रतनपुर ! महाराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह खास मे बीते दिनों धूप का आनंद लेने के लिए एक मगरमच्छ दिखाई दिया! गांव में बात जंगल में आग की तरह फैल गई! लोग इकट्ठा हो गये, तमाशा देखने के लिए पहुंच गए! वह मगरमच्छ विशाल काया रूप में था, जो धूप का आनंद ले रहा था! मिली खबर के मुताबिक गांव के मंन्दिर के बगल मे दक्षिण पोखरे मे सोमवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने देखा एक मगरमच्छ ! जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने थाना और वन विभाग के जिम्मेदार लोगो को दे दी! लेकिन सूचना देने और खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा था! गांव के ग्रामीणों ने बताया की जहां मगरमच्छ निकला है वह जगह सार्वजनिक है! जहां मंन्दिर और पंचायत भवन स्थित है! यहा लोग आकर अक्सर बैठते रहते है! समय रहते अगर मगरमच्छ को यहा से भगाया नही गया तो किसी दिन कोई बडी घटना घट सकती है! जिसको लेकर आस पास के सभी ग्रामीण काफी चिन्तित और परेशान है!
सरकार ने जनपद के पूर्वी और उत्तरी छोर पर स्थित धनिया ताल में मगरमच्छ बसेरा के लिए एक खूबसूरत तालाब की रचना कराई ! जिससे यह जल जीव की व्यवस्था सुचारू हो सके ! प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में दर्जनों स्थानों पर मगरमच्छ दिखाई देते हैं! कहीं नहर में तो कहीं गांव के छोटे-छोटे तालाबों में पहुंचकर दार्शनिक के रूप में रह जाते हैं !जबकि सरकार की व्यवस्थाएं अजीबो-गरीब है! प्रतिवर्ष वहां इनके संरक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं!