मंगलवार, 25 जून 2019

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति


गाजियाबाद,लोनी! राजनीति भी बड़ी अजीब चीज है, जो इसकी उचित समझ रखते हैं वह भी और जो समझ नहीं रखते हैं,दोनों ही बेचैन रहते हैं! रणनीतिकार और कूटनीतिज्ञ अपनी नीतियों पर काम करता रहता है! और लंबे समय तक गुमनाम भी बना रहता है !
हाल-फिलहाल स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बीच होने वाली रस्सा-कशी की धमक दूर-दूर तक सुनी जा सकती है ! विधायक राज्य सरकार की नीतियों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं! वही भ्रष्टाचार में लिप्त और बलात्कार के आरोपों से घिरे मनोज धामा अभी भी पलटवार करने की स्थिति में नहीं है ! भ्रष्टाचार की जिला स्तर पर जांच हो चुकी है !लेकिन अभी तक न्यायिक प्रक्रिया का प्रारंभ न होना मनोज धामा के विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा है! जनता भी मामले को समझने का प्रयास कर रही है ! क्योंकि जनता की नजर के सामने ही सबको अपने कर्मों का फल भोगना होगा! जनता यह भी जान चुकी है कि हमाम में सब के सब नंगे हैं!
भाजपा के एकछत्र शासन में यह घिनौना अपराध होने से भाजपा की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह अंकित अवश्य होता है! भाजपा की विचारधारा को विक्षोभित करने का काम किसका है? वह तीसरा शख्स कौन है? जनता के लिए यह उत्सुकता का विषय है! इसलिए जनता को यह जान लेना चाहिए ! यह राजनीतिक प्रपंच अधिशासी-अधिकारी शालिनी गुप्ता के द्वारा ही रचा गया है! विधायक और पूर्व चेयरमैन को 'आंगन टेढ़े वाला नाच' खूब नचाया गया है! हालांकि,अब सभी लोग कुछ-कुछ समझ रहे हैं ! बाकी समझने का प्रयास भी कर रहे हैं ! घर का भेदी लंका ढाए यह कहावतअधिशासी-अधिकारी पर चरितार्थ होती है! मनोज धामा की छवि को खराब करने में अधिशासी-अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ! जिससे मनोज धामा की काली करतूतों का चिट्ठा जनता के सामने दर-परत-पर खुल रहा है !अधिशासी-अधिकारी के राजनीतिक अनुभव से स्थानीय नेताओं को कम से कम कुछ तो सीख लेनी चाहिए!


ट्रंप और पुतिन के बीच होगी अहम् वार्तालाप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इस सप्ताह होने वाली बहुप्रतीक्षित द्बिपक्षीय मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया, हथियार नियंत्रण और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


ट्रम्प और पुतिन जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून के बीच आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प को आशा है कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया और पश्चिम एशिया समेत क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।दोनों के बीच हथियारों पर नियंत्रण के अलावा द्बिपक्षीय संबंधों को सुधारने पर भी बात होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि ओमान की खाड़ी में कुछ दिनों पहले होरमुज जलडमरूमध्य के नजदीक दो तेल टैंकरों अल्टेयर और कोकुका करेजियस में विस्फोट की घटना तथा ईरान द्बारा अमेरिका के खुफिया ड्रोन विमान को मार गिराने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।


विकास कार्यों में गतिशीलता आवश्यक

विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 गौतमबुध नगर ! जिलाधिकारी बी एन सिंह ने विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्यों में सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। व्यक्तिगत परक लाभ की जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं। ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता परक रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण एवं शहरी के लिए अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं और शौचालय तथा ग्रामों में तथा शहरों में सफाई व्यवस्था निरंतर रूप से मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार का यह कार्यक्रम जनपद में पूर्ण रूप से सफलता की ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोवंश संरक्षण के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थाई गोवंश संचालन के संदर्भ में विशेष प्रयास किए जाएं सभी गौशालाओं से जो धनराशि की डिमांड आ रही है तत्काल प्रभाव से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाए और संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत समय पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में चारा, भूसा रखने की व्यवस्था हो वहां पर स्टोर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सस्ती दरों पर भूसे का स्टोर किया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं, और स्पष्ट किया है कि माननीय मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को निरंतर रूप से समीक्षा कर रहे हैं। अतः सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी इसलिए और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी अधिकारी गण पूरे जनपद में निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार उन्होंने सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। अतः आगे भी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना तथा दिव्यांग जनों की पेंशन योजनाओं तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 229 महिला समूहों का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी महिला समूह को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। इस संदर्भ में उन्होंने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने के संदर्भ में महिला समूह के माध्यम से यह कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि सभी महिला समूह के सदस्य स्वावलंबी बन सकें। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कार्यक्रमों के संदर्भ में जिला अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए ताकि सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण ड्रेस उपलब्ध कराना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए और सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में फीस संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जो प्रमाण पत्र स्कूलों से प्राप्त किए जाने हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। जिन विद्यालयों द्वारा अधिक फीस प्राप्त की गई है इस संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना के संदर्भ में जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी संचालित पेयजल योजनाओं निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार स्कूलों के खराब पड़े हुए हैंडपंप के संदर्भ में प्राधिकरणों के माध्यम से ठीक कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्य को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह तथा अन्य जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


गंगानगर के किसान का मामला लोक सभा में


आत्महत्या करने वाले किसान पर कर्ज नहीं था-सचिन पायलट।
राजस्थान के गंगानगर का मामला लोकसभा में गूंजा।

 जयपुर ! राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि गंगानगर के जिस किसान सोहनलाल ने आत्महत्या की है वह कर्ज में डूबा हुआ नहीं था। ऐसी प्राथमिक जानकारी उन्हें जिला प्रशासन से प्राप्त हुई है। पायलट ने कहा कि किसान किसी भी प्रकार से मौत निंदनीय है। राजस्थान में सरकार किसानों की कर्जमाफी के वायदे पर कायम है। को-ऑपरेटिव बैंकों के दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ कर दिए गए है, जबकि कॉमर्शियल बैंकों के कर्जो को लेकर सरकार उच्च स्तर पर संवाद कर रही है। मालूम हो कि 24 जून को गंगानगर के किसान सोहनलाल ने आत्महत्या करने से पहले दो पृष्ठ की चि_ी पुलिस को लिखी है और खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया है। इन दोनों ही सबूतों में कहा गया है कि वह बैंक से लिए गए ऋण की वजह से बहुत परेशान है। विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि दस दिन में कर्जमाफी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी इस मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिम्मेदार हैं। सोहनलाल द्वारा दिए गए सबूतों और खुदकुशी के मामले में कोई जांच होती इससे पहले ही डिप्टी सीएम पायलट ने मृतक किसान सोहनलाल को झुठला दिया है। जानकारों की माने तो सोहनलाल ने तीन लाख रुपए का ऋण दो बैंकों से ले रखा था।
लोकसभा में गूंजा मामला:
किसान की खुदकुशी का मामला 25 जून को सांसद चिराग पासवान ने लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह किसान आत्महत्या कर रहे हैं वह निदंनीय है। वहीं गंगानगर के भाजपा सांसद निहाल चंद मेघवाल ने कहा कि मृतक किसान मेरे गांव का ही रहने वाला है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वायदा कर कांगे्रस में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जीत लिया, लेकिन अभी तक भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए इसलिए अब किसान अब आत्महत्या कर रहे हैं। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने मांग की है कि मृतक सोहनलाल के वीडियो और लिखे गए पत्र के आधार पर अब सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान की खुदकुशी के मामले में डिप्टी सीएम पायलट गलत बयानी कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए नमक छिड़कने का काम कर रही है। हालांकि लोकसभा के चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है।
एस.पी.मित्तल


किडनी कांड में जिलाधिकारी के निर्देश


खरसिया किडनी कांड में प्रशासनिक जांच
टांय टांय फिस्स कलेक्टर ने दिये नये निर्देश


रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ में तहलका मचाने वाले खरसिया के किडनी कांड का सच अब तक सामने नहीं आ पाया हैं प्रशासनिक जांच समिती ने जो रिपोर्ट कलेक्टर को सौपी हैं वह नाकाफी हैं रिपोर्ट न केवल आधी अधूरी हैं बल्की कई महत्वपूर्ण बिंदुऔ पर तो जांच ही नही की गयी जिसको लेकर कलेक्टर यशवंत कुमार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसमें बायोप्सी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है विदित हैं की इस मामले के वनांचल हास्पिटल में श्रीमती सुमित्रा पटेल के पथरी के ऑपरेशन के दौरान बिना अनुमति के किडनी निकाल ली गयी थी हंगामा मचने पर इसकी जांच के निर्देश दिए गये थे । साथ ही कलेक्टर ने किडनी कहां-कहां जांच के लिए गई तथा वर्तमान में कहां रखी गयी है, कि भी जानकारी मांगी गयी हैं इसके लिये अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार को निर्देश जारी किये गये है। उल्लेखनीय है कि खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम बनायी गई थी जिसका जांच प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाया गया, इसमें अनेक कमियां पायी गयी कलेक्टर ने समिति द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन करने के पश्चात समिति को निर्देश किया है। एक तरह से सौ दिन चले अढ़ाई कोस की तरह यह जांच रिपोर्ट भी साबित हुयी हैं जिसको लेकर प्रशासन स्वयं ही दुविधा में हैं स्थिती स्पष्ट नहीं होने से वह कुछ करने मेंअसमर्थ हैं ।एक तरह से अति संवेदनशील मामले में अब तक की गयी यह सरकारी कवायद प्रशासनिक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण हैं ।
रमेश पत्रकार 


झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले को सजा


शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने
वाले ढा़बा वाले को हुयी 7 साल की सजा


रायगढ़ ! नाबालिंग लड़की को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले ढा़बा वाले को अदालत ने आज सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी मामला छाल के चद्रशेखरपुर का हैं बाल्को कोरबा का रहने वाला विकास उर्फ विक्की खेडा़पाली में ढा़वा चलाता था जो अक्सर चद्रशेखरपुर आना जाना करता था जहां उसकी पहचान बालिका से हुयी ओर दोनों में प्रेम हो गया दोनो मोबाइल से बातचीत किया करते थे विकास ने बालिका से अपने प्रेम का इजहार करते हुये शादी का वायदा किया 1 अप्रेल 16 को विकास ने फोन किया की वह उसे लेने गांव आ रहा हैं जिस पर बालिका तैयार हो कर किसी को बताये बिना घर से निकल गयी जिसे मोटर सायकल में लेकर विकास रायगढ़ आ गया और अपनी मां के घर के बगल रुम में उसे बहला फुसलाकर शारीरीक संबध बनाये 6 दिन तक रायगढ़ में रहने के बाद दोनों( बोतली )कोरबा चले गये जहां वे विकास की बुआ के घर में रुके वहां भी उसने बालिका से शारीरीक संबंध बनाये 16 दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा ओर उसके बाद विकास बालिका को जोबी तक मोटर सायकल से छोड़ कर भाग गया इधर बालिका के पिता ने 4 अप्रेल 16 को बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी बालिका के गांव वापस आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो दुष्कर्म का खुलासा हुआ और पुलिस ने भादवि की धारा 363, 366, 376, व पाक्सोएक्ट व अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (2) (v) के तहत अपराध दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया जहां विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता ने दोष सिध्द पाया और विकास को दुष्कर्म व बालको के लैगिंक अपराध के आरोप में सात-सात साल की सश्रम कारावास की सजा दी लेकिन दोनों सजायें साथ साथ चलेगी मामले में अभियोजन की और से विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
रमेश पत्रकार 


पत्रकारिता का सामाजिक उत्तरदायित्व (विवेचना)

 


पत्र-पत्रिकाओं में सदा से ही समाज को प्रभावित करने की क्षमता रही है समाज में जो हुआ जो होगा और जो हो रहा है यानी जिस परिवर्तन की जरूरत है! इन सब पर एक पत्रकार को नजर रखनी होती है ! आज समाज में पत्रकारिता का महत्व काफी बढ़ गया है ! इसलिए पत्रकारिता के सामाजिक उत्तरदायित्व भी बढ़ गए हैं ! पत्रकारिता का उद्देश्य सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना है वास्तविकताओं को सामने लाना और इसके बावजूद यह आशा की जाती है कि एक पत्रकार इस तरह कार्य करें कि बहुजन हिताय की भावना सिद्ध हो महात्मा गांधी के अनुसार पत्रकारिता के तीन मुख्य उद्देश्य हैं! पहला जनता के विचारों और इच्छाओं को समझना और उन्हें व्यक्त करना और दूसरा जनता में वांछनीय भावनाएं जागृत करना और तीसरा उद्देश्य सर्वजनिक दोषों को नष्ट करना है! महात्मा गांधी के तीन उद्देश्य पर अगर गौर किया जाए तो यह पता चलता है कि पत्रकारिता का वही काम है !जो कि एक समाज सुधारक का होता है पत्रकार नई खबरें देता है ! लेकिन इतने में संतुष्ट नहीं होता वाह घटनाओं और नई बातों और नई जानकारियों की भी व्याख्या करने का प्रयास करता है! घटनाओं के कारण और उनकी प्रतिक्रियाएं और घटनाओं की अच्छाइयां और उनकी बुराइयों की भी विवेचना करता है अर्थात पत्रकार समाज में एक अहम भूमिका निभाता है ! पत्रकार को किसी भी मामले में शब्दों को हृदय से नहीं लिखना चाहिए बल्कि सारी योजनाओं को जानने के बाद शब्दों का सटीक इस्तेमाल किया जाना चाहिए ! यदि एक पत्रकार शब्दों का इस्तेमाल अपने हृदय से करता है तो वह बहुत ही कम समय में पत्रकारिता के मार्ग मार्ग से भटक जाता है ! जो पत्रकार सिर्फ खबरें ही लेना चाहते हैं!  खबरें ही देना चाहते हैं वह भी अधिक वक्त तक पत्रकारिता के मार्ग पर टिक नहीं पाते क्यों की खबरें देना और खबरें लगवाना ही पत्रकारिता की भूमिका नहीं होती बल्कि उन खबरों की प्रतिक्रियाओं को उनकी अच्छाइयों और बुराइयों की विवेचना करना ही अहम भूमिका होती है!


लुकमान रजा 


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...