मंगलवार, 14 मई 2019

जनता इंडिया फर्स्ट वालों को चुनेगी:मोदी

फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है देश: पीएम मोदी


चंडीगढ़ ! जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि देश मजबूर सरकार नहीं बल्कि बुलंद हौसले वाली मजबूत सरकार चुन रहा है। देश फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है। देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटियों ने हमारी हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है। कांग्रेस और उसके दरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है। ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है? आज भारत डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।


पीएम ने कहा कि 8 करोड़ फर्जी लोगों के नाम से जो बिचौलिए मालामाल होते थे, आए दिन मलाई खाते थे, इन सबकी दुकानें इस चौकीदार ने बंद कर दी हैं। हमारी सरकार का डीबीटी है- डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर महामिलावटी लोगों का डीबीटी है- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर। जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास आज नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है।universalexpress.page


 


अवैध खनन पूरे देश के लिए चिंता का विषय

अवैध खनन  पूरे देश के लिए चिंता का विषय


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआं कला निवासी- संजय साह का ट्रेक्टर विगत कई महीनों से लगातार अबैध बालू का उठाव धड़ल्ले से कर रहा है।साथ ही अन्य दूसरे के भी कई ट्रेक्टर शामिल हैं।प्रशाशन मौन है।प्रशाशन की लापरवाही बरते जाने के कारण बालू का उठाव दिन-रात हो रहा है।बता दें कि बालू घाट बंद है ,फिर भी अबैध बालू का उठाव रुकने का नाम ही नहीं लेता।चालक ने बताया कि जबसे बालू घाट बंद हुआ है तबसे लेकर अब तक बालू उठाव जारी है। कोयल व सोन नदी से रोज दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव कर 1000 रुपए से 1500 रुपए तक में बेचा जा रहा है. 24 घंटे रात हो या दिन धड़ल्ले से ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उत्खनन व ढुलाई जारी है. जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से हैं! इस अवैध कारोबार पर पदाधिकारी व प्रशासन दोनो मौन हैं! राणाडीह बालू घाट जब चालू था उस वक्त रोएल्टी के रुप में 430 रुपए लिए जाते थे. उस वक्त प्रखंड के बेलोपाती,पतहरिया,हरिगावां,लमारी,घोड़दाग,चटनियां,घटहुआं, कांडी में 1200 रुपए से 1500 रुपए तक कीमत लिया जाता था. अब घाट बंद होने के बावजूद मुफ्त बालू उठाव होने पर भी रेट में कई कमी नही आई है!universalexpress.page


नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले

नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले


लखीमपुर खीरी ! नदी, नाले,नहरो आदि की सील्ड सफाई में संबंधित विभाग की मिलीभगत से हो रहा करोड़ों का गोलमाल ! आपको बताते चलें कि जहाँ एक तरफ सरकार किसानों तथा बाढ़ ग्रस्त इलाके के जनमानस हित लाभ को देखते हुए नदी,नाले,नहरों आदि की सील्ड सफाई कराये जाने का फरमान जारी किया ! वही दूसरी ओर नहर विभाग से संबंधित ठेकेदारों की बल्ले बल्ले हो गई। नहर के समीप गाँव के निवासियों की मानें तो सील्ड माफिया ठेकेदार नहरों की सही ढंग से सील्ड सफाई न करके नहर विभाग के आला अधिकारियों की षडयंत्रकारी मिलीभगत से शासन से भेजी गई मोटी रकम हड़पने का काम कर रहे हैं। साथ ही यह माना जा रहा है कि दिखावे के रूप में कुछ जे0 सी0 बी0 मशीने नहरों में चलवाई जा रही है कि जिससे लगे नहरों की सील्ड सफाई अभियान उच्च स्तर पर चला रहा हो । वही संबंधित विभागीय कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल नहरों में पानी भी छोड़ देते हैं। जिसके कारण सील्ड सफाई का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कारण साफ कि इस अभियान का भौगोलिक स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा है। और शासन द्वारा भेजी गई सारी करोड़ों रुपये कि रकम सील्ड माफिया ठेकेदार व नहर विभाग के आला अफसर डकार गये। अब देखना यह है कि क्या है नहर की सील्ड सफाई का मानक ? और उस मानक पर खरा न उतरने वाले ठेकेदार व विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध जाँच व आवश्यक कार्रवाई हेतु कौन खोलेगा मोर्चा या फिर ये सब यूँ ही चलता रहेगा। 


डी0पी0 आर्य universalexpress.page


आखिरकार क्या कर रही है योगी सरकार?

आखिरकार  क्या कर रही है योगी सरकार?


गाजियाबाद ! बालू खानन पर छापेमारी के दौरान  स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर गोली दागने वाले खनन माफिया को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया था! लेकिन कुछ देर बाद ही उसे छोड दिया गया। जबकि विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने खनन माफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ट्रॉनिका सिटी थाने में तहरीर भी दी थी! लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नही की है। जिससे साबित हो गया है कि खनन माफिया भारी रसूक वाला है और योगी सरकार के विधायक पर कातिलाना हमला करने के बाद भी उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही हुई। सूत्रों की माने तो खनन माफिया ने अवैध बालू खनन करने के लिए दर्जनों बदमाशों को खान पर नियुक्त किया हुआ था। जो बदमाश किसी को भी खान पर नही जाने देते थे। जिसके चलते उसका अवैध धंधा धडल्ले से चल रहा था। प्रश्न यह उठता है कि अगर योगी सरकार में भाजपा विधायक ही सुरक्षित नही और उन पर गोली दागने वालों पर ही कोई कार्रवाई नही की जा रही तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?universalexpress.page


काशी के मन में कमल का भरोसा:मोदी

मोदी ने कहा-मुझे काशी के मन में कमल होने का भरोसा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के नाम वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम, वाराणसी से उम्मीदवार भी हैं। यहां अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। ये हैं उनके संदेश की 10 बड़ी बातें:


मुझे मौका देकर काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया। मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका संतोष है। जन भागीदारी से काशी का विकास संभव हुआ। मेरे रोम-रोम में काशी है। जो काशी आया वह यहीं का होकर रह गया। वाराणसी आमूल चूल परिवर्तन का गवाह बना है। काशी के नए रूप से लोग अभिभूत हैं। काशी ने विकास की नई लकीर खींची है।पांच साल में हमने बहुत कुछ किया है और अभी आगे बहुत कुछ करना बाकी है। काशी में रोड शो के बाद लोगों ने कहा, आप मत आइए हम सब संभाल लेंगे। मुझे विश्वास है कि काशी के मन में कमल है। भारत के भाग्य को बाबा विश्वनाथ की धरती से अंकित करेगा। काशी को मेरे लिए, जब पूरा देश उसकी ओर देख रहा होगा तो उसे मतदान का नया रिकॉर्ड भी बनाना होगा।क्यों न देश भर का रिकॉर्ड तोड़ा जाए।आप सोशल मीडिया पर वोटिंग के बाद सेल्फी जरूर डालिए, उसे देखकर मुझे आनंद होगा। मैं तो काशी वासी बन गया हूं तो अंत में यही कहूंगा--हर हर महादेव, हर हर गंगे।universalexpress.page


 


आरएसएस ने छोड़ा मोदी का साथ:मायावती

मायावती का पीएम मोदी पर बयान, कहा आरएसएस छोड़ चुका है पीएम का साथ


लखनऊ ! बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की नैया डूब गई है और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने भी प्रधानमंत्री मोदी का साथ छोड़ दिया है। मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो ने यह बयान दिया है।मायावती ने कहा ''पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं।''


मायावती ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिनपर चुनाव आयोग कुछ समय के लिए प्रचार पर रोक लगाता है और वह प्रचार तो नहीं करते लेकिन मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करना शुरू कर देते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों के मंदिरों में जाने को बड़े पैमाने पर मीडिया में कवर किया जाता है जिसपर रोक लगनी चाहिए और चुनाव आयोग को इसपर कदम उठाने चाहिए।universalexpress.page


 


मीडिया की वजह से सीएम बना:गहलोत

23 मई के बाद भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बना रहूंगा-अशोक गहलोत।
मीडिया की वजह से सीएम बना। भाजपा का संघ में विलय हो जाना चाहिए।

आए दिन मीडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह का समर्थक बताने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब कहा है कि वे मीडिया की वजह से ही तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। 13 मई को जयपुर में पत्रकारों से संवाद करते हुए गहलोत ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से पहले और फिर परिणाम के बाद मीडिया ने जो माहौल बनाया, उसका परिणाम रहा कि मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना। गहलोत ने कहा कि वर्ष 2013 के परिणाम के बाद वे तो राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हो गए थे। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव के मौके पर अखबार मालिकों और मेरे पत्रकार दोस्तों ने जो सकारात्मक भूमिका निभाई उसी की वजह से मैं सीएम बन सका। जब एक पत्रकार ने 23 मई के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया जानना चाहता तो गहलोत ने कहा कि वे 23 मई के बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आप लोग मुझे फिर से दिल्ली क्यों भेजना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वे अपने भूमिका वेणुगोपाल को सौंप कर आए हैं और वेणुगोपाल हाईकमान के भरोसे पर खरे उतरे हैं। मेरा दोबारा से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने का कोई इरादा नहीं है। लोकसभा चुनाव के परिणाम पर हारजीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह सेहरा प्रदेश की जनता के सिर पर ही बंधेगा क्योंकि जनता की जीताती है और जनता ही हराती है।
संघ में भाजपा का विलय:
गहलोत ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में प्रदेश में भाजपा की कमान पूरी तरह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हाथ में थी। संघ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संघ की सक्रियता पर मुझे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन मैं संघ के प्रमुख मोहन भागवत को सलाह देना चाहता हंू कि भाजपा का विलय संघ में कर लिया जाए। आज भाजपा की सभी राजनीतिक गतिविधियां संघ के इशारे पर ही होती है। सरकार के निर्णय भी संघ करता है। सरकार के महत्वपूर्ण पदोंं पर संघ के स्वयं सेवक बैठे हुए हैं। संघ की भाजपा राजनीति में इतनी सक्रियता है, लेकिन पूरा देश जनता है कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ के पदाधिकारियों ने तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लिखकर दिया था कि संघ सिर्फ सांस्कृतिक गतिविधियों तक ही सीमित रहेगा। तभी संघ पर से प्रतिबंध हटा था, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि संघ किस प्रकार राजनीति में सक्रिय हैं।universalexpress.page


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...