मंगलवार, 9 जुलाई 2019

11 राज्यों में भारी बारिश की संभावना :मौसम विभाग

अलर्ट पर देश के ये 15 राज्य, मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक जारी की भारी बारिश की चेतावनी


मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की झमाझम शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के राज्य भले ही अभी तक पूरी तरह मॉनसूनी फुहारों में नहीं भीग पाए हैं, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 8 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान ही भारी बारिश देखने को मिल सकती है।


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ समय में अरब सागर के ऊपर से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से मानसूनी हवाएं चलेंगी, जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। जिन राज्यों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश का है।


मौसम विभाग की तरह से 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 9 और 10 जुलाई को यूपी के दक्षिणी जिलों में भारी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 11 जुलाई को भी यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।उत्तर प्रदेश के अलावा जिन राज्यों को 11 जुलाई तक भारी बारिश के अलर्ट पर रखा गया है, उनमें दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा शामिल हैं।


उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग देगा सुरक्षा-सर्टिफिकेट

यूपी में अब गाय ले जाने के लिए मिलेगा सर्टिफिकेट, गौ सेवा आयोग देगा सुरक्षा


लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए हम गो सेवा आयोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं! उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर गोवंश को ले जाता है तो गौ सेवा आयोग को उसे प्रमाण पत्र देना चाहिए! इसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आयोग की ही हो, ताकि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके!


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गौ सेवा आयोग को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चोरी-छिपे चल रही गो-तस्करी की घटनाओं को रोका जाए! पहले से चल रही गोशालाओं के निरीक्षण का भी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है!


बल और अशक्ति से परिपूर्ण ( श्रीमद् भागवत)

 


संपूर्ण पदार्थों में कारण रूप से भगवान की व्यापकता का कथन:


श्लोक :-बलं बलवतां चाहं कामरागविवर्जितम्‌ ।
धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ ॥
ये चैव सात्त्विका भावा राजसास्तामसाश्चये ।
मत्त एवेति तान्विद्धि न त्वहं तेषु ते मयि ॥


अर्थ :-हे भरतश्रेष्ठ! मैं बलवानों का आसक्ति और कामनाओं से रहित बल अर्थात सामर्थ्य हूँ और सब भूतों में धर्म के अनुकूल अर्थात शास्त्र के अनुकूल काम हूँ॥
और भी जो सत्त्व गुण से उत्पन्न होने वाले भाव हैं और जो रजो गुण से होने वाले भाव हैं, उन सबको तू 'मुझसे ही होने वाले हैं' ऐसा जान, परन्तु वास्तव में उनमें मैं और वे मुझमें नहीं हैं॥


गीता का ज्ञान


सम्पूर्ण सृष्टि में ईश्वर का वास है,कण-कण में ईश्वर विद्यमान है..हर जीव में ईश्वर उपस्थित हैं! इसलिए यही समझ रखते हुए हमें सबको समान नजर से देखने का हमारे शास्त्र आदेश देते हैं ! लेकिन जहाँ व्यक्ति ईश्वर गुणों को छोड़ आसुरी गुणों से प्रभावित होता है उसको सजा देने का प्रावधान भी हमारे शास्त्रों में हैं !


आज के इस युग मे आसुरी प्रभाव बढ़ता जा रहा है इसलिय आवश्यक है की धर्म रक्षा के लिए इस आसुरी प्रवर्ती के लोगों का विरोध हो उनका संहार किया जाय!


धर्म का अनादर करना धर्म का अपमान सहना दोनों ही जघन्य अपराध है, इसलिए अधर्म का विरोध जरूरी है!


अतिक्रमण करता ने लगाई खुद को आग

अतिक्रमण धारी ने खुद को लगाई आग, पुलिस की तरफ भागा तो मच गया हड़कंप


झुंझुनू ।उदयपुरवाटी में आज दोपहर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जब वन विभाग की जमीन से पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची! पुलिस जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने लगी तो एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली! आग लगने पर वह पुलिस की तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिससे वहां हड़कंप मच गया! पुलिस के जवान आग बुझाने की बचाए खुद की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे! इसके बाद युवक के परिजनों में से एक महिला ने आग बुझाने का प्रयास किया!


गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर
महिला ने जैसे-तैसे करके युवक पर लगी आग को बुझाया, लेकिन जब तक आग बुझी वह काफी झुलस चुका था. उसके बाद उसे गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर किया गया जहां उपचार जारी है. हालांकि अभी तक पूरे मामले की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जो कुछ भी हो यहां पर प्रथम दृष्टया पुलिस की लापरवाही जरूर सामने आ रही है. पुलिस पर पहला सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि आखिर उनकी मौजूदगी में युवक ने आग कैसे लगाई? दूसरा सवाल यह खड़ा होता है अगर आग लग भी गई तो उन्होंने बुझाने का प्रयास क्यों नहीं किया? अब देखने वाली बात तो यह है कि इन पर कोई कठोर कार्रवाई होती है या नहीं।


मंडलायुक्त ने की18 प्रपत्रो की समीक्षा ,दिए निर्देश


झांसी ! जनपद के लम्बित किसानों का गेहूं भुगतान एक सप्ताह में पीसीएफ द्वारा सुनिश्चित हो अन्यथा एफआरआई दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। मऊरानीपुर में लाइनमैन करंट के कारण 3 घण्टे पोल से चिपका रहा घटना की मजिस्ट्रेयल जांच के ओदश। ग्रामीण पेयजल परियोजना का टीम गठित कर भौतिक सत्यापन के निर्देश, सत्यापन एक सप्ताह में पूर्ण कर आख्या प्रस्तुत करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी जिन्होने पैसा लेने के बाद आवास नही बनवाया है, उन सभी की एफआईआर दर्ज करते हुए आरसी जारी किये जाने के निर्देश। मण्डल में आयुष्मान भारत योजना की प्रति बेहद नंदनीय इसमें सुधार की त्वरित कार्यवाही आवश्यकता। पेट्रोल पम्पों के शौचालयों का निरीक्षण करें। गंदगी पाये जाने पर 25000 रु0 अर्थदण्ड लगाये जाने का प्रावधान इस पर कार्यवाही सुनिश्चित है।
यह निर्देश मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने आयुक्त सभागार मे शासन की प्राथमिकता वाले 18 प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लगातार मण्डलों की समीक्षा की जा रही है। अतः सभी मण्डलीय अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की स्वयं समीक्षा करे और जहां कमियां है, उन्हे प्राथमिकता से दूर करे। उन्होने कहा कि मा0मुख्यमंत्री जी का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं, कानून व्यवस्था, नगरीय एवं शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ वृक्षारोपण व आओ स्कूल चले अभियान पर अधिक है। अतः इन सारे बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा कर ले।
आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त ने 18 प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए पुनः नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सूचनाओं का प्रेषण सही किया जाए। लगातार समझाइश के बाद भी आनलाइन व हार्ड कापी रिपोर्टिंग के डाटा में भिन्नता है। उन्होने असंतुष्ट होकर कहा कि आगामी बैठक आनलाइन डाटा फीडिंग के माध्यम से ही की जाएगी। अधिकारी जो भी रिपोर्ट दे, वह आनलाइन डाटा की ही दे। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि गलत रिपोर्टिंग से बचे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की व विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मण्डल में स्थिति अच्छी नही है। अस्पतालों में ड्यूटी चार्ट लगा हो ताकि लोगों की डाक्टर की जानकारी हो सके। वार्ड बॉय यूनिफार्म में रहे। जहां पंजीकरण (पर्चा) होता है वहां सही व्यवस्था हो मेडीकल कचरा का सही निस्तारण हो। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल सहित समस्त पीएचसी/सीएचसी में जहरीले जीव-जन्तु के काटने की दवाये उपलब्ध रहे। अस्पतालों में फायर फाईटिंग के यंत्र सही हो, वह क्रियाशील रहे। चिकित्सक बाहर की दवाये न लिखे जो उपलब्ध हो वही मरीजों को लिखी जाए।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है। इसकी प्रगति मण्डल में बेहद खराब है। उन्होने कहा कि 20 जुलाई तक योजना मे प्रगति लाये जाने हेतु एडी अपने स्तर से स्वयं समीक्षा करे। जनपद जालौन में 33 प्रतिशत गोल्डन कार्डो का विवरण और 66 प्रतिशत क्लेम सेंटलमेंट हुआ। इसी प्रकार झांसी में 43 प्रतिशत गोल्डन कार्डो का विवरण और 45 प्रतिशत क्लेम सेंटलमेंट तथा ललितपुर में भी 35 प्रतिशत गोल्डन कार्ड और 59 प्रतिशत क्लेम सेंटलमेंट हुआ। यह प्रगति प्रदेश में अन्य मण्डलों के सापेक्ष अच्छी नही है। उन्होने कहा कि क्लेम सेंटलमेंट के जो प्रपत्र भेजे जाते है वह भी सही नही होते जिस कारण क्लेम सेंटलमेंट में देरी होती है।
श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने सामान्य साफ-सफाई ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 जुलाई तक अभियान चलाकर प्रत्येक गांव की सफाई कराये। मण्डल के गांवो को पालीथीन मुक्त कराये जाने के कार्य में तेजी लाये। मण्डल 2342 गांव है। जनपद जालौन में 20 गांव, झांसी में 63 गांव तथा ललितपुर मे 69 है, जो पालीथीन मुक्त घोषित हुए है। यह स्थिति ठीक नही है, इसे सुधारा जाए। सामान्य साफ-सफाई नगरीय की समीक्षा में उन्होने नगर निगम झासीं में 45 नाले सफाई हेतु अवशेष है पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निगम में 208 छोटे नाले व 20 बड़े नाले है, सभी की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्हाने कहा कि मण्डल में 26 नगर निकाय है वहां एडीएम समीक्षा कर साफ-सफाई सुनिश्चित करे। उन्होने बैठक में कहा कि मण्डल में लगभग 67 लाख पौधो का रोपण किया जाना है। अतः जो भी प्लास्टिक बैग निकले उन्हे सही ढंग से डिस्पोज किये जाने की प्रॉपर व्यवस्था की जाए।



प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्पूर्ण मण्डल में लगभग 800 ग्रामीण आवास अपूर्ण है, इसमें प्रगति लाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में वर्ष 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 के 800 आवास अपूर्ण है। यह स्थिति संतोषजनक नही है। जनपद जालौन में 173 आवास जनपद झांसी में 280 तथा ललितपुर में 343 आवास अपूर्ण है। उन्होने कहा कि लाभार्थी द्वारा पैसा लेने के बाद यदि निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है तो एफआईआर दर्ज कराकर रिकवरी की कार्यवाही की जाए। नगरीय क्षेत्र में भी आवास की प्रगति में सुधार लाया जाए।
उन्होने पाइप पेयजल योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों में 15 पयेजल योजनाये बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की । जालौन में 2, झांसी में 5 तथा ललितपुर में 8 पाइप पेयजल योजना बंद है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि जो पाइप पेयजल योजनाये नई है, उनका टीम गठित कर सत्यापन एक सप्ताह में कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
वृक्षारोपण की समीक्षा में उन्होने कहा कि विभाग गढढे खुदान की जानकारी प्रॉपर फार्मेट में दे ताकि उसे पीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। उन्होने कहा कि विभाग वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करे। उन्होने वृक्षारोपण के दौरान प्लास्टिक बैग का सही डिस्पोजल किया जाए। बैठक में ओडीओपी, गेहूं खरीद, किसान सम्मान निधि, निराश्रित गौवंश, एनआरएलएम, खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य विभागो की समीक्षा की गयी।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी, जालौन डॉ. मन्नार अख्तर, वन रक्षक ए.के. सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, जेडीसी चन्द्र शेखर शुक्ला, डीडी सांख्यकी संजय कुमार श्रीवास्तव सहित सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी व विभिन्न विभागो के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।


सोमवार, 8 जुलाई 2019

झूठ का पुलिंदा है अधिशासी अधिकारी

झूठ का पुलिंदा है अधिशासी
अधिकारी
गाजियाबाद,लोनी!सिर से पांव तक भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा हुआ कोई भी व्यक्ति, जनता के तिरस्कार का भागीदार बन जाता है! घर-परिवार,व्यवहार में जो भी व्यक्ति झूठ की बैसाखी के सहारे चलने लगता है! वह जनता का स्नेह और सानिध्य प्राप्त करने का अधिकारी भी नहीं रहता है,बल्कि जनता की सामान्य सहानुभूति भी उसके लिए दुर्लभ हो जाती है !सामाजिक परिवेश में इससे बड़ी आत्मग्लानि और क्या हो सकती है ? उपरोक्त कही गई सभी बातों से अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता का गहरा संबंध है! अधिशासी-अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी है,जो केवल झूठ के सहारे जनता के विकास के साथ खिलवाड़ कर रही है ! उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका लोनी की राजनीति देश में जितनी शुमार है! उतनी ही राष्ट्रीय राजनीति के नजदीक भी है! नगर पालिका पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं! जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है ! नगर का भ्रष्टाचार अब किसी से छिपा भी नहीं है! छूट-भैया और स्थानीय राजनेता भी इसमें खूब हाथ से एक रहे हैं! अधिशासी-अधिकारी को किसी राजनेता का संरक्षण भी प्राप्त है! इस बात से भी गुरेज नहीं किया जा सकता है ! जिसकी वजह से अधिशासी-अधिकारी की गतिविधियों पर पूर्ण विराम अंकित करना अभी भी दूर की कौड़ी है! लेकिन इसकी कोई परवाह नहीं है, कम से कम इस बात की संतुष्टि तो अवश्य ही है कि जनता के धन पर होने वाली खुली लूट पर लगाम कसी गई है !प्रकाशित समाचारों को प्रभावित करने के उद्देश्य से अधिशासी-अधिकारी के द्वारा यूनिवर्सल एक्सप्रेस समाचार पत्र के संपादक को विधिवक्ता के द्वारा लीगल नोटिस जारी किया गया है! जिसका प्रत्युत्तर आप सबके सम्मुख है! अब इस बात का फैसला तो न्यायालय में ही होगा कि वास्तविकता क्या है,और क्यों है?


हरिओम उपाध्याय


सोनिया और राज ठाकरे की औपचारिक मुलाकात

सोनिया गांधी से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने की मुलाकात


नई दिल्ली ! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने यूपीए की चेयरमेन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार को दिल्ली में उनके निवास जनपथ में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली। इस मुलाकात में ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक ईवीएम के अलावा महाराष्ट्र में साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में दोनों के बीच चर्चा हुई।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मनसे ने उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे और खुद राज ठाकरे ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। वो पीएम मोदी पर पिछले कुछ समय में लगातार हमलावर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वो राहुल गांधी की तारीफ भी कर चुके हैं।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...