गुरुवार, 11 जुलाई 2019

देश की ही सीमा के भीतर


क्रिकेट में भारत की हार पर कश्मीर में जश्न।
ऐसे देशद्रोहियों को क्यों दी जा रही है रियायतें?

 जब क्रिकेट की विश्व कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड से हार हो गई तब पूरे देश में क्रिकेट प्रेमी मायूस थे, लेकिन वहीं हमारे कश्मीर में अनेक लोग जश्न मना रहे थे। श्रीनगर, पुलवामा आदि शहरों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आए और भारत की हार पर जश्न मनाया। ऐसे देश द्रोहियों ने आतिशबाजी की और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सवाल उठता है कि भारत की हार पर कश्मीर में जश्न क्यों मनाया गया? जाहिर है कि कश्मीर में ऐसे लोग रहते हैं जो हर समय अपने ही देश को नीचा दिखाने में लग रहते हैं। जबकि केन्द्र सरकार की ओर से कश्मीर में अनेक रियायतें दी जा रही है। कश्मीर घाटी के लोगों को संविधान में विशेष अधिकार भी मिले हुए हैं।


सवाल उठता है कि जब कश्मीर के लोग भारत विरोधी मानसिकता रखते हैं तो फिर उन्हें रियायतें क्यों दी जा रही है? सरकार को चाहिए कि ऐसी रियायतों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। मालूम हो कि पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में अलगाववादी सक्रिय हैं जो हर समय भारत का विरोध करते हैं। हालांकि अब ऐसे अलगाववादियों की संख्या लगातार कम हो रही है और कश्मीर में अमन चैन चहाने वालों की संख्या बढ़ रही है। केन्द्र सरकार की नई और प्रभावी नीतियों की वजह से आतंकवादियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही हो रही है। अलगाववादियों के नेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। जिन नेताओं को पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिल रही है उन पर कानून शिकंजा कसा गया है।
एस.पी.मित्तल


मोहम्मद शमी तू बहुत याद आया (व्यंगात्मक)

मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
लेकिन  कमअक्ल ने तुझको नही खिलाया
........
आँखें सभी की दुआ से भरी थी।
मैदान मे बस तेरी ही कमी थी।
तेरे बगैर आज कुछ भी काम न आया
...........
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
लेकिन  कम अक्ल ने तुझको नही खिलाया
..........
तेरा खेल कोहली सबको पसंद था
रोहित राहुल पे सभी को घमंड था
जब हेनरी और बोल्ट ने तीनों को रस्ता दिखाया
.........
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
लेकिन कम अक्ल ने तुझको नही खिलाया
.........
विलियम्सन और टेलर ना सबको सताते
अगर तू जो होता वो ज़ीरो पे जाते
जडेजा पे उसने जब टेलर ने छक्का लगाया
.........
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
लेकिन कमअक्ल ने तुझको नही खिलाया
- - - - -
मौका जब भी तुझको मिला था
काम पूरा करके टीम को दिया था
मगर फिर भी कोहली का दिमाग सटियाया
-----
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मोहम्मद शमी तु बहुत याद आया
मगर कम अक्ल ने तुझे न खिलाया


✍🏻 डॉक्टर ज़बबार अंसारी


बारहवीं के लिए बाहर नहीं जाना होगा: स्वास्थ्य मंत्री

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नव पदस्थापित शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया! इस दौरान संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां के बच्चों की सहूलियत के लिए मैंने 2007 ई. में इस विद्यालय को मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कराया था ताकि यहां के गरीब-गुरबा के बच्चे व बच्चियां जो 7-8 किमी दूर कांडी व गरदाहा नही जा पाने के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे, वे पढ़ सकें!आज इस विद्यालय में एक हजार बच्चे पढ़ते हैं! पारा शिक्षकों के भरोसे विगत ग्यारह वर्षों से उच्च विद्यालय के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था! झारखंड सरकार द्वारा वृहद पैमाने पर हाई स्कूल के शिक्षकों की बहाली की गई है ताकि बच्चों को सभी विषयों की पढ़ाई एक्सपर्ट द्वारा करायी जा सके! मंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाओं के साथ नशीहत देते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोताही न बरतें.बच्चों का भविष्य आपके उपर ही टीका हुआ है! मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष उत्क्रमित उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर +2 कर दिया जाएगा ताकि इस क्षेत्र की लड़कियों को कांडी न जाना पड़े!
बतातें चलें कि मध्य विद्यालय लमारी कला को 2007 ई. में ही अपग्रेड कर उच्च विद्यालय कर दिया गया था. तब से यह विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे चलता था ! 2015 ई. में उच्च विद्यालय को एक शिक्षक मिला था किन्तु बहुत जल्द उक्त शिक्षक को हटा लिया गया था! फिलहाल उच्च विद्यालय लमारी कला में भूगोल विषय के लिए नृपेंन्द्र कुमार सिंह, विज्ञान के लिए दयानंद यादव,उर्दू के लिए नौशाद आलम, अंग्रेजी के लिए कमलेश कुमार राम,गणित के लिए ललन राम व हिन्दी के लिए शैलेन्द्र कुमार यादव की पदस्थापना की गई है! इसे लेकर विद्यालय के बच्चे व बच्चियां, शिक्षकों सहित ग्रामीणों में काफी खुशी है!
मौके पर मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, रविन्द्र चंद्रवंशी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौबे, सहायक शिक्षक लक्ष्मी राम,अनुप सिंह, बिरेन्द्र पासवान,प्रवीण कुमार सिंह, सत्येन्द्र मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे!


आपदा प्रबंधन को लेकर की बैठक : गोरखपुर

आपदा तैयारी बैठक संपन्न


गोरखपुर।आपदा की तैयारी बैठक जिलाधिकारी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जयसवाल की अध्यक्षता में हुआं की अट्ठारह जुलाई को विद्वत मार्क डील करके आपदा से बचने के लिए बताया जायेगा बैठक में एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर एसडीएम चौरीचौरा त्रिवेणी प्रसाद वर्मा एसडीएम कैंपियरगंज मनोज तिवारी एसडीएम खजनी विपिन कुमार एसडीएम बांसगांव अरुण कुमार मिश्रा एसडीएम गोला अरुण सिंह सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित एनडीआरएफ की टीम तैयारी बैठक में मौजूद रही!


किसानों के हित के लिए लगाए शिविर : नोएडा

 सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही हैं अनेक योजनाएं, इनका सभी किसानों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में आयोजित किए जा रहे हैं शिविर


उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी में एक महत्वपूर्ण योजना किसान क्रेडिट कार्ड है। जिसके माध्यम से किसान को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वह अपने खेती को आगे बढ़ा सकते हैं। जनपद में सरकार की इस योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा सके। इस क्रम में आज दादरी एवं जेवर विकासखंड में शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी मात्रा में किसानों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इस अवसर का कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के हित और अन्य योजनाओं के संबंध में भी किसानों का अवगत कराया गया और सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी 


मंगलवार, 9 जुलाई 2019

11 राज्यों में भारी बारिश की संभावना :मौसम विभाग

अलर्ट पर देश के ये 15 राज्य, मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक जारी की भारी बारिश की चेतावनी


मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की झमाझम शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के राज्य भले ही अभी तक पूरी तरह मॉनसूनी फुहारों में नहीं भीग पाए हैं, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 8 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान ही भारी बारिश देखने को मिल सकती है।


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ समय में अरब सागर के ऊपर से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से मानसूनी हवाएं चलेंगी, जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। जिन राज्यों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश का है।


मौसम विभाग की तरह से 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 9 और 10 जुलाई को यूपी के दक्षिणी जिलों में भारी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 जुलाई को भी यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।उत्तर प्रदेश के अलावा जिन राज्यों को 11 जुलाई तक भारी बारिश के अलर्ट पर रखा गया है, उनमें दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा शामिल हैं।


उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग देगा सुरक्षा-सर्टिफिकेट

यूपी में अब गाय ले जाने के लिए मिलेगा सर्टिफिकेट, गौ सेवा आयोग देगा सुरक्षा


लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए हम गो सेवा आयोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं! उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर गोवंश को ले जाता है तो गौ सेवा आयोग को उसे प्रमाण पत्र देना चाहिए! इसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आयोग की ही हो, ताकि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके!


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गौ सेवा आयोग को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चोरी-छिपे चल रही गो-तस्करी की घटनाओं को रोका जाए! पहले से चल रही गोशालाओं के निरीक्षण का भी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है!


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...