स्वछता का संकल्प ही देश को निरोगी बना सकता है
गाजियाबाद,लोनी! विधानसभा क्षेत्र की राम विहार कालोनी में जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद के तत्वाधान में कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वछता पखवाड़े के तहत तहत 7 वे दिन श्रमदान परिश्रम और मशीनरी सफाई राम बिहार के दुर्गा मंदिर में कराई गई !कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और भाजपा नेता विजेंद्र त्यागी ने बोलते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है !उन्ही की प्रेरणा से हम सब लोग एक स्वच्छ और निरोगी भारत का सपना देख रहे है! स्वच्छता ही हमें निरोगी देश बना सकता है! इसलिए हम सबको अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए! कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव ने बताया कि स्वेच्छा से किया गया कार्य ही श्रमदान है! श्रम का मतलब मेहनत और दान का मतलब देना मनुष्य का अधिकांश जीवन ही परिश्रम है! संचालक अरविंद ने सभी को संस्था के कार्यक्रमों और श्रम दान और स्वछता के विषय में विस्तार से जागरूक किया स्वच्छता ही मूल मंत्र है इसका संकल्प दिलाया! इस अवसर पर केके सेललमा, रामदीन, रामराज,और अनुदेशिका दीपशिखा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा! कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने स्वच्छता के लिए संकल्प लिया और श्रमदान कर भाग लिया!