शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली,महराजगंज ! बीते 48 घंटे पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद के मामले में आज तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक आम बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को उच्चाधिकारियों द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक 2 अगस्त से महराजगंज तहसील के समस्त अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे तथा किसी भी प्रकार का कोई कार्य अधिवक्ताओं द्वारा नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि, विगत 2 दिन पूर्व अधिवक्ता राधेश्याम व लेखपाल इंद्रेश मौर्य के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था! लेकिन, 48 घंटे बीत जाने के बाद लेखपाल पर कोई कार्यवाही न होते देख महराजगंज तहसील के अधिवक्ता उच्चाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक आम बैठक अधिवक्ता संघ सभागार में बुलाई गई! जिसमें महराजगंज तहसील में दोनों अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, जब तक लेखपाल इंद्रेश मौर्या को राजस्व प्रशासन द्वारा निलंबित नहीं किया जाता है। तब तक अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे! अधिवक्ताओं द्वारा कोई भी जमानत नहीं कराई जाएगी! दस्तावेज नहीं लिखे जाएंगे और न ही किसी भी मुकदमे में न्यायालय का कार्य किया जाएगा। यह निर्णय तहसील के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया है। अब देखना होगा कि, दोनों पक्षों से दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह मामले में कौन सा रुख अख्तियार करेंगे या फिर लेखपाल व अधिवक्ताओं के बीच छिड़ी जंग कहां तक जाएगी। यह तो समय के गर्भ में है।
यदि जल्द ही उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो, दूरदराज से आने वाले वादकारियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर शिवसागर अवस्थी, नागेंद्र सिंह, विद्यासागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश अवस्थी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम, मनीष तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, सरोज गौतम, प्रवीण त्रिपाठी, अमित प्रताप सिंह, सुमित चौरसिया, भूपेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।