भारत रक्षा मंच ने स्थापना दिवस मनाया
गाजियाबाद,लोनी ! भारत रक्षा मंच लोनी विधान सभा अध्यक्ष महंत चन्द्रपाल भक्त ने अपने शब्दो में हिदू समाज का आवाहान करते हुए सम्बोधित किया और कहा कि हिंदू जगे तो विश्व जगेगा ! मानव का विश्वास जगेगा, भेदभाव का तमस हटेगा, समरसता का अमृत बरसेगा, हिंदू को आज मुखर होने की आवश्यकता है ! अत्याचार के विरूद्ध बोलने और लडने की आवश्यकता है!अपने अस्तिव को बचाने की आवश्यकता है यदि आज नहीं सोचोगे, कुछ नहीं करोगे तो कश्मीर से भागकर यहां आ गए! लेकिन जब यहां ऐसा कुछ हुआ तो आप कहां जाओगे?इसलिए हिंदुऔ को मुखर और प्रखर होना होगा!
वृक्षारोपण का कार्य किया गया,मानव समाज के लिए पेड जीवनदाता है! जिसमें दो अमरूद के पेड़, एक जामुन का पेड़ लगाया गया! कार्यक्रम में शामिल लोग प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह, सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर , बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के ग्रामीण अध्यक्ष प्रदीप गहलोत ,लोनी नगर अध्यक्ष हरदीप सिंह , भारत रक्षा मंच लोनी के महामंत्री संदीप गुप्ता,लोनी नगर सचिव राजेश तिवारी,प्रमोद सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, प्रमोद भारद्वाज, पीयूष भारद्वाज, टीटू गौतम, गगन खत्री, सोनू राठौर,अरुण कुमार, सोहन वीर ,राजकुमार ,राजेश ,पुनित कनोजिया ,ससेनद्र सिंह , सूरजभान ,सत्य प्रकाश मावी , राधेश्याम 'निर्भयपुत्र',ब्राहमण महासघ मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष दीपेश शर्मा ,नंदराम,रींकू यादव,जोगिन्द्र,सतीश ,रतिराम बीडीसी ,सुरेश चंद राठोर,अटल सेना जिला अध्यक्ष सुमित भारद्वाज, सोरभ भाई आदि जनकल्याण में कार्यरत एवं समर्पित महान विभूतियों के द्वारा गोरखनाथ पीठ के दर्शन और प्रसाद ग्रहण का अवसर प्रदान हुआ!