सोमवार, 5 अगस्त 2019

1लाख अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा

राणा ओबराय


जम्मू-कश्मीर में हलचल हुई तेज, एक लाख अर्धसैनिक बलों के जवानों ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली । आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा समय में यहां अर्धसैनिक बलों के करीब एक लाख जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू हो चुकी है। दोनों शहरों में मोबाइल, इंटरनेट सेवा भी बंद है। यह पहला मौका है जब घाटी में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं के साथ लैंडलाइन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। करगिल युद्ध के दौरान भी लैंडलाइन सर्विस को नहीं बंद किया गया था।


घाटी के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से यहां आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान मजबूत होगा। साथ ही, राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में मदद मिलेगी।


ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया जीत से आगाज


नाथन लॉयन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड को 251 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है।ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिए थे।लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी घोषित कर दी थी।आस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (11) के रूप में पहला झटका लग गया।विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में जैसन रॉय (28), कप्तान जोए रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं।


यहां से मोइन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए।


डकैतों का उत्पात,बरसाई गोलियां,2की मौत

गाजियाबाद,लोनी। थाना टोनिका सिटी स्थानीय पुलिस बदमाशों के सामने इतनी एहसास और कमजोर महसूस की जा रही है। जिसका आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं। सरेआम दिनदहाड़े कत्ल किए जा रहे हैं । डकैती डाली जा रही है। लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। छीना-झपटी हो रही है । पुलिस के पास कोई भी माकूल जवाब नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उनके मन में पुलिस नाम की चिड़िया का कोई डर नहीं है। इसमें कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी और उनकी कार्यशैली ही जिम्मेदार है । पुलिस की लापरवाही और आचरण का कहीं ना कहीं इस संपूर्ण प्रकरण में समावेश है। जिसके चलते अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र की पुलिसिंग में बदलाव करने होंगे। अनुशासन और सख्त नियमों को लागू करना होगा।आज की घटना पुलिस की कलाई खोल रही है। क्षेत्र की किदवई नगर कालोनी में सुबह डकैती डालने आए आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर कई लोगो को गोली मारी। धर्मवीर नाम के युवक की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एवं एक अन्‍य की मौत की सूचना है। पुलिस जांच में जुटी है।


प्रमोद गर्ग


आठ सरकारी बैंकों पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश की 8 सरकारी बैंकों पर करीब 12 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना बैंक ने नियमों का पालन न करने पर लगाया है।आरबीआई ने जानकारी में बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका गया है।इसमें आरबीआई ने सबसे ज्यादा जुर्माना बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इलाहाबाद बैंक पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।


बौखलाए पाकिस्तान ने दी धमकी

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान की धमकी


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। भारत सरकार के इस बड़े कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने सभी संभावित विकल्पों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर अवैध कदम उठाया है। पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह सभी संभावित विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला- पाकिस्तान के विदेश मंत्रीअनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि भी की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है। इससे समूचे इलाके पर घातक असर हो सकता है।उन्होंने आगे कहा कि पाक पीएम इमरान खान पूरे मसले को समाधान की ओर ले जाना चाहते थे।लेकिन भारत ने अपने फैसले से मामले को और जटिल बना दिया है। कश्मीरियों को पहले से ज्यादा कैद कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी मुसलमान मिलकर कश्मीरियों की सलामती की दुआ करें। पाकिस्तान पूरी तरह के कश्मीर के लोगों के साथ है।


पुराने 58 कानून खत्‍म करने की मंजूरी

अब कभी नहीं आएगा 1000 का नोट 


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक को एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला 1999 का कानून संसद ने निरस्त कर दिया है। अर्थव्यवस्था में करेंसी नोटों की तंगी को दूर करने के लिए उस समय यह कानून लाया गया था। संसद ने पिछले सप्ताह ही इस कानून सहित बेकार हो चुके 58 पुराने कानूनों को समाप्त करने को मंजूरी दे दी।इनमें एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला उच्च मूल्य वर्ग बैंक नोट (विमुद्रीकरण) संशोधन अधिनियम 1998 भी शामिल है। तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने दिसंबर 1998 में इस संबंध में संशोधन विधेयक पेश किया था। वर्ष 1978 के कानून में किए गए इस संशोधन के जरिए नोटों की किल्लत को दूर करने और दूसरे मूल्यवर्ग के नोटों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए जरूरी संशोधन किया गया।


इसके जरिए रिजर्व बैंक के लिए 1,000 रूपये का नोट जारी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। हालांकि, अब इसे समाप्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए महात्मा गांधी श्रृंखला के 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था।


भाजपा में शामिल होंगे तीन विधायक

राणा ओबराय


फिर हरियाणा भाजपा में शामिल होंगे तीन और विधायक


चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला आज 3 विधायकों को कराएंगे भाजपा में शामिल, रानियां के विधायक रामचंद्र कांबोज, फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक नसीम अहमद और सफीदों के आजाद विधायक जसवीर देशवाल होंगे भाजपा में शामिल, जसवीर देशवाल आजाद विधायक होने के बावजूद कर रहे हैं भाजपा सरकार का समर्थन।इनेलो विधायक नसीम अहमद पिछले दिनों हो गए थे कांग्रेस में शामिल लेकिन नहीं लगा कांग्रेस में मन तो भाजपा की ओर लौटे,रामचंद्र कांबोज ने इनेलो के विधायक पद से पिछले दिनों दे दिया था इस्तीफा।कई दिनों तक ज्वाइन नहीं की पार्टी आज होंगे भाजपा में शामिल।


सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...