मुख्यमंत्री योगी जी रिश्वत लेने वाले पटवारी पर कब होगी कार्यवाही
दबंग पटवारी कंवरपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल , अधिकारी मौन
सफ़ेद पोश नेताओ का पटवारी के सिर पर हाथ
वसीम मंसूरी
सहारनपुर, देवबंद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने और योजना सफल बनाने के लिए शासन स्तर से हर संभव कोशिशें की जा रही हैं , लेकिन सरकारी कारिंदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। योजना के तहत पात्रों की सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए किसानों को दौड़ाया ही नहीं जा रहा है, बल्कि इसके एवज में उनसे सुविधा शुल्क भी मांगा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन देवबंद क्षेत्र के लेखपाल कंवरपाल का गरीब किसानों से हस्ताक्षर करने के 100 - 100 रुपये वसूले का मामला सामने आ रहा हैं। गरीब किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आपने आवेदन पर हस्ताक्षर करने के अवैध वसूली के रूप में लेखपाल द्वारा वसूले जा रहे हैं। गरीब किसानों के फर्मो पर लेखपाल द्वारा हस्ताक्षर करने का सुविधा शुल्क कब - तक गरीब किसानों की जेब मार झेलती रहेगी ।
देवबंद लेखपाल कंवरपाल तहसील में बैठने पर आपने आप को शर्म महसूस करते हैं और अपना निजी चेम्बर लेकर उसमें बैठ कर अपने कार्य करते हैं और वही पर गरीबो की जेबो पर डाका डालते हैं इतना ही नही कि लेखपाल अपने साथ मे एक प्राइवेट सहायक भी रखते हैं ।
आपको बता दे कि जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान निधि को गरीब किसानों को लाभ देने के लिए चलाई गई वही दूसरी ओर क्षेत्र के ही सफ़ेदपोश नेता आपने निजी फायदों के लिए लेखपाल का सहयोग करते हैं । सफ़ेदपोश नेताओ को गरीब किसानों की कोई फिक्र नही हैं ।
एसडीएम देवबंद के संज्ञान लेने के बाद भी कोई कानूनी कार्यवाही अभी तक अमल में नही आती नज़र आ रही हैं । क्या उक्त लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो पाएगी ।