नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जल संरक्षण से लेकर,कश्मीर तक कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था! सामान्य मानव की पसंद का विषय रहा हैं! मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है। कई राज्यों में बाढ़ के जैसे हालात बने हुए हैं ! जहां राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं! वहीं, कश्मीर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं! अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते।
रविवार, 28 जुलाई 2019
सरकारी धन का किया जा रहा दुरूपयोग
महाराष्ट्र विधानसभा में 15 दिन के अंदर फोटो कॉपी पर खर्च हुए 50 लाख रुपये
नागपुर विधायक हॉस्टल से विधान भवन आने-जाने के लिए कुल 20 लाख रुपये खर्च हुए! विधायक की गाड़ियों में पेट्रोल डीज़ल का खर्चा करीब 20 लाख के आसपास रहा! जिस विधायक ने निजी गाड़ी का अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल किया, उन सभी को मिलकर 10 लाख रुपये खर्च किए गए
मुंबई ! महाराष्ट्र के पुणे के आरटीआई एक्टिविस्ट प्रफुल्ल सारडा ने आरटीआई के जरिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा मॉनसून अधिवेशन पर किए जाने वाला खर्चा का लेखा-जोखा पूछा! इस आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक जो जानकारी उसे सरकार की ओर से अधिकारिक रूप में मिली है, वो चौंकाने वाली है! प्रफुल्ल ने 16 विषयों से संबंधित जानकारी सरकार से मांगी थी! इस आरटीआई में जिन 5 खर्चों का जिक्र गया है, वे हैरान करने वाले हैं! सरकारी धन का ऐसा बेजा इस्तेमाल देखकर किसी के माथे पर बल आ सकता है!
15 दिनों के लिए- दो करोड़ 22 लाख रुपये महेश ट्रेवल को अदा किया गया!
नागपुर विधायक हॉस्टल से विधान भवन आने-जाने के लिए कुल 20 लाख रुपये खर्च हुए! विधायक की गाड़ियों में पेट्रोल डीज़ल का खर्चा करीब 20 लाख के आसपास रहा! जिस विधायक ने निजी गाड़ी का अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल किया, उन सभी को मिलकर 10 लाख रुपये खर्च किए गए! कुल मिलाकर 16 पटल में से 6 घटक मिलाकर रुपये 3.15 करोड़ रुपये खर्च किये गए!
नागपुर की महेश ट्रेवल कंपनी से इस आरटीआई एक्टिविस्ट ने 50 सीटर एसी लक्जरी बस प्रति दिन के हिसाब से कोटेशन की मांग की! जानकारी मिली कि महेश ट्रेवल कंपनी एक दिन के लिए 12 हजार रुपये में एसी लक्जरी बस उपलब्ध कराती है! अगर इन बसों को 15 दिन के लिए इस्तेमाल किया जाए तो करीब 15 लाख रुपये ही खर्च होंगे!
इसके अलावा इस आरटीआई एक्टिविस्ट ने 2004 से 2018 तक हुए सभी अधिवेशन के खर्चे का हिसाब मांगा था! 2004 से 2012 तक के आंकड़े नहीं हैं उपलब्ध !आरटीआई कमिश्नर ने जानकारी दी कि 2004 से 2012 तक की जानकारी मंत्रालय में लगी आग में जलकर नष्ट हो गए हैं! 2013 और 2014 यानी कांग्रेस-एनसीपी के राज में चौंकाने वाले खर्चे हुए हैं! किराए पर ली गई जिरॉक्स मशीन पर 70 लाख रुपए खर्च किए हैं! 2013 और 2014 जब कांग्रेस-एनसीपी सत्ता में रही प्राइवेट बस सेवा के लिए कोई भी खर्च नहीं किया गया!
एनआईए ने किया टेरर फंडिंग पर प्रहार
कश्मीर: टेरर फंडिंग पर एनआईए का प्रहार
नई दिल्ली ! नेशनल इंन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले के चार अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है। एनआईए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ यह छापेमारी कर रही है।
एजेंसी को शक है कि हवाला नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान से टेटर फंडिंग की साजिश की जा रही है। इसी सिलसिले में एनआईए यह छापेमारी कर रही है। इससे पहले एनआईए ने 23 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बिजनेसमैन अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। उसपर शक है कि वह पाकिस्तान से टेरर फंडिंग करता है।
विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक-बल
देश की सुरक्षा में अहम है सीआरपीएफ का योगदान
मेदिनीनगर ! केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। देश की आंतरिक सुरक्षा में इस बल का सबसे अहम योगदान रहा है। ये बातें 134 सीआरपीएफ के कमांडेंट अरूण देव शर्मा ने कही। वे शनिवार को स्थानीय जीएलए कॉलेज परिसर स्थित शिविर मुख्यालय में आयोजित 81 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सीआरपीएफ उग्रवादियों के विरूद्ध अभियान, कानून व व्यवस्था बनाए रखने, वीआइपी व वीवीआइपी की सुरक्षा, देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा व चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित रहते हैं। इससे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस क्रम में कमांडेंट ने क्वार्टर गार्ड में सलामी के बाद सभी कर्मियों को संबोधित किया। साथ ही बल की गौरवमयी उपलब्धियों के साथ गरिमा को भविष्य में भी बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया। शिविर परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कर्मियों की समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकारियों ने सप्तनीक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
आसमान से शिव-भक्तों पर बरसाए फूल
शिव भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा, शहीदों के मोक्ष के लिए किया हवन और त्रिवेणी जल का छिड़काव, कहा लोनी में कांवड़ियों के आशीर्वाद से स्थापित होगा रामराज्य
गाजियाबाद,लोनी ! आसमान से लेकर जमीन तक सबकुछ शिवभक्ति में लीन दिखाई दिया! जब बागपत सांसद सतपाल सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी के द्वारा पुरा महादेव से लेकर पूरे लोनी में शिवभक्तों पर घंटों पुष्प वर्षा होती रही। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा एवं घोषणा के अनुरूप कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किया गया है। साथ ही पवित्र त्रिवेणी जल का भी लोनी और आस-पास के क्षेत्रों में छिड़काव किया गया है। बताया जाता है कि इसके पीछे विधायक का मानना है कि उनके पूर्वज जो विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए असंख्य संख्या में मारे गए! उनकी आत्माओं को मोक्ष मिलेगा और उनके आशीर्वाद से लोनी से नकारात्मक उर्जा का प्रभाव दूर होगा।
भारत में हुई लॉन्च, कावासाकी w800
नई दिल्ली ! बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर Kawasaki W800 भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक भारत में RE Interceptor और Triumph Street Twin को टक्कर देगी। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी।
2018 में हुई थी रिलॉन्च
कंपनी ने 2016 में इस बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था! क्योंकि यह बाइक ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स का पालन नहीं करती थी। बाइक को 2018 में रिलॉन्च किया गया। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं।
इंजन
कावासाकी डब्ल्यू800 में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर
बागपत में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी सनी ढेर, कारबाइन बरामद
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भाग निकले, एसओ छपरौली और सिपाही घायल
बागपत ! दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी के जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। दो बदमाश भाग निकले। एक दारोगा और सिपाही भी जख्मी हो गए। मौके से एक कारबाइन, पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि टीकरी के जंगल में एक ट्यूबबेल पर तीन बदमाश शराब पी रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सीओ रमाला अनुज चौधरी, एसओ छपरौली व एसओ दोघट पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दो भाग निकले। घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया की मारा गया बदमाश सन्नी छपरौली थाना क्षेत्र के सिलाना गांव का रहने वाला था। उस पर शामली जिले से हत्या के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि मौके से एक कारबाइन व पिस्टल बरामद हुई है। पता लगाया जा रहा है कि यह कारबाइन कहां से लूटी गई थी। मुठभेड़ में छपरौली एसओ चितवन कुमार और सिपाही राहुल भी घायल हो गए।
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए
चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए अखिलेश पांडेय बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...