शनिवार, 4 मई 2019

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया

 विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हैं


लोनी !लोनी विधान सभा में बलराम नगर मंडल में शौकीन अल्वी के कार्यालय पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सभा का आयोजन हुआ !आयोजन मे मुख्ये अतिथि  तुषार कांत , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री उपस्थित रहे ।कई कार्यकर्ता सभा मे उपस्थित रहे ।शौकीन अल्वी ज़िला संयोजक ने कहा कि हम विदेसी वस्तुओ का बहिष्कार करते है ।universalexpress.page


बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस 


मऊ! जिले की घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ रेप केस में गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ भेलूपुर के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीमें गाजीपुर और मऊ जिले में छापेमारी कर रही हैं। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से दुष्‍कर्म और ब्‍लैकमेल के आरोप में कोर्ट ने अतुल के खिलाफ यह वॉरंट जारी किया है। अतुल राय मऊ सदर विधायक बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी बताए जाते हैं।


बता दें कि अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्‍कर्म सहित अन्‍य आरोपों में मुकदमा होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है। पुलिस अतुल के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस अतुल की तलाश में जुटी है। बसपा प्रतयाशी अतुल राय के खिलाफ एक मई को लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा 420, 376, 504, 506 के तहत मामला हुआ था।


universalexpress.page


6 साल तक पिता करता रहा रेप

6साल तक पिता करता रहा रेप


फिरोजाबाद। मामला बेहद हैरान कर देने वाला है। यहां कलयुगी पिता ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, कि पुलिस भी हैरान है। मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। युवती ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पिता ही उसकी खूबसूरती का दुश्मन बन गया। छह वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। इस दौरान उसने एक बालक को भी जन्म दिया। युवती की तहरी पर पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


ये है पूरा मामला
थाना उत्तर नई आबादी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने रात्रि विवाद के दौरान पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पुलिस के एसएसआई हरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद युवती का आरोप था कि उसके साथ उसका पिता पिछले छह वर्ष से दुष्कर्म करता चला आ रहा है। विरोध करने पर कई बार उसकी मां एवं बेटी की पिटाई तक की। गर्दन पर छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस घटनाक्रम को सुनकर हैरान रह गई। युवती का आरोप है कि पिता से उसके पास दो माह का बालक है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर लिया।


आरोपी किया गिरफ्तार
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बताया गया है कि युवती ने पांच अप्रैल 2019 को एक युवक के साथ शादी कर ली, उसके पास दो माह का बच्चा भी है, जिसे युवती अपने पिता का बता रही है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवती ने अपने पिता पर छह वर्ष से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी


रिहान अली universalexpress.page


हाईवे लूटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

हाइवे लुटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार


मोबाइल टॉवर की एसएमपीएस मशीन नाजायज हथियार बरामद


फ़िरोज़ाबाद! पुलिस ने हाइवे लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस बदमाशो के कब्जे से टाटा मैजिक ,मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन के साथ कई नाजायज हथियार बरामद किए है ,पकड़े गए बदमाशो ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है


पुलिस गिरफ्त में आये वह शातिर बदमाश है जो हाइवे पर दौड़ रही गाड़ियों को अपना शिकार बनाकर लूट की बारदात को अंजाम देते है ,फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह जे सरगना समेत चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस का दावा है पकड़े गए बदमाशो ने एक सप्ताह पूर्व में फ़िरोज़ाबाद के हाइवे पर मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन ओर टाटा मैजिक वाहन को हथियारों के बल पर लूट की बारदात को अंजाम दिया है!


एस पी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने बताया  गिरफ्त में आये बदमाशो का गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातो को अंजाम दे चुका है ,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियोंकी तलाश में जुट गयी है!universalexpress.page


 रिहान अली 


लोकसभा के 4 चरणों का मतदान प्रतिशत

लोकसभा के चार चारणों का मतदान प्रतिशत


देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण हो चुके हैं और 6 मई को पांचवां चरण होने जा रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने अब तक हुए चारों चारण के मतदान का अंतिम मतादन प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके तहत सबसे ज्यादा मतदान प्रथम चरण में 69.50 प्रतिशत हुआ था।


चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 69.50, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.40 व चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया है।universalexpress.page


 


मोदी सरकार में लींचिंग के आरोपियों की मदद हुई

जयंत ने मानी लिंचिंग के आरोपियों की मदद की बात


मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा ने माना है कि उन्होंने और बीजेपी के कुछ दूसरे नेताओं ने रामगढ़ लिंचिंग केस के आरोपियों की मदद की थी। सिन्हा ने इसके लिए उन आरोपियों के गरीब होने का तर्क दिया है। जयंत सिन्हा ने कहा कि वे (आरोपी) गरीब परिवार से आते थे, उनके परिजनों ने हमसे गुहार लगाई कि हम उनकी कुछ वित्तीय मदद करें ताकि वे ढंग का वकील कर सकें। केंद्रीय मंत्री ने माना कि उन्होंने और बीजेपी के दूसरे नेताओं ने वकीलों की फीस देने में उनकी मदद की।


गौरतलब है कि हजारीबाग में 6 मई को लोकसभा चुनाव है। इससे पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हैं और किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। सिन्हा ने ये भी कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "लिंचिंग को हम बिल्कुल स्वीकार नहीं करते। ये गैरकानूनी है और बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो हमारी सरकार उसके खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई करेगी।"


बता दें कि जून 2017 में झारखंड के रामगढ़ में कुछ लोगों ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना के आरोपियों को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने जमानत पर छूटने के बाद अपने घर में माला पहनाकर सम्मानित किया था। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें मीडिया में आने के बाद जबर्दस्त हंगामा मचा था और जयंत सिन्हा को सफाई देनी पड़ी थी। यहां तक कि जयंत सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे नालायक बेटे के लायक पिता हैं।universalexpress.page


 


डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

डूबने से दो सगे भाइयों की मौत


भिलाई नगर ! सुंदर नगर के लिम्हा तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई आज दोपहर नहाने गए थे और गहराई में जाने के कारण दोनों डूब गए। इससे पहले दोनों भाई मदद के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन जब कोई पहुंचता दोनों डूब गए। बाहर निकालते समय इनकी सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई*।


मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के लिम्हा तालाब में शनिवार दोपहर दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहाने के लिए तालाब गए थे। इसी बीच नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए। जब लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला तब तक उनकी सांसे चल रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों सगे भाइयों की पहचान शुभम सावले (10) व आयुष सावले (8) के रूप में हुई। इनके पिता रमेश सावले है जो सुंदर नगर कोहका में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इनकी बदहवास होकर तालाब की ओर दौड़ पड़ी थी। दोनों बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।  universalexpress.page


सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...