मंगलवार, 16 जुलाई 2019

महिलाएं लैंगिक भेदभाव स्वीकार ना करें

महिलाएं लैंगिक भेदभाव सहन न करें- सुश्री सिमाला प्रसाद


पुलिस मुख्‍यालय की ''आंतरिक परिवाद समिति'' की बैठक आयोजित
पीएचक्‍यू में कार्यरत महिलाओं के शिशुओं के लिए जल्‍द खुलेगा झूला


आज़म खांन


भोजताल ! भोपाल महिला कर्मचारी कार्यस्‍थल पर लैंगिक भेदभाव कदापि सहन न करें। कार्यालय में किसी भी प्रकार का लैंगिक भेदभाव अथवा उत्‍पीड़न होने पर अपनी बात परिवाद समिति के समक्ष जरूर रखें। यह बात 23 वीं वाहिनी विशेष सशस्‍त्र बल की सेनानी सुश्री सिमाला प्रसाद ने पुलिस मुख्‍यालय की ''आंतरिक परिवाद समिति'' की बैठक में कही। उन्‍होंने बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए कहा इस समिति द्वारा न्‍यायिक प्रक्रिया के तहत सुनवाई की जाती है। साथ ही कानूनी मदद भी प्रदान की जाती है। महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के परिपालन में पुलिस मुख्‍यालय में भी आंतरिक परिवाद समिति गठित की गई है।
आंतरिक परिवाद समिति की पीठासीन अधिकारी सुश्री प्रसाद ने कहा कार्यालय की हर शाखा में ऐसी कार्य संस्‍कृति व वातावरण विकसित करे जो महिला एवं पुरूष दोनों के लिए सहज हो, जिससे किसी को भी काम करने में कठिनाई न हो। उन्‍होंने इस अवसर पर जानकारी दी कि पुलिस मुख्‍यालय में कार्यरत महिलाओं के शिशुओं के लिए जल्‍द ही झूलाघर स्‍थापित किया जायेगा। साथ ही पीटीआरआई परिसर में भी झूलाघर खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
सुश्री सिमाला प्रसाद ने सभी शाखाओं के नोडल अधिकारियों से कहा कि जो महिला कर्मचारी आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं, उनके नाम जल्‍द से जल्‍द महिला अपराध शाखा में भेजें। इसी तरह दुपहिया व चारपहिया वाहन चलाने एवं इंग्लिश स्‍पीकिंग का प्रशिक्षण लेने की इच्‍छुक महिला कर्मचारियों के नाम भी अतिशीघ्र उपलब्‍ध कराए जाएं। उन्‍होंने महिला कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वे कर्तव्‍यनिष्‍ठ होकर काम को अंजाम दें और यह साबित करें कि वे भी पुरूषों की तरह हर चुनौतीपूर्ण कार्य करने में सक्षम हैं।
बैठक में महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के लिए महिला एवं पुरूष प्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए। साथ ही एक्‍ट के बारे में विषय विशेषज्ञों ने विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी।
ज्ञात हो ऐसे सभी शासकीय एवं निजी कार्यालय में महिलाओं का कार्यस्‍थल पर लैंगिक उत्‍पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम के तहत आंतरिक परिवाद समिति का गठन अनिवार्य है, जहां 10 से अधिक महिला कर्मचारी कार्यरत है। यह एक्‍ट वहां भी लागू होता है जहां 10 से अधिक महिलाएं रोजी रोटी के लिए घरेलू काम करने जातीं हैं। समिति गठित न करने पर 50 हजार रूपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
मंगलवार को यहां पुलिस मुख्‍यालय के नवीन कांफ्रेस हॉल में आयोजित हुई बैठक में सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती शालिनी दीक्षित सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी, विभिन्‍न शाखाओं की महिला प्रतिनिधि एवं नव पदस्‍थ कर्मचारी मौजूद थी।


जिंदगी मौत से खेल रहे हैं स्कूली बच्चे

जिंदगी व मौत के साये से गुजरते हैं यहाँ के स्कूली बच्चे


संवाददाता-विवेक चौबे


पलामू ! जिले के उंटारी रोड थाना अंतर्गत गाँधी हाईस्कूल उण्टारी रोड है।जहा करीब 1500 छात्र अध्यन करते है।परन्तु यहाँ छात्रो को जिन कठिनाइयों से हो कर गुजरना पड़ता है बहुत ही डरावनी सी है। इन बच्चो के साथ कभी भी हादसा हो सकती है। इससे कितनी बड़ी हादसा हो सकती है सोचने से भी परे है।
इस विद्यालय से सटे प्रखंड मुख्यालय है। साथ ही घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है। सभी लोग प्रखंड मुख्यालय तक पहुँचने के लिए इसी ट्रेन वाली ट्रैक से जो कभी भी मौत आ सकती है से गुजरते है। लोग व स्कूल के बच्चे ट्रैक पार करने पर मजबूर है। क्योंकि यहाँ हमेशा एक मालगाड़ी लगा ही रहता है।उस मालगाड़ी के निचे से सभी बच्चे और ग्रामीण जनता ट्रैक पार करते है,कभी कभी तो ट्रेन भी खुल जाती है। और वे किसी तरह तेजी से बाहर निकल जाते है। बहुत बार तो ट्रैक पार करने में कितनो ने मौत को गले भी लगा चुके है।यह समस्या बहुत सालो से चलती आ रही है। ग्रामीण जनता बहुत बार क्षेत्र के विधायक मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया। परन्तु जवाब में कुछ नही मिला।लोगो ने आस छोड़कर इसी तरह से मौतों वाली ट्रैक पार करने पर विवश हैं।जानकारी देते हुए चन्दन कुमार ने बताया की सभी नेता मंत्री,विधायक व सांसद को एक बार इस समस्या को गंभीरता से सोचने के लिए कहूँगा।साथ ही जल्द इस पर कोई निर्णय लिया जाए।


भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

जयपुर: जेएलएन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली दो सगे भाइयों की जान,


जयपुर। राजधानी की स्पीड रोड जेएलएन मार्ग पर बिड़ला मंदिर के सामने मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहाँ पर एक बेकाबू कार ने दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं, कुल पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इस सड़क हादसे में टक्कर मारने वाली कार के अलावा एक अन्य कार व चार दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी अनुसार, हादसे के बाद दुपहिया वाहनों पर सवार करीब छह महिला-पुरुष गंभीर घायल हो गए। इनमें दो भाइयों विवेक और पुनीत पाराशर ने उपचार के दौरान एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, एक महिला समेत चार लोगों की हालत भी गंभीर है। दोनो मृतकों के पिता राजकुमार पाराशर जयपुर सेंट्रल जेल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।


हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायल हुए लोग सड़क पर तड़पते रहे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गांधी सर्किल की तरफ से आ रही थी। जिसने जेडीए चौराहे पर खड़े वाहनों को टक्कर मारी। इससे गाड़ियां आपस में भिड़ने से उसमें सवार लोग वहीं गिर पड़े। कुछ बेसुध हो गए तो कुछ लहूलुहान होकर चीख पुकार मचाने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां राहगीर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। जिन्हें पुलिस ने हटाया। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। माना जा रहा है कि सड़क पर अचानक भीख मांगने आने वालों की वजह से यह हादसा हुआ। जिसकी अब पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल करेगी।


गुरु पूजा के बाद शिष्‍यो को आशीर्वाद दिया

गुरुओं की पूजा कर शिष्यों को आशीर्वाद दिया,योगी आदित्यनाथ


 


गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा पर सनातन परंपरानुसार गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरु की भूमिका में दिखें। 12:20 पर मंदिर पहुच कर सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें 'रोट' का प्रसाद चढ़ाएं। उसके बाद गंभीर नाथ जी के समाधि स्थल व महंत ब्रह्मा नाथ के समाधि स्थल नवमी नाथ की समाधि स्थल दिग्विजय नाथ जी महाराज की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किये। विभिन्न राज्यों से आए नाथ योगी संत महात्मा और गृहस्थ शिष्यों को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद प्रदान किये। गुरु पूर्णिमा गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजन किया गया सनातन हिंदू धर्म की गौरवपूर्ण परम्परा में गुरु की महिमा आदिकाल से सर्वोच्च रही है। महायोगी गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ इसी गुरु परम्परा का वाहक रहा है। गुरु परम्परा के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के पर्व गुरु पूर्णिमा पर श्री गोरक्षपीठ गोरखनाथ मंदिर मे भव्य आयोजन किया गया। सीएम स्मृति भवन सभागार के मंच पर बैठ श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 2000 के करीब कुर्सियां लगाई गई थी। कार्यक्रम में भजन गायन भी हुआ जिसमें लोकप्रिय कलकार राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम भजन की प्रस्तुति किये। 10000 से ज्यादा लोगो ने कार्यक्रम में सम्लित होकर गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया! सीएम बनने के बाद उनकी सुरक्षा की चिंता के कारण ज्यादा लोग समारोह में शामिल नहीं हो पाते थे। सीएम की इच्छा पर ज्यादा लोगों को शामिल होने का मौका मिले ! कार्यक्रम स्थल पर तिलक हाल से बदल कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सगाभार में किया दिया गया। गोरक्षपीठाधीश्वर यहां 12: 30 से1:30 बजे तक उपस्थित रहें। स्मृति सभागार में उपस्थित नाथ योगियों संत महात्माओं और गृहस्थ शिष्यों को आर्शीवाद प्रदान किये।
नहीं लगा पाएं गुरु योगी आदित्यनाथ को तिलक
गुरु का सानिध्य एवं आशीर्वाद तो शहरवासियों को मिलता रहता है !लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से दिग्विजय नाथ स्मृति हाल में सभी को एक साथ आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ ने अपने शिष्यों को दिया लेकिन उन्हें मलाल रहेगा कि वे गोरक्षपीठाधीश्वर को न तिलक लगा पाए न ही उन्हें तिलक लगा। असल में श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। अच्छी बात यह है कि इस बार ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। वैसे राज तिलक लगवाने व लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ दूर दूर से योगी सेवक आए हुए थे! वैसे कुछ विशिष्ट जनों से सीएम योगी छोटे हाल में मिलकर आशीर्वाद दिए! भंडारा का आयोजन स्मृतिभवन समागार स्थल और मठ में भी हुआ था!


सुरक्षा व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई थी! स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता निगरानी कर रहे थे !इनका सहयोग पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ व पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक वर्मा व क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण सिंह कर रहे थे! मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन भी रहे मौजूद।


दादरी तहसील से सुनिश्चित किया गया राजस्व


राजस्व वसूली में दादरी तहसील के द्वारा 99 लाख 69 हजार की वसूली की गयी सुनिश्चित।


गौतमबुद्धनगर ! जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से अभियान संचालित करते हुए राजस्व वसूली कड़ाई के साथ सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में उप जिलाधिकारी दादरी के नेतृत्व में एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा 99 लाख 69 हजार रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि हल्दीराम स्नेक्स से स्टाम्प देय का 52 लाख 34 हजार रूपये तथा पृथ्वी लिंक से रेरा के 43 लाख 5 हजार रुपए एवं वैस्र्टन विजन से स्टाम्प देय का 4 लाख 30 हजार रूपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राजस्व वसूली के लिए निरंतर रूप से विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है। अतः सभी बकायदार अपने अपने बकाए के धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। 


अजय मिश्र बने संसदीय समिति के सदस्य

 अजय मिश्र को बनाया संसदीय प्रशासनिक समिति का सदस्य



लखीमपुर खीरी ! संसदीय प्रशासनिक समिति  का सदस्य  एक महत्वपूर्ण  दायित्व का अधिकारी होता है!  जो संसद की  याचना, विवेचना और आलोचनाओं  पर अध्ययन करता है! जिसके निष्कर्ष के अनुसार संसदीय समिति लोक निर्माण का कार्य करती है! संसदीय लेखा समिति का प्रत्येक सदस्य अत्यंत महत्वपूर्ण और कार्य कुशल होता है! इस प्रकार की योग्यता के आधार पर ही सरकार ऐसे सांसदों का चुनाव करती है! जो जनहित की वास्तविकता को समझ सके और  विषय संगत विधेयक पारित करने में सहयोग करें! इसी आश्रय को लेकर अजय मिश्र टेनी को संसदीय लेखा समिति का  सदस्य बनाया गया है! यह एक महत्वपूर्ण समिति है इसका सदस्य होना स्वयं में अत्यंत प्रभावशाली होता है! संसद में  उसके द्वारा की गई विवेचना ,उपरांत निष्कर्ष विचारनीय बन जाता है! यह  क्षेत्र के लिए  गौरव की बात है और हमारे सांसद के लिए भी यह उत्साह और गर्व की बात है!  क्षेत्र की जनता उनसे हमेशा यही अपेक्षा रखती है कि वह अपने कर्तव्य को निष्ठा के साथ निर्वाह करते रहे !सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारी  निष्ठा पूर्वक निभाकर  जनहित में समर्पित रहे!


रेलवे को हर कावड़िया का धन्यवाद:कावड़ यात्रा

 


कॉवड़ियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ियों का हरिद्वार तक यात्रा विस्तार


नई दिल्ली ! सावन माह के दौरान काँवड़ियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड की निकासी के मद्देनज़र उत्तर रेलवे ने निम्नलिखित रेलगाडियों को निम्नानुसार हरिद्वार तक/से यात्रा विस्तार देने का निर्णय किया है !


74023/74022 दिल्ली जं0-शामली डीईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार (30 फेरे)
दिनांक 17.07.2019 से 31.07.2019 तक 74023 दिल्ली जं0-शामली डीईएमयू रेलगाड़ी (15 फेरे) रात्रि 11.00 बजे शामली पहुँचने के बाद यहां से रात्रि 11.02 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 01.55 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में दिनांक 18.07.2019 से 01.08.2019 तक 74022 हरिद्वार-दिल्ली जं0 डीईएमयू (15 फेरे) हरिद्वार से तड़के 02.05 बजे प्रस्थान करके उसी दिन प्रात: 05.30 बजे शामली पहुँचेगी । यह रेलगाड़ी शामली से प्रात: 05.40 बजे प्रस्थान करके अपनी आगे की यात्रा पर दिल्ली जं0 के लिए रवाना होगी ।


विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।


64557/64560 दिल्ली जं0-सहारनपुर एमईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार (30 फेरे)


दिनांक 17.07.2019 से 31.07.2019 तक 64557 दिल्ली जं0-सहारनपुर एमईएमयू रेलगाड़ी (15 फेरे) रात्रि 09.50 बजे सहारनपुर पहुँचने के बाद यहां से रात्रि 10.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 03.15 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में दिनांक 18.07.2019 से 01.08.2019 तक 64560 हरिद्वार-दिल्ली जं0 एमईएमयू (15 फेरे) हरिद्वार से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन तड़के 03.15 बजे सहारनपुर पहुँचेगी । यह रेलगाड़ी सहारनपुर से प्रात: 04.55 बजे प्रस्थान करके अपनी आगे की यात्रा पर दिल्ली जं0 के लिए रवाना होगी ।


विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी रूड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।


रायवाला और मोतीचुर स्टेशनों पर रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव


14113/14114 अलीगढ़ जं0-देहरादूनअलीगढ़ जं0 लिंक एक्सप्रेस, 14310/14309 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, 14318/14317 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस और 22660 देहरादून-कोचुवेल्ली एक्सप्रेस रेलगाडियों को रायवाला पर जबकि 12668 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, 14609/14610 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- ऋषिकेश-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस और 24888/24887 बाड़मेर/हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस को मोतीचूर स्टेशन पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाना


रेलगाड़ी संख्या 24887/24888 बाडमेर/हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस, 54471/54472 दिल्ली जं0-हरिद्वार-दिल्ली जं0 पैसेंजर, 54475/54476 दिल्ली जं0-ऋषिकेश-दिल्ली जं0 पैसेंजर तथा 54342/54341 सहारनपुर-देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जायेंगे ।


रेलगाड़ियों की यात्री वहन क्षमता में अस्थायी रूप से वृद्धि


रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड की निकासी के मद्देनज़र उत्तर रेलवे ने निम्नलिखित रेलगाडियों में अस्थायी रूप से निम्नानुसार अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय किया है :-


22462/22461 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली ए.सी. सुपर फास्ट में दिनांक 21.07.2019 से 04.08.2019 तक नई दिल्ली से तथा दिनांक 22.07.2019 से 05.08.2019 तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से एक वातानुकूलित 3 टीयर का अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा ।
12265/12266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस में दिनांक 19.07.2019 से 13.08.2019 तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से तथा दिनांक 20.07.2019 से 14.08.2019 तक जम्मूतवी से एक वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा ।
14311/14312 बरेली-भुज-बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस में दिनांक 18.07.2019 से 25.07.2019 तक बरेली से तथा दिनांक 16.07.2019 से 23.07.2019 तक भुज से एक वातानुकूलित 3 टीयर तथा एक द्वितीय श्रेणी शयनयान का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा ।
14321/14322 बरेली-भुज आला हज़रत एक्सप्रेस में दिनांक 15.07.2019 से 22.07.2019 बरेली से तथा दिनांक 19.07.2019 से 26.07.2019 तक भुज से एक वातानुकूलित 3 टीयर तथा एक द्वितीय श्रेणी शयनयान का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जायेगा ।



EXTENSION OF TRAINS TO/ FROM HARIDWAR DURING KANWARIA MELA
In order to clear extra rush of passengers and for the convenience of the Kanwarias during Month of Sawan, Northern Railway has decided to extend the following trains to / from Haridwar as per the following programme:
EXTENSION OF 74023/74022 DELHI- SHAMLI DEMU UPTO HARIDWAR

The 74023 Delhi- Shamli DEMU after arriving Shamli at 11.00 pm will depart from there at 11.02 p.m. for its onward journey to Haridwar and will arrive at Haridwar at 01.55 a.m the next day from 17.07.2019 to 31.07.2019 (Total 15 trips) . While in the return direction the 74022 Haridwar-Delhi DEMU will depart from Haridwar at 02.05 a.m. to arrive at Shamli at 05.30 a.m. the same day and depart from there at 05.40 a.m. for its onward journey to Delhi from 18.07.2019 to 01.08.2019. (Total 15 trips) On the extended portion the 74023/74022 will stop at Thana Bhawan, Rampur Maniharan, Tapari, Roorkee and Jawalapur stations in both the direction.
EXTENSION OF 64557/64560 DELHI- SAHARANPUR MEMU UPTO HARIDWAR
The 64557 Delhi- Saharanpur MEMU after arriving Saharanpur at 09.50 p.m. will depart from there at 10.10 p.m. for its onward journey to Haridwar and will arrive at Haridwar at 00.05 a.m the next day from 17.07.2019 to 31.07.2019 (Total 15 trips) . While in the return direction the 64560 Haridwar-Delhi MEMU will depart from Haridwar at 00.30 a.m. to arrive at Saharanpur at 03.15 a.m. the same day and depart from there at 04.55 a.m. for its onward journey to Delhi from 18.07.2019 to 01.08.2019 (Total 15 trips) . On the extended portion the 64557/64560 will stop at Roorkee and Jawalapur stations in both the direction.
ADDITIONAL STOPPAGE TO TRAINS AT JAWALAPUR AND MOTICHUR STATION
Two minutes extra stoppage to 14113/14114 Aligarh-Dehradun-Aligarh link express, 14310/14309 Dehradun-Ujjain-Dehradun Ujjaini express, 14318/14317 Dehradun-Indore-Dehradun express, 19566 Dehradun- Okha Uttranchal express and 22660 Dehradun- Kochuveli express at Raiwala station while 12668 Dehradun- Madurai express, 14609/14610 Rishikesh-Katra-Rishikesh Hemkunt Express,and 12488/12487 Barmer-Haridwar-Barmer Link express at Motichoor station will be provided.
TWO EXTRA GENERAL CLASS COACHES IN TRAINS WILL BE ATTACHED


Two additional General class coaches will be attached in 12488/12487 Barmer-Haridwar-Barmer Link express, 54771/57772 Delhi-Haridwar-Delhi passenger, 54475/57476 Delhi-Rishikesh-Delhi passenger and 54342/54341 Saharanpur-Dehradun-Saharanpur passenger trains during Kanwaria Mela.



AUGMENTATION OF TRAINS ON TEMPORARY BASIS
………
For the convenience of the rail passengers and to clear extra rush , Northern Railway has decided to augment the following trains on temporary basis as under :


The 22462 / 22461 New Delhi- Shri Mata Vaishno Devi Katra- New Delhi A.C. Superfast express train will be augmented by one additional A.C. 3 Tier Coach from 21.07.2019 to 04.08.2019 when departing from New Delhi and from 22.07.2019 to 05.08.2019 when departing from Shri Mata Vaishno Devi Katra.


The 12265 / 12266 Delhi Sarai Rohilla – Jammutawi Duronto express train will be augmented by one additional A.C. 3 Tier Coach from 19.07.2019 to 13.08.2019 when departing from Delhi Sarai Rohilla and from 20.07.2019 to 14.08.2019 when departing Jammutawi .


The 14311 / 14312 Bareilly – Bhuj- Bareilly Ala Hazrat express train will be augmented by one each additional A.C. 3 Tier and sleeper class Coach from 18.07.2019 to 25.07.2019 when departing Bareilly and from 16.07.2019 to 23.07.2019 when departing Bhuj .


दीपक शर्मा


 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...