों के भी शीशे टूट गए। गृह मंत्रालय ने बताया कि कार बम से यह विस्फोट किया गया। लेकिन हमले का जिम्मा लेने वाले तालिबान ने दावा किया कि यह बहुत बड़ा ट्रक बम था। एक अफगान सुरक्षा अधिकारी ने भी बताया कि यह ट्रक बम था। अफगान अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 10 नागरिक और चार पुलिसकर्मी धमाके में मारे गए। घायल हुए 145 लोगों में 92 आम नागरिक हैं। एक स्थानीय पत्रकार ज़केरिया हसानी ने बताया 'धुआं छंटने पर मैंने कई महिलाओं को विस्फोट स्थल पर बदहवास हालत में अपने पति या बच्चों की तलाश करते देखा। अफगानिस्तान में 28 सितंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही वार्ता के साथ ही हिंसा बढ़ गई है।


राष्ट्रपति की स्वीकृति,घोषणा सर्वमान्य

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की है। दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्ताव के पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के साथ पठित अनुच्छेद 370 के खंड 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर यह घोषणा करते हैं कि छह अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के सभी खंड लागू नहीं होगे,सिवाय खंड 1 के।”


भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान की धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में पेश किया था। यह उसी दिनराज्यसभा में पारित भी हो गया था। लोकसभा ने धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प को भारी बहुमत से मंगलवार को स्वीकृति दी।गौरतलब है कि भाजपा ने चुनाव में इसका वादा किया था जिसे मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 90 दिनों के भीतर पूरा कर दिया।


पाक की चाह,राजनयिक संबंध खत्म

नई दिल्ली। धारा 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया है। कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने फैसला करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं। वहीं अब पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा। साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है। इसके अलावा पाकिस्तान भारत के राजदूत को भी वापस भेजेगा। वहीं इससे पहले इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की धमकी दी थी। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि मैं विदेश मंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब भारत को हमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो उनके दूत अभी भी पाकिस्तान में क्यों हैं? हमें उनके साथ राजनयिक संबंधों को खत्म कर देना चाहिए। उनके दूत के यहां होने और हमारे दूत के वहां होने का क्या फायदा है?


सदस्यता अभियान में सुनी जन समस्याएं

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा । जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को चौथे दिन भाजपा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।बता दें की उक्त अभियान भाजपा युवा नेता-ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ़ मुन्ना चंद्रवंशी के नेतृत्व में चलाया गया।खुटहेरिया,शिवपुर,रानाडीह पंचायत के प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाकर कई युवकों को भाजपा का सदस्य बनाया गया।वहीँ पूर्व विदेश मंत्री-सुष्मा स्वराज के निधन पर एक मिनट का मौन धारण किया भी किया गया।शिवपुर पंचायत के ग्रामीणों ने पेंशन,सड़क व देवी मंदिर पर एक चापाकल का मांग किया।कुछ लोगों ने राशन कार्ड बनवाने का भी मांग किया।ग्रामीणों ने शिवपुर पंचायत सचिवालय से बहेरा तक सड़क मरम्मतिकरण का भी मांग किया।उक्त सभी समस्याओं पर विचार करने को युवा नेता-मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा।सबसे बड़ी बात तो यह की शिवपुर पंचायत के पंचायत सचिवालय में अब तक पंखा वैग्रह का भी व्यवस्था उपब्ध नहीं हो सका है।इस पंचायत के मुखिया-योगेन्द्र राम हैं।आखिर पंचायत मुखिया ने पंचायत के अंदर विकास कार्य क्या किया है,सोचनीय तथ्य है की इनके कार्यकाल अवधी के दौरान पंचायत सचिवालय के अंदर पंखा का भी व्यवस्था नहीं किया गया है।मुख्य बात यह की मुखिया पर सरकार व पदाधिकारीगण का कोई ध्यान नहीं।मौके पर-सांसद प्रतिनिधि-लखन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा, शिवपुर मुखिया-योगेन्द्र राम,बीडीसी-शोभा देवी,लमारी कला पंचायत अध्यक्ष-रविन्द्र चंद्रवंशी,शिव साव, सूर्यदेव मेहता,बाबू राम बैठा, मानिक राम,कांडी पूर्व मुखिया प्रत्याशी-अंजू देवी,विजय बैठा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


बसपा में बदलाव,मुनकाद अली प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को संगठन में भारी फेरबदल करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को पार्टी की उत्तर-प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्‍त किया है। वहीं अब लोकसभा में पार्टी के नेता श्याम सिंह यादव होंगे। इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी को अब तक दानिश अली निभा रहे थे।बसपा द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी, देश व 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय'' की पार्टी है और राज्य की प्रदेश स्तरीय बसपा संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य का बसपा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद मुनकाद अली को नियुक्‍त किया गया है।


मुनाकाद अली को इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपने के पीछे तर्क देते हुए बताया गया है कि मुनकाद ने अपनी राजनीति की शुरूआव बसपा से की और सुख-दुख की घड़ी में वह अपनी पूरी ऊर्जा व लगन से पार्टी की जिम्‍मेदारी को निभाया है।इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आरएस कुशवाहा को अब बसपा केंद्रीय इकाई का महासचिव बना दिया गया है। वहीं पिछड़े वर्ग से बसपा के जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को दनिश अली की जगह लोकसभा में बसपा का नेता बनाया है। जबकि रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उपनेता नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा गिरीश चन्द्र जाटव लोकसभा सांसद पार्टी के लोकसभा में ''मुख्य सचेतक'' बने रहेंगे।


क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...