नई दिल्ली ! 23 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान ! मॉनसून जल्द पकड़ेगा ज़ोर, देश के अधिकांश इलाकों में बारिश बढ़ने की संभावना ! मॉनसून पूरे देश में सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। जल्द ही देश के ज़्यादातर भागों को अच्छी बारिश भिगोने वाली है।
लेकिन 23 जुलाई को मॉनसून का सबसे व्यापक प्रदर्शन पिछले दिनों की तरह पश्चिमी तटों पर दिखेगा। अनुमान है कि केरल और तटीय कर्नाटक में मूसलाधार बारिश होगी। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी अच्छी मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं।
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पर भी मॉनसून सक्रिय रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी।
मध्य भारत पर भी कई मौसमी सिस्टम बन गए हैं। इससे मॉनसून सक्रिय हो जाएगा।
यहाँ रत्नागिरी से नीचे दक्षिणी कोंकण गोवा क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। जबकि मुंबई, ठाणे समेत उत्तरी कोंकण, गुजरात के पूर्वी भागों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, इससे सटे दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में फिलहाल हल्की बारिश होगी। लेकिन 24 जुलाई से इन भागों में भी बारिश के तेज़ होने के आसार हैं।
पूर्वी भारत पर भी मॉनसून की हलचल बढ़ने की संभावना है। एक सर्कुलेशन बन गया है। उम्मीद है कि बिहार के उत्तरी हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में मध्यम से भारी मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं।
सिल्लीगुडी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग सहित असम के कुछ जिलों में अच्छी मॉनसून वर्षा पहले की तरह जारी रह सकती है।
पूर्वोत्तर भारत के शेष भागों और झारखंड में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है जबकि ओड़ीशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मौसम लगभग सभी जगहों पर शुष्क रहेगा। कोलकाता और भुवनेश्वर सहित इन राज्यों में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत में पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 जुलाई को एक-दो जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
अच्छी खबर यह है कि राजधानी दिल्ली सहित इन भागों 24 से 26 जुलाई के बीच भारी मॉनसूनी वर्षा हो सकती है।
सोमवार, 22 जुलाई 2019
बारिश की संभावना: मौसम विभाग
पुलिस से मारपीट,रिवाल्वर छीनी,वर्दी फाड़ी
अलीगढ़ में पुलिसवाले से मारपीट, रिवॉल्वर छीनी और वर्दी फाड़ी
अलीगढ़ ! उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में एक पुलिसवाले से मारपीट और सर्विस रिवॉल्वर छीने जाने का मामला सामने आया है। मारपीट संबंधी एक महिला की शिकायत की जांच सिपाही को ही भारी पड़ गई। मारपीट के आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक महिला ने दो युवकों पर मारपीट, छेड़छाड़ और गाली-गलौज का केस दर्ज कराया था। अलीगढ़ के लोधी नगर इलाके में सिपाही मोहन सिंह दो अन्य पुलिसवालों के साथ शुक्रवार की रात इस केस की जांच के सिलसिले में पहुंचा था। तभी वहां भीड़ ने पुलिसवालों को घेरकर हमला बोल दिया। कुछ आरोपियों ने मोहन सिंह के साथ हाथापाई और कॉलर पकड़कर धक्का मुक्की की।
मोहन सिंह हमलावरों से लड़ता रहा, लेकिन तभी एक आरोपी ने उसकी रिवॉल्वर छीन ली और भागने लगा। किसी तरह सिपाही ने उसका पीछा किया और अपनी सर्विस रिवॉल्वर वापस छीनी। पुलिसवाले के साथ हुई मारपीट और सर्विस रिवॉल्वर छीनने की वारदात के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आसमान से बरसी आग ,35 खत्म
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राज्यभर में रविवार देर शाम तक बिजली गिरने से 13 अन्य लोग घायल भी हो गए। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर और फतेहपुर में सात-सात, झांसी में पांच, जालौन में चार, हमीरपुर में तीन, गाजीपुर में दो और जौनपुर में एक तथा प्रतापगढ़, कानपुर देहात और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति मारे गए।
वहीं देवरिया, अंबेडकरनगर और कुशीनगर में सर्पदंश से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जन हानि पर दुख व्यक्त किया है और संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं।उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायल व्यक्तियों को पर्याप्त उपचार मिले और राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो।
सदस्यता-अभियान को आगे बढ़ाया
गाजियाबाद,लोनी! भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुये बूथ संख्या 201 व 200 पर प्राइमरी स्कूल बहेटा हाजीपुर मे मौलाना आजाद कालोनी की मुस्लिम बस्तियों मे जाकर भाजपा परिवार मे 100 सदस्य बनाये ।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दुारा पुन:एक बार विश्व
का सबसे बडे संगठन बनने की तरफ कदम बढा रही है! जिसके लिये सभी पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गयी है! तथा बूथों को A, B, C श्रेणी मे बाँटा गया है! उसी के तहत आज हम लोग C श्रेणी के बूथों पर कार्यकर्ता जोडने के लिये आये हैं! आज अाप सभी को मुझे भाजपा परिवार का सदस्य बनाते हुये बेहद हर्ष का अनुभव हो रहा है ।
इस तरह का सकारात्मक माहौल पार्टी की "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास "की नीति से बन रहा है । केन्द्र पर प्रदेश सरकार की जो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है वो बिना भेदभाव की नीति के कारण हो रहा है ।
इस अवसर पर संगम विहार मंडल के सेक्टर 2 के सेक्टर संयोजक कपिल शर्मा, मुनव्वर, हाजी शाहिद, इमरान, हाजी एजाज, नौशाद अली, सादिक मौ°,खलील, इरफान, शादिक, सलीम, अकबर, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे।
खाकी का निजी प्रयोग बढ़ रहा है
लगता है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का विभूतिखंड थाना सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हो गया है!!!
संजय आजाद की कलम से
जहां का उप निरीक्षक अपने पद का खुलेआम दुरूपयोग करने लगे उसके खिलाफ कौन सी धारा में मुकदमा दर्ज होगा डीजीपी साहब???
दलाल आतंकी सरीखे करोड़ों-अरबों के सरकारी घोटालों और घोटालेबाजों की पैरवी करने वाले को बचाने के चक्कर में खाकी को बदनाम करने पर आमादा होता बेलगाम उपनिरीक्षक!!!
जी हां, इस थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार द्वारा दलाल सरीखों से मिलकर जमीनी समाजसेवियों पत्रकारों ,आरटीआई कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमोंं में फंसाने की साजिश रची जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ जान से मार डालने और शरीर के 75 टुकड़े करके गर्दन काट लेने की धमकी देने वाले आतंकी सरीखे व्यक्ति की पैरोकारी में उक्त उपनिरीक्षक जी-जान से जुटा!!!
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में फैले भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की पोल बराबर खोली जा रही है जिससे उक्त लोगों की कारगुजारियों का राजफाश होना लगभग तय है और इसी के चलते इन देशद्रोही सरीखे लोगों को संजय आजाद जैसे पत्रकारों सहित आरटीआई कार्यकर्ताओं समाजसेवियों की कलम व कैमरे का फोकस इनके आंड़े हाथों आता दिखाई पड़ रहा है।
विदित कराना है कि पीड़ितों की पीड़ा को उजागर करने में उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार बाधक बन रहे हैं और सूचना मांगने वालों को खाकी के बल पर फर्जी के मुकदमों में जेल में ठूसने के वास्ते तैयारी में जुटे हुए हैं। ये महाशय दिन-प्रतिदिन पद का बेजा इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। हालात देखकर ऐसा लगता है कि नगर निगम ,बिजली जैसे मलाईदार विभागों इत्यादि की विधि-विरूद्ध पैरवी करने वाले एक दलाल आतंकी सरीखे का गठजोड़ उपनिरीक्षक से हो चुका है जिसके हमराही की भूमिका में शिवेंद्र कुमार जैसे वर्दीधारी कभी भी देखे जा सकते हैं। जानकारी में आया है कि करोड़ों-अरबों के घोटालों और उनके घोटालेबाजों को बचाने के लिए महज सरकार का ध्यान भटकाने के नजरिये से फर्जी की मनगढंत रिपोर्ट नाटकीय ढंग से भ्रष्टाचारियों को बचाते हुए अपने उच्चाधिकारियों की सेवा में उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार आये दिन प्रेषित करने में लगे हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शिवेंद्र कुमार की सत्ता के गलियारे में अच्छी पकड़ है, जिसके चलते इस शख्स की पुलिस - प्रशासन में तूती बोलती है यानि " सईयां भय कोतवाल तो डर काहे का " वाली कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से एक अहम जानकारी दी गई है कि शिवेन्द्र कुमार और एक काले कोटधारी द्वारा हमारी जानमाल को कभी भी क्षति पहुंचाई जा सकती है , ऐसी साजिश शिवेन्द्र कुमार जैसे साजिशकर्ता मिलकर रच रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में अपीलार्थियों - शिकायतकर्ताओं को खाकी का भय दिखाकर लोगों में आयोग की चौखट पर सोंच समझकर पांव रखने का संदेश भी दिया जा रहा है।आतंक का साम्राज्य स्थापित करवाने में ऐसे संदिग्ध उपनिरीक्षक के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग यहां के तमाम जागरूक वरिष्ठ समाजसेवियों व आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से की है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां तैनात उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है और खाकी का रौब दिखाकर नाजायज परेशान करता रहता है। वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता अशोक कुमार गोयल , हरपाल सिंह, तनवीर अहमद सिद्दीकी, आनन्द प्रसाद, परवेज आलम, वी०एन० यादव इत्यादि का मानना है कि हो न हो करोड़ों-अरबों के घोटालेबाजों को छुपाने के वास्ते ही उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार की पोस्टिंग एक कालेकोटधारी ने सत्ता में अपनी अच्छी पकड़ के चलते करवाई है। इन लोगों ने इनकी संदिग्ध भूमिका की जांच राष्ट्रहित में किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से कराने की मांग को दोहराया है।
श्री गोयल ने आरोप लगाया है कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा आईटी एक्ट की धारा 66ए खत्म कर दिए जाने के बावजूद एक दलाल सरीखे वकील से सांठगांठ करके थाना विभूतिखंड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जानबूझकर अवहेलना की है। उन्होंने डीजीपी से दोषी जनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले को दर्ज किये जाने की भी मांग की है!
शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम
दौसा में शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, धुंआ निकला तो रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
दौसा ! रविवार को बांदीकुई स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए जाम हो जाने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया! पहिए जाम होने से टायरों से धुंआ निकलने लगा! बाद में तत्काल तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया और ट्रेन को वहां से रवाना किया! इससे ट्रेन करीब 15 मिनट देरी से रवाना हो पाई!
कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से उठा धुंआ
जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को सुबह दिल्ली से अजमेर जा रही थी! बीच में दौसा के बांदीकुई स्टेशन पर रुकने के बाद करीब 10.50 बजे ट्रेन जैसे ही रवाना होने लगी तो उसके ब्रेक जाम हो गए! ट्रेन के कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से धुंआ उठने लग गया! यह देखकर रेलवे प्रशासन में एकबारगी हड़कंप मच गया! रेलवे कर्मचारी भागकर कोच के पास पहुंचे!
शामली पुलिस ने किया शिविर का आयोजन
शामली पुलिस ने किया कांवड़ शिविर का आयोजन
शामली ! थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर तिराहे पर आदर्श मंडी के थानाध्यक्ष कर्म वीर सिंह द्वारा कांवड़ शिविर का का आयोजन किया गया भोले शिव के भक्तों सेवार्थ खीर, पानी,, जूस आदि शिव भक्तों में वितरित की गई! साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह द्वारा कांवरियों की सेवा की गई !जो भी सेवा भाव को देखता दंग रह जाता ! क्योंकि पुलिस की छवि आज भी लोगों की नजरों में कुछ सही नहीं है! लेकिन ऐसा नहीं है शामली पुलिस हमेशा ही उत्तर प्रदेश में पहला स्थान रखती है!
मोहसिन अली,
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं संदीप मिश्र गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...