मंगलवार, 6 अगस्त 2019

स्कूल बस टकराई,डेढ़ दर्जन छात्र घायल

विक्रम सिंह यादव
मेरठ । सरधना क्षेत्र में मेरठ करनाल हाइवे पर एक पब्लिक स्कूल की बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दर्जनभर बच्‍चे घायल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल बच्‍चों को नर्सिंग होम भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बच्‍चों के परिजन भी नर्सिंग होम पहुंच गए।मेरठ करनाल हाइवे पर कदम पब्लिक स्कूल की बस भूनी चौराहे के निकट खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के बावजूद भी चालक बस चलाता रहा, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार दर्जनभर बच्चों को चोट आई, जिन्‍हें उपचार के लिए सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम ले जाया गया। उपचार के बाद सभी बच्चों को उनके घरों को भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन नर्सिंग होम पहुंच गए। बस में सरधना के बपारसी व बागपत के सिरोरा गांव के बच्चे सवार थे।बता दें कि कुछ दिन पहले भी कदम पब्लिक स्कूल की बस दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी। उस हादसे में भी डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हुए थे। बस में सवार बच्चों ने बताया कि बस के ब्रेक काफी देर पहले फेल हो गए थे। इसी वजह से बस गोटका इंटर कॉलेज के पास भी किसी दूसरी बस से टकराते-टकराते बच गयी थी। उस हादसे से भी बस का ड्राइवर नहीं माना और बस को इसी तरह चलाता रहा। घटना की जानकारी के बाद स्कूल के प्रबंधक संजीव चौधरी भी नर्सिंग होम पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना।


जम्मू-कश्मीर के निर्माण का युग शुरू

अब राष्ट्रभक्त मुसलमानों को भी खुश होना चाहिए। 
जम्मू कश्मीर का अब तेजी से विकास होगा। आजादी का ख्वाब छोड़ दें नेता
पूरा देश जानना चाहता था कि 6 अगस्त की सुबह जम्मू कश्मीर के हालात कैसे हैं? इसे जानने की ललक को ध्यान में रखते हुए ही अधिकांश न्यूज चैनलों ने अपने संवाददाता नियुक्त कर दिए। सरकार ने भले ही यहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी हों, लेकिन सैटेलाइट के जरिए चैनलों पर लाइव प्रसारण हो रहा है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका होती तो सरकार कभी भी जम्मू कश्मीर से लाइव प्रसारण की इजाजत नहीं देती। यह माना कि अभी जम्मू कश्मीर खासकर कश्मीर घाटी में कफ्र्यू जैसे हालात हैं, लेकिन सरकार को भी कोई बड़ी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। सवाल उठता है कि गड़बड़ी हो भी क्यों? केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद  370 में बदलाव जम्मू कश्मीर की बेहतरी के लिए किया है। जिस तरह से कुछ स्वार्थी नेताओं ने अनुच्छेद 370 में राष्ट्रपति और विधानसभा के जरिए बदलाव किए उसी प्रकार अब केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति और संसद के माध्यम से बदलावों को बदल दिया। अब हर प्रावधनों के अंतर्गत कश्मीर के लोगों को भूखमारी ही मिली। अब्दुल्ला और मुफ्ती के खानदानों ने मजे किए। स्वयं के बच्चों को तो विदेश में पढ़ाया और कश्मीर के आम युवा के हाथ में बंदूक और पत्थर दे दिए। अब जम्मू कश्मीर के मुसलमानों का नहीं है, बल्कि देश के आम मुसलमानों का है। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों की वजह से देशभर में साम्प्रदायिक तनाव हुए हैं। अब समय आ गया है, जब राष्ट्र भक्त मुसलमान सड़कों पर आकर खुशी मनाएं। 370 के प्रावधानों से देश के आम मुसलमान को क्या फायदा हो रहा था? उल्टे इन प्रावधानों की वजह से जम्मू कश्मीर पूरे देश से कटा हुआ था। अजमेर में रहने वाले मुसलमान भी धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में निवास कर सकते हैं। देश का कोई राष्ट्रभक्त मुसलमान नहीं चाहेगा कि जम्मू कश्मीर भारत से अलग हो जाए। केन्द्र सरकार ने 370 को बदल कर जम्मू कश्मीर को भारत में बनाए रखने की कवायद की है। अब तक अब्दुल्ला, मुफ्ती के परिवार और कांग्रेस 370 को लेकर डराते रहे। ऐसा माहौल बनाया गया कि 370 को बदलने पर विचार भी किया गया तो देश में आग लग जाएगी। लेकिन पूरा देश देख रहा है कि पांच अगस्त से ही देश में जश्न का माहौल है। अब इस जश्र में मुसलमानों को भी शामिल होना चाहिए। जो नेता अब कश्मीर की आजादी का ख्वाब देख रहे थे, उन्हें ताजा घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए। दरअसल कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन में केन्द्र में कमजोर सरकारें रहीं। तुष्टिकरण की वजह से केन्द्र की सरकार अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों के सामने झुकती रहीं। लेकिन अब केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है। इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमितशाह ने बोल्ड फैसला किया है। 
एस.पी.मित्तल


पाक ने कहा,हम जंग के लिए तैयार

पीओके पर भारत के बयान के बाद पाकिस्तान ने कहा-हम जंग के लिए तैयार हैं। 
अमितशाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान।
नई दिल्ली। 6 अगस्त को लोकसभा में केन्द्र गृहमंत्री अमितशाह ने साफ कहा कि अनुच्छेद 370 में बदलाव का प्रभाव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी पड़ेगा। शाह जब लोकसभा में प्रस्ताव पेश कर रहे थे, तब कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या इस बदलाव का असर पीओके पर भी पड़ेगा? शाह ने तुरंत कहा कि जब मैं जम्मू कश्मीर में 370 के प्रावधानों का उल्लेख कर रहा हूँ।तब पीओके और अक्साई चिन का क्षेत्र भी शामिल है। यानि जो बदलाव हमारे जम्मू कश्मीर में होंगे वो ही बदलाव पीओके में भी होंगे हम पीओके को भारत का अभिन्न मानते हैं। भारत की इस दो टूक बात से पाकिस्तान बूरी तरह बौखला गया। अमितशाह के बयान के बाद पाकिस्तान के मंत्री फव्वाद हुसैन ने कहा कि ताजा हालातों में पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है। फव्वाद हुसैन का बयान कितना मायने रखता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि भारत ने अब पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भी अपना घोषित कर दिया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत सरकार का यह निर्णय अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक सरकारें हमारे कश्मीर में ही उलझी हुई थी। लेकिन अब जब अनुच्छेद 370 में बदलाव कर हमारे कश्मीर की समस्या का समाधान एक झटके में कर दिया है, तब भारत की ओर से पाक के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठा दिया है। जो पाकिस्तान कल तक हमारे कश्मीर को आजाद करवाने के लिए आतंकी घटनाएं करवा रहा था, आज उसी पाकिस्तान को अपने कब्जे वाले कश्मीर को बचाने के लिए जंग की आवश्यकता हो रही है। जहां तक भारत का सवाल है तो भारत ने 370 का ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही पीओके पर गोले बरसा दिए थे। पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के सात सदस्यों को भारत की सीमा में मार गिराया था। इससे पाकिस्तान को भी पता है कि इस बार भारत की तैयार पूरी है। 
एस.पी.मित्तल


उप-जिलाधिकारी ने अपनाया नया नियम

उत्तर प्रदेश सरकार का यह कैसा नियम सीधा बिल्डर से पीड़ितों को दिला दी आर्थिक दंड की राशि


सचिन विसौरिया


गाजियाबाद।भारत सिटी के द्वारा एकत्रित किए गए गंदे पानी में डूबने के कारण हुई 3 बच्चों की मौत के 1 महीने बाद जागे प्रशासन ने बिल्डर के द्वारा परिजनों  को ₹5 लाख की धनराशि दिलाई। उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि प्राइवेट बिल्डर की गलती को छुपाने के लिए सरकारी अधिकारी उसके साथ मिलकर पीड़ित को मदद दिलाने का काम कर रहे हैं। जबकि जानकारी करने पर क्षेत्रीय पटवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा भारत सिटी बिल्डर पर जांच के दौरान मानकों में कमी को पाकर ₹5 लाख का आर्थिक जुर्माना लगाया था। जो पीड़ित को दिया गया है। जबकि नियमों के अनुसार अगर बिल्डर सोमपाल सिंह पर किसी प्रकार का जुर्माना लगाया गया है।तो वह डायरेक्ट पीड़ित को कैसे दिया जा सकता है? क्या नियमों की अवहेलना कर यह सारा कार्य किया गया है। स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा पीड़ित परिवार को भारत सिटी में एक-एक, फ्लैट व 20 - 20 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए। बिल्डर्स सोमपाल सिंह पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जिससे भविष्य में क्षेत्र में और कोई बिल्डर इस तरह की लापरवाही कर मासूमों की जान से खेलने का प्रयास ना करें। मानकों को ताक पर रखकर अधिकारियों ने आपसी समझौता कर बिल्डर को परमिशन दी गई । इस पूरे मामले की जांच कर, भारत सिटी के बिल्डर व संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी की इस कार्रवाई से यह बात तो स्पष्ट कि उन्होंने 3 बच्चों की जान की कीमत केवल ₹5 लाख लगाकर पीड़ितों पक्ष को दबाने का प्रयास किया।वहीं भारतीय किसान यूनियन(अ) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा कहा,यह कैसा न्याय किया गया है? उन्होंने ना तो बिल्डर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, ना जल प्रबंधन का कोई उपाय किया है। कल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सोमपाल सिंह की गिरफ्तारी और सख्‍त कानूनी कार्यवाई की मांग करेंगे।


एंटीकरप्शन:क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा


एंटी करप्शन की टीम ने बीएसए के सीनियर क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा


कानपुर। सोमवार को एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ एंटी करप्शन टीम आरोपित को अपने साथ ले गई।


बीएसए कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर जसीम अहमद फारुकी निवासी भोगनीपुर की तैनाती है। वह यहां कई वर्षों से तैनात हैं। बीएसए कार्यालय के प्रथम तल पर उसका कक्ष है। राजपुर के मथुरा जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक रतापुर सिकंदरा निवासी रामकृष्ण काफी समय से वेतन लेखाधिकारी से हस्ताक्षर प्रमाणित कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की मान्यता का काम देख रहे जसीम अहमद फारुकी से वह मिले तो उन्होंने 20 हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं हुए तो रामकृष्ण ने एंटी करप्शन कानपुर से संपर्क किया। एंटी करप्शन टीम ने प्रारंभिक जांच की तो शिकायत सही मिली। इस पर जाल बिछाया गया।एंटी करप्शन के निरीक्षक शंभूनाथ तिवारी ने दरोगा ओमकार सिंह,  कांस्टेबल मधु यादव, अभिषेक त्रिपाठी, रामपाल व आशीष की टीम के साथ रामकृष्ण को केमिकल लगे 20 हजार रुपये देकर भेजा। रामकृष्ण ने बीएसए कार्यालय की प्रथम तल पर अपने कक्ष में मौजूद वरिष्ठ सहायक जसीम को रुपये दिए तो उसने ले लिए।


द.एशिया मे सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी इवेंट

सफी मोहम्मद शफी


ग्रेटर नोएडा। इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का दूसरा संस्करण दक्षिण एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी इवेंट होगा। इसमें व्यापार चर्चाओं सम्मेलनों गैस्टॉनोमिक डेमोंसट्रेशन मास्टर क्लासेस अवॉर्ड्स नाइट आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। 4 दिन चलने वाला यह इवेंट ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 7 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस बारे में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड बोर्ड के चेयरमैन राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आईएफसीए अध्यक्ष शेफ मनजीत गिल आईसीएफ के अध्यक्ष शेफ देवेंद्र कुमार एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी फेयर प्रेसिडेंट हरी दादू और आईआईआईडी की दिल्ली शाखा के चेयरमैन हेमंत सूद की उपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर में इस अनोखे इवेंट की घोषणा की। इस चार दिवसीय इवेंट में 28000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन स्पेस में फैला सबसे बड़ा एक्सपोजिशन होगा । इसमें 20,000 से ज्यादा व्यवसायिक आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है। इससे आईएचआई 19 दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी एक्सपोजिशन बन गया है। इसने वियतनाम इंडोनेशिया पेरूअल सल्वाडोर,इक्वाडोर जैसे क्षेत्रों के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने वाले 650 प्रदर्शकों तक पहुंच बनाई है। उन्होंने बताया कि आईचाई 2019 दुनिया भर के कुख्यात वक्ताओं की उपस्थिति के साथ सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक बन गया है। पूर्वोत्तर में एमएसएमआई कंपनियों के मालिक मेक इन इंडिया पहल के तहत अपने कार्य को प्रदर्शित कर रहे हैं। वक्ताओं के तौर पर प्रमुख हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों के साथ यह एक शानदार कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम भी है क्योंकि भारत और विदेश से विश्वविख्यात शेफ़ द्वारा मास्टर क्लास प्रख्यात इतालवी वाइन परिचारक द्वारा वाइन परिचारक प्रशिक्षण हॉस्पिटैलिटी केंद्रित फैशन शो एवं फूड सेफ्टी पर एस एस एस ए आई एफएसएसएआई कॉन्क्लेज के साथ आईएचआई एक ऐसे बेहद प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है। जो इस के प्रतिभागियों के लिए प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक सत्रों और विशेष नेटवर्किंग अवसरों से रूबरू कराता है।उन्होंने बताया कि यह 4 दिवसीय  इवेंट 45000 वर्ग किलोमीटर पर एक्सपोर्ट स्पेस में फैला सबसे बड़ा एक्सपोजिशन होगा । इसमें कॉन्फ्रेंस गैस्टॉनोमिक डेमोंसट्रेशन और हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी छात्रों दोनों के लिए भव्य स्पेस ने इसे दक्षिण पूर्व एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटलिटी एक्सपोजिशन बना दिया है। यह हॉस्पिटैलिटी रिटेल  फूड प्रोसेसिंग हाउसकीपिंग आर्किटेक्ट और डिजाइन प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा खरीदारी केंद्र है। आईएचाई ने 650 दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है और यह वैश्विक स्पेशलिस्ट हॉस्पिटैलिटी उद्योग के श्रेष्ठ अनुभव को प्रदर्शित कर रहा है। और इसके दूसरे संस्करण में 25000 आगंतुकों के आने की संभावना है। इसका विजन हॉस्पिटैलिटी उद्योग को आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक बनाना है।


5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ ।नाका थाना क्षेत्र में बैग में भरे भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी करने आये एक तस्कर को स्थानीय थाने की पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है तस्कर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में लगभग पांच किलो अवैध गांजा वरामद हुआ है। पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
नाका थाना प्रभारी सुजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार सुबह मुखविर से मिली सूचना पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन के आगे मोड़ पर स्कुटी पर बैठा अपनी पीठ पर पिट्ठु बैग के साथ एक युवक को पकड़ा गया है जिसके बैग में लगभग पांच किलो अवैध माधक गांजा बरामद हुआ है। जिसकी तस्करी करने युवक क्षेत्र में आया था । बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पांच लाख रुपये कीमत है। पकड़े गए युवक ने पुलिस की पुछताछ में अपना परिचय रवि पांडेय पुत्र राजेश्वर पांडेय निवासी सेक्टर- डी, एलडीए कालोनी थाना कृष्णा नगर बताया है। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस की कड़ी पुछताछ में बताया कि वह छत्तीसगढ़ से बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है और बिहार प्रान्त से गांजा लाकर लखनऊ में सप्पलाई करता है। पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...