रविवार, 21 जुलाई 2019

सजा के लिए तैयार रहना चाहिए:योगी

लखनऊ ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र हत्याकांड के लिये कांग्रेस और सपा के नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें इसकी सजा के लिये तैयार रहना चाहिये! योगी ने सोनभद्र के उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोली बारी में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात के बाद ,प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, कि उनकी सरकार इस वारदात की तह में जाएगी! 'घड़ियाली आंसू' बहाने वालों का पर्दाफाश करेगी! उन्होंने सपा को भी घेरे में लेते हुए कहा, ''यह बात सामने आयी है कि इस मामले की तह में कांग्रेस के नेताओं का पाप है! जिन लोगों ने यह पाप किया है! उनकी समाजवादी पार्टी के साथ आर्थिक साझेदारी रही है! उन लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई भी की है!'' योगी ने एक सवाल पर कहा ,कि कांग्रेस और सपा के नेता इस पाप के लिये जिम्मेदार हैं ? इसकी सजा के लिये उन्हें तैयार भी रहना चाहिये! मालूम हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने करीब 30 घंटे तक मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में हिरासत में रहने के दौरान शनिवार को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी!


दो पर गिरी बिजली,एक को सांप ने काटा

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत , एक गम्भीर रूप से घायल 


फतेहपुर ! असोथर थानाक्षेत्र के सांतो गांव के मजरे केवटरा में आकाशीय बिजली गिरने से शाम 6 बजे फूलचंद्र निषाद 55 वर्ष की मृत्यु हो गई ! फूलचंद्र निषाद पेशे से किसान हैं , व अत्यंत गरीब परिवार से हैं ! खेतों में पानी लगाने के समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से फूलचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई !


 असोथर थानाक्षेत्र के ही ग्राम कैथनपुर उग्रसेन पाल 40 वर्ष के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई , जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया , युवक गांव के बाहर खेतों में गाय चराने गया था , गाय की मौके पर मौत , युवक जिला अस्पताल के लिए रेफर!


सर्पदंश से किशोरी की मौत


असोथर थानाक्षेत्र के सरकंडी गांव के मजरे बर्रा - बगहा की घटना !छप्पर में मोबाईल चार्जर निकालने के सर्प ने ड़सा , मौके पर ही हो गई किशोरी की मौत!


कार एक्सीडेंट में गई एक जान:गाजियाबाद

गाजियाबाद,मोदीनगर !भोजपुर थानाक्षेत्र में गांव तलहेटा निवासी किशनलाल शर्मा (६0वर्ष) परिवार सहित रहते है। वह खेत पर काम करने के लिए गए थे। वह वापस आ रहे थे। जब वह तलहेटा खरखौदा मार्ग पर पहुंचे तो इसी बीच तेज रफ्तार कार आई और किशनलाल को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं किसान को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर नाले में जा पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार चार युवक घायल हो गए। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर किशनलाल शर्मा ने मोदीनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


3 महीने में एक भी लड़की नहीं:उत्तरकाशी

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में पिछले तीन महीने में नहीं हुआ एक भी बेटी का जन्म, सकते में प्रशासन


उत्तरकाशी ! उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन महीने में एक भी लड़की का जन्म नहीं हुआ है! इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है! उन्होंने अधिकारियों ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है! जिला प्रशासन मामले की पड़ताल कर रहा है!उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है !यहां पिछले तीन महीने से एक भी बेटी ने जन्म नहीं लिया है! घटना के सामने आने के बाद से उत्तरकाशी जिले में बड़े स्तर पर भ्रूण हत्या की आशंका जताई जा रही है! बता दें कि इस जिले के 133 गांवों में पिछले तीन महीने में 216 बच्चे पैदा हुए हैं, लेकिन इसमें एक भी लड़की नहीं है! इस मामले का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट से हुआ है! मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मामले पर चिंता जताई है!उन्होंने अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है!


नगर पालिका में जीवन बना नरक:लोनी

 गाजियाबाद,लोनी ! नगर पालिका स्‍थित वार्ड नंबर 46 खुशालपार्क, नंदा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं! कुछ चापलूस लोग नगर पालिका की चापलूसी करते-करते अपने क्षेत्र के विकास पर मौन है !अरे, कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है ! लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 46 में तालाब के आसपास के एरिया में जाकर देखो कि वहां के लोगों की जिंदगी किस प्रकार नरक बन रही है !परंतु हमारे आगे कुछ लोग नगर पालिका नेताओं की इस प्रकार चापलूसी करते फिर रहे हैं! जैसा कि वहीं से उनको कुछ दाना-पानी मिलता है !आखिर लोनी नगर पालिका के नेता जब यहां वोट मांगने आए थे! तो कहते हैं की मैं तो इस एरिया के बारे में जानता भी नहीं था! पर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस क्षेत्र के लोग विदेशों में नौकरी कर रहे हैं! क्षेत्र के बारे में आप नहीं जानते हैं !शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जो जनता को मूर्ख बनाते हैं! जो उनका साथ देते हैं ! लोनी नगर पालिका का वार्ड नंबर 46 ही नहीं कितने ही वार्ड है, जो गली, नाली-खड़ंजा के लिए तरस रहे हैं !और लोनी नगर पालिका क्षेत्र का मुख्य मुद्दा जलभराव की निकासी का है! जिस पर लोनी नगर पालिका के नेताओं ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है !आखिर कब तक लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वासी इस प्रकार गली, नाली, खड़ंजा और जलभराव की स्थिति से लड़ते रहेंगे! आखिर लोनी नगर पालिका के अधिकारी और नेता चुप क्यों है? जब उनसे शिकायत की जाती है तो फंड का रोना शुरू कर देते हैं! आखिर योगी सरकार फंड क्यों नहीं दे रही? इसका कारण जानने की कोशिश की किसी ने ? क्योंकि इसका मुख्य कारण है लोनी नगर पालिका में पिछली योजना में 300 करोड रुपए का घोटाला होना! आखिर योगी सरकार कैसे एक भ्रष्ट नगर पालिका को फंड जारी करेगी! पहले योगी सरकार पिछली योजनाओं का हिसाब मांग रही है! आखिर लोनी नगरपालिका उसका हिसाब क्यों नहीं दे रही है? योगी सरकार चाहती है ! लोनी मे विकास हो परंतु लोनी में जब भ्रष्टाचार जमीनी स्तर पर नगर पालिका में जम गया है! बस अब तो एक ही समाधान है की संपूर्ण लोनी नगर पालिका को बर्खास्त किया जाए!
संदीप गुप्ता


सत्ता और विपक्ष दोनों तनाव में: कर्नाटक

कर्नाटक में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तनाव में


कर्नाटक में बागी विधायक पहले से ही विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं अब मायावती की पार्टी बसपा की तरफ से भी सीएम एचडी कुमारस्वामी को तगड़ा झटका लगा है। बसपा विधायक एन नागेश ने कहा कि वे सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होंगे।


वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में बीजेपी नेताओं का मूड इन दिनों बेहद खुशनुमा है। बीजेपी नेताओं की इस खुशी की वजह भी है। लंबे अरसे बाद विधानसभा में विश्‍वासमत के बाद उन्‍हें सरकार बनाने का मौका मिल सकता है। सरकार बनाने की कवायद शुरू होते ही बीजेपी के कई नेता टेंशन में आ गए हैं।


बीजेपी नेताओं के टेंशन की वजह 15 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की भूमिका है। यदि इन विधायकों को भगवा खेमे में शामिल किया जाता है तो उन्‍हें सरकार में शामिल करना पड़ सकता है। टेंशन में चल रहे बीजेपी नेताओं ने बताया कि बीजेपी जब राज्‍य में सरकार बनाने के नजदीक पहुंच जाएगी तो कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक मंत्री बनाए जाने की मांग कर सकते हैं। सभी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करना नई सरकार के लिए बेहद मुश्किल होगा।


मनोज बने ज़ी न्यूज़ के रेजिडेंट एडिटर


मनोज माथुर बने जी न्यूज चैनल राजस्थान के रेजीडेंट एडिटर



जयपुर ! यूं तो मेरे द्वारा प्रशिक्षित पत्रकार आज अनेक दैनिक समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों आदि में सफल पत्रकारिता कर रहे हैं, कई पत्रकार तो भास्कर, पत्रिका जैसे अखबारों के संस्करण प्रभारी हैं। पत्रकारिता के चालीव वर्षों में मुझ से युवा साथियों के लिए जो कुछ बना वो मैंने किया। पत्रकारों को अनुभव प्रमाण पत्र देने में भी मैंने कोई कंजूसी नहीं। यदि मेरे लिखे पर किसी को नोकरी अथवा भूखंड मिल रहा है तो मेरे लिए यह सम्मान की बात रही। मेरा मानना रहा कि व्यक्ति अपनी मेहनत और किस्मत से आगे बढ़ता है, लेकिन ऐसे कम लोग होते हैं जो अपनी सफलता का श्रेय किसी अन्य को दें। 21 जुलाई को मुझे जी न्यूज राजस्थान चैनल के वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का फोन आया। माथुर ने बताया कि अब इस चैनल में उनकी पदोन्नति रेजीडेंट एडिटर के पद पर हो गई है। माथुर का कहना रहा कि इस सफलता में मेरा भी सहयोग रहा है। आपसे ही मैंने पत्रकारिता के गुर सीखे और अनुभव प्रमाण पत्र लिया। मनोज माथुर ने अपनी खुशी और सफलता में जिस तरह से मुझे शामिल किया उससे मुझे भी एक सुखद अनुभूति हुई। मनोज माथुर शुरू से ही मेहनती पत्रकार रहे हैं। पिछले कई वर्षों से मनोज जी न्यूज में समाचार संकलन का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे। संस्थान ने अब उन्हें सम्मानजनक पद दिया है। उम्मीद है कि मनोज इस पद पर खरा उतरेंगे।
एस.पी.मित्तल


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...