राणा ओबराय
जम्मू-कश्मीर में हलचल हुई तेज, एक लाख अर्धसैनिक बलों के जवानों ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली । आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा समय में यहां अर्धसैनिक बलों के करीब एक लाख जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू हो चुकी है। दोनों शहरों में मोबाइल, इंटरनेट सेवा भी बंद है। यह पहला मौका है जब घाटी में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं के साथ लैंडलाइन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। करगिल युद्ध के दौरान भी लैंडलाइन सर्विस को नहीं बंद किया गया था।
घाटी के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से यहां आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान मजबूत होगा। साथ ही, राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में मदद मिलेगी।